यूपी में बोर्ड एग्जाम के बीच बढ़ी टीचरों की टेंशन! अब किया यह काम तो सीधे जारी होगा नोटिस
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराजयूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा में प्रयोगशाला की क्षमता के आधार पर यूपी बोर्ड आकलन करेगा कि परीक्षक ने एक दिन में कहीं अधिक परीक्षार्थियों की परीक्षा तो नहीं संपन्न कराई। पहली बार एप के माध्यम से परीक्षकों द्वारा परीक्षार्थियों को आनलाइन अंक प्रदान किए जाने से बोर्ड सॉफ्टवेयर के माध्यम से यह आंकड़ा निकालेगा। इसी आधार पर संबंधित केंद्र के प्रधानाचार्य को भी नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण लिया जाएगा।हर जिले के करीब पांच प्रतिशत केंद्रों की बोर्ड ऑडिट भी कराएगा, जिसमें एक दिन में अधिक संख्या में परीक्षार्थियों को अंक दिए जाने वाले केंद्र भी सम्मिलित होंगे। प्रथम चरण में आठ मंडलों अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर,वाराणसी एवं मीरजापुर मंडल के 36 जिलों के 738 परीक्षा केंद्रों पर प्रायोगिक परीक्षा चल रही है।परीक्षा शुचितापूर्ण संपन्न कराने के लिए बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने उन्हीं शिक्षकों को परीक्षक नियुक्त किया है, जिनके विद्यालय की उपलब्धियां अच्छी रही हैं। ऐसे में विद्यालय की प्रयोगशाला में अनुमानित 30-40 परीक्षार्थी की क्षमता के आधार पर अधिकतम तीन-चार चक्र में परीक्षा संपन्न कराए जाने को आधार परीक्षार्थियों की गणना कर देखा जाएगा कि मानक पर परीक्षा हुई है या नहीं। अधिक परीक्षार्थियों को एक ही दिन में अंक दिए जाने की स्थिति मिलने पर वहां के परीक्षक और प्रधानाचार्य को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।जिन विद्यालयों में दो प्रयोगशालाएं होंगी या बड़ी प्रयोगशालाएं होंगी वहां इससे अधिक परीक्षार्थियों की परीक्षा संभव हो सकेगी। बोर्ड ने प्रत्येक जनपद में पांच प्रतिशत केंद्रों की प्रायोगिक परीक्षा के आडिट का भी निर्णय लिया है। इसमें उन विद्यालयों का आडिट कराकर देखा जाएगा कि प्रायोगिक परीक्षा मानक के अनुरूप हुई है या नहीं। इसके अलावा आडिट में परीक्षा की शुचिता का भी परीक्षण किया जाएगा।श्री ईश्वरदीन छेदीलाल इंटर कालेज की इंटरमीडिएट की भौतिक विज्ञान तथा भूगोल की प्रयोगात्मक बोर्ड परीक्षा दिनांक पांच फरवरी को संपन्न होगी। वहीं रसायन विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा छह फरवरी तथा जीव विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा दिनांक सात फरवरी को आयोजित की जाएगी।विद्यालय के वह सभी छात्र जो इस वर्ष इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा में प्रतिभाग़ कर रहे हैं समय से विद्यालय में पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। यह जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य डाक्टर योगेंद्र सिंह ने दी।कौंधियारा विकास खंड के श्रीमती इंदिरा गांधी इंटर कालेज अकोढ़ा में इंटर के छात्र छात्राओं की जीव विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा छह फरवरी, रसायन विज्ञान की सात फरवरी व भौतिक विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा आठ फरवरी को विद्यालय के में सुबह नौ बजे से संपन्न होगी। इसमें इंटर के सभी छात्र व छात्राओं की उपस्थिति अनिवार्य होगी। यह जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित पाण्डेय ने दी है।
Feb 03 2025, 19:50