अखिलेश यादव पी डी ए के सबसे बड़े हितैषी-* *मसूद खान*

गोण्डा। समाजवादी पार्टी के मुखिया/राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में PDA जन चर्चा कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके क्रम में आज जनपद गोंडा के विधानसभा कटरा बाजार के बनगांव में दलित बस्ती बांके पुरवा में PDA जन चर्चा कार्यक्रम का चौपाल लगाया गया। जिसमें बोलते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी गोंडा मसूद आलम खान ने कहा कि PDA/ दलित समाज ने 2024 में अखिलेश यादव पर भरोसा करके 37 सीट जीतने में बड़ा योगदान दिया और आज अखिलेश यादव दलित समाज, पिछड़े अल्पसंख्यक समाज की नुमाइंदगी कर रहे हैं और देश के लोकतंत्र और बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बनाए हुए संविधान को बचाने का काम कर रहे हैं। आज की तारीख में PDA समाज बड़ी आशा भरी नजरों से अखिलेश यादव की तरफ देख रहा है। अखिलेश यादव देश का संविधान, आरक्षण और लोकतंत्र बचाने की लड़ाई लड़ रहे PDA समाज 2027 में उत्तर प्रदेश की कुर्सी पर अखिलेश यादव को बिठाना चाह रही। मसूद आलम खां ने दलित समाज को विशेष तौर पर 2024 के लोकसभा चुनाव में सहयोग के लिए उनका धन्यवाद दिया।इस अवसर पर कटरा विधानसभा के अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य वकार अहमद खान ने अपने संबोधन में दलित समाज से समाजवादी पार्टी से जुड़ने का आवाहन किया और उन्हें भरोसा दिया कि समाजवादी पार्टी दलित समाज को पार्टी संगठन और सरकार में सम्मान मिलेगा । इस अवसर पर फरमान खान सभासद रामाश्रय गौतम, विनोद कुमार, राजेश मौर्य, यशपाल गौतम, राजेंद्र गौतम, रामबाहाल गौतम, राम भरोस गौतम, ननके पासवान गौतम रामराज कश्यप सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

*जनसुविधाओं पर ध्यान केंद्रित, जिलाधिकारी का निरीक्षण और निर्देश*

गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने प्रशासन और आम जनता के बीच संवाद को सुदृढ़ बनाने और समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए "नागरिक संगम" कार्यक्रम की शुरुआत की। बृहस्पतिवार को नगर पंचायत परसपुर ब्लॉक परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में काफी संख्या में नागरिकों ने हिस्सा लिया और अपनी समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखीं।

समस्याओं का मौके पर समाधान

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने व्यक्तिगत रूप से नागरिकों की शिकायतें सुनीं और कई मामलों का समाधान मौके पर ही सुनिश्चित किया। उनका यह कदम गोंडा में प्रशासन को जनता के करीब लाने और प्रशासनिक कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने का प्रयास है। जिलाधिकारी ने कहा, “सभी समस्याओं का समाधान समयबद्ध और प्रभावी तरीके से करना प्रशासन की प्राथमिकता है। स्वच्छता और जनसुविधाओं को बनाए रखना हमारा कर्तव्य है।”

प्रमुख शिकायतों का निस्तारण और स्थलीय निरीक्षण

नगर पंचायत परसपुर ब्लॉक परिसर में नागरिक संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने की। इस कार्यक्रम में नगर क्षेत्र के भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और अपनी अपनी समस्याओं को जिलाधिकारी से अवगत कराया। कोई राशनकार्ड की मांग तो कोई आवास की मांग के साथ-साथ कहीं पेंशन, बिजली की मांग जिलाधिकारी के समक्ष रखी गई।

कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी ने वार्ड चमरटोलिया, मुरावन टोला पश्चिमी में मौके का निरीक्षण भी किया और तत्काल प्रभाव से वार्ड की समस्याओं को दूर किए जाने के निर्देश नगर पंचायत परसपुर को दिए।

नागरिक संगम कार्यक्रम के दौरान सबसे अधिक प्रार्थना पत्र प्रधानमंत्री आवास की मांग को लेकर दिए गए, तथा कुछ प्रार्थना पत्र पेंशन विभाग से संबंधित दिये गए।

"नागरिक संगम" कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाये।

सफल कार्यक्रम के लिए जिलाधिकारी की पहल

"नागरिक संगम" के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ गंभीरता से लें और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें।

इस जनसंवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत परसपुर अनुराग शुक्ल, डीएसओ, डीपीओ, कार्यक्रम, डीपीओ प्रोवेशन, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी, अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। उनकी सक्रियता और समन्वय से यह कार्यक्रम सफल रहा।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा की यह पहल प्रशासनिक पारदर्शिता और जनहित के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है। उनकी त्वरित कार्रवाई और निर्णय लेने की क्षमता ने गोंडा में प्रशासनिक व्यवस्था को नई दिशा दी है।

बाल श्रम की रोकथाम हेतु संचालित दुकानों और होटलों की चेकिंग की गयी

गोण्डा। शासन द्वारा बाल और किशोर श्रम मुक्त अभियान, मानव तस्करी और तस्करी प्रवासी, बाल श्रम, भिक्षावृत्ति और बाल विवाह के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल के निर्देशानुसार एवं नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के कुशल मार्गदर्शन में थाना एएचटी टीम द्वारा थाना को0 देहात, थाना वजीरगंज क्षेत्रान्तर्गत संचालित दुकानों, होटलों की चेकिंग की गई।

अभियान के दौरान बाल श्रम रोकथाम हेतु शासन द्वारा चलाई जा रही नीतियों के बारे मे दुकानदारों को अवगत कराया एवं हिदायत दी गई की भविष्य में किसी भी प्रकार के बच्चों से बाल श्रम ना कराये यदि बाल श्रम कराते पकड़े जाते हैं तो थाना ए0एच0टी0 प्रभारी के द्वारा विधिक कार्यवाही की जायेगी। इसी क्रम में अभियान के दौरान मिशन शक्ति के तहत महिला एवं बच्चों को जागरूक किया गया और महिलाओं को महिला संबंधी अपराधों के बारे में अवगत कराया गया। अभियान के दौरान 02 बच्चों से 02 सेवा नियोजक श्रम कराते हुए पाये गए श्रम प्रवर्तन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप द्वारा उक्त सेवा नियोजकों के विरूद्ध कुल 02 निरीक्षण टिप्पणी काटी गयी। इस दौरान थाना ए0एच0टी0 से प्रभारी नि0 लाल बिहारी, मुख्य आरक्षी गउचरन, का0 चन्द्रशेखर यादव मौजूद रहे।

*'अरगा' ब्रांड: महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की नई पहचान*

गोंडा। आत्मनिर्भरता और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए गोंडा जिले की स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) दीदियों ने आज 'अरगा' ब्रांड के तहत अपना पहला अमेजन ऑर्डर सफलतापूर्वक डिस्पैच कर दिया। यह उपलब्धि न केवल इन महिलाओं की मेहनत और लगन का प्रमाण है, बल्कि 'अरगा' ब्रांड को एक नई पहचान भी दिला रही है।

'अरगा' ब्रांड गोंडा जिले की एसएचजी (स्वयं सहायता समूह) से जुड़ी महिलाओं द्वारा संचालित एक स्थानीय उत्पाद ब्रांड है, जो पूरी तरह से प्राकृतिक, शुद्ध और घरेलू उत्पादों के लिए जाना जाता है। इस ब्रांड के तहत ग्रामीण महिलाएं मसाले, आचार, अनाज के उत्पाद, हर्बल जूस और अन्य खाद्य सामग्री तैयार करती हैं। यह ब्रांड न केवल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बना रहा है, बल्कि महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता और आत्मनिर्भरता की ओर भी अग्रसर कर रहा है।

पहला ऑर्डर: आत्मनिर्भरता की नई उड़ान

लखनऊ निवासी कुशाग्र पांडेय ने 'अरगा' ब्रांड के तहत मक्के का आटा, भरवां मिर्च अचार और आंवला जूस का ऑर्डर दिया था। यह ऑर्डर इस बात का प्रमाण है कि SHG दीदियों के उत्पादों को उपभोक्ताओं का विश्वास और सराहना मिल रही है। अपने शुद्ध और गुणवत्तापूर्ण उत्पादों के कारण 'अरगा' ब्रांड अब स्थानीय से राष्ट्रीय स्तर की ओर बढ़ रहा है।

जिलाधिकारी ने की सराहना

गोंडा की जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा, "यह सिर्फ एक ऑर्डर नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है। गोंडा की SHG दीदियों ने यह साबित कर दिया है किu आत्मनिर्भर भारत की नींव गांवों से ही रखी जा रही है। 'अरगा' ब्रांड से जुड़ी महिलाओं की मेहनत और लगन काबिले-तारीफ है, और जिला प्रशासन हर संभव सहायता प्रदान करता रहेगा ताकि यह ब्रांड और ऊंचाइयों तक पहुंचे।"

महिला सशक्तिकरण को नई दिशा

इस सफलता से यह स्पष्ट होता है कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं आत्मनिर्भरता की राह पर मजबूती से आगे बढ़ रही हैं। 'अरगा' ब्रांड केवल एक व्यापारिक नाम नहीं है, बल्कि महिला उद्यमिता, संघर्ष और सफलता की एक मिसाल है। राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से यह ब्रांड महिलाओं के लिए आर्थिक स्वतंत्रता और रोजगार के नए अवसर खोल रहा है।

'अरगा' ब्रांड से जुड़ी महिलाओं को प्रोत्साहित करने और उनके उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना होगा। यह ब्रांड न केवल गोंडा, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश की महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन सकता है।

थाना को0 देहात पुलिस ने चोरी करने के 02 आरोपी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का माल बरामद

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में थाना को0 देहात पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-43/25, धारा 303(2),317(2) बीएनएस से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्तगण-01. संजय कुमार कोरी पुत्र अभय नारायण नि0 हरदयालपुरवा मौजा खोरहंसा थाना को0 देहात जनपद गोण्डा, 02. विशाल पाण्डेय पुत्र ओमप्रकाश पाण्डेय नि0 शीतल पुरवा मौजा खोरहंसा थाना को0 देहात जनपद गोण्डा को रामनगर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 8,000/- रू0, एटीएम, पैन कार्ड व चेक बुक व परिवहन में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाईकिल, 02 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 04.02.2025 को वादी विवेक कुमार गुप्ता द्वारा थाना को0 देहात में लिखित तहरीर दी गयी कि स्पेलेण्डर मोटरसाईकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनकी कपड़े की दुकान से एक बैग चोरी कर लिया गया है। जिसमें मेरे 8,000 रू0, चेकबुक, पैनकार्ड व एटीएम है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0 देहात में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। आज दिनांक 05.02.2025 को थाना को0 देहात पुलिस द्वारा इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों की मदद से प्रकाश में आये आरोपी अभियुक्तों-01.संजय कुमार कोरी, 02. विशाल पाण्डेय को रामनगर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 8,000/- रू0, एटीएम, पैन कार्ड, चेक बुक व परिवहन में प्रयुक्त 01 अदद स्पेलेण्डर मोटरसाईकिल बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना को0 देहात पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा की "नागरिक संगम" पहल से समस्याओं का होता है त्वरित समाधान

गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने प्रशासन और आम जनता के बीच संवाद को सुदृढ़ बनाने और समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए "नागरिक संगम" कार्यक्रम की शुरुआत की। बुधवार को नगर पंचायत कटराबाजार ब्लॉक परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में काफी संख्या में नागरिकों ने हिस्सा लिया और अपनी समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखीं।

समस्याओं का मौके पर समाधान

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने व्यक्तिगत रूप से नागरिकों की शिकायतें सुनीं और कई मामलों का समाधान मौके पर ही सुनिश्चित किया। उनका यह कदम गोंडा में प्रशासन को जनता के करीब लाने और प्रशासनिक कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने का प्रयास है। जिलाधिकारी ने कहा, “सभी समस्याओं का समाधान समयबद्ध और प्रभावी तरीके से करना प्रशासन की प्राथमिकता है। स्वच्छता और जनसुविधाओं को बनाए रखना हमारा कर्तव्य है।”

प्रमुख शिकायतों का निस्तारण और स्थलीय निरीक्षण

नगर पंचायत कटराबाजार ब्लॉक परिसर में नागरिक संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने की। इस कार्यक्रम में नगर क्षेत्र के भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और अपनी अपनी समस्याओं को जिलाधिकारी से अवगत कराया। कोई राशनकार्ड की मांग तो कोई आवास की मांग के साथ-साथ कहीं पेंशन, बिजली की मांग जिलाधिकारी के समक्ष रखी गई।

कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी ने वार्ड दलाल टोला, रस्तोगी टोला में मौके का निरीक्षण भी किया और तत्काल प्रभाव से वार्ड की समस्याओं को दूर किए जाने के निर्देश नगर पंचायत कटराबाजार को दिए।

नागरिक संगम कार्यक्रम के दौरान सबसे अधिक प्रार्थना पत्र आवास की मांग को लेकर दिए गए, तथा कुछ प्रार्थना पत्र पेंशन एवं बिजली विभाग से संबंधित दिये गए।

"नागरिक संगम" कार्यक्रम के उपरांत ब्लॉक परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया। साथ ही आंगनवाड़ी विभाग के द्वारा वहां पर उपस्थित गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराई गई।

सफल कार्यक्रम के लिए जिलाधिकारी की पहल

"नागरिक संगम" के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ गंभीरता से लें और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें।

इस जनसंवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, तहसीलदार करनैलगंज मनीष कुमार, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भवानी भीख शुक्ल, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कटराबाजार संजय कुमार मिश्र, डीएसओ, डीपीओ, कार्यक्रम, डीपीओ प्रोवेशन, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी, अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। उनकी सक्रियता और समन्वय से यह कार्यक्रम सफल रहा।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा की यह पहल प्रशासनिक पारदर्शिता और जनहित के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है। उनकी त्वरित कार्रवाई और निर्णय लेने की क्षमता ने गोंडा में प्रशासनिक व्यवस्था को नई दिशा दी है।

डीएम नेहा शर्मा की तत्परता: नागरिक संगम में प्राप्त शिकायत पर हुई त्वरित कार्यवाही

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में नगर पंचायत मनकापुर में आयोजित 'नगरिक संगम' कार्यक्रम के दौरान राशन कार्ड संबंधी शिकायत पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की गई है। जिलाधिकारी ने तत्काल आपूर्ति विभाग की टीम को नगर पंचायत में कैंप लगाकर सभी शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। डीएम के निर्देशानुसार 5 और 7 फरवरी 2025 को नगर पंचायत मनकापुर के सभागार में आपूर्ति विभाग की टीम द्वारा विशेष कैंप आयोजित किया जाएगा। इसके लिए क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी शिव प्रकाश और पूर्ति निरीक्षकों को नामित किया गया है, जो निर्धारित समय पर उपस्थित रहकर राशन कार्ड और खाद्यान्न वितरण से जुड़ी सभी शिकायतों का समाधान सुनिश्चित करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि शासन की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुँचे, यह प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोई भी गरीब राशन से वंचित न रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने खाद्यान्न वितरण में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए नियमित निगरानी का भी आदेश दिया। नगर पंचायत मनकापुर में लगाए जाने वाले इस विशेष शिकायत निस्तारण कैंप में राशन कार्ड से जुड़े मामलों की गुणवत्तापूर्ण सुनवाई की जाएगी और जरूरतमंदों को तुरंत राहत दी जाएगी। डीएम ने स्पष्ट किया कि यदि किसी अधिकारी की लापरवाही सामने आती है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा की "नागरिक संगम" पहल से समस्याओं का होता है त्वरित समाधान

गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने प्रशासन और आम जनता के बीच संवाद को सुदृढ़ बनाने और समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए "नागरिक संगम" कार्यक्रम की शुरुआत की। मंगलवार को नगर पंचायत मनकापुर के रामलीला मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिकों ने हिस्सा लिया और अपनी समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखीं।

समस्याओं का मौके पर समाधान

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने व्यक्तिगत रूप से नागरिकों की शिकायतें सुनीं और कई मामलों का समाधान मौके पर ही सुनिश्चित किया। उनका यह कदम गोंडा में प्रशासन को जनता के करीब लाने और प्रशासनिक कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने का प्रयास है। जिलाधिकारी ने कहा, “सभी समस्याओं का समाधान समयबद्ध और प्रभावी तरीके से करना प्रशासन की प्राथमिकता है। स्वच्छता और जनसुविधाओं को बनाए रखना हमारा कर्तव्य है।”

प्रमुख शिकायतों का निस्तारण और स्थलीय निरीक्षण

नगर पंचायत मनकापुर के रामलीला मैदान में नागरिक संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने की। इस कार्यक्रम में नगर क्षेत्र के भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और अपनी अपनी समस्याओं को जिलाधिकारी से अवगत कराया। कोई राशनकार्ड की मांग तो कोई आवास की मांग के साथ-साथ कहीं नाली होने और कहीं अतिक्रमण हटाए जाने की मांग जिलाधिकारी के समक्ष रखी गई।

कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी ने वार्ड राजेन्द्र नगर, रफीनगर तथा सुभाष नगर में मौके का निरीक्षण भी किया और तत्काल प्रभाव से वार्ड की समस्याओं को दूर किए जाने के निर्देश नगर पंचायत मनकापुर को दिए।

इसके अलावा जो धार्मिक स्थल है उसका सौंदर्यीकरण कराया जाए, जिसके लिए डीएम ने नगर पंचायत मनकापुर को निर्देश दिए।

उधर तीन सभासदों रामचंद्र, पवन कुमार और कन्हैयालाल वर्मा ने संयुक्त रूप से शिकायत किया कि कसगरान मोहल्ले से बाबा हरिदास मंदिर तक सार्वजनिक जमीन पर जबरदस्त अतिक्रमण फैला हुआ है, मीट की दुकान खुले आम लगाई जाती हैं। बालकराम पुरवा स्कूल के सामने मीट की दुकान लगाई जाती हैं और मीट से बने खाद्य पदार्थ की बिक्री की जाती है जिसे तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। नगर के शिव शंकर भट्ट ने शिकायत किया की कंपोजिट विद्यालय बालक राम पुरवा के सामने बाउंड्री के भीतर दुकान का निर्माण और गेट के सामने मीट मुर्गा की बिक्री, जेपीओपी स्कूल के आसपास शराब व मीट की बिक्री की जा रही है। तत्काल प्रभाव से दुकानें हटाई जाए। इसके अलावा नगर के प्रसिद्ध भैरवनाथ मंदिर को जाने वाले रास्ते पर तमाम लोगों द्वारा खुले में सड़क के किनारे शौच किया जाता है जिसे रोका जाए। जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।

सफल कार्यक्रम के लिए जिलाधिकारी की पहल

"नागरिक संगम" के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ गंभीरता से लें और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें।

इस जनसंवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, नायब तहसीलदार मनकापुर चन्दन, डीएसओ, डीपीओ, कार्यक्रम, डीपीओ प्रोवेशन, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी, खण्डशिक्षा अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। उनकी सक्रियता और समन्वय से यह कार्यक्रम सफल रहा।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा की यह पहल प्रशासनिक पारदर्शिता और जनहित के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है। उनकी त्वरित कार्रवाई और निर्णय लेने की क्षमता ने गोंडा में प्रशासनिक व्यवस्था को नई दिशा दी है।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा की "नागरिक संगम" पहल से समस्याओं का होता है त्वरित समाधान

गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने प्रशासन और आम जनता के बीच संवाद को सुदृढ़ बनाने और समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए "नागरिक संगम" कार्यक्रम की शुरुआत की। मंगलवार को नगर पंचायत मनकापुर के रामलीला मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिकों ने हिस्सा लिया और अपनी समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखीं।

समस्याओं का मौके पर समाधान

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने व्यक्तिगत रूप से नागरिकों की शिकायतें सुनीं और कई मामलों का समाधान मौके पर ही सुनिश्चित किया। उनका यह कदम गोंडा में प्रशासन को जनता के करीब लाने और प्रशासनिक कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने का प्रयास है। जिलाधिकारी ने कहा, “सभी समस्याओं का समाधान समयबद्ध और प्रभावी तरीके से करना प्रशासन की प्राथमिकता है। स्वच्छता और जनसुविधाओं को बनाए रखना हमारा कर्तव्य है।”

प्रमुख शिकायतों का निस्तारण और स्थलीय निरीक्षण

नगर पंचायत मनकापुर के रामलीला मैदान में नागरिक संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने की। इस कार्यक्रम में नगर क्षेत्र के भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और अपनी अपनी समस्याओं को जिलाधिकारी से अवगत कराया। कोई राशनकार्ड की मांग तो कोई आवास की मांग के साथ-साथ कहीं नाली होने और कहीं अतिक्रमण हटाए जाने की मांग जिलाधिकारी के समक्ष रखी गई।

कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी ने वार्ड राजेन्द्र नगर, रफीनगर तथा सुभाष नगर में मौके का निरीक्षण भी किया और तत्काल प्रभाव से वार्ड की समस्याओं को दूर किए जाने के निर्देश नगर पंचायत मनकापुर को दिए।

इसके अलावा जो धार्मिक स्थल है उसका सौंदर्यीकरण कराया जाए, जिसके लिए डीएम ने नगर पंचायत मनकापुर को निर्देश दिए।

उधर तीन सभासदों रामचंद्र, पवन कुमार और कन्हैयालाल वर्मा ने संयुक्त रूप से शिकायत किया कि कसगरान मोहल्ले से बाबा हरिदास मंदिर तक सार्वजनिक जमीन पर जबरदस्त अतिक्रमण फैला हुआ है, मीट की दुकान खुले आम लगाई जाती हैं। बालकराम पुरवा स्कूल के सामने मीट की दुकान लगाई जाती हैं और मीट से बने खाद्य पदार्थ की बिक्री की जाती है जिसे तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। नगर के शिव शंकर भट्ट ने शिकायत किया की कंपोजिट विद्यालय बालक राम पुरवा के सामने बाउंड्री के भीतर दुकान का निर्माण और गेट के सामने मीट मुर्गा की बिक्री, जेपीओपी स्कूल के आसपास शराब व मीट की बिक्री की जा रही है। तत्काल प्रभाव से दुकानें हटाई जाए। इसके अलावा नगर के प्रसिद्ध भैरवनाथ मंदिर को जाने वाले रास्ते पर तमाम लोगों द्वारा खुले में सड़क के किनारे शौच किया जाता है जिसे रोका जाए। जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।

सफल कार्यक्रम के लिए जिलाधिकारी की पहल

"नागरिक संगम" के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ गंभीरता से लें और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें।

इस जनसंवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, नायब तहसीलदार मनकापुर चन्दन, डीएसओ, डीपीओ, कार्यक्रम, डीपीओ प्रोवेशन, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी, खण्डशिक्षा अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। उनकी सक्रियता और समन्वय से यह कार्यक्रम सफल रहा।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा की यह पहल प्रशासनिक पारदर्शिता और जनहित के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है। उनकी त्वरित कार्रवाई और निर्णय लेने की क्षमता ने गोंडा में प्रशासनिक व्यवस्था को नई दिशा दी है।

एच०आई०वी०- एड्स पर आयोजित हुई जनपद स्तरीय कार्यशाला

गोण्डा। उ०प्र० राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी के तत्वाधान में एच०आई०वी०/एड्स विषय पर जनपद-गोण्डा में जिलाधिकारी शमती नेहा शर्मा की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय मेन स्ट्रीमिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जनपद के समस्त संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें। कार्यशाला का उद्देश्य - उ०प्र० एच०आई०वी०/एड्स संक्रमण के तहत नाको भारत सरकार द्वारा जारी एचआईवी खतरे की लाल सूची वाले प्रदेशों में शामिल हो चुका है, के प्रति जागरूक करना था।

समस्त विभागों को मिलकर इस अभियान को सुदृढ बनाने एवं एच०आई०वी०-एड्स/ टी०बी०/ हेपेटाइटिस को रोकने में अपनी अग्रणी भूमिका निभानी होगी। इसके तहत नाको भारत सरकार ने 18 विभागों के साथ समझौता किया है। इसके लिए जिलाधिकारी ने समस्त विभागों को एक्शन प्लान बनाने एवं उस पर कार्य करने का निर्देश जारी किया, तथा हर तीन माह पर स्वयं उसका अवलोकन करने को कहा।

इस कार्यशाला में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० जयगोविन्द द्वारा एच०आई०वी०/ एड्स के तकनीकी बिंदुओं पर चर्चा की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० रश्मि वर्मा ने कार्यशाला के महत्व को बताया तथा जनपद स्तर पर समस्त विभागों को आगे आने का आह्वान किया।

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० सी०के० वर्मा ने भेदभाव के विरुद्ध जागरूकता एवं सभी को आगे आकर सहयोग देने को कहा। राज्य स्तर द्वारा मनोनीत YRG- CARE की तकनीकी विशेषज्ञ श्रीमती शीबा रहमान ने समस्त 18 विभागों के कार्यदायित्व को बताया एवं एक्शन प्लान पर विभिन्न बिंदुओं के साथ चर्चा की। साथ ही मण्डल पर कार्यरत दिशा यूनिट की कार्यकारिणी पर जानकारी प्रदान की। साथ ही इस कार्यशाला में दिशा यूनिट के सीपीएम विजय कान्त शुक्ल, सीएसओ आयुष सरन एवं डीएमडीओ प्रशान्त श्रीवास्तव ने एच०आई०वी०/एड्स अधिनियम की जानकारी दी तथा उसके अन्तर्गत समाज में होने वाले भेदभाव पर विस्तृत चर्चा की।

इस कार्यशाला में किन्नर समुदाय के मुख्य गुरु एवं उनके सहयोगी उपस्थित रहें तथा जिलाधिकारी के समक्ष बढ़-चढ़ कर विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी। साथ ही किन्नर समाज के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से एड्स के प्रति जागरूकता तथा रोकथाम की पहल करने की अपील की। साथ ही अपने लिए उभयलिंगी पहचान कार्ड की चर्चा की। उन्होंने आश्वाशन दिया कि वह घर घर जाकर इस कार्यक्रम के तहत सभी (विशेषकर गर्भवती महिलाओं) को संस्थागत प्रसव एवं एचआईवी जांच के लिए प्रेरित करने में सहयोग करेंगे। PLHIV समुदाय से रमेश ने ART सेंटर से प्राप्त दवाओं के फायदे पर अपना अनुभव साझा किया।

अन्त में जनपद को टी०बी० मुक्त बनाने हेतु जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित सभी लोगों को 100 दिवसीय टीबी मुक्त अभियान के तहत शपथ दिलाई।

कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग के साथ समस्त विभाग, टी०आई० के अभिनव श्रीवास्तव (काउन्सलर), सीएससी 2.0 सशक्तिकरण परियोजना के पीएम नृपेंद्र एवं अन्य अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।