आजमगढ़ : संपूर्ण सामाधन दिवस पर रोती बिलखती पहुँची महिला, साहब मेरे घर मे चोरी हुई है , नही मिल रहा पुलिस से न्याय
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के फूलपुर तहसील सभागार में संपूर्ण तहसील समाधान दिवस का अयोजन एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा ,उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी और तहसीलदार कमल कुमार सिंह के देखरेख में आयोजित किया गया, इस दौरान 38 मामले आये जिसमे 4 मामलों का तत्काल निस्तारण किया गया, एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा और एसडीएम सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने फरियादियों की शिकायतें सुनी । फूलपुर कोतवाली के खांजहापुर सजई निवासिनी अनीशा बरनवाल ने 27 जनवरी को घर मे हुई चोरी का मामला लेकर रोते बिलखते तहसील दिवस में पहुँची, अनीशा बरनवाल ने कहा साहब मैं 27 जनवरी को शादी समारोह में गयी थी ,उसी रात को मेरे घर में घुस कर रखें गए सभी गहने चोरी हो गए हैं, मुझे शक है कि मेरे गांव के एक व्यक्ति के द्वारा चोरी की गई है, मुझे पुलिस से न्याय नही मिल रहा है,साहब हमें न्याय दिला दीजिए, सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में 27 राजस्व के मामले ,10 मामले पुलिस, एक विद्युत विभाग का मामला आया, कुल 38 मामलों में 4 मामलों का निस्तारण तत्काल किया गया, शेष 34 मामलों के निस्तारण के लिए टीम गठित की गयी ,और समयावधि के अंदर निष्पक्षता पूर्वक निस्तारण का आदेश दिया गया,इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी बिमला चौधरी और ईशरत रोमिल , एसआई दिनेश त्रिपाठी ,कुलदीप यादव ,नन्दकिशोर यादव ,राजेश पाण्डेय , चन्द्रकेश यादव आदि लोग रहे ।
Feb 07 2025, 09:14