धमतरी में आईटी का छापा : 4 गाड़ियों में पहुंचे हैं अफसर, सेठिया ज्‍वेलर्स के ठिकानों पर कर रहे जांच

धमतरी- छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में इनकम टैक्स (IT) की टीम ने छापा मारा है. इतवारी बाजार स्थित सेठिया ज्‍वेलर्स की दुकान पर अफसर दस्तावेजों की जांच कर रहे. बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी की शिकायतों के बाद छानबीन की जा रही है. इस कार्रवाई में धमतरी और रायपुर की टीम शामिल है. छापे के दौरान ज्वेलर्स के साथ-साथ संबंधित व्यक्तियों के घरों पर भी छानबीन की जा रही है.

मंगलवार दोपहर लगभग 1 बजे रायपुर पासिंग की चार गाड़ियां सेठिया ज्वेलर्स में पहुंची, जिसमें 12 से 13 अधिकारी थे. इसमें महिला अधिकारी भी शामिल हैं. धमतरी इनकम टैक्स ऑफिस से भी अधिकारी साथ हैं. कुछ अधिकारी नीचे ज्वेलरी शॉप में और कुछ ऊपर निवास में छानबीन कर रहे.

जांच के बाद हो सकता है बड़ा खुलासा

एक गाड़ी मैत्री विहार कॉलोनी स्थित उनके निवास पर पहुंची, जहां से संचालक को वाहन में बिठाकर दुकान लाया. बताया जा रहा है कि जांच के बाद बड़ा खुलासा हो सकता है. इस संबंध में इनकम टैक्स के अधिकारियों ने अभी कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है. खबर लिखे जाने तक कार्रवाई जारी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी उनके परिवार में रायपुर में एक शादी थी, जहां पर बड़ा तामझाम किया गया था. उसके बाद यह कार्रवाई की गई है.

भाजपा की बागियों पर कार्रवाई, नपा अध्यक्ष प्रत्याशी के साथ आठ पार्षद प्रत्याशियों को दिखाया बाहर का रास्ता

बलरामपुर- भारतीय जनता पार्टी ने नगरीय निकाय चुनाव 2025 के दौरान पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध चुनाव लड़ने पर एक बागी नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी और आठ पार्षद प्रत्याशियों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षो के लिए निष्कासित किया है.

भाजपा की गाज सबसे पहले बलरामपुर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए लड़ रहे बागी प्रत्याशी नरेश खलखो पर गिरी है. जिन्हें छह वर्षों के लिए निष्कासित किया गया है.

इसके अलावा बलरामपुर नगर पालिका परिषद से वार्ड 7 से बागी प्रत्याशी रिमी कुमारी और वार्ड 12 से प्रत्याशी अमित गुप्ता (मन्टू ), रामानुजगंज नगर पालिका परिषद् के वार्ड 7 से बागी प्रत्याशी राकेश कश्यप, वाड्रफनगर नगर पंचायत वार्ड 09 से बागी प्रत्याशी सुरेश साकेत, कुसमी नगर पंचायत के वार्ड 10 से बागी प्रत्याशी राहुल गुप्ता, राजपुर नगर पंचायत से वार्ड 09 से बागी प्रत्याशी प्रभात रंजन त्रिपाठी, 11 से बागी प्रत्याशी सहदेव भगत और 15 से बागी प्रत्याशी जानकी देवी को तत्काल प्रभाव से छह वर्षों के लिए निष्कासित किया गया है.

संजीवनी कैंसर केयर फाउंडेशन और रोटरी क्लब रायपुर का जागरूकता कार्यक्रम, कैंसर की रोकथाम और उपचार की दी जानकारी

रायपुर- वर्ल्ड कैंसर डे के अवसर पर संजीवनी कैंसर केयर फाउंडेशन ने रायपुर में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. यूसुफ मेमन, रोटरी रायपुर प्रेसिडेंट नवीन शर्मा व सेक्रेटरी सुरेश छाबड़ा शहर के कई वरिष्ठ कैंसर विशेषज्ञों ने भाग लिया. इस दौरान नागरिकों को कैंसर के शुरुआती लक्षणों, रोकथाम, उपचार और पेलिएटिव केयर के महत्व के बारे में जानकारी दी गई.

कार्यक्रम में डॉ. अर्पण चतुर्मोहता वरिष्ठ कैंसर सर्जन, ने कैंसर के शुरुआती पहचान की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने बताया कि नियमित जांच और शुरुआती लक्षणों को पहचानकर समय पर इलाज कराने से रोगियों की जीवन प्रत्याशा को बढ़ाया जा सकता है. उन्होंने सर्जरी में नई तकनीकों के लाभों के बारे में भी बताया, जिससे कैंसर के उपचार में अधिक प्रभावी परिणाम मिल रहे हैं.

वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉ. दिवाकर पांडेय ने कैंसर के रोकथाम में जीवनशैली के महत्व को समझाया. उन्होंने कहा कि धूम्रपान और तंबाकू का सेवन छोड़ना, संतुलित आहार लेना और नियमित व्यायाम करना कैंसर के खतरे को काफी हद तक कम कर सकता है. उन्होंने लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और नियमित हेल्थ चेकअप कराने की सलाह दी.

वरिष्ठ मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. राकेश मिश्रा ने कैंसर के उपचार में आधुनिक तकनीकों की भूमिका पर प्रकाश डाला. उन्होंने इम्यूनोथेरेपी और टार्गेटेड थेरेपी जैसी नई उपचार विधियों के बारे में बताया, जो अब कैंसर रोगियों के लिए अधिक प्रभावी साबित हो रही हैं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उपचार के दौरान नियमित रूप से डॉक्टरों से परामर्श लेना और मानसिक रूप से सकारात्मक बने रहना बेहद जरूरी है.

वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉ. विवेक पटेल ने कैंसर के उपचार में मल्टी-डिसिप्लिनरी अप्रोच की आवश्यकता पर बात की. उन्होंने बताया कि जब सर्जन, ऑन्कोलॉजिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट और अन्य विशेषज्ञ मिलकर मरीज का इलाज करते हैं, तो इससे बेहतर और व्यापक देखभाल संभव हो पाती है. उन्होंने मरीजों से आग्रह किया कि वे अपने इलाज के हर पहलू पर विशेषज्ञों की सलाह लें और उचित मार्गदर्शन प्राप्त करें.

वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉ. कल्याण पांडेय ने कैंसर से जुड़े आम मिथकों और गलत धारणाओं पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि कई बार लोग डर और भ्रांतियों के कारण सही समय पर इलाज नहीं कराते, जिससे उनकी स्थिति गंभीर हो जाती है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि शुरुआती अवस्था में कैंसर का सही उपचार करवाने से इसे पूरी तरह ठीक किया जा सकता है.

पेन एंड पेलिएटिव मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. अविनाश तिवारी ने पेलिएटिव केयर की भूमिका पर विशेष ध्यान दिया. उन्होंने बताया कि कैंसर के मरीजों की केवल शारीरिक नहीं, बल्कि मानसिक और भावनात्मक देखभाल भी जरूरी है. पेलिएटिव केयर से न केवल दर्द प्रबंधन बेहतर होता है, बल्कि रोगियों और उनके परिवारों की जीवन गुणवत्ता में भी सुधार आता है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जागरूकता बढ़ाकर पेलिएटिव केयर को कैंसर उपचार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाया जाना चाहिए.

कार्यक्रम के अंत में एक इंटरएक्टिव सत्र आयोजित किया गया, जिसमें विशेषज्ञों ने नागरिकों के सवालों के जवाब दिए और उन्हें नियमित स्वास्थ्य जांच कराने के लिए प्रेरित किया. इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि कैंसर से डरने की नहीं, बल्कि जागरूक होकर समय पर निदान और सही उपचार कराने की जरूरत है.

छत्तीसगढ़ में पहली बार चला रेलवे का सबसे शक्तिशाली पूर्ण स्वदेशी WAG 12 इंजन, कम समय में ज्यादा माल का होगा परिवहन

भानुप्रतापपुर- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने पहली बार भारत में निर्मित सबसे शक्तिशाली स्वदेशी इंजन WAG 12 को भानुप्रतापपुर में लांच किया. इस इंजन की बदौलत रेलवे कम समय में भिलाई स्टील प्लांट को ज्यादा लौह अयस्क की आपूर्ति कर पाएगा.

रेलवे के विद्युतीकरण के शताब्दी वर्ष पर इस इंजन को भानुप्रतापपुर-अंतागढ़ रेल खंड पर पहली बार चलाया गया. इस अवसर पर मौजूद रायपुर रेल मण्डल के ADRM बजरंग अग्रवाल ने बताया कि यह WAG 12 इंजन पूरी तरह से स्वदेशी है. यह दुनिया का सबसे ताकतवर थ्री फेस से चलने वाला ट्विन सेक्शन इंजन है. इस इंजन की क्षमता 6000 मीट्रिक टन भार खींचने की है.

कम समय में होगी लौह अयस्क की आपूर्ति

बता दें कि इस इंजन का इस्तेमाल रावघाट से भिलाई स्टील प्लांट तक ले जाए जाने वाले लोह अयस्क की ढुलाई में होगा. एक खेप में होने वाली ज्यादा ढुलाई से समय और ऊर्जा की बजट के साथ-साथ भिलाई स्टील प्लांट को कम समय में अधिक लौह अयस्क मिलेगा.

निर्दलीय प्रत्याशी पर टंगिया से हमला, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

गौरेला पेंड्रा मरवाही-  जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र के पतगवां गांव में शराबी युवक ने निर्दलीय प्रत्याशी पर टंगिया से जानलेवा हमला किया. इस दौरान मौजूद लोगों ने युवक के साथ से टंगिया छीना, जिससे प्रत्याशी बाल-बाल बचे. पीड़ित की शिकायत पर पेंड्रा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा कि पुरानी रंजिश के चलते उसने हमला किया है.

जानकारी के मुताबिक, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 से रत्नेश तिवारी निर्दलीय प्रत्याशी हैं. वह अपने समर्थकों के साथ बातचीत कर रहे थे, तभी शराबी युवक दुर्गेश कश्यप आया और उस पर टंगिया से हमला कर दिया. मौजूद लोगों ने टंगिया छीना, जिससे प्रत्याशी रत्नेश तिवारी बाल-बाल बचे. एडिशनल एसपी ओम चंदेल ने बताया कि पीड़ित प्रत्याशी की शिकायत पर पेंड्रा पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बागियों पर कार्रवाई जारी : भाजपा ने 14 बागी नेताओं को किया निष्कासित

कांकेर- नगरीय निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशी प्रचार-प्रसार में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे है. इस बीच ऐसे कई नेता है जो अपनी ही पार्टी के लिए टेंशन बन चुके हैं. बागीयों पर भाजपा ने एक्शन शुरु कर दिया है. कल भाजपा ने बिलासपुर जिले के कुल 27 नेताओं को निष्कासित किया था. अब कांकेर जिले में पार्टी विरोधी गतिविधि करने वाले 14 नेताओं पर एक्शन लिया गया है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव के निर्देश पर आज कांकेर जिले के 14 भाजपाइयों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. इनपर अधिकृत प्रत्यशी के विरुद्ध चुनाव लड़ने और अनुशासन भंग करने के आरोप में कार्रवाई की गई है. भाजपा ने 6 साल के लिए निष्काषित किया है. प्रदेश कार्यालय ने यह आदेश जारी किया है. 

इस कार्रवाई में कांकेर नगर पालिका से जागेश्वरी साहू, चारामा नगर पंचायत से 4 और पखांजूर नगर पंचायत 9 प्रत्याशीयो को 6 साल के लिए पार्टी से निष्काषित किया गया है. इनमें 5 नेता ऐसे भी हैं जो पूर्व में पार्षद भी रहे हैं. 

नक्सल गतिविधियों पर NIA का प्रहार, कांकेर जिले से चार लोगों को किया गिरफ्तार…

कांकेर- नक्सलियों के खिलाफ केवल सुरक्षाबल ही नहीं बल्कि एनआईए भी मोर्चा खोले हुए है. ताजा घटनाक्रम में एनआईए ने कांकेर जिले में अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार, एनआईए की टीम ने कलमुच्चे से 2, उसेली से 1 और आमाबेड़ा से 1 शख्स को गिरफ्तार किया है. सभी गिरफ्तार लोगों के तार नक्सल मामले से जुड़े हुए हैं. इसके पहले भी इलाके में एनआईए की टीम दस्तक दे चुकी है.

प्रचार बंद कर दो नहीं तो गोली मार दूंगा…,विधायक पर धमकी देने का आरोप, निर्दलीय प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं ने थाने में की शिकायत

गौरेला पेंड्रा मरवाही- नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार में सभी प्रत्याशी जोर-शोर से लगे हुए हैं. प्रचार के दौरान मरवाही में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां निर्दलीय प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं ने मरवाही के भाजपा विधायक प्रणव मरपच्ची पर गोली मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है और इसकी शिकायत मरवाही थाने में की है. वहीं विधायक मरपच्ची ने आरोप को झूठा बताया है.

जानकारी के मुताबिक, मरवाही नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 से निर्दलीय पार्षद पद के उम्मीदवार संतोष केंवट के पक्ष में राजू चंद्रा और रामेश्वर सोनी चुनाव कर रहे थे. इस दौरान विधायक ने कार्यकर्ताओं को धमकी दी. निर्दलीय प्रत्याशी के साथी राजू चंद्रा ने मरवाही थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि चुनाव प्रचार के दौरान मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची उनके पास आए और बोला कि बहुत गिलास छाप में चुनाव प्रचार कर रहे हो, बंद कर दो ये सब नहीं तो गोली से मार दूंगा. वहीं इस मामले में विधायक प्रणव मरपच्ची ने आरोप से इनकार करते हुए इसे झूठा बताया है.

चाकूबाजों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पारिवारिक कार्यक्रम में घुसकर 3 लोगों को किया था घायल, 7 आरोपी गिरफ्तार…

बिलासपुर-  न्यायधानी के सरकण्डा थाना क्षेत्र में रविरात हुई चाकूबाजी के 7 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है. आरोपी मुन्नू खान, रिंकू खान, अकबर खान, असरफ खान, सलमान खान, खिजाम खान, सहाजद खान ने छट्ठी कार्यक्रम के दौरान 3 लोगों से आपसी विवाद के चलते मारपीट और चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है. इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

जानकारी के अनुसार, सरकण्डा के अशोक नगर मुरूम खदान निवासी ओमप्रकाश मानिकपुरी उर्फ गब्बर (23 वर्ष), पिता दयादास मानिकपुरी ने बीते दिन 2 फरवरी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह रात में करीब 9.30 बजे खाना खाकर घर के बाहर खड़ा था, तभी मोहल्ले का संजू दौड़ते हुये आया और बताया कि पप्पू साहू के घर छट्ठी कार्यक्रम के दौरान श्रवण साहू और मुन्नू खान लोगों से झगड़ा विवाद हो रहा है. इस पर उसने मौके पर जाकर देखा तो श्रवण साहू को उक्त 7 आरोपी मिलकर लात मुक्के डंडे से मारपीट कर रहे थे.

ओमप्रकाश ने मारपीट को रोकने की कोशिश की, तो रिंकू खान ने पीछे से पकड़ा और मुन्नू खान मेरी हत्या करने के नियत से चाकू निकालकर पेट में ताबड़तोड़ वार कर चोट पहुंचाया, इसी बीच पीछे से भी किसी ने उसके सिर पर डण्डे से वार किया, जिससे वह बुरी तरह घायल होकर गिर गया.

प्रार्थी ओमप्रकाश ने शिकायत में यह भी कहा कि सभी 7 आरोपियों ने एक राय होकर श्रवण साहू और मुझे हत्या करने के नियत से मारपीट और चाकू से हमलाकर मौके से फरार हैं.

मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने अप.क्र. – 195/2025, धारा – 109, 191(2), 191(3), 190 बीएनएस, 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबंद्ध कर सभी फरार आरोपियों की पतासाजी कर आज धर दबोचा है. पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कुबूल किया है, जिसके बाद सभी को आज न्यायालय में पेश किया गया है.

आरोपियों की पहचान: 

01. मोह. मुख्तार खान उर्फ मुन्नू पिता करीम खान उम्र 19 वर्ष.

02. मोह. मिराज उर्फ रिंकू पिता मोह. अन्नू उम्र 21 वर्ष.

03. अकबर खान पिता अमजद खान उम्र 19 वर्ष.

04. असरफ खान पिता अमजद खान उम्र 19 वर्ष.

05. सलमान उर्फ बौना खान पिता मुन्ने खान उम्र 24 वर्ष.

06. खिजाम खान पिता सद्दाम खान उम्र 19 वर्ष.

07. सहाजद खान उर्फ छोटू पिता बन्ने खान उम्र 20 वर्ष.

सभी निवासी अशोक नगर एकता कालोनी सरकण्डा,थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.).

गौ तस्करी करते 2 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने गोवंशों को किया बरामद, मुख्य आरोपी संजय तस्करी के मामले में कई बार जा चुका है जेल

आरंग- गौ तस्करी में लंबे समय से जुड़े आरोपी संजय टंडन को एक बार फिर पुलिस ने 4 मवेशियों के साथ पकड़ा है. आरोपी संजय के साथ वाहन चालक ग्राम बनचरौदा निवासी बालकृष्ण साहू को भी गिरफ्तार किया गया है. यह मामला आरंग थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, गौसेवक आदेश सोनी के नेतृत्व में गौसेवकों ने ग्राम कुकरा-संडी के बीच नहर के पास वाहन संख्या CG 04 LE 3465 से मवेशियों को परिवहन करते हुए पकड़ा और तुरंत आरंग पुलिस को सूचना दी. आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि आरोपी संजय टंडन और बालकृष्ण साहू मवेशियों को ग्राम सिवनी से अकोली खुर्द ले जा रहे थे, लेकिन उनके पास मवेशियों के परिवहन के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं था. जिसके बाद आरोपी संजय टंडन और बालकृष्ण साहू के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2011 की धारा 04,06,10 और BNS 299 के तहत कार्रवाई कर रही है.

गौ तस्करी मामले में आरोपी संजय टंडन कई बार जा चुका है जेल

ग्राम अकोली खुर्द (आरंग) निवासी आरोपी संजय टंडन मुख्य रूप से गौ तस्करी का काम करता है. इसके पहले भी वह कई दफा जेल जा चुका है. लेकिन जेल से छुटकर फिर से गौ तस्करी का काम करता है. सूत्रों से यह भी पता चला है कि आरोपी संजय टंडन क्षेत्र में घूमकर मवेशी खरीदता है और गौ वंश को इक्कठा कर कंटेनर के माध्यम से गौरभाट से महानदी पार कर महासमुंद के रास्ते ओडिशा के किसी कत्लखाने में भेज देता है. आरोपी संजय टंडन को किसी बड़े गौ तस्कर का संरक्षण मिल रहा है जिसके कारण वो जेल जाने के बाद आसानी से छूट जाता है. फिलहाल, इस क्षेत्र में एक बार फिर गौ तस्करी की घटना से गौसेवकों में खासी नाराजगी है और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.