नर्सिंग स्टाफ की आवश्यकता पूर्ति को भारत की ओर देख रही दुनिया : डॉ. भावतोष

गोरखपुर। दी वेस्ट बंगाल विश्वविद्यालय ऑफ हेल्थ साइंसेज के पूर्व कुलपति और सिस्टर निवेदिता विश्वविद्यालय कोलकाता के एमेरिटस प्रोफेसर प्रो. भावतोष विश्वास ने कहा कि स्वास्थ सेवा दुनिया का सबसे बड़ा कार्यक्षेत्र है। इस स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में दुनिया में 45 लाख नर्सिंग स्टाफ की आवश्यकता है। पूरी दुनिया इस आवश्यकता की पूर्ति के लिए भारत की तरफ देख रही है।

डॉ. भावतोष विश्वास सोमवार को बसंत पंचमी के पावन अवसर पर महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ नर्सिंग और पैरामेडिकल की तरफ से आयोजित 'दीप प्रज्वलन एवं सेवा शपथ ग्रहण समारोह' को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। नर्सेज को चिकित्सा में समर्पण, सेवा और कर्तव्य निष्ठा का संकल्प दिलाते हुए डॉ. भावतोष ने कहा कि भारत पूरे विश्व को नर्स की आवश्यकता को पूरा करता है। उन्होंने उत्तर प्रदेश में नर्सिंग सेवा क्षेत्र को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सीएम के प्रयासों का सार्थक रूप आज इस विश्वविद्यालय में दिख रहा है। यहां का नर्सिंग कॉलेज देश के सर्वश्रेष्ठ नर्सिंग संस्थानों में से एक है। यहां नवाचारों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्राचीन वैदिक चिकित्सा में महर्षि चरक ने विश्व को चिकित्सा सेवा का अनमोल ज्ञान दिया जिसका पूरा विश्व अनुकरण कर रहा है।

नर्सिंग सेवा को समृद्ध प्रोफेशन बताते हुए डॉ. भावतोष ने कहा कि इसमें मरीज की सेवा प्यार और समर्पण के भाव से की जाएगी तो यह उत्कृष्टता के शिखर को छूता रहेगा। उन्होंने कहा कि नर्सिंग सेवा में बहुत तेजी से बदलाव और चुनौती आई है। नर्सिंग में संभावनाओं के असीम द्वार खुले हैं। यहां शोध की दृष्टि से भी अनंत संभावनाएं हैं।

समारोह के विशिष्ट अतिथि भारत सरकार के पूर्व ड्रग कंट्रोलर और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के सलाहकार डॉ. जीएन सिंह ने कहा कि गुरु गोरखनाथ विश्वविद्यालय नई ऊर्जा और नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ रहा है। यहां का नर्सिंग कॉलेज उत्तर प्रदेश में उत्तम सेवा के लिए प्रेरणादायक संस्थान बना है। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में साधना के साथ सामंजस्य, संतुलन बना कर चलना होगा। स्वास्थ के क्षेत्र में नए संकल्पों के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रतिबद्ध हैं। उनके मार्गदर्शन में चिकित्सा और शिक्षा के उत्तरोत्तर विकास के लिए यूरोप, जापान और इजरायल के साथ समझौता पत्र के द्वारा यहां के प्रोफेशनल विद्यार्थियों को शत प्रतिशत रोजगार के लिए प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नर्सेज के सेवा योगदान से यह विश्वविद्यालय सर्वोच्च संस्थान बनकर विश्व का प्रतिनिधत्व करेगा।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरिंदर सिंह ने नर्सिंग छात्राओं का दीक्षा मार्गदर्शन करते हुए कहा कि नर्सेज, सेवा संकल्प भाव से इस क्षेत्र में स्वयं को उतारे जिससे चिकित्सा जगत में क्रांतिकारी परिवर्तन आ सके। समाज और पीड़ित व्यक्ति आपके प्रति आशान्वित रहता है की नर्स दीदी हैं तो उसे जीवन का वरदान मिल जायेगा। उन्होंने कहा कि नर्सिंग में छात्रों को भी आना चाहिए। कारण, प्रोफेशनल नर्स की विश्व स्तर पर भारी मांग है। नए मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं वर्तमान में नए रोजगार सृजित हुए हैं। अपने कदम बाहर निकालिए आपके लिए विश्व स्तर पर जॉब है।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय में स्थित मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरविंद कुशवाहा ने कहा कि नर्सिंग में सभी को स्वस्थ रखना आपकी नई चुनौती होगी। कोविड में आपने महत्वपूर्ण चुनौती को स्वीकार किया, नर्सिंग में जीवन को समर्पित करने का भाव जागृत हुआ। नर्सिंग उच्चतम सेवा कार्य है। नर्स मां जैसी होती है। जैसे छोटे-छोटे पौधे की नर्सरी होती है उसी निष्ठा, समर्पण से इस व्यवसाय में अपनी सेवा करें। कार्यक्रम में नर्सिंग संकाय की प्रमुख डॉ. डीएस अजीथा ने संकल्प प्रेरणा दिलाते हुए कहा कि भारतीय ज्ञान पद्धति में नर्सेज की भूमिका प्राचीनकाल से चली आ रही है। समय और काल के बदलाव में दाई मां अब प्रोफेशनल नर्सेज के रूप में प्रतिष्ठित हो रही है। आज प्रोफेशनल कोर्स से नर्सेज का आत्मविश्वास समृद्ध हुआ है। अब नर्सेज हर विपरीत परिस्थितियों का सामना करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि लैंप लाइटिंग नर्सिंग कॉलेज की दीक्षा का एक अहम हिस्सा है जो नर्सिंग पेशे की गरिमा, जिम्मेदारी और उसके उद्देश्यों को दर्शाता है। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव व डॉ. डीएस अजीथा ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

मंच संचालन निधि वर्मा, रोमा, आकांक्षा ने किया। कुलगीत की प्रस्तुति संध्या, जाह्नवी, समीक्षा, रिया और शिवांगी ने की। आयोजन में प्रमुख रूप से मीना सिंह, डॉ. रोहित श्रीवास्तव, ममता रावत, श्वेता अलबर्ट, कविता साहनी, नैंसी मिश्रा, इंदु चौधरी, हर्षिता, सुप्रिया श्रीवास्तव, सौम्या, सारिका, दीपांजलि, ज्योति वर्मा, ममता चौरसिया, गरिमा पाण्डेय,कुंवर अभिनव सिंह राठौड़, अनूप कुमार मिश्रा, शुभम कुमार मौर्य, कुलदीप यादव, संदीप शर्मा, अंकिता दीक्षित, माधुरी चौरसिया, आदर्श मिश्रा, आकांक्षा दीक्षित,आयुषी राज, धीरज कुमार, जय शंकर पांडेय, सुप्रिया गुप्ता, विशालदीप, संजीव विश्वकर्मा, अर्पणा प्रजापति, ज्योति गुप्ता, ख़ुशी चौधरी, आकाश वर्मा सहित सभी विद्यार्थी, शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

दया ,करुणा,ममता व त्याग की प्रतिमूर्ति थी मां अकलेश देवी

गोरखपुर। आज मां अकलेश स्मृति सेवा परिषद व् डा अशोक कुमार श्रीवास्तव फैंस क्लब के तत्वावधान में मां अकलेश की 26 वीं स्मृति दिवस पर प्रमुख रूप से प्रमुख समाजसेवी श्री दुर्गा प्रसाद (बाबु जी) व परिवार के सदस्यों सहयोगियों के द्वारा पुष्पांजलि व् श्रद्धांजलि श्री अशोक विला,सभागार रेल विहार कॉलोनी, नौका विहार,तारामंडल के उपरांत शहर से सटे ग्राम ठठउर (वृद्ध असहायो के रहने का घर) पर चिन्हित वृद्ध असहायों को उनके जीवन यापन संबंधित सामाग्री प्रदान किया गया ,साथ ही साथ उनके साथ सभी लोगो भोजन भी कराया गया । आज के इस पुनीत आयोजन से सभी वृद्ध लोगो चेहरे पर गजब का सुंदर भाव था, मां दुर्गा समय मंदिर परिसर में माहौल काफी भाउक जैसा रहा । सभी उपस्थित वृद्ध एवं आम जनों ने एक स्वर से मां अक्लेश के परिवार जनों को खूब आशीर्वाद व् साधु वाद दिया ।

तत्पश्चात बाबु जी श्री दुर्गा प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि एक समाज सेविका के रूप में ममता मयी मां अकलेश की भूमिका सदा याद रखा जाएगा,मां अकलेश ने अपने जीवन काल में जरूरतमंदों के साथ-साथ सामाजिक उत्थान की दिशा में निरंतर मानव मात्र के प्रति दया करुणा एवं प्रेम का भाव विद्यमान रहता था अपने स्वभाव के अनुरूप ही जीवन भर कमजोर महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए हर समय मदद करने को तत्पर रहती थी उन्होंने जो कुछ भी किया किया हम सभी के उनकी सेवाओं को से सीख लेनी चाहिए।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष डॉ रूप सिंह, व्यापारी नेता मखनलाल गोयल, ई प्रदीप कुमार( पूर्व रेलवे अधिकारी), डॉ मनोज कुमार (विभागाध्यक्ष शिक्षा शास्त्र सेडीका) ने कहा कि मां के जैसी पुण्य आत्मा की स्मृति में दीन दुखियों के प्रति दया करुणा एवं सहानुभूति का भाव रखते हुए उनकी हर तरह से सहायता करना हमारा धर्म है। समाज के विकास की धारा को तभी सही दिशा मिल सकेगी जब हर वर्ग अपनी जरूरतों को पूरा पूरी कर सके। और अपनी जरूरतों को सुनिश्चित करने में सफल हो, ऐसा तभी संभव है जब आर्थिक सामाजिक दृष्टि से कमजोर वर्ग की हरसंभव सहायता हो,परिषद कई दशको से इस दिशा में बेहतर प्रयास कर रहा है ।

प्रसिद्ध रेलवे एक्टिविस्ट ई. रंजीत कुमार व निवेदिता ने कहा कि मां अकलेश ने ग़रीब परिवारों की महिलाओं की सहायता एवं सेवाओं से अपने जीवन का अधिकांश समय दिया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में मांगीरिश् ग्रुप के मुखिया ई. संजीत व स्मिता ने कहा कि मां अकलेश ने महिलाओं व बच्चियों के समस्याओं को उठाते हुए विशेष रूप से उल्लेख करते हुए कहा कि मानव मात्र के प्रति दया करो एवं प्रेम व सहयोग की भावना से कार्य करना चाहिए। मां अकलेश की समाज की सेवा को हमेशा ये समाज याद रखेगा। सभी का आभार व् संचालन करते समाजसेवी मंजीत कुमार( बाबु) ने किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप बबलू श्रीवास्तव, एडवोकेट अभिनव श्रीवास्त, एडवोकेट अभिषेक श्रीवास्तव, राहुल उपाध्याय, डा किरन, अर्चना, डा विभा, निवेदिता, स्मिता, मनीषा, इं.रंजीत कुमार, बैंक अधिकारी शिखर वर्मा, भावना, इ. प्रखर आशीष कुमार, निर्मल, दीपक कुमार, ई अनुभव, मंगीरिश, मानित, सौम्या, अंशिका, कृष्णकांत चौधरी, अमरजीत गौतम सहित भारी संख्या में हर समाज हर तबके के लोग उपस्थित थे।

एक साथ 9 मौतों के बाद तीसरे दिन भी गम में डूबा रहा गांव

खजनी गोरखपुर।तहसील क्षेत्र के बांसगांव थाने की हरनहीं चौकी क्षेत्र के हरदीचक गांव से प्रयागराज में कुंभ स्नान के बाद निजी पिकअप वाहन से घर वापस लौट रहे लगभग दो दर्जन लोग, गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के रेवसा गांव के पास ट्रेलर वाहन की टक्कर से हुए हादसे में मारे गए 9 लोगों के शव पैतृक गांव पहुंचने के बाद शनिवार को गोला बाजार सरयू तट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम संस्कार के बाद गांव में स्थित पीपल के वृक्ष पर एक साथ लटकते मिट्टी के घड़े दु:खद हादसे की कारूणिक कथा बयां करते हैं। गांव के बुजुर्गों ने बताया कि अपने होशोहवास में कभी गांव में एक साथ इतनी मौत नहीं हुई थी, यहां तक कि कोरोना काल के भयानक दौर में भी गांव में इतनी मौत नहीं हुई थी।

मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज से वापस लौट रहे लोगों के साथ मोबाइल फोन पर परिवारजनों का संपर्क बना हुआ था। गाजीपुर पहुंचने के बाद लगभग आधी दूरी से भी कम देर की यात्रा बची हुई थी। इंतजार कर रहे परिवार के लोगों को पता था कि लंबी दूरी की यात्रा के बाद वापस लौटते ही भूखे प्यासे लोगों के लिए घर के बने स्वादिष्ट भोजन की तैयारियां चल रही थीं। परिवार के लोग थके-हारे अपने माता-पिता या दादा-दादी की सेवा सूश्रूषा उनके हांथ पांव की मालिश करने और तीर्थयात्रा से लौट कर आने पर उनके शुभ आशीर्वाद मेले से लाए गए उपहार, खिलौने और प्रसाद पाने का इंतजार कर रहे थे। उन्हें बताया गया था कि रास्ते में सड़क पर यदि कहीं ज्यादा जाम नहीं मिला तो शाम को भोजन के समय तक लोग सकुशल घर पहुंच आएंगे। इस बीच अचानक सड़क दुघर्टना की खबर मिलते ही लोग सन्न रह गए। आनन फानन में निजी वाहन से लोग घटनास्थल की ओर रवाना हुए थे।

एक साथ 9 मौतों के सदमे से घटना के तीसरे दिन भी गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। इलाके के हर गांव गली और कस्बे में गाजीपुर में हुए सड़क हादसे में मारे गए लोगों और उनके परिवार की चिंता में लोग घटना को लेकर अफसोस जताते रहे।

इलाके के अयोध्या शुक्ला, गुलाब उर्फ बबलू सिंह,पिंटू, रामसकल, दिवाकर आदि ने बताया कि ऐसी दु:खद घटना अपने दुश्मन के साथ भी न हो एक साथ कई परिवार उजड़ गए। वहीं चौक चौराहों पर मृतकों के परिजनों को मिलने वाली शासकीय मदद को लेकर भी चर्चाएं होती रहीं लोग एक दूसरे से पूछते हुए पाए गए कि कुछ सरकारी मदद मिली या नहीं, कितना और कब तक मिलने की उम्मीद है।

इस संदर्भ में एसडीएम कुंवर सचिन सिंह ने बताया कि शासन को सूचना भेजी गई है शीघ्र ही मृतकों के परिजनों के लिए अहैतुक सहायता से संबंधित कोई निर्देश हमें प्राप्त होगा।

चोरी के इरादे से घर में घुसे युवक को अवैध असलहे के साथ बेलघाट पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

बेलघाट / गोरखपुर

गोरखपुर जनपद के बेलघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नौकापुरा बभनौली गांव में रविवार की भोर में 3:30 बजे एक घर में एक चोर घुस गया। बताया जा रहा है कि घर के लोग तब सो रहे थे, इस दौरान घर में किसी के आने की आहट सुनकर अचानक घर के एक व्यक्ति की नींद खुल गई। नीद खुलने के बाद उस व्यक्ति ने देखा कि एक अज्ञात व्यक्ति चोरी के इरादे से उनके घर में घुसा है। इस दौरान घर के व्यक्ति ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो अज्ञात द्वारा उनपर हमला कर दिया जाता है। जिससे उस व्यक्ति ऊपर काफी चोट भी आई है। वहीं शोर सुनकर गांव के लोग व परिवार के अन्य लोग भी जग गए। गांव वालों के पहुंचते ही चोर को काबू में कर लिया गया। इस दौरान गांव वालों के द्वारा चोर के पास से एक अवैध 315 बोर का असलहा भी बरामद किया जाता है, जिसकी जानकारी तत्काल डायल 112 नंबर की पुलिस को दी जाती है। मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने तत्काल आरोपी चोर को हिरासत में लेकर बेलघाट थाने पर पहुंचा दिया। बेलघाट पुलिस ने आरोपी चोर के विरुद्ध चोरी के प्रयास व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी चोर की पहचान बेलघाट थाना क्षेत्र के मकरहाँ गांव के निवासी गामा यादव के 28 वर्षीय पुत्र मोनू यादव के रूप में हुई है। मोनु यादव के पास से पुलिस ने 315 बोर का एक अवैध देशी तमंचा बरामद किया है।

सुनील श्रीवास्तव राज द्वारा रचित काव्य संग्रह पाथेय का लोकार्पण कार्यक्रम हुआ संपन्न

गोरखपुर। प्रेस क्लब में सुनील श्रीवास्तव राज द्वारा रचित काव्य संग्रह पाथेय का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ। सुनील श्रीवास्तव रेलवे विभाग से सेवानिवृत्त हुए और विभिन्न साहित्यिक कार्यक्रमों में पिछले कई दशकों से शामिल रहे हैं। इन्हें इनकी रचनाओं के लिए पहले भी कई पुरस्कारो से पुरस्कृत किया जा चुका है। कवि ने इस संग्रह में साहित्यिक रसधारा के भाव के साथ जीवन यात्रा के कई पड़ावों के बारे में अपने अनुभव विचारों को सुंदरता के साथ प्रस्तुत किया है। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रोफेसर चितरंजन मिश्रा, भूतपूर्व हिन्दी विभागाध्यक्ष, दीदउ विश्वविद्यालय, गोरखपुर द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। उसके बाद सुनील श्रीवास्तव की पुत्री शिखाश्री एवं श्रेयाश्री द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुत की गई । तत्पश्चात पुस्तक का लोकार्पण किया गया । इस अवसर पर सौदागर सिंह, डा. प्रतिभा गुप्ता, प्रो.सूरज प्रसाद गुप्ता, विकास श्रीवास्तव, सौरभ सिन्हा, रवींद्र मोहन त्रिपाठी, सत्य नारायण पथिक, श्रेष्ठराज श्रीवास्तव, पुष्पा श्रीवास्तव, अरूण सदाबहार, सुधीर श्रीवास्तव नीरज आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन मृत्युंजय नवल द्वारा किया गया ।

गाजीपुर हादसे में मृत श्रद्धालुओं के शवों को सड़क पर रख कर परिजनों ने जाम लगाया

खजनी गोरखपुर।गाजीपुर के नंदगंज इलाके में हुए सड़क हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं के शवों को खजनी माल्हनपार मार्ग पर रखकर मृतकों परिवारजनों और समर्थकों ने शनिवार सुबह जाम लगा दिया। जिससे मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई, घटना की जानकारी होते पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं खजनी विधायक श्रीराम चौहान और उप जिलाधिकारी कुंवर सचिन सिंह तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बूझकर हर संभव शासकीय मदद दिलाने का भरोसा दे कर कड़ी मशक्कत के बाद सड़क से जाम को समाप्त कराया। एक साथ रखे शवों को देखकर माहौल गमगीन हो गया रोते बिलखते परिवारजनों को मौजूद लोगों ने धैर्य बंधाया।

शुक्रवार को प्रयागराज से कुंभ स्नान के बाद अपने गांव हरदीचक लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप को गाज़ीपुर के नंदगंज थाने के रेवसा गांव के पास तेज गति से आ रही अनियंत्रित ट्रेलर से पिकअप का पिछला हिस्सा फंस गया था। दोनों वाहनों की रफ्तार अधिक थी पिकअप का ढाला टूटने से ट्रेलर 8 श्रद्धालुओं को रौंदते हुए निकल गया और दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए। मृतकों में महिलाएं पुरुष एवं बच्चे शामिल हैं सभी मृतक गोरखपुर जिले के खजनी तहसील के बांसगांव थाने के हारदीचक गांव के निवासी हैं।

गाजीपुर जिले से पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर पहुंचे आक्रोशित परिजनों ने आज शवों को माल्हनपार खजनी मार्ग पर रखकर मुआवजे और शासकीय मदद की मांग करने लगे।इस हृदयविदारक कारूणिक घटना से दुखी पूर्व केंद्रीय मंत्री क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान और तहसील प्रशासन ने परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि आप लोगों की मांगों को शासन तक भेज दिया जाएगा, साथ ही हम पूरी कोशिश करेंगे कि आप लोगों की सभी मांगें पूरी की जाएं। इस पर परिजन मान गए और सभी शवों को सरजू तट गोला मुक्तिपथ के लिए रवाना किए गए।

इस संदर्भ में एसडीएम कुंवर सचिन सिंह ने बताया कि मृतकों के परिजनों की मांगों से संबंधित आवेदन मुख्यमंत्री को भेज दिया गया है। हम लोग प्रयास कर रहे हैं कि मृतकों के परिजनों की मांगें पूरी हों अंततः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्णय सर्वमान्य होगा।एक ही गांव के सभी मृतकों में 1.अमर सिंह 45 वर्ष पुत्र शंभू सिंह 2. नित्या सिंह (5) पुत्री अमर सिंह 3. सुधा चौरसिया (55)पत्नी त्रिलोकी चौरसिया 4. सुरेंद्र गुप्ता (54) पुत्र रामप्यारे गुप्ता 5. लीलावती 40 वर्ष पत्नी सिद्धु गुप्ता 6. श्याम सुंदर (45) पुत्र शहजादे सिंह 7. पुष्पा देवी उर्फ स्नेहलता 40 वर्ष पत्नी अजय यादव 8.गुलाबी देवी (45) पत्नी रविंद्र यादव 9.शुभावती देवी पत्नी शिवजतन गुप्ता (52) ग्राम पंचायत हरदीचक थाना बांसगांव के निवासी हैं।

*ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट ने समाधान दिवस पर सुनी फरियाद, शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश*

गोरखपुर- सदर तहसील सभागार में तहसील समाधान दिवस ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस आयोजित की गई ज्वाईंट मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिया कि अधिकारी गण जन समस्याओं के प्रति संवेदनशील होकर समस्याओं का जमीनी स्तर पर निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है और जन समस्याओं का गुणवत्तायुक्त एंव समयबद्ध निस्तारण शासन की प्राथकिता है। आए हुए मामलों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर शिथिलता नही होनी चाहिए अन्यथा संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित किया जाएगा। ये निर्देश ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी ने सदर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए दिये।

इस अवसर पर सदर तहसील में आयें मामलों को एक सप्ताह के अन्दर निस्तारित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये। ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट ने विगत सम्पूर्ण समाधान दिवस के प्रार्थना पत्र के निस्तारित मामलों का सत्यापन कराकर शिकायत के निस्तारण की गुणवत्ता की जांच भी करायी। ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि जन शिकायतो का निस्तारण गुणवत्तापरक किया जाये। शिकायतों के गुणवक्तापरक निस्तारण न होन पर कठोर कार्यवाही किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी नियमित भ्रमण करते रहे। जनता के शिकायतो का निस्तारण स्वयं करे अधीनस्थ पर ना छोड़े।

इस अवसर पर विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी गण ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /विडियो पिपरौली शिशिर सिंह तहसीलदार सदर ध्रुवेश कुमार सिंह नायब तहसीलदार अरविंद नाथ पांडे नायब तहसीलदार देवेंद्र यादव नायब तहसीलदार भागीरथी सिंह नायब तहसीलदार हिमांशु सिंह नायब तहसीलदार जाकिर हुसैन कानूनगो लेखपाल अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

*गाजीपुर हादसे के बाद परिजनों का हंगामा, शवों को सड़क पर रख कर जाम लगाया*

गोरखपुर- गाजीपुर के नंदगंज इलाके में हुए सड़क हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं के शवों को खजनी माल्हनपार मार्ग पर रखकर मृतकों परिवारजनों और समर्थकों ने शनिवार सुबह जाम लगा दिया। जिससे मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना की जानकारी होते पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं खजनी विधायक श्रीराम चौहान और उप जिलाधिकारी कुंवर सचिन सिंह तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बूझकर हर संभव शासकीय मदद दिलाने का भरोसा दे कर कड़ी मशक्कत के बाद सड़क से जाम को समाप्त कराया।

शुक्रवार को प्रयागराज से कुंभ स्नान के बाद अपने गांव हरदीचक लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप को गाज़ीपुर के नंदगंज थाने के रेवसा गांव के पास तेज गति से आ रही अनियंत्रित ट्रेलर से पिकअप का पिछला हिस्सा फंस गया था। दोनों वाहनों की रफ्तार अधिक थी पिकअप का ढाला टूटने से ट्रेलर 8 श्रद्धालुओं को रौंदते हुए निकल गया और दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए। मृतकों में महिलाएं पुरुष एवं बच्चे शामिल हैं सभी मृतक गोरखपुर जिले के खजनी तहसील के बांसगांव थाने के हारदीचक गांव के निवासी हैं।

गाजीपुर जिले से पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर पहुंचे आक्रोशित परिजनों ने आज शवों को माल्हनपार खजनी मार्ग पर रखकर मुआवजे और शासकीय मदद की मांग करने लगे। इस हृदयविदारक कारूणिक घटना से दुखी पूर्व केंद्रीय मंत्री क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान और तहसील प्रशासन ने परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि आप लोगों की मांगों को शासन तक भेज दिया जाएगा, साथ ही हम पूरी कोशिश करेंगे कि आप लोगों की सभी मांगें पूरी की जाएं। इस पर परिजन मान गए और सभी शवों को सरजू तट गोला मुक्तिपथ के लिए रवाना किए गए।

इस संदर्भ में एसडीएम कुंवर सचिन सिंह ने बताया कि मृतकों के परिजनों की मांगों से संबंधित आवेदन मुख्यमंत्री को भेज दिया गया है। हम लोग प्रयास कर रहे हैं कि मृतकों के परिजनों की मांगें पूरी हों अंततः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्णय सर्वमान्य होगा।

एक ही गांव के सभी मृतकों में

1.अमर सिंह 45 वर्ष पुत्र शंभू सिंह 2. नित्या सिंह (5) पुत्री अमर सिंह 3. सुधा चौरसिया (55)पत्नी त्रिलोकी चौरसिया 4. सुरेंद्र गुप्ता (54) पुत्र रामप्यारे गुप्ता 5. लीलावती 40 वर्ष पत्नी सिद्धु गुप्ता 6. श्याम सुंदर (45) पुत्र शहजादे सिंह 7. पुष्पा देवी उर्फ स्नेहलता 40 वर्ष पत्नी अजय यादव 8.गुलाबी देवी (45) पत्नी रविंद्र यादव 9.शुभावती देवी पत्नी शिवजतन गुप्ता (52) ग्राम पंचायत हरदीचक थाना बांसगांव के निवासी हैं।

*विकसित भारत के लिये सर्वोत्तम बजट: भाजपा जिलाध्यक्ष*

गोरखपुर- विकसित भारत के निर्माण में दूरदर्शी बजट है इस बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 12 लाख तक के वार्षिक आय को कर मुक्त करने का निर्णय अत्यन्त ही स्वागत योग्य है इससे मध्यम वर्गीय परिवारों को विशेष लाभ मिलेगा। किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट 3लाख से 5लाख किया जाना अन्नदाताओं के हित मे है, इस बजट में गाँव, गरीब, किसान, महिला, मजदूर, नौजवान सभी का विकास निहित है।

विकसित भारत हेतु इस सर्वोत्तम बजट के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह एवं वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण सहित केन्द्रीय टीम को हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद।

*बजट राजनीतिक स्वार्थ का अधिक, जन हित का कम लगता है: बसपा जिलाध्यक्ष*

गोरखपुर- देश में महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी की जबरदस्त मार के साथ ही सड़क, पानी, शिक्षा, सुख-शान्ति आदि की जरूरी बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण लगभग 140 करोड़ की भारी जनसंख्या वाले भारत में लोगों का जीवन काफी त्रस्त है, जिसका केन्द्रीय बजट के माध्यम से भी निवारण होना जरूरी।

किन्तु वर्तमान भाजपा सरकार का भी बजट, कांग्रेस की ही तरह, राजनीतिक स्वार्थ का अधिक व जन एवं देशहित का कम लगता है। अगर ऐसा नहीं है तो इस सरकार में भी लोगों का जीवन लगातार तंग, बदहाल व दुखी क्यों? ’विकसित भारत’ का सपना बहुजनों के हित का भी होना जरूरी।