जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में मासिक बैठक के दौरान जिले की विभिन्न समस्याओं पर की गई विस्तार पूर्वक चर्चा
![]()
गोरखपुर। जिला समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक पार्टी के जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर हुई संचालन जिला महासचिव रामनाथ यादव ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि पीडीए जन पंचायत 27 जनवरी से सभी विधानसभा क्षेत्रों में अनवरत चल रही है समापन 27 फरवरी को होगा सभी विधानसभा क्षेत्रों के अध्यक्षगण व संगठन प्रभारी गण / सहप्रभारी गण कार्यक्रम की रिपोर्ट जिला पार्टी कार्यालय को लिखित रूप से प्रस्तुत करें। जिलाध्यक्ष ने कहा कि N H 28 नेशनल हाईवे 28 लखनऊ कुशीनगर मार्ग पर सिक्टौर चौराहे के पास अंडरपास की बहुत आवश्यकता है व गोरखपुर लखनऊ मार्ग पर सहजनवा थाने के पास फ्लाई ओवर की नितांत आवश्यकता है वहीं गोरखपुर देवरिया मार्ग पर चौरीचौरा चौराहे से नई बाजार ब्रह्मापुर ब्लाक की तरफ जाने के लिए फ्लाई ओवर की बहुत आवश्यकता है तथा पिपराइच रेलवे स्टेशन क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज बनने की आवश्यकता है लेकिन यह सरकार जनहित के मुद्दे पर ध्यान नहीं दे रहीं हैं।
हमारी मांग है कि सरकार इन जनहित के मुद्दों पर ध्यान दें बैठक के अन्त में कुंभ स्नान के लिए गए श्रद्धालुओं के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मांग किया गया कि सरकार मृतकों के सही आंकड़े दें तथा सभी मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद करें जिलाध्यक्ष ने सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं से घर-घर पीडीए पर्चा पहुंचाने की अपील करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री के गृह जनपद में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं 2 बच्चों की तथा गगहा में युवती की सिर कूच कर नृशंस हत्या बहुत ही दुःखद है भाजपा सरकार में अपराध चरमोत्कर्ष पर है इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम रामनाथ यादव प्रहलाद यादव नगीना प्रसाद साहनी यशपाल रावत मनुरोजन यादव मुन्नीलाल यादव रामजतन यादव मिर्जा कदीर बेग राजेंद्र यादव गिरीश यादव सुरेंद्र निषाद दयाशंकर निषाद डाक्टर जयप्रकाश यादव हरेंद्र यादव कृष्ण कुमार त्रिपाठी राघवेंद्र तिवारी राजू मैना भाई सिंहासन यादव कपिल मुनि यादव आशुतोष गुप्ता सुनील श्रीवास्तव शकील अंसारी अरविंद शुक्ला एजाज अंसारी अनारकली मौर्य विंदा देवी सुशीला भारती नमिता सिंह दयानंद विद्रोही मनीष कमांडो सुरेंद्र मौर्य संजय यादव रामनिरंजन यादव अम्बरीष यादव मारकंडेय यादव रफीउल्लाह सलमानी मृत्युंजय यादव विट्टू राहुल गुप्ता फुलचंद विश्वकर्मा अवधनारायण यादव श्रीराम सिंह यादव आजम लारी राहुल यादव पुजारी यादव सोहराब खान तारकेश्वर पाल सन्तोष यादव बल्लभ सहाय विक्रान्त उपाध्यक्ष रामजीत यादव शादाब सामानी अर्जून यादव करूणानिधान नवाज़ लारी महेंद्र निषाद गणेश प्रजापति श्रीकांत यादव बीएल साहनी साधु यादव हेमंत यादव राकेश कुमार भृगुनाथ निषाद अनिल भारती महिमा गौतम राधिका राजन गुप्ता लालजी यादव छोटे लाल राजभर शैलेन्द्र यादव रामप्रसाद शर्मा इन्द्रावती भारती दिलिप जायसवाल राजेश मनोज राजकुमार रियाज दुर्गेश मास्टर गोरख विनोद आदि मौजूद रहे।
Feb 07 2025, 18:26