कांग्रेस नेता पर निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने का आरोप, पीसीसी चीफ से की शिकायत, निष्कासन की मांग

बिलासपुर- छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के प्रचार में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच बिलासपुर के कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास के पार्टी विरोधी गतिविधियों की शिकायत जिला कांग्रेस कमेटी और पीसीसी चीफ से की गई है. पीसीसी चीफ दीपक बैज से निष्कासन की मांग की है. वहीं सह प्रभारी विजय जांगड़े ने कार्रवाई की जाने की बात कही है.

दरअसल, बिलासपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 68 से कांग्रेस ने प्रीति मनीष गढ़ेवाल को टिकट दिया है. प्रीति ने शिकायत पत्र में बताया कि वार्ड नंबर 68 रामकृष्ण परमहंश कोनी से कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास द्वारा अपने भाई की पत्नी योगिता श्रीवास को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतार कर पार्टी विरोधी कार्य किया जा रहा है. जिससे कांग्रेस और पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी को नुकसान पहुंच रहा है. प्रीति गढ़ेवाल ने पीसीसी चीफ से निष्कासन की कार्रवाई की मांग की है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नरागजी खुलकर सामने आ रही है. मामले पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सह प्रभारी विजय जांगिड़ ने कार्रवाई की जाने बात कही है. उन्होंने कहा कि जो भी पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

 

निकाय चुनाव 2025 : दो सगे भाई लड़ रहे पार्षद चुनाव, एक को भाजपा तो दूसरे को कांग्रेस ने दिया टिकट, पिता बोले –

धमतरी-  छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखा जा रहा है. कहीं गुपचुप वाले, चाय वाले तो कहीं सगे भाई आमने-सामने मैदान पर हैं. ऐसा ही मामला धमतरी जिले के कुरुद से आया है, जहां नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक-10 में 2 सगे भाई राष्ट्रीय पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं. बड़े भाई को भाजपा तो छोटे भाई को कांग्रेस से पार्षद का टिकट मिला है.

कुरुद नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड क्रमांक 10 स्वामी विवेकानंद वार्ड में भाजपा ने कमलेश ध्रुव को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने अर्जुन ध्रुव को मैदान में उतारा है. बड़ा भाई कमलेश 45 साल और छोटा भाई अर्जुन 33 साल के हैं. दोनों भाई कभी बचपन में एक साथ खेला करते थे. अब चुनावी मैदान में दोनों भाई आमने-सामने हैं. बता दें कि दोनों भाई पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं.

भाजपा प्रत्याशी कमलेश ध्रुव और कांग्रेस प्रत्याशी अर्जुन ध्रुव

प्रत्याशी बोले – भाई के बीच नहीं पार्टी के बीच लड़ाईकांग्रेस प्रत्याशी अर्जुन ध्रुव का कहना है कि कांग्रेस ने मुझ पर विश्वास कर प्रत्याशी बनाया है. यह लड़ाई हम दोनों भाइयों के बीच न होकर भाजपा और कांग्रेस के बीच है. बड़े भाई चुनाव जीतते हैं तो भी मुझे खुशी होगी. वहीं भाजपा प्रत्याशी कमलेश ध्रुव का कहना है कि कांग्रेस ने छोटे भाई अर्जुन ध्रुव को चुनाव मैदान में उतारा है. दोनों भाइयों का प्रचार जारी है. दोनों प्रत्याशियों के पिता लच्छन ध्रुव ने कहा कि दोनों बेटों को पार्षद का टिकट मिला है, इससे परिवार में खुशी है. दोनों में से कोई भी जीते पार्षद तो उनके परिवार से ही बनेंगे.

पिछले चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस पार्षद ने थामा था भाजपा का दामन

बता दें कि वार्ड क्रमांक 10 को शुरू से भाजपा का गढ़ माना जाता है. पिछले नगरीय निकाय चुनाव में बड़ा उलटफेर हुआ. कांग्रेस से तुमेश्वरी ध्रुव चुनाव जीतने के बाद भाजपा में शामिल हो गई थी. इस बार वार्ड 10 से दो ही प्रत्याशी होने से चुनावी समीकरण भी स्पष्ट है. दोनों में से एक भाई का जीत तय है.

विद्यार्थियों ने मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर मनाया बसंत पंचमी

अम्बिकापुर- श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आस्था के साथ मां सरस्वती का पूजन कर बसंत पंचमी का उत्सव मनाया गया। प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने प्राध्यापक और विद्यार्थियों के साथ पूजा-अर्चना किया। इस दौरान प्राध्यापक और विद्यार्थियों ने मां सरस्वती के भजन प्रस्तुत किये। आस्थावानों ने सभी को प्रसाद वितरित किया। बसंत पञ्चमी के अवसर पर प्राध्यापक और विद्यार्थियों ने बासंती रंग के परिधान में आकर्षण का केन्द्र बने रहे। इस अवसर पर शासी निकाय के अध्यक्ष विजय कुमार इंगोले, सचिव अजय कुमार इंगोले, आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. आर.एन. शर्मा ने सभी प्राध्यापक और विद्यार्थियों के साथ मां सरस्वती को नमन किया।

निकाय चुनाव 2025 : भाजपा घोषणा पत्र पर पीसीसी चीफ दीपक बैज का तंज, कहा- पहले पुराने वादे पूरे कर लें, फिर नए पर जाएं…

रायपुर- बीजेपी के घोषणा पत्र को लेकर अरुण साव के बयान कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज ने तंज कसते हुए कहा कि पहले बताएं कि अभी तक कितने वादे किए हैं, और कितने पूरे किए हैं? पहले अपने पुराने वादे पूरे कर लें, फिर नए वादों पर जाएं. 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पत्रकारों से चर्चा में बागी होकर चुनाव लड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही. इसके साथ उन्होंने कहा कि अधिकृत प्रत्याशी होने के बावजूद नाम वापस लेने वालों पर भी कार्रवाई हो सकती है. वहीं नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस के प्रचार में तेजी आने की बात कहते हुए कहा कि शानदार जबरदस्त माहौल देखने को मिल रहा है. एक साल में सरकार ने कुछ काम नहीं किया है.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय प्रचार के प्रचार अभियान की कमान संभालने पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नगरी निकाय क्षेत्रों में क्या किया, यह जनता को बताएं. एक साल में सरकार ने कुछ भी नहीं किया. जनता के बीच झूठे वादे करके आएंगे.

बिना हेलमेट गाड़ी चलाने वालों को अब नगर निगम में नहीं मिलेगा प्रवेश, यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने लिया गया फैसला

रायपुर-  यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने नगर निगम प्रशासन ने अच्छी पहल की है. अब हेलमेट लगाकर आने पर ही रायपुर नगर निगम में प्रवेश मिलेगा. आज से निगम मुख्यालय में बिना हेलमेट के प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

कलेक्ट्रेट के बाद अब निगम मुख्यालय में भी दोपहिया चालकों को बिना हेलमेट के प्रवेश नहीं देने का नियम बनाया गया है. वहीं बिना सीट बेल्ट गाड़ी चला रहे लोगों को भी निगम के अंदर नहीं आने दिया जाएगा. इसके लिए आज से निगम मुख्यालय के बाहर ट्रैफिक जवान तैनात रहेंगे. लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए यह फैसला लिया गया है.

भाजपा महापौर प्रत्याशी के ठेले में मंत्री ओपी चौधरी ने बनाई चाय, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो, कहा – यही लोकतंत्र की असली पहचान

रायपुर- छत्तीसगढ़ में चारों तरफ नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का शोर है. इसी बीच आज रायगढ़ नगर निगम के भाजपा महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान से उनके चाय ठेले में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मुलाकात की. उन्होंने चाय भी बनाई.


मंत्री चौधरी ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर लिखा है कि आज रायगढ़ नगर निगम के भाजपा महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान से उनके चाय ठेले में मुलाकात की और चाय भी बनाई, जिसका हम सभी ने आनंद लिया. यह लोकतंत्र की असली पहचान है, जिसमें एक साधारण चाय वाला भी महापौर बन सकता है.


वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने शेयर किया फोटो –

शराब दुकान में डकैती का खुलासा : झारखंड से 8 आरोपी गिरफ्तार, 3.51 करोड़ कैश बरामद



गरियाबंद- जिले की सीमा से महज 14 किमी दूरी पर स्थित ओडिशा कालाहांडी के धर्मगढ़ में देशी शराब दुकान में हुए डकैती का खुलासा कालाहांडी एसपी जी अभिलाष ने किया है. इस मामले में झारखंड के 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से 3.51 करोड़ रुपए नगद समेत वारदात में प्रयुक्त बोलेरो वाहन व हथियार जब्त किया गया है.

दरअसल भट्ठी मैनेजर ने 5 माह पहले झारखंड चांदहो जिले के कर्मचारी अनुज कुमार को नौकरी से निकाल दिया था. इसी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई और 30 जनवरी को वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस अरोपियों को गिरफ्तार कर जब्त नगद रकम के सोर्स की जांच कर रही है. इस मामले के बाद गरियाबंद जिले के सीमावर्ती पुलिस भी अलर्ट हो गई है.

बीजेपी नेता और छालीवुड कलाकार राजेश अवस्थी का हार्ट अटैक से निधन

रायपुर-  छत्तीसगढ़ी एक्टर और बीजेपी नेता राजेश अवस्थी का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि, गरियाबंद में रविवार रात को नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार के दौरान अचानक उनके सीने में दर्द उठा। जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया गया। राजेश अवस्थी (41) छत्तीसगढ़ी फिल्म विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। डॉ. रमन सिंह सरकार के समय में छत्तीसगढ़ फ़िल्म विकास निगम बना था। राजेश अवस्थी फिल्म निगम के पहले अध्यक्ष थे। आज सोमवार दोपहर 1 बजे रायपुर के महादेव घाट में राजेश अवस्थी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

गरियाबंद के रहने वाले थे राजेश

राजेश अवस्थी गरियाबंद के रहने वाले थे। वो फिलहाल रायपुर में भी रह रहे थे। उन्होंने राजनीतिक शास्त्र में ग्रेजुएशन और कंप्यूटर साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन किया था। हालांकि गरियाबंद निवासी होने के चलते यहां की हर राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय रहते थे। नगरीय निकाय चुनाव के दौरान भी लगातार गरियाबंद में सक्रिय रहे।

देर रात डॉक्टर ने मृत घोषित किया

रविवार को राजेश भाजपा के समर्थन में डोर टू डोर प्रचार में लगे थे। रात 11 बजे सीने में दर्द उठने पर उन्हें गरियाबंद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर हरीश चौहान ने उन्हें 11.28 बजे मृत घोषित कर दिया। आशंका जताई गई है कि हार्ट अटैक से मौत हुई है।

CM साय बोले- छत्तीसगढ़ी फिल्म उद्योग के लिए अपूरणीय क्षति

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि, छत्तीसगढ़ी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता एवं निर्माता, भारतीय जनता पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजेश अवस्थी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। उनका निधन छत्तीसगढ़ी फिल्म उद्योग के लिए अपूरणीय क्षति है।

प्रदेश अध्यक्ष बोले- हमने समर्पित कार्यकर्ता खो दिया

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि, आज हम सब बहुत दुखी हैं। शोक में है। हमारी पार्टी के सिपाही, बीजेपी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक, छत्तीसगढ़ के गौरव राजेश अवस्थी का निधन समाचार मिलने से मन बहुत आहत है।

हमने एक बेहद समर्पित कार्यकर्ता खो दिया है। जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकेगी। मैं भगवान से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। परिवार जनों को इस भारी दुख को सहने की शक्ति मिले। ऐसी भगवान के चरणों में प्रार्थना है।

बीजेपी ने रद्द किया कार्यक्रम

भाजपा नेता राजेश अवस्थी के निधन के चलते सोमवार को दोपहर 12 बजे होने जा रहे घोषणा पत्र लॉन्च कार्यक्रम को बीजेपी ने स्थगित कर दिया है। अब यह कार्यक्रम आज शाम 4 बजे बेहद साधारण तरीके से होगा। निकाय चुनाव को लेकर आज पार्टी ने थीम सॉन्ग लॉन्च करने का कार्यक्रम भी तय किया था, इसे रद्द किया गया है।

चुनाव प्रचार के दौरान अलग अंदाज में नजर आईं मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, लोगों को आलू दम बनाकर खिलाया

अंबिकापुर- नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच, जहां सभी नेता जनसभाओं और रैलियों में व्यस्त हैं, वहीं मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने अपनी चुनावी प्रचार के बीच ऐसे अंदाज में नजर आईं जिसकी चर्चा हर ओर हो रही है. मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े अपने फार्म में मटर तोड़ते हुए और आलू दम बनाकर लोगों को परोसते नजर आईं. मंत्री का यह सादा और दिलचस्प अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


इसके अलावा, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार को भी बधाई दी.


निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने 6 शिक्षकों को किया निलंबित, 3 प्रधान पाठकों समेत 5 शिक्षकों को नोटिस जारी

रायपुर- नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 में निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर बेमेतरा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 6 शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही, तीन प्रधान पाठकों समेत पांच शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। नियत समय तक जवाब न मिलने पर सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

इन 6 शिक्षकों को किया गया निलंबित

विकास कुमार वर्मा (सहायक शिक्षक, स्वामी आत्मानंद स्कूल, ठेलका)

निर्मल ठाकुर (व्याख्याता, हायर सेकेंडरी स्कूल, बोरतरा)

कमलेश कुमार वर्मा (हायर सेकेंडरी स्कूल, बोरतरा)

नागेश्वर चौहान (सहायक शिक्षक, शासकीय प्राथमिक शाला, केशतरा)

मनोज कश्यप (शिक्षक एलबी, शासकीय माध्यमिक शाला, घिवरी)

चैन सिंह ठाकुर (शिक्षक, पूर्व माध्यमिक शाला, कोंगियाकला)

3 प्रधान पाठकों को कारण बताओ नोटिस

सुनील राजपूत (प्रधान पाठक, शासकीय प्राथमिक शाला मौहाभाटा)

नवीन दास गोस्वामी (हेड मास्टर, शासकीय प्राथमिक शाला नवागांवखुर्द)

होरिलाल घृतलहरे (हेड मास्टर, शासकीय प्राथमिक शाला मुढ़िया)निर्वाचन ड्यूटी से इनकार करने पर दो शिक्षकों को नोटिस

प्रधानपाठकों के अलावा, दो शिक्षकों गेंदराम डेहरे (ग्राम जोगीपुर) और चन्द्रिका प्रसाद (ग्राम खैरझिटी) ने निर्वाचन ड्यूटी करने में असमर्थता जताई, जिस पर कलेक्टर ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है।