ट्रक ड्राइवर से मारपीट, परिवहन आयुक्त ने RTO अफसर को हटाया, रायपुर मुख्यालय में किया अटैच
राजनांदगांव- जिले के पाटेकोहरा RTO में ड्राइवर से मारपीट मामले में अपर परिवहन आयुक्त ने बड़ा एक्शन लिया है. उन्होंने पाटेकोहरा RTO से परिवहन इंस्पेक्टर संतोष झा को हटाकर रायपुर मुख्यालय अटैच कर दिया है. बता दें कि पाटेकोहरा आरटीओ में RTO अधिकारी ने ड्राइवर की पिटाई की थी. इसके बाद ट्रांसपोर्ट यूनियन ने हंगामा करते हुए घटना का विरोध किया था.
जानिए पूरा मामला
शनिवार की देर शाम चिचोला NH- 53 के पाटेकोहरा में पदस्थ RTO अधिकारी और एक ट्रक चालक के बीच अवैध वसूली को लेकर कहा सुनी हुई थी. इस दौरान अफसर ने ड्राइवर की की जमकर पिटाई की थी. इसके बाद आक्रोशित ट्रक चालकों ने चक्काजाम कर जमकर नारेबाजी की थी. इस दौरान लगभग 3 घंटे तक आवागमन बाधित रहा. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने मामले को शांत कराया था.








रायपुर- राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत छत्तीसगढ़ में 5वीं और 8वीं कक्षा की केंद्रीकृत परीक्षा आयोजित की जाएगी. लोक शिक्षण संचालनालय, छत्तीसगढ़ ने आज दोनों कक्षाओं के केंद्रीकृत वार्षिक परीक्षा आयोजित करने के संबंध में 36 अलग-अलग बिंदुओं पर विस्तृत गाइडलाइन जारी किया है. जिसके अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संचालन समिति गठन किया जाएगा।










Feb 03 2025, 16:53
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.2k