राजस्थान से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है,राजस्थान में यहां से चलेगी फ्री बसें

डेस्क:–रेलवे ने महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राजस्थान से कई स्पेशल ट्रेन चला रखी है। वहीं, हर जिले से रोडवेज की बसें भी प्रयागराज जा रही है। इसके बावजूद भी ट्रेनों में वेटिंग चल रही है और बसें भी फुल है। इसी बीच राजस्थान से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है।

मेहंदीपुर बालाजी धाम के महंत डॉ. नरेशपुरी गोस्वामी ने श्रद्धालुओं को प्रयागराज महाकुंभ की नि:शुल्क बस यात्रा कराने की घोषणा की है। यात्रा के दौरान आवागमन, ठहरने और भोजन की व्यवस्था बालाजी ट्रस्ट द्वारा नि:शुल्क रहेगी।

श्रद्धालु 9, 13, 16, 19 एवं 22 फरवरी को बस द्वारा बालाजी मंदिर से प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेंगे। महाकुंभ स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। 50 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति बालाजी मंदिर ट्रस्ट कार्यालय में आधार कार्ड से रजिस्ट्रेशन करवा कर फ्री यात्रा कर सकेगा।

बालाजी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज के सानिध्य में प्रयागराज में सभी बस यात्रियों के लिए नि:शुल्क खाने व ठहरने की व्यवस्था रहेगी। ट्रस्ट ने महाकुंभ स्नान के लिए श्रद्धालुओं से मंदिर कार्यालय में संपर्क कर अपनी सीट बुक कराकर तीर्थ यात्रा का लाभ उठाने का आह्वान किया है।

राजस्थान से होकर जाएगी एक और महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, अजमेर-जयपुर सहित इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

डेस्क:–उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से राजस्थान के लिए लोगों के लिए कई महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। वहीं, कई ट्रेनें राजस्थान से होकर गुजर रही है, ताकि श्रद्धालु आसानी से प्रयागराज महाकुंभ में पहुंच सके। इसी बीच राजस्थान से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है।

रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए साबरमती-बनारस-साबरमती महाकुंभ मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। इससे आस्था के महाकुंभ में जाने वाले जिले के श्रद्धालुओं को भी सुविधा होगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 09453 साबरमती-बनारस स्पेशल 21 फरवरी को (1 ट्रिप) साबरमती से 11 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 23.10 बजे आगमन व 23. 20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन बनारस पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09454 बनारस-साबरमती 22 फरवरी को (1 ट्रिप) बनारस से 19.30 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर स्टेशन पर 13.15 बजे आगमन व 13.20 बजे प्रस्थान कर 24 फरवरी को साबरमती पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

रास्ते में महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड़, पिंडवाड़ा, फालना, रानी, मारवाड़ जं., ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज (वाया प्रयागराज रामबाग) व ज्ञानपुर रोड स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव होगा।

100 करोड़ के खर्च से दुनिया के 30 से ज्यादा देशों के 2000 से ज्यादा उद्योगपतियों की मेहमाननवाजी की तैयारियां जारी…

डेस्क:–ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने वाले विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए भोपाल के प्राकृतिक क्षेत्र में होम स्टे और टेंट कैंपिंग तैयार किए जाएंगे। नगर निगम एवं मध्य प्रदेश पर्यटन निगम मिलकर यह तैयारी कर रहा है। टूरिज्म और एनवायरनमेंट संबंधित क्षेत्र में काम करने वाली इंटरनेशनल फर्म और उद्योग समूह को लुभाने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है। शासन की तरफ से नगर निगम भोपाल को इन्वेस्टर्स समिट से संबंधित काम के लिए लगभग 35 करोड़ की फंडिंग की जा रही है। जबकि सड़क, इंफ्रा जैसे कामों के लिए लोक निर्माण विभाग 65 करोड़ की फंडिंग से काम कर रहा है। यानी 100 करोड़ से शहर संवर रहा है। होम स्टे एवं टेंट कैंपिंग के लिए केरवा, कलियासोत की लोकेशन पर विचार किया जा रहा है।

इन्वेस्टर्स समिट के तहत शहर को हरा-भरा दिखाने के लिए 10 से 15 दिन में बड़े होने वाले आकर्षक पौधे लगाए जाएंगे। नगर निगम की उद्यान शाखा लगभग 5 करोड़ की लागत से कम सूर्य प्रकाश एवं पानी सिंचित अवस्था में भी तैयार होने वाले इन पौधों को एयरपोर्ट, न्यू मार्केट, वीआईपी रोड जैसे प्रमुख स्थानों पर लगाएगी।

राजाभोज की नगरी का निर्माण और विस्तार समझाने, स्वच्छ भारत प्रतियोगिता में भोपाल शहर के उल्लेखनीय कार्य दर्शाने सहित भोपाल के परंपरागत पर्यटक क्षेत्र की ब्रांडिंग करने के लिए सभी सरकारी दिवालों का इस्तेमाल किया जा रहा है। यहां आकर्षक वॉल पेंटिंग एवं ग्राफिटी तैयार किए जा रहे हैं।

– 30 से अधिक देशों के निवेशक जिनमें जापान, जर्मनी, अमेरिका और इंग्लैंड शामिल

– 50 से अधिक देश के बड़े उद्योगपतियों को भेजा गया आमंत्रण पत्र

-23 की रात को भोपाल पहुंचेंगे पीएम मोदी राजभवन में करेंगे रात्रि विश्राम

– 24 की सुबह मानव संग्रहालय में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल

– 25 जेट विमानों की पार्किंग की जगह बनाई गई एयरपोर्ट पर

– 250 एकड़ में डोम, अस्थाई कक्ष, कैंप के साथ लाइव एग्जीबिशन

– 10 हजार रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं अब तक

– 40-50 होम स्टे भी होंगे भोपाल के आसपास, टैंट सिटी भी डेवलप होगी

– 2000 से ज्यादा उद्योगपति आ रहे भोपाल

KIA ने लॉन्च की SYROS कार, शुरुआती एक्स शोरुम कीमत 8.99 लाख रुपये

डेस्क:–KIA ने कॉम्पैक्ट SUV में SYROS कार को आज लॉन्च कर दिया है। KIA SYROS गाड़ी का लोगों को बेसब्री से इंतजार था। कंपनी ने इसकी पहले ही प्री-बुकिंग शुरु कर दी थी। प्री-बुकिंग के आधार पर लोगों ने सबसे ज्यादा पेट्रोल वेरिएंट में बुकिंग की है। KIA SYROS बेहतर लुक और स्मार्ट फीचर के साथ 6 वेरिएंट में भारतीय बाजार में पेश कर दी है। KIA SYROS की शुरुआती एक्स शोरुम कीमत 8.99 लाख रुपये से शुरु होती है और कार की टॉप मॉडल की एक्स शोरुम कीमत 17 लाख रुपये तक है।

KIA की SYROS कार कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में धूम मचाने को तैयार है। SYROS कार में 1 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 118bhp की पावर और 172nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं कार में 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। यह 114bhp की पावर और 250nm का टॉर्क जनरेट करता है।

KIA की SYROS गाड़ी में प्रीमियम इंटीरियर और शानदार लुक के साथ एक्सटीरियर डिजाइन दिया गया है। कार में LED DRL, Headlight, 17 इंच के Alloy wheel, पैनारोमिक सनरूफ और कार के ऊपर spoiler लगाकर sports लुक देने की कोशिश की है। वहीं इंटिरियर में 12.3 इंच का इनवोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है, वायरलेस चार्जिंग, सभी वेंटिलेटेड seats, क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है। वहीं सेफ्टी में 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, ADAS, EPB जैसै हाईटेक फीचर दिए गए है।

पीएम मोदी ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी

डेस्क:–प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकुंभ 2025 में त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगाने के लिए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचे। प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ यमुना नदी में नाव की सवारी की। सवारी करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई और मां गंगा की पूजा भी की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संगम में आस्था की डुबकी लगाई। जेटी पर खड़े होकर उन्होंने मां गंगा को प्रणाम किया और आचमन के बाद डुबकी लगाई। यह उनकी महाकुंभ यात्रा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था, जहां उन्होंने संगम की धारा में पवित्र स्नान किया।

महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संगम नोज में निषादराज क्रुज में सवारी की। इस दौरान महाकुंभ के घाटों में लोगों की भारी भीड़ PM नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने के लिए उत्सुक थी। PM नरेंद्र मोदी ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया।

इससे पहले, मंगलवार को भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने महाकुंभ-2025 के लिए प्रयागराज की अपनी यात्रा के दौरान कई महत्वपूर्ण आध्यात्मिक गतिविधियों में भाग लिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ, दोनों नेताओं ने लेटे हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की और डिजिटल महाकुंभ एक्सपीरियंस सेंटर का दौरा किया।

रैपिडो यूज करने पर लड़की को सुननी पड़ीं बातें, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

डेस्क:–आज कल के समय में कैब और बाइक का चलन काफी बढ़ गया है। लोग अपनी गाड़ी होते हुए भी कैब या बाइक की सर्विसेज इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। ख़ास तोर पर बड़े शहरों में इनका चलन बहुत देखने को मिलता है। एक लड़की की वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है। वीडियो में हम देख सकते हैं कि वो लड़की बता रही होती है कि वो रपिडो बाइक सर्विसेज का इस्तेमाल करती है पर उस को लेकर उसकी सोसाइटी वाले लोग उलटी-सीधी बातें करते हैं। इन सब बातों से परेशान हो कर वो ये वीडियो बनाती है और बाइक सर्विस देने वाली कंपनियों से एक मांग करती है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में हम देख सकते हैं की वो लड़की कहती है, 'रैपिडो और दूसरे ब्रांड जो बाइक वाली सर्विस देते हैं, उनसे हंबल रिक्वेस्ट है कि आप अपने राइडर्स को अपने ब्रांड के टी-शर्ट दीजिए।' आगे वो कहती है, 'हम ऑफिस रोज रैपिडो से आना जाना करते हैं। कई बार दिन 4-4 रैपिडो की जरूरत पड़ जाती है हमको। कल पता चला कि हमारी सोसाइटी में यह बात चल रही है कि हम नए-नए लड़कों के साथ घूमते हैं। लेने कोई और आता है और छोड़कर कोई और जाता है। घर की बहन-बेटियों की जो इज्जत हैं न, उसकी ऐसी की तैसी हो रही है। प्लीज ब्रांडेड टी-शर्ट दीजिए अपने राइडर्स को।'

फारूक अब्दुल्ला ने कैंसर मरीजों के सामाजिक और मनोवैज्ञानिक समर्थन पर दिया जोर दिया

डेस्क:–जम्मू सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) ने मंगलवार को जम्मू और कश्मीर यूटी के लिए कैंसर नीति का अनावरण करके कैंसर प्रबंधन में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। अस्पताल द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, यह नीति जीएमसी जम्मू के प्रिंसिपल ऑन्कोलॉजिस्ट आशुतोष गुप्ता द्वारा तैयार की गई है।इसके बाद सरकारी मेडिकल कॉलेज, जम्मू द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय सीएमई का आयोजन किया गया, जिसमें देश भर के शीर्ष ऑन्कोलॉजिस्ट ने भाग लिया। इनमें अपोलो अस्पताल चेन्नई से डॉ राकेश जलाली, अपोलो अस्पताल दिल्ली से डॉ दीपेनजन पांडा, दिल्ली से डॉ अनुशील मुंशी, मुंबई से डॉ विजय पाटिल, देहरादून से डॉ विमल पंडिता शामिल थे। राज्य के भीतर और राज्य के बाहर से 500 से अधिक प्रतिनिधियों ने उक्त राष्ट्रीय सीएमई में भाग लिया।फारूक अब्दुल्ला ने अपने संबोधन में कहा कि इस बीमारी के लिए न केवल चिकित्सा शल्य चिकित्सा और विकिरण चिकित्सा की आवश्यकता है, बल्कि इससे जुड़े सामाजिक मनोवैज्ञानिक और आर्थिक पहलुओं पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। बयान के अनुसार अब्दुल्ला ने कहा कि "ऐसे रोगियों के साथ सहानुभूति और सहानुभूति के साथ व्यवहार करने की आवश्यकता है, आगे उन्होंने कहा कि रोगियों के साथ संवाद स्थापित करें और उनकी हर छोटी-मोटी पूछताछ का समाधान करें जो बहुत महत्वपूर्ण है और डॉक्टरों और रोगियों के साथ-साथ उनके परिचारकों के बीच विश्वास स्थापित कर सकता है।"इसके अलावा, स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग की मंत्री सुश्री सकीना इट्टू ने अपने संबोधन में कहा कि दिवंगत शेख अब्दुल्ला ने वर्ष 1982 में इस संस्थान की आधारशिला रखी थी और इस परिवार ने न केवल राज्य के उत्थान के लिए बल्कि चिकित्सा क्षेत्र और बिरादरी के लिए भी बहुत बड़ा योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि "सरकार देश के प्रमुख संस्थान के बराबर चिकित्सा उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है।"उन्होंने रोगी देखभाल के हित में किए गए विभिन्न प्रयासों के लिए जीएमसी जम्मू के वर्तमान प्रशासन के प्रयासों की प्रशंसा की। विभिन्न संकाय, रेजिडेंट स्नातकोत्तर, एमबीबीएस छात्र, पैरामेडिकल स्टाफ, संबद्ध स्टाफ सदस्य और प्रशासन की टीमें भी उक्त उद्घाटन समारोह की कार्यवाही की गवाह बनीं। प्रिंसिपल डॉ. आशुतोष गुप्ता ने अपने उद्घाटन भाषण में सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और कैंसर नीति में संबोधित बिंदुओं को बताते हुए जीएमसी, जम्मू का रोड मैप और भविष्य का विजन प्रस्तुत किया।नीति में सिर और गर्दन के कैंसर, स्तन, फेफड़े, गर्भाशय ग्रीवा, प्रोस्टेट और बृहदान्त्र जैसे रोके जा सकने वाले कैंसरों के लिए प्रभावी कैंसर स्क्रीनिंग नीतियां बनाने की आवश्यकता बताई गई है। सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम में गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर का टीका शुरू करना। एनएमसी के दिशानिर्देशों के अनुसार सभी नए मेडिकल कॉलेजों में ऑन्कोलॉजी सुविधाएं शुरू करना, इनमें कीमोथेरेपी सेवाएं और सर्जिकल ऑन्कोलॉजी शामिल हैं।

दो मालगाड़ियों की टक्कर से गार्ड कोच और इंजन पटरी से उतरे, दो घायल

डेस्क:–उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के पामभीपुर के पास एक मालगाड़ी और दूसरी खड़ी मालगाड़ी के बीच टक्कर होने से दो भारतीय रेलवे अधिकारी घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि दोनों को मामूली चोटें आईं है। दोनों मालगाड़ियों की टक्कर से गार्ड कोच और इंजन पटरी से उतर गए। इस दुर्घटना के कारण अपलाइन पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई।

मालगाड़ियों की टक्कर होने पर अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित सेक्शन को साफ करने और सामान्य यातायात बहाल करने के लिए राहत और बचाव अभियान अभी चल रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) के एक डॉक्टर सुभाष दुबे ने कहा कि दोनों रेलवे अधिकारियों को घायल अवस्था में यहां लाया गया था। वे सुबह 7 बजे हमारे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आए थे और उन्हें ज़्यादा चोटें नहीं आई थी, इसलिए हमने उनका प्राथमिक उपचार किया।

घायलों की पहचान अनुज राज (28) और शिव शंकर यादव (35) के रूप में हुई है। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया गया और बाद में उन्हें छुट्टी दे दी गई। इस टक्कर के बाद रेलवे अधिकारी नुकसान का आकलन कर रहे हैं और सामान्य परिचालन को बहाल करने के लिए काम जारी है।

5 फरवरी को लॉन्च होगी OLA की ROADSTER EV BIKE, मिलेंगे कई स्मार्ट फीचर

डेस्क:–OLA ने कुछ दिनों पहले ही GEN 3 EV स्कूटर को भारतीय बाजार में पेश किया था। अब OLA नई EV BIKE को भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी में है। OLA, 5 फरवरी को रोडस्टर बाइक की डिलीवरी और सभी जानकारी साझा करेगी। बता दें कि OLA ने 15 अगस्त 2024 को एक कार्यक्रम में रोडस्टर बाइक के बारे में जानकारी दे दी थी। इस जानकारी के अनुसार रोडस्टर बाइक 75 हजार रुपये की एक्स शोरूम कीमत के साथ लॉन्च की जा सकती है।

OLA ने EV स्कूटर को भारतीय बाजार में उतार के धूम मचा रखी है, अब OLA बाइक में भी धूम मचाने को तैयार है। रोडस्टर बाइक को तीन बैटरी वेरिएंट 2.5KWH, 3.5KWH और 4.5KWH विकल्प के साथ भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। रोडस्टर बाइक की 2.5KWH बैटरी विकल्प की एक्स शोरूम कीमत 1 लाख रुपये से शुरु है, 4.5KWH बैटरी विकल्प की एक्स शोरूम कीमत 1,19,999 से शुरु होती है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक सिंगल चार्ज में 200 KM की रेंज दे सकती है।

ROADSTER BIKE में कई नए और स्मार्ट फीचर दिए जाएंगे। बाइक में डिजिटल लॉक, डिस्क ब्रेक, ड्राईव करने के लिए मोड, बड़ी टचस्क्रीन, डायमंड कट Alloy दिए जा सकते है। इस EV BIKE में ROADSTER PRO टॉप मॉडल होगा जिसकी एक्स शोरूम कीमत 2 लाख रुपये है।

अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्कूल परिसर में नाबालिग लड़की को इंजेक्शन लगाने की घटना पर पुलिस की जांच जारी

डेस्क:–अधिकारियों ने कहा कि मुंबई पुलिस ने एक नाबालिग लड़की के माता-पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद जांच शुरू की है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने स्कूल परिसर में उनकी बेटी को इंजेक्शन लगाया। पुलिस के अनुसार यह घटना 31 जनवरी को हुई, जिसके बाद शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया।

अधिकारियों ने कहा कि पाँच टीमें बनाई गई हैं और उन्होंने मामले की जाँच शुरू कर दी है।स्कूल परिसर से सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा करने पर, अधिकारियों ने बताया कि परिसर में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति प्रवेश करते या बाहर निकलते नहीं देखा गया।

शिकायत के अनुसार, पीड़िता ने संकेत दिया कि उसे एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक अज्ञात पदार्थ का इंजेक्शन लगाया गया था, लेकिन इस घटना से जुड़े छेड़छाड़ या शारीरिक शोषण के कोई आरोप नहीं थे। मुंबई पुलिस ने कहा कि लड़की का स्वास्थ्य स्थिर है और उसे इंजेक्शन से कोई बुरा प्रभाव नहीं हुआ है।

पुलिस घटना की आगे जांच कर रही है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।