बिहार में सरकार बनाएगी 1 लाख घर, जानें किन लोगों को मिलेंगे ये आवास
![]()
बिहार में सरकार ने प्रधानमंत्री आवास विकास योजना के तहत बनने वाले घरों की संख्या को दोगुना कर दिया. अब हर साल 50 हजार नहीं बल्कि 1 लाख घर बनाए जाएंगे. ये घर उन लोगों के लिए बनाए जाएंगे, जिनके पास रहने के लिए मकान नहीं हैं. इस महीने 50 हजार परिवार को चिन्हित किया जाएगा. नगर विकास और आवास विभाग की ओर से इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है.
1 लाख मकानों के लिए इस महीने 50 हजार परिवार को चिन्हित करने के बाद मार्च में भी 50 हजारों परिवारों की एक लिस्ट तैयार की जाएगी. नगर विकास और आवास विभाग तीन महीने से पात्र परिवारों को देखने के लिए सर्वे कर रहा है क्योंकि विभाग को पात्र परिवारों की जानकारी केंद्र सरकार को देनी होती है. सर्वे में अब तक 2, 37, 139 परिवारों का आंकड़ा सामने आ चुका है, जो इस योजना के लिए पात्र हैं.
पात्र परिवारों की लिस्ट
इस तरह बड़ी संख्या में पात्र परिवारों के आंकड़े आने के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्र परिवारों के बारे में स्थानीय स्तर पर जांच की जाएगी. इसके बाद भौतिक सत्यापन किया जाएगा. इसके बाद अंत में पात्र परिवारों की लिस्ट तैयार की जाएगी. अभी 261 शहरी स्थानीय निकायों में बेघर परिवारों का सर्वे का काम चल रहा है. ये काम शहरी स्थानीय निकाय कर रहे हैं. इस महीने के आखिर तक इसे पूरा कर लिया जाएगा.
कौन लोग होंगे पात्र?
इस योजना के तहत वह परिवार पात्र होंगे, जिनके पास घर बनाने के लिए जमीन नहीं है. उन्हें 2 लाख रुपये दिए जाएंगे. इसमें से 1.5 लाख रुपये केंद्र सरकार देगी. इसके अलावा जिन परिवारों के पास जमीन नहीं है और वह सरकारी जमीन पर स्लम में रहते हैं. वहां पर लोगों के लिए घर बनाए जाएंगे. EWS-LIG श्रेणी के परिवारों को सरकारी नीति के तहत बनाए जाने वाले घरों को सस्ते में बेचा जाएगा. ऐसे बेघर परिवारों को सरकारी आवास दिए जाएंगे.
Feb 07 2025, 13:55