एक साथ 9 मौतों के बाद तीसरे दिन भी गम में डूबा रहा गांव
![]()
खजनी गोरखपुर।तहसील क्षेत्र के बांसगांव थाने की हरनहीं चौकी क्षेत्र के हरदीचक गांव से प्रयागराज में कुंभ स्नान के बाद निजी पिकअप वाहन से घर वापस लौट रहे लगभग दो दर्जन लोग, गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के रेवसा गांव के पास ट्रेलर वाहन की टक्कर से हुए हादसे में मारे गए 9 लोगों के शव पैतृक गांव पहुंचने के बाद शनिवार को गोला बाजार सरयू तट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम संस्कार के बाद गांव में स्थित पीपल के वृक्ष पर एक साथ लटकते मिट्टी के घड़े दु:खद हादसे की कारूणिक कथा बयां करते हैं। गांव के बुजुर्गों ने बताया कि अपने होशोहवास में कभी गांव में एक साथ इतनी मौत नहीं हुई थी, यहां तक कि कोरोना काल के भयानक दौर में भी गांव में इतनी मौत नहीं हुई थी।
मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज से वापस लौट रहे लोगों के साथ मोबाइल फोन पर परिवारजनों का संपर्क बना हुआ था। गाजीपुर पहुंचने के बाद लगभग आधी दूरी से भी कम देर की यात्रा बची हुई थी। इंतजार कर रहे परिवार के लोगों को पता था कि लंबी दूरी की यात्रा के बाद वापस लौटते ही भूखे प्यासे लोगों के लिए घर के बने स्वादिष्ट भोजन की तैयारियां चल रही थीं। परिवार के लोग थके-हारे अपने माता-पिता या दादा-दादी की सेवा सूश्रूषा उनके हांथ पांव की मालिश करने और तीर्थयात्रा से लौट कर आने पर उनके शुभ आशीर्वाद मेले से लाए गए उपहार, खिलौने और प्रसाद पाने का इंतजार कर रहे थे। उन्हें बताया गया था कि रास्ते में सड़क पर यदि कहीं ज्यादा जाम नहीं मिला तो शाम को भोजन के समय तक लोग सकुशल घर पहुंच आएंगे। इस बीच अचानक सड़क दुघर्टना की खबर मिलते ही लोग सन्न रह गए। आनन फानन में निजी वाहन से लोग घटनास्थल की ओर रवाना हुए थे।
एक साथ 9 मौतों के सदमे से घटना के तीसरे दिन भी गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। इलाके के हर गांव गली और कस्बे में गाजीपुर में हुए सड़क हादसे में मारे गए लोगों और उनके परिवार की चिंता में लोग घटना को लेकर अफसोस जताते रहे।
इलाके के अयोध्या शुक्ला, गुलाब उर्फ बबलू सिंह,पिंटू, रामसकल, दिवाकर आदि ने बताया कि ऐसी दु:खद घटना अपने दुश्मन के साथ भी न हो एक साथ कई परिवार उजड़ गए। वहीं चौक चौराहों पर मृतकों के परिजनों को मिलने वाली शासकीय मदद को लेकर भी चर्चाएं होती रहीं लोग एक दूसरे से पूछते हुए पाए गए कि कुछ सरकारी मदद मिली या नहीं, कितना और कब तक मिलने की उम्मीद है।
इस संदर्भ में एसडीएम कुंवर सचिन सिंह ने बताया कि शासन को सूचना भेजी गई है शीघ्र ही मृतकों के परिजनों के लिए अहैतुक सहायता से संबंधित कोई निर्देश हमें प्राप्त होगा।
Feb 02 2025, 19:14