यूथ फॉर जॉब्स आर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वाधान में दिव्यांगजनों हेतु एक रोजगार मेला का हुआ आयोजन
![]()
गोरखपुर। रोजगार मेले: अवसरों का द्वार, परिचय, रोजगार मेला (Job Fair) एक ऐसा मंच है जहाँ विभिन्न कंपनियाँ और नौकरी की तलाश करने वाले अभ्यर्थी एक ही स्थान पर मिलते हैं। यह आयोजन बेरोजगार युवाओं को उनके कौशल और योग्यताओं के अनुसार उपयुक्त नौकरियों की जानकारी प्रदान करता है। आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में रोजगार मेलों का महत्व और भी अधिक बढ़ गया है।
इन बिन्दुवों को ध्यान मे रखते हुवे सीआरसी गोरखपुर और यूथ फॉर जॉब्स आर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वाधान में दिव्यांगजनों हेतु एक रोजगार मेला का आयोजन सीआरसी परिसर में किया गया। इस कार्यक्रम में अमेजॉन इंडिया, फ्लिपकार्ट टाटा मोटर्स, टीम लीज, टीम सॉल्यूशन जैसी कंपनियों ने अपने कंपनी के लिए साक्षात्कार किया। नोएडा और लखनऊ की बीपीओ कंपनी ने आनलाइन माध्यम से दिव्यांगजनों का साक्षात्कार किया। इस अवसर पर 106 लोगों का पंजीकरण किया गया। जिसमें 79 दिव्यांगों ने प्रतिभाग किया। आज टाटा मोटर्स ने 10, पीएसएचआर 06 तथा ऑनलाइन बीपीओ कंपनियों,फ्लिपकार्ट,ऐमज़ान ने 25 लोगों को चयनित किया। सीआरसी गोरखपुर के निदेशक जितेंद्र यादव ने कहा कि इस रोजगार मेले की सफलता को देखते हुए भविष्य में इस तरह के और भी रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा जिससे इस क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा दिव्यांगजन अपनी योग्यता के अनुसार आजीविका प्राप्त कर सकें,उन्होंने कहा की रोजगार मेले युवाओं के लिए नौकरी पाने का एक प्रभावी साधन हैं। ये न केवल रोजगार के अवसर प्रदान करते हैं, बल्कि करियर संबंधी दिशा-निर्देश भी देते हैं। सरकार और निजी संगठनों को चाहिए कि वे अधिक से अधिक रोजगार मेलों का आयोजन करें ताकि बेरोजगार युवाओं को उचित नौकरी मिल सके और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले।। कार्यक्रम का संचालन श्री राजेश कुमार ने किया तथा समन्वय राजेश कुमार यादव ने किया। इस अवसर पर सीआरसी गोरखपुर के सभी अधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद रहे।
Feb 04 2025, 19:47