बिहार एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, पटना समेत अन्य जिलों के चार कुख्यात को दबोचा
डेस्क : बिहार एसटीएफ की टीम इनदिनों प्रदेश के जिलों में टॉप टेन अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए अभियान चला रखा है। इस अभियान में एसटीएफ को सफलता भी मिल रही है। बीते कुछ दिनों में एसटीएफ ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों से कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वहीं अब उसके हाथ एकबार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ की टीम ने पटना, मुंगेर, अरवल और बेगूसराय के कुख्यात अपराधी और नक्सली को धर दबोचा है।
![]()
एसटीएफ ने पटना जिला के कुख्यात अपराधी विनीत कुमार उर्फ रितेश कुमार को कंकड़बाग थाना क्षेत्र से छापेमारी करके गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ पटना के मसौढ़ी समेत अन्य थानों में हत्या, आर्म्स एक्ट समेत अन्य कई संगीन जुर्म में अनेक मामले दर्ज हैं। 16 अक्टूबर 2022 को मसौढ़ी के कुम्हार टोली में वार्ड संख्या 23 के पार्षद रणविजय सिंह उर्फ पप्पू की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना से संबंधित एफआईआर मसौढ़ी थाना में दर्ज है। जिला पुलिस को काफी समय से उसकी तलाश थी। वह मूल रूप से मसौढ़ी थाना के दहिभत्ता का रहने वाला है।
वहीं एसटीएफ ने मुंगेर के अपराधी कारू सिंह उर्फ गिरिश कुमार को जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र से छापेमारी करके गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ जिले के कोतवाली समेत विभिन्न थानों हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन मामलों में कई कांड दर्ज हैं। दिसंबर 2024 ने इसने मुंगेर में व्यवसायी से अपने सहयोगी के साथ मिलकर रंगदारी मांगी थी। वह मूल रूप से जिले के कोतवाली थाना के गुमटी संख्या 2 के पास सुभाष नगर का रहने वाला है।
बेगूसराय जिला का टॉप-10 वांछित अपराधी रवि कुमार यादव को एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से हथियार और गोलियां भी बरामद हुई हैं।
वहीं अरवल के वांछित नक्सली बंगाली मांझी उर्फ चंद्रदीप मांझी को पटना जिले के पालीगंज के सिगोड़ी थाना क्षेत्र से एसटीएफ न गिरफ्तार किया है। इसके खिलाफ पटना, अरवल, जहानाबाद और नवादा के विभिन्न थानों में नक्सल कांड समेत हत्या, रंगदारी के 12 से अधिक कांड दर्ज हैं। दिसंबर 2024 में लेवी नहीं मिलने पर नक्सलियों ने अरवल में चल रहे सड़क निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन को आग लगा दी थी। इस घटना में यह नक्सली मुख्य रूप से शामिल है। यह नक्सली किंजर थाने के आजाद नगर का रहने वाला है।
Feb 07 2025, 10:51