सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर विधान सभा क्षेत्र में किया जनसभा को संबोधित
अयोध्या ।सपा मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का मिल्कीपुर में आगमन हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर की जनता भारतीय जनता पार्टी को हराकर देगी जवाब । उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर की जनता समाजवादी पार्टी को जिताकर बीजेपी की सांप्रदायिक राजनीति को हमेशा के लिए खत्म करने का देगी संदेश । उन्होंने कहा कि मंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ करेंगी मतदान । उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर की जनता महाकुंभ में मारे गए लोग आंखों को रही है छिपा जो महाकुंभ में करोड़ों लोगों के कर सकते हैं गिनती वह मरने वालों की गिनती क्यों नहीं कर पा रहे परिवार महाकुंभ में खोज रहा है अपना लोगों को सरकार नहीं कर रही उन लोगों की तलाश नहीं बता रही है गिनती महाकुंभ में 40 40 किलोमीटर चलकर भटक रहे हैं श्रद्धालु जो सत्य को छुपाते हैं वह नहीं हो सकते योगी अयोध्या में हुए शाहनवाज कांड पर भी मुख्यमंत्री पर बोला हमला कहां मुख्यमंत्री कल क्या रहे थे बोल सूचना के साथ अगर पुलिस ने की होती करवाई तो आज वह दलित बहन हमारे साथ होती जिंदा उसके कपड़ों से नहीं ढूंढना पड़ता लाख कुंभ की घटना पर मुख्यमंत्री का रहे हैं की साजिश और था षड्यंत्र उनको नहीं है जानकारी जांच के लिए फोर्स ऐसी फोर्स को करना चाहिए सस्पेंड जो मुख्यमंत्री 100 करोड़ का कर रहे थे इंतजाम जो करोड़ों लोग आए उनको नहीं कर पाए स्नान बिना स्नान किया श्रद्धालुओं को किया गया वापस । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री दूसरे को कहते हैं भूमिया उन्हें अपनी नाक के नीचे नहीं दिख रहे भूमिया अपनी रजिस्ट्री देखें उनको मिल जाएगी सही जानकारी मिल्कीपुर उपचुनाव में प्रशासन पर लगाया वोटर लिस्ट में गड़बड़ी करो नीचे से ऊपर तक अधिकारियों की कर रहे हैं सेटिंग ब्लू सो की कर रहे हैं मुख्यमंत्री सेटिंग मुख्यमंत्री जितनी भी कर ले सेटिंग मिल्कीपुर की जनता समाजवादी को जीत कर भेजेगा ।
भाजपा की तरफ से लगाए गए कैबिनेट मंत्री पर हमलावर हुए अखिलेश कहा इन लोगों से नहीं संभाल रहा विभाग जो मंत्री नहीं संभाल पा रहे विभाग वह चुनाव क्या संभालेंगे हर घर नल वाले लगाए गए हैं मंत्री जिन्होंने खुदवा रखा है पूरा गांव हुआ है भ्रष्टाचार नहीं बता सकते, जिन मतदाताओं को नहीं मिलेगी वोटर स्लिप आवश्यकता पड़ी तो उनको लेकर करूंगा डीएम का घेराव, हमारी जनसभा में अड़ंगा लगाने का कार्य कर रहा जिला प्रशासन ऐसा किया जा रहा था प्रयास न उतर पाए हेलीकॉप्टर, अखिलेश यादव ने लगाया आरोप के अयोध्या प्रशासन हमें कर रहा था गुमराह जीपीएस के माध्यम से हम पहुंचे हैं जनसभा तक ।
Feb 03 2025, 20:04