इलाज में लापरवाही का आरोप , शव रख कर परिजनों ने किया हंगामा
![]()
गोरखपुर। इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतका के परिजन शव को प्रसव कक्ष के सामने रखकर हंगामा करने लगे । इस दौरान आक्रोशित परिजन प्रसव कक्ष में रखे सामानों और सरकारी कागजातों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया । सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस परिजनों को समझाई बुझाई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी । मामला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोराबार का है ।
मिली जानकारी के अनुसार विकास खण्ड खोराबार के लक्ष्मीपुर गाँव निवासी लगभग 27 वर्षीय सुनीता पत्नी अजय गौड़ को बीते 3 फरवरी को प्रसव पीड़ा होने लगी । परिजन स्थानीय आशा के साथ सुनीता को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोराबार लेकर पहुचे जहा देर शाम महिला ने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया । बीते 4 फरवरी को स्वस्थ जच्चा बच्चा को डॉक्टर ने जरूरी सुझाव और दवा देकर घर के लिए डिस्चार्ज कर दिया । बीते 5 फरवरी को परिजन पुनःमहिला को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोराबार पहुचे जहा महिला ने डॉक्टर को बताया कि उसके पेट मे दर्द और सिर में चक्कर हो रहा है । ड्यूटी में तैनात डॉक्टर ने जाँच पड़ताल करने के बाद महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
जिला अस्पताल के डॉक्टर महिला को मेडिकल कालेज रेफर कर दिए । मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान शुक्रवार को लगभग 11 बजे महिला की मौत हो गयी । आक्रोशित परिजन शव को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोराबार पहुचे और प्रसव कक्ष के सामने शव को रख कर दहाड़े मारकर चीखपुकार करने लगे । इस दौरान परिजनों द्वारा प्रसव कक्ष में जमकर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ और सरकारी अभिलेखों को क्षतिग्रस्त किया गया । मृतका के घर के महिलाओ का आरोप था कि पेट मे कपड़ा छूटा हुआ था । घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुची खोराबार पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी ।
मृतका का पति बाहर रह कर पेंट पालिस मजदूरी करता है । मृतका की एक तीन वर्षीय बेटी और एक नवजात बेटा है । महिला के मौत को लेकर जहा एक ओर परिजनो में चीख पुकार मची हुई थी वही कुछ छूट भईया नेता बार बार परिजनों को बवाल के लिए उतेजित करने में लगे हुए थे । मामले में प्रभारीचिकित्साधिकारी खोराबार डॉ ओबैदुल हक्क ने कहा कि सामान्य डिलेवरी हुआ है जो आरोप परिजनों द्वारा लगाया जा रहा है उसकी जाँच किया जाएगा अगर किसी प्रकार का दोष निकल कर आया तो सम्बंधित डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही किया जाएगा । उन्होंने कहा कि परिजनों द्वारा प्रसव कक्ष में तोड़फोड़ और सरकारी अभिलेख को क्षतिग्रस्त किया गया है । घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है ।
मामले में थाना प्रभारी खोराबार इत्यानन्द पांडेय ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम भेजा गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असली कारण का पता चल पायेगा ।
Feb 07 2025, 18:27