आजमगढ़ : कौन बनेगा करोड़पति के शो में अहरौला के 13 वर्षीय आरव ने विखेरा जलवा

सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । अहरौला क्षेत्र के एक छोटे से परगाशपुर गांव के रहने वाले 13 वर्षीय आरव सिंह ने कौन बनेगा करोड़पति में पहुंच कर यूपी के पहले विजेता बन कर अपने गांव और क्षेत्र और अपने प्रदेश का नाम रोशन किए हैं । बता दे की गेम शो कौन बनेगा करोड़पति में बीते शुक्रवार की रात में अहरौला के परगाश पुर गांव के निवासी रसल रघुवंशी जो बहराइच जिले में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक के पद पर तैनात हैं , उनके छोटे पुत्र 13 वर्षीय कक्षा 5 के छात्र आरव सिंह फिल्म जगत के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के सामने हाट सीट पर बैठे हुए सोनी चैनल पर अमिताभ बच्चन के 10 प्रश्नों का बेबाकी से दो राउंड तक जवाब देते दिखे । कुल 16प्रश्नों में 10 प्रश्नों का सही जवाब देकर 3लाख50 हजार रूपए जीतकर इतनी कम उम्र में उत्तर प्रदेश के कौन बनेगा करोड़पति के पहले विजेता बन गए । हालांकि 10 जनवरी को ही मुंबई में ईनका ऑडिशन हो चुका था । आरव सिंह के हर प्रश्नों का उत्तर सुनकर महानायक अमिताभ बच्चन भी आरव सिंह के प्रतिभा के कायल हो गए हैं । अमिताभ बच्चन शुभकामना कर दी है। इस गेम सो में पहुंचने वाले तराई क्षेत्र के पहले छात्र भी हैं और इतनी कम उम्र में यूपी के पहले विजेता भी हैं । उनकी इस सफलता से इनके शिक्षा क्षेत्र से पूरी तराई के साथ उनके गांव उनके क्षेत्र उनके अपने आप को गौरवानवित महसूस कर रहे हैं । सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाले कौन बनेगा करोड़पति जूनियर 16 के लिए 2 सितंबर 2024 को आरव ने रजिस्ट्रेशन कराया था। सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद 10 जनवरी को ऑडिशन के लिए उन्हें मुंबई बुलाया गया था, आरव अपने माता रीना सिंह पिता रसल रघुवंशी और बड़ा भाई अथर्व रघुवंशी के साथ ऑडिशन देने के लिए मुंबई गए थे । वहां जरूरी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद फस्ट टेस्ट फिंगर राउंड में उनका चयन हॉट सीट पर बैठने के लिए हो गया । आरव सिंह बताते हैं की अमिताभ बच्चन से मिलने के बाद वह अपने आप को बहुत ही भाग्यशाली मान रहे थे , उन्होंने सो के दौरान अमिताभ बच्चन से खूब बातें भी की अपनी हाजिर जवाबी से वह सेट पर सबको खूब हंसाते रहे । आरव बताते हैं इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उनके माता-पिता और भाई का बड़ा योगदान रहा । यह लोग हमेशा ही हमें आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते रहे हैं। आरव अपने मातापिता के साथ अपने कुछ सहयोगी और परिवार के साथ सोनी चैनल पर अपना शो बहुत ही दिलचस्पी के साथ देख रहे थे। अमिताभ बच्चन से मिलने के बाद वह फुले नहीं समा रहे थे ,आरव अपने माता-पिता के साथ बहराइच में रहते हैं । जहां उनके माता-पिता शिक्षक हैं और उनके भाई नवोदय विद्यालय के छात्र हैं । अमिताभ बच्चन से हुई बातों को जानने के लिए आरव के पास शुभचिंतकों का ताता लगा हुआ है । महज 13 साल के आरव कक्षा 5 के छात्र हैं । उनके पिता रसल रघुवंशी कैसरगंज के कंपोजिट विद्यालय बगहिया में शिक्षक हैं। मां रीना सिंह वहीं प्राइवेट विद्यालय में प्रधाना अध्यापिका है । पिता रसल रघुवंशी बताते हैं आरव प्रतिभा का धनी है। इसीलिए बीते गुरुवार को आरव को बहराइच एसएसपी रामनयन सिंह और विधान परिषद सदस्य डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी ने सम्मानित किया है। इसकी शूटिंग मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी में 29 जनवरी से शुरू हुई थी और 1 फरवरी को अमिताभ बच्चन के सामने हाट सीट पर बैठने का मौका मिला था । आरव के दादा राम अचल सिंह क्षेत्र के सम्मानित नागरिक हैं और बड़े पिता राहुल रघुवंशी प्राइवेट शिक्षण संस्थान चलाते हैं , बड़ी माता वंदना सिंह विद्यालय की प्रधानाध्यापिका है । आरव की शिक्षा एलकेजी से दो तक बहराइच के साथ सर सैयद इंटरनेशनल स्कूल कैसरगंज में हुई ,पांचवी की पढ़ाई बहराइच के संत पथिक विद्यालय पशुपति नगर में हो रही है ।
आजमगढ़ : 50 हजार का इनामिया पुलिस मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार , हुंडई कार, तमंचा, दो जिंदा कारतूस और 1200 रुपये बरामद

सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जनपद के बरदह थाना की पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 50 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त आशीष उर्फ छोटू को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त आशीष उर्फ छोटू पुत्र स्व मदन राम उर्फ राम जी राउत बिहार प्रांत के रोहतास जिले के विक्रमगंज थाना क्षेत्र के धनगाई का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार गत 8 फरवरी 2024 को चन्देलाल यादव द्वारा थाना बरदह में तहरीर दी गई थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बड़े पिता के लड़के रणविजय यादव की हत्या की गई है। इस मामले में अभियुक्तों के खिलाफ हत्या, साजिश और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि आशीष ने हत्या में शूटर के रूप में काम किया था और वह फरार चल रहा था। पुलिस ने आशीष के खिलाफ 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। एसपी हेमराज मीना के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल के नेतृत्व में थाना बरदह की पुलिस ने शुक्रवार की भोर में कोदहरा चौराहे के पास आशीष को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक हुंडई कार, एक देशी तमंचा 315 बोर, एक खोखा, दो जिंदा कारतूस और 1200 रुपये पुलिस ने बरामद किया है ।
आजमगढ़ : एमएलसी ने उठाया मंडी परिषद की सड़कों के गुणवत्ता का मुद्दा
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़। विधान परिषद सदस्य रामसूरत राजभर ने जिले में मंडी परिषद द्वारा बनाई जा रही सड़कों की गुणवत्ता पर सवाल उठाया है। लखनऊ में मंडी परिषद की बैठक में उन्होंने विधान परिषद के सभापति श्रीराम चौहान और प्रमुख सचिव से आजमगढ़ में इस मद से बनी सड़कों की जांच और निर्माणाधीन सड़कों को मानक के अनुरूप बनवाए जाने की मांग की है। रामसूरत राजभर ने बैठक में यह कहा कि आजमगढ़ जिले में 10 विधान सभाएं है और यह बड़ा जिला है। इस मद से जो भी सड़के बन रही उसमें मानकों का व्यापक रूप से उल्लंघन हो रहा और वो कम समय में ही टूट जा रही और सरकारी धन का अपव्यय हो रहा है । उन्होंने मांग किया कि मंडी समिति द्वारा बनाई गई सभी सड़कों की जांच उच्चस्तरीय कमेटी बना कर कराई जाय। भले ही सड़के कम निर्मित हो पर उसकी गुणवत्ता अच्छी हो जिससे लोगों को उसका लाभ मिल सके।
आजमगढ़ : लाठी चार्ज के विरोध में फूलपुर के अधिवक्ताओ ने किया विरोध प्रदर्शन ,प्रयागराज में हुए लाठीचार्ज को लेकर अधिवक्ताओं में अक्रोश
सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ : प्रयाग राज में अधिवक्ताओ पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में फूलपुर के अधिवक्ताओ ने विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी किया । तहसील फूलपुर के अधिवक्ताओ की आकस्मिक बैठक गुरुवार को 10 बजे अधिवक्ता संघ भवन में संघ अध्यक्ष बिनोद कुमार यादव की अध्यक्षता में किया गया। जिसका संचालन संघ मंत्री संजय कुमार यादव ने किया । बैठक में प्रयागराज के अधिवक्ताओ पर लाठीचार्ज ओट कोर्ट बैंड को फाड़ देने की घोर निंदा की गई । बैठक के दौरान सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित कर महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को सम्बोधित दो सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया । बैठक के बाद संघ अध्यक्ष बिनोद कुमार यादव ,मंत्री संजय कुमार यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओ का हजूम संघ भवन से निकलकर नारे बाजी कर एकता का प्रदर्शन करते हुए अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया । विरोध प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी किया । उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुच कर उपजिलाधिकारी फूलपुर सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी को दो सूत्रीय मागों का ज्ञापन पढ़कर सुनाया गया ,इसके बाद अधिवक्ताओं ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी को दिया । इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष रमेश चंद शुक्ला ,राम नरायन यादव ,इंदुशेखर पाठक ,विजय सिंह, प्रदीप सिंह ,अंगद यादव, नीरज पाण्डेय ,इंदुशेखर पाठक ,मुमताज मंसूरी सतीराम यादव ,देशराज , श्रीराम यादव, फूलचन्द यादव ,इकबाल ,इम्तेयाज अहमद, महेंद्र यादव,घनश्याम तिवारी , अतुलराय, कमलेश ,राज कुमार आदि अधिवक्ता रहे ।
आजमगढ़ : फुलेश में दो दिवसीय जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे जयशंकर मिश्र

सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । मार्टिनगंज तहसील क्षेत्रांतर्गत ओमप्रकाश मिश्र इंटर कालेज मोलनापुर अहमद बख्श फुलेश में गुरुवार से दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ जिसका शुभारंभ वाइस चांसलर सुशांत विश्व विद्यालय व पूर्व आईएएस जयशंकर मिश्र ने फीता काटकर किया। खेलकूद प्रतियोगिता में जनपद के चुनिंदा विद्यालयों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता के पहले दिन महिला वर्ग की खिलाड़ियों ने स्लो सायकिल रेस ,बैडमिंटन ,कबड्डी में अपनी कला का प्रदर्शन किया खेलकूद कार्यक्रम के मुख्यअतिथि जयशंकर मिश्र ने उपस्थित खिलाड़ियों को सम्बोधित करते कहा कि आज इन बच्चों को देखकर मै आश्वस्त हू कि भारत का भविष्य उज्जवल है । इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष कृष्ण कांत मिश्र ने कार्य क्रम के मुख्य अतिथि जयशंकर मिश्र तथा जिलायुवा अधिकारी संजीव सिंह को माल्यार्पण, अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इस अवसर पर प्रदुम्न मिश्र, छोटेलाल चतुर्वेदी, राम चंद्र मिश्र, समर बहादुर सिंह, प्रधानाचार्य आलोक शुक्ल, प्राचार्य धीरेंद्र कुमार मिश्र, प्रधानाचार्य विनीत कुमार दुआ, अनूप मिश्र आदि लोग रहे ।
आजमगढ़ :कृमि मुक्ति दिवस पर आंगनबाड़ी एव सहायिका को दिया गया प्रशिक्षण
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आज़मगढ़ । मुख्य जिला चिकित्साधिकारी के निर्देशन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर पर स्वास्थ बिभाग की टीम द्वारा ब्लॉक मुख्यालय स्थित क्षेत्र पंचायत सभागार में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर आंगनबाड़ी एवं सहायिका को जागरूक किया गया । इस दौरान कृमि मुक्ति दिवस पर एलबेंडा जोल जैसी दवाओं के प्रयोग के बारे में बताया गया । प्रशिक्षको द्वारा बताया गया खान पान स्वच्छता का ध्यान न देने पर कीड़ी हो जातो है ।जिससे अनेको बीमारियां जन्म लेती हैं ।इससे बचाव के लिए एलबेंडाजोल जैसी दबा का प्रयोग बहुत लाभ प्रद होता है । इस प्रशिक्षण में डॉ मोहम्मद अजीम, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्री एम एल अग्रहरि, वरिष्ठ नेत्र परीक्षण अधिकारी डॉ आर बी वर्मा एवं सहायक शोध अधिकारी उमेश यादव द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला गया। साथ ही इस बैठक में बीसीपीएम और बीएमसी के द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।
आजमगढ़ : अनियंत्रित बाइक के टक्कर से महिला की मौत ,परिजनों में मचा कोहराम
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़। जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के किशुनीपुर गांव के पास बाइक के चपेट में आने से महिला की मौत हो गयी , मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । दीदारगंज थाना के किशुनीपुर गांव निवासिनी 50 वर्षीया संगीता पत्नी सुरेश प्रजापति अपनें घर के करीब दुकान से अपनी दुधमुहीं पुत्री के लिए पेम्पर्स खरीद कर घर की तरफ जा रही थी , इसी बीच दीदारगंज सरायमीर मार्ग पर किशुनीपुर गांव के पास दीदारगंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने महिला को जोरदार टक्कर मार दिया ,जिससे महिला कुछ दूर तक घसीटती हुई लगभग 15मीटर दूर रखे हुए पुआल से टकराकर गम्भीर रुप से घायल हो गई । सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी । गम्भीरावस्था में परिजन घायल महिला को शाहगंज एक निजी चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सक ने घायल महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया । मृतिका महिला दो पुत्रों तथा चार पुत्रियों की मां थी । जिसमें एक पुत्री दुधमुहीं ग्यारह माह की है। पुलिस ने बाइक चालक को हिरासत में तथा बाइक को कब्जे में ले लिया है । स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
आजमगढ़ : भेड़िया दुर्गा जी के मन्दिर पर चल रहे शतचंडी महायज्ञ में उमड़ रही भीड़
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के भेड़िया गांव के दुर्गा जी के मंदिर पर भगवान शिव लिंग के प्राण प्रतिष्ठा के लिए चल रहे शतचण्डी महायज्ञ में श्रद्धालु भक्तो की भीड़ उमड़ रही है । श्रद्धालु भक्त यज्ञ मण्डप की परिक्रमा कर अपनी मनोकामना के पूर्ण लिए मन्नते मांग रहे हैं । भेड़िया गांव स्थित दुर्गा जी मन्दिर के परिसर में देवो के देव महादेव के शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा के लिए शतचण्डी महा यज्ञ चल रहा है । रविवार को यज्ञ मण्डप की परिक्रमा श्रद्धालु भक्तो के द्वारा किया गया । इस दौरान लोगों ने अपनी मनोकामना के पूर्ण हेतु मन्नते मांगी । परिक्रमा के दौरान भक्तिमय जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा । सोमवार को शिवलिंग की स्थापना विधिविधान से किया जाएगा । यजमान अशोक कुमार जायसवाल, सन्तोष कुमार जायसवाल एवं जायसवाल परिवार के द्वारा शतचण्डी महायज्ञ के आयोजनकर्ता के अलावा पण्डित बिबेक कुमार मिश्र,विष्णु दत्त पाठक ,अनिल पाण्डेय ,भोला तिवारी,राम सहाय तिवारी ,प्रद्युम्न तिवारी आदि के द्वारा शतचण्डी महायज्ञ में अपना योगदान दे रहे हैं ।
आजमगढ़ : संपूर्ण सामाधन दिवस पर रोती बिलखती पहुँची महिला, साहब मेरे घर मे चोरी हुई है , नही मिल रहा पुलिस से न्याय
सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के फूलपुर तहसील सभागार में संपूर्ण तहसील समाधान दिवस का अयोजन एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा ,उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी और तहसीलदार कमल कुमार सिंह के देखरेख में आयोजित किया गया, इस दौरान 38 मामले आये जिसमे 4 मामलों का तत्काल निस्तारण किया गया, एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा और एसडीएम सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने फरियादियों की शिकायतें सुनी । फूलपुर कोतवाली के खांजहापुर सजई निवासिनी अनीशा बरनवाल ने 27 जनवरी को घर मे हुई चोरी का मामला लेकर रोते बिलखते तहसील दिवस में पहुँची, अनीशा बरनवाल ने कहा साहब मैं 27 जनवरी को शादी समारोह में गयी थी ,उसी रात को मेरे घर में घुस कर रखें गए सभी गहने चोरी हो गए हैं, मुझे शक है कि मेरे गांव के एक व्यक्ति के द्वारा चोरी की गई है, मुझे पुलिस से न्याय नही मिल रहा है,साहब हमें न्याय दिला दीजिए, सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में 27 राजस्व के मामले ,10 मामले पुलिस, एक विद्युत विभाग का मामला आया, कुल 38 मामलों में 4 मामलों का निस्तारण तत्काल किया गया, शेष 34 मामलों के निस्तारण के लिए टीम गठित की गयी ,और समयावधि के अंदर निष्पक्षता पूर्वक निस्तारण का आदेश दिया गया,इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी बिमला चौधरी और ईशरत रोमिल , एसआई दिनेश त्रिपाठी ,कुलदीप यादव ,नन्दकिशोर यादव ,राजेश पाण्डेय , चन्द्रकेश यादव आदि लोग रहे ।
आजमगढ़ : माहुल के प्रदर्शनी का चेयरमैन माहुल लियाकत अली ने किया उद्घाटन

सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के माहुल नगर पंचायत में मनोरंजन के लिए लगाई गई प्रदर्शनी का शनिवार को चेयरमैन लियाकत अली ने फीता काट कर उद्घाटन किया।जिससे बच्चों के चेहरे खुशी से झूम उठे । यह प्रदर्शनी मनोरंजन के उद्देश्य से लगाया गया है । इस दौरान प्रदर्शनी के मालिकों ने माहुल चेयरमैन का माल्यार्पण कर स्वागत किया । उद्घाटन के बाद माहुल चेयरमैन लियाकत अली ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से नगर पंचायत ही नहीं आसपास के गावों के बच्चो और महिलाओ का मनोरंजन होगा,और लोग शहरों के पार्क जैसा आनंद इस प्रदर्शनी में ले सकेंगे । जो चीजे शहरों में मिलती है । वह चीजे माहुल नगर पंचायत के अलावा क्षेत्र के आस पास के गांवों की महिलाओं ,पुरुषों और बच्चों को मिलेगा । नगर पंचायत माहुल के अलावा क्षेत्र के लोगों को भी आकर प्रदर्शनी का आनन्द उठाना चाहिए । इस अवसर पर प्रदर्शनी के मालिक मंजूर अली,मकसूद अली,आजाद,शनि केसरवानी,आजम कुरैशी,इंद्रमणि पटेल ,मारुति उपाध्याय आदि रहे।