तड़के 3 बजे से ही वॉर रूम में डटे मुख्यमंत्री योगी, पल पल की ले रहे अपडेट
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बसंत पंचमी के पावन अवसर पर अमृत स्नान की व्यवस्था की निगरानी के लिए आज प्रातः साढ़े तीन बजे से अपने सरकारी आवास स्थित वॉर रूम में बैठक की। उन्होने डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के साथ लगातार अपडेट प्राप्त किए और आवश्यक निर्देश दिए।
![]()
मुख्यमंत्री ने इस महत्वपूर्ण आयोजन की सुरक्षा और व्यवस्था के संदर्भ में पूरी स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि स्नान के दौरान किसी भी प्रकार की कोई भी असुविधा न हो और सभी श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा प्रदान की जाए।
बसंत पंचमी पर साधु संतों व श्रद्धालुओं को सीएम योगी ने दी बधाई
तीर्थराज प्रयाग में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर महाकुम्भ में पवित्र त्रिवेणी संगम में अमृत स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने वाले पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, सभी अखाड़ों, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हार्दिक बधाई दी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “महाकुम्भ केवल भारत नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए आध्यात्मिक प्रेरणा का स्रोत है।“
प्रशासन के व्यवस्थाओं की सराहना
मुख्यमंत्री ने प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की भी सराहना की और कहा कि इस आयोजन में भाग लेने वाले श्रद्धालु भगवान की कृपा प्राप्त करते हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस महाकुम्भ को भारत की सांस्कृतिक धरोहर और आध्यात्मिक मूल्यों को प्रस्तुत करने का एक महत्वपूर्ण अवसर बताया और इसके द्वारा समाज में शांति, समृद्धि और सद्भाव की भावना को साझा करने की शुभकामनाएं दीं।
साधु,संतों एवं श्रद्धालुओं पर योगी सरकार करा रही पुष्प वर्षा
प्रयागराज महाकुम्भ में योगी सरकार ने सुबह साधु, संतों एवं श्रद्धालुओं के हुजूम के स्वागत में हेलीकॉप्टर से आकाश मार्ग से सोमवार की सुबह पुष्प वर्षा की गई। योगी सरकार की पुष्प वर्षा होते ही संगम तट पर हर—हर गंगे, हर महादेव की जयकारे से पूरा आकाश गुंजाय मय हो गया।बसंत पंचम व तीसरे अमृत स्नान पर उमड़े जन सैलाब के स्वागत में योगी सरकार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आकाश मार्ग से सोमवार सुबह पुष्प वर्षा की गई। ऐसे पावन अवसर पर पुष्प वर्षा का विहंगम दृश्य देख श्रद्धालु अभिभूत हो गए।
नागा साधुओं का देखने के लिये श्रद्धालु कतारबद्ध खड़े हुए
अखाड़े के साधु-संतों और विशेषकर नागा साधुओं का देखने के लिये श्रद्धालु कतारबद्ध खड़े हुए हैं। साधु संतों को देखकर श्रद्धालु उत्साह और उमंग में ‘हर हर महादेव’ का नारा लगाते हैं, तो वायुमण्डल में एक लहर सी दौड़ जाती है। बैड़ बाजों की धुन पर थिरकते, भागते और तरह तरह के करतब करते नागा साधु वातावरण में एक अलग तरीके की ऊर्जा का संचार करते हैं, जिससे वातावरण गुलजार हो जाता है। हर हर महादेव, गंगा मैया की जय के जयकारे रह-रह कर आकाश गुंजायमान हो गया।







लखनऊ, 30 जनवरी (हि. स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर जीपीओ स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान बच्चों ने बापू की पुण्यतिथि पर स्वरांजलि दी। मुख्यमंत्री योगी भी बच्चों के साथ स्वरांजलि में हिस्सा लिए।
लखनऊ। लखनऊ में मंगलवार रात को इंटौजा—कुर्सी मार्ग पर कोल्ड ड्रिंक लदे कंटेनर के अनियंत्रित हो कर पलटने से बड़ा हादसा हो गया। कंटेनर के पलटने से उसके नीचे दबकर तीन दुकानों सहित वहां मौजूद दुकानदार व ग्राहक दब गये। इसमें तीन लोगों संजू, दिनेश व शिवा की मौके पर ही मौत हो गयी। मनीष और सूरज घायल हो गये।
लखनऊ। प्रयागराज महाकुंभ हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पूरी शिद्दत से राहत कार्य में जुटी हुई है। स्थिति लगभग पूरी तरीके से नियंत्रण में है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री से बात करके और पूरी घटना की जानकारी ली है। केंद्र सरकार ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
Feb 03 2025, 19:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.8k