एक साथ 9 मौतों के बाद तीसरे दिन भी गम में डूबा रहा गांव

खजनी गोरखपुर।तहसील क्षेत्र के बांसगांव थाने की हरनहीं चौकी क्षेत्र के हरदीचक गांव से प्रयागराज में कुंभ स्नान के बाद निजी पिकअप वाहन से घर वापस लौट रहे लगभग दो दर्जन लोग, गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के रेवसा गांव के पास ट्रेलर वाहन की टक्कर से हुए हादसे में मारे गए 9 लोगों के शव पैतृक गांव पहुंचने के बाद शनिवार को गोला बाजार सरयू तट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम संस्कार के बाद गांव में स्थित पीपल के वृक्ष पर एक साथ लटकते मिट्टी के घड़े दु:खद हादसे की कारूणिक कथा बयां करते हैं। गांव के बुजुर्गों ने बताया कि अपने होशोहवास में कभी गांव में एक साथ इतनी मौत नहीं हुई थी, यहां तक कि कोरोना काल के भयानक दौर में भी गांव में इतनी मौत नहीं हुई थी।

मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज से वापस लौट रहे लोगों के साथ मोबाइल फोन पर परिवारजनों का संपर्क बना हुआ था। गाजीपुर पहुंचने के बाद लगभग आधी दूरी से भी कम देर की यात्रा बची हुई थी। इंतजार कर रहे परिवार के लोगों को पता था कि लंबी दूरी की यात्रा के बाद वापस लौटते ही भूखे प्यासे लोगों के लिए घर के बने स्वादिष्ट भोजन की तैयारियां चल रही थीं। परिवार के लोग थके-हारे अपने माता-पिता या दादा-दादी की सेवा सूश्रूषा उनके हांथ पांव की मालिश करने और तीर्थयात्रा से लौट कर आने पर उनके शुभ आशीर्वाद मेले से लाए गए उपहार, खिलौने और प्रसाद पाने का इंतजार कर रहे थे। उन्हें बताया गया था कि रास्ते में सड़क पर यदि कहीं ज्यादा जाम नहीं मिला तो शाम को भोजन के समय तक लोग सकुशल घर पहुंच आएंगे। इस बीच अचानक सड़क दुघर्टना की खबर मिलते ही लोग सन्न रह गए। आनन फानन में निजी वाहन से लोग घटनास्थल की ओर रवाना हुए थे।

एक साथ 9 मौतों के सदमे से घटना के तीसरे दिन भी गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। इलाके के हर गांव गली और कस्बे में गाजीपुर में हुए सड़क हादसे में मारे गए लोगों और उनके परिवार की चिंता में लोग घटना को लेकर अफसोस जताते रहे।

इलाके के अयोध्या शुक्ला, गुलाब उर्फ बबलू सिंह,पिंटू, रामसकल, दिवाकर आदि ने बताया कि ऐसी दु:खद घटना अपने दुश्मन के साथ भी न हो एक साथ कई परिवार उजड़ गए। वहीं चौक चौराहों पर मृतकों के परिजनों को मिलने वाली शासकीय मदद को लेकर भी चर्चाएं होती रहीं लोग एक दूसरे से पूछते हुए पाए गए कि कुछ सरकारी मदद मिली या नहीं, कितना और कब तक मिलने की उम्मीद है।

इस संदर्भ में एसडीएम कुंवर सचिन सिंह ने बताया कि शासन को सूचना भेजी गई है शीघ्र ही मृतकों के परिजनों के लिए अहैतुक सहायता से संबंधित कोई निर्देश हमें प्राप्त होगा।

चोरी के इरादे से घर में घुसे युवक को अवैध असलहे के साथ बेलघाट पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

बेलघाट / गोरखपुर

गोरखपुर जनपद के बेलघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नौकापुरा बभनौली गांव में रविवार की भोर में 3:30 बजे एक घर में एक चोर घुस गया। बताया जा रहा है कि घर के लोग तब सो रहे थे, इस दौरान घर में किसी के आने की आहट सुनकर अचानक घर के एक व्यक्ति की नींद खुल गई। नीद खुलने के बाद उस व्यक्ति ने देखा कि एक अज्ञात व्यक्ति चोरी के इरादे से उनके घर में घुसा है। इस दौरान घर के व्यक्ति ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो अज्ञात द्वारा उनपर हमला कर दिया जाता है। जिससे उस व्यक्ति ऊपर काफी चोट भी आई है। वहीं शोर सुनकर गांव के लोग व परिवार के अन्य लोग भी जग गए। गांव वालों के पहुंचते ही चोर को काबू में कर लिया गया। इस दौरान गांव वालों के द्वारा चोर के पास से एक अवैध 315 बोर का असलहा भी बरामद किया जाता है, जिसकी जानकारी तत्काल डायल 112 नंबर की पुलिस को दी जाती है। मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने तत्काल आरोपी चोर को हिरासत में लेकर बेलघाट थाने पर पहुंचा दिया। बेलघाट पुलिस ने आरोपी चोर के विरुद्ध चोरी के प्रयास व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी चोर की पहचान बेलघाट थाना क्षेत्र के मकरहाँ गांव के निवासी गामा यादव के 28 वर्षीय पुत्र मोनू यादव के रूप में हुई है। मोनु यादव के पास से पुलिस ने 315 बोर का एक अवैध देशी तमंचा बरामद किया है।

सुनील श्रीवास्तव राज द्वारा रचित काव्य संग्रह पाथेय का लोकार्पण कार्यक्रम हुआ संपन्न

गोरखपुर। प्रेस क्लब में सुनील श्रीवास्तव राज द्वारा रचित काव्य संग्रह पाथेय का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ। सुनील श्रीवास्तव रेलवे विभाग से सेवानिवृत्त हुए और विभिन्न साहित्यिक कार्यक्रमों में पिछले कई दशकों से शामिल रहे हैं। इन्हें इनकी रचनाओं के लिए पहले भी कई पुरस्कारो से पुरस्कृत किया जा चुका है। कवि ने इस संग्रह में साहित्यिक रसधारा के भाव के साथ जीवन यात्रा के कई पड़ावों के बारे में अपने अनुभव विचारों को सुंदरता के साथ प्रस्तुत किया है। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रोफेसर चितरंजन मिश्रा, भूतपूर्व हिन्दी विभागाध्यक्ष, दीदउ विश्वविद्यालय, गोरखपुर द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। उसके बाद सुनील श्रीवास्तव की पुत्री शिखाश्री एवं श्रेयाश्री द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुत की गई । तत्पश्चात पुस्तक का लोकार्पण किया गया । इस अवसर पर सौदागर सिंह, डा. प्रतिभा गुप्ता, प्रो.सूरज प्रसाद गुप्ता, विकास श्रीवास्तव, सौरभ सिन्हा, रवींद्र मोहन त्रिपाठी, सत्य नारायण पथिक, श्रेष्ठराज श्रीवास्तव, पुष्पा श्रीवास्तव, अरूण सदाबहार, सुधीर श्रीवास्तव नीरज आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन मृत्युंजय नवल द्वारा किया गया ।

गाजीपुर हादसे में मृत श्रद्धालुओं के शवों को सड़क पर रख कर परिजनों ने जाम लगाया

खजनी गोरखपुर।गाजीपुर के नंदगंज इलाके में हुए सड़क हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं के शवों को खजनी माल्हनपार मार्ग पर रखकर मृतकों परिवारजनों और समर्थकों ने शनिवार सुबह जाम लगा दिया। जिससे मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई, घटना की जानकारी होते पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं खजनी विधायक श्रीराम चौहान और उप जिलाधिकारी कुंवर सचिन सिंह तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बूझकर हर संभव शासकीय मदद दिलाने का भरोसा दे कर कड़ी मशक्कत के बाद सड़क से जाम को समाप्त कराया। एक साथ रखे शवों को देखकर माहौल गमगीन हो गया रोते बिलखते परिवारजनों को मौजूद लोगों ने धैर्य बंधाया।

शुक्रवार को प्रयागराज से कुंभ स्नान के बाद अपने गांव हरदीचक लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप को गाज़ीपुर के नंदगंज थाने के रेवसा गांव के पास तेज गति से आ रही अनियंत्रित ट्रेलर से पिकअप का पिछला हिस्सा फंस गया था। दोनों वाहनों की रफ्तार अधिक थी पिकअप का ढाला टूटने से ट्रेलर 8 श्रद्धालुओं को रौंदते हुए निकल गया और दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए। मृतकों में महिलाएं पुरुष एवं बच्चे शामिल हैं सभी मृतक गोरखपुर जिले के खजनी तहसील के बांसगांव थाने के हारदीचक गांव के निवासी हैं।

गाजीपुर जिले से पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर पहुंचे आक्रोशित परिजनों ने आज शवों को माल्हनपार खजनी मार्ग पर रखकर मुआवजे और शासकीय मदद की मांग करने लगे।इस हृदयविदारक कारूणिक घटना से दुखी पूर्व केंद्रीय मंत्री क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान और तहसील प्रशासन ने परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि आप लोगों की मांगों को शासन तक भेज दिया जाएगा, साथ ही हम पूरी कोशिश करेंगे कि आप लोगों की सभी मांगें पूरी की जाएं। इस पर परिजन मान गए और सभी शवों को सरजू तट गोला मुक्तिपथ के लिए रवाना किए गए।

इस संदर्भ में एसडीएम कुंवर सचिन सिंह ने बताया कि मृतकों के परिजनों की मांगों से संबंधित आवेदन मुख्यमंत्री को भेज दिया गया है। हम लोग प्रयास कर रहे हैं कि मृतकों के परिजनों की मांगें पूरी हों अंततः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्णय सर्वमान्य होगा।एक ही गांव के सभी मृतकों में 1.अमर सिंह 45 वर्ष पुत्र शंभू सिंह 2. नित्या सिंह (5) पुत्री अमर सिंह 3. सुधा चौरसिया (55)पत्नी त्रिलोकी चौरसिया 4. सुरेंद्र गुप्ता (54) पुत्र रामप्यारे गुप्ता 5. लीलावती 40 वर्ष पत्नी सिद्धु गुप्ता 6. श्याम सुंदर (45) पुत्र शहजादे सिंह 7. पुष्पा देवी उर्फ स्नेहलता 40 वर्ष पत्नी अजय यादव 8.गुलाबी देवी (45) पत्नी रविंद्र यादव 9.शुभावती देवी पत्नी शिवजतन गुप्ता (52) ग्राम पंचायत हरदीचक थाना बांसगांव के निवासी हैं।

*ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट ने समाधान दिवस पर सुनी फरियाद, शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश*

गोरखपुर- सदर तहसील सभागार में तहसील समाधान दिवस ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस आयोजित की गई ज्वाईंट मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिया कि अधिकारी गण जन समस्याओं के प्रति संवेदनशील होकर समस्याओं का जमीनी स्तर पर निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है और जन समस्याओं का गुणवत्तायुक्त एंव समयबद्ध निस्तारण शासन की प्राथकिता है। आए हुए मामलों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर शिथिलता नही होनी चाहिए अन्यथा संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित किया जाएगा। ये निर्देश ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी ने सदर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए दिये।

इस अवसर पर सदर तहसील में आयें मामलों को एक सप्ताह के अन्दर निस्तारित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये। ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट ने विगत सम्पूर्ण समाधान दिवस के प्रार्थना पत्र के निस्तारित मामलों का सत्यापन कराकर शिकायत के निस्तारण की गुणवत्ता की जांच भी करायी। ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि जन शिकायतो का निस्तारण गुणवत्तापरक किया जाये। शिकायतों के गुणवक्तापरक निस्तारण न होन पर कठोर कार्यवाही किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी नियमित भ्रमण करते रहे। जनता के शिकायतो का निस्तारण स्वयं करे अधीनस्थ पर ना छोड़े।

इस अवसर पर विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी गण ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /विडियो पिपरौली शिशिर सिंह तहसीलदार सदर ध्रुवेश कुमार सिंह नायब तहसीलदार अरविंद नाथ पांडे नायब तहसीलदार देवेंद्र यादव नायब तहसीलदार भागीरथी सिंह नायब तहसीलदार हिमांशु सिंह नायब तहसीलदार जाकिर हुसैन कानूनगो लेखपाल अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

*गाजीपुर हादसे के बाद परिजनों का हंगामा, शवों को सड़क पर रख कर जाम लगाया*

गोरखपुर- गाजीपुर के नंदगंज इलाके में हुए सड़क हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं के शवों को खजनी माल्हनपार मार्ग पर रखकर मृतकों परिवारजनों और समर्थकों ने शनिवार सुबह जाम लगा दिया। जिससे मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना की जानकारी होते पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं खजनी विधायक श्रीराम चौहान और उप जिलाधिकारी कुंवर सचिन सिंह तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बूझकर हर संभव शासकीय मदद दिलाने का भरोसा दे कर कड़ी मशक्कत के बाद सड़क से जाम को समाप्त कराया।

शुक्रवार को प्रयागराज से कुंभ स्नान के बाद अपने गांव हरदीचक लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप को गाज़ीपुर के नंदगंज थाने के रेवसा गांव के पास तेज गति से आ रही अनियंत्रित ट्रेलर से पिकअप का पिछला हिस्सा फंस गया था। दोनों वाहनों की रफ्तार अधिक थी पिकअप का ढाला टूटने से ट्रेलर 8 श्रद्धालुओं को रौंदते हुए निकल गया और दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए। मृतकों में महिलाएं पुरुष एवं बच्चे शामिल हैं सभी मृतक गोरखपुर जिले के खजनी तहसील के बांसगांव थाने के हारदीचक गांव के निवासी हैं।

गाजीपुर जिले से पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर पहुंचे आक्रोशित परिजनों ने आज शवों को माल्हनपार खजनी मार्ग पर रखकर मुआवजे और शासकीय मदद की मांग करने लगे। इस हृदयविदारक कारूणिक घटना से दुखी पूर्व केंद्रीय मंत्री क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान और तहसील प्रशासन ने परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि आप लोगों की मांगों को शासन तक भेज दिया जाएगा, साथ ही हम पूरी कोशिश करेंगे कि आप लोगों की सभी मांगें पूरी की जाएं। इस पर परिजन मान गए और सभी शवों को सरजू तट गोला मुक्तिपथ के लिए रवाना किए गए।

इस संदर्भ में एसडीएम कुंवर सचिन सिंह ने बताया कि मृतकों के परिजनों की मांगों से संबंधित आवेदन मुख्यमंत्री को भेज दिया गया है। हम लोग प्रयास कर रहे हैं कि मृतकों के परिजनों की मांगें पूरी हों अंततः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्णय सर्वमान्य होगा।

एक ही गांव के सभी मृतकों में

1.अमर सिंह 45 वर्ष पुत्र शंभू सिंह 2. नित्या सिंह (5) पुत्री अमर सिंह 3. सुधा चौरसिया (55)पत्नी त्रिलोकी चौरसिया 4. सुरेंद्र गुप्ता (54) पुत्र रामप्यारे गुप्ता 5. लीलावती 40 वर्ष पत्नी सिद्धु गुप्ता 6. श्याम सुंदर (45) पुत्र शहजादे सिंह 7. पुष्पा देवी उर्फ स्नेहलता 40 वर्ष पत्नी अजय यादव 8.गुलाबी देवी (45) पत्नी रविंद्र यादव 9.शुभावती देवी पत्नी शिवजतन गुप्ता (52) ग्राम पंचायत हरदीचक थाना बांसगांव के निवासी हैं।

*विकसित भारत के लिये सर्वोत्तम बजट: भाजपा जिलाध्यक्ष*

गोरखपुर- विकसित भारत के निर्माण में दूरदर्शी बजट है इस बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 12 लाख तक के वार्षिक आय को कर मुक्त करने का निर्णय अत्यन्त ही स्वागत योग्य है इससे मध्यम वर्गीय परिवारों को विशेष लाभ मिलेगा। किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट 3लाख से 5लाख किया जाना अन्नदाताओं के हित मे है, इस बजट में गाँव, गरीब, किसान, महिला, मजदूर, नौजवान सभी का विकास निहित है।

विकसित भारत हेतु इस सर्वोत्तम बजट के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह एवं वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण सहित केन्द्रीय टीम को हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद।

*बजट राजनीतिक स्वार्थ का अधिक, जन हित का कम लगता है: बसपा जिलाध्यक्ष*

गोरखपुर- देश में महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी की जबरदस्त मार के साथ ही सड़क, पानी, शिक्षा, सुख-शान्ति आदि की जरूरी बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण लगभग 140 करोड़ की भारी जनसंख्या वाले भारत में लोगों का जीवन काफी त्रस्त है, जिसका केन्द्रीय बजट के माध्यम से भी निवारण होना जरूरी।

किन्तु वर्तमान भाजपा सरकार का भी बजट, कांग्रेस की ही तरह, राजनीतिक स्वार्थ का अधिक व जन एवं देशहित का कम लगता है। अगर ऐसा नहीं है तो इस सरकार में भी लोगों का जीवन लगातार तंग, बदहाल व दुखी क्यों? ’विकसित भारत’ का सपना बहुजनों के हित का भी होना जरूरी।

*ईंट भट्ठे की चिमनी में लगी आग, झुलसकर दो मजदूरों की मौत*

गोरखपुर- थाना क्षेत्र के महिलवार गांव में स्थित दुर्गा मार्का ईंट भट्ठे पर बीती रात मध्य रात्रि के बाद भट्ठे की चिमनी में आग लगाने के लिए उतरे दो मजदूरों की दम घुटने के कारण मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मजदूरों के शवों को बाहर निकलवा कर कब्जे में लेकर पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दोनों मृतकों की शिनाख्त विकास सरोज पुत्र मोहनलालसरोज 27 वर्ष निवासी ग्राम रानीगंज थाना सदर कोतवाली तथा मुरली सरोज पुत्र रामलखन 50 वर्ष निवासी ग्राम ढेरौना थाना सदर कोतवाली जिला प्रतापगढ़ के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार बीती रात अपने साथी मजदूरों के साथ दोनों चिमनी के भीतर आग पूरी तरह से लगी या नहीं इसकी जांच करने के लिए भीतर उतरे थे। चिमनी के निचले हिस्से में धुंए के गुबार में फंसने से दोनों मजदूरों का दम घुटने लगा था, कड़ी मशक्कत के साथ उन्हें बाहर निकालने के साथ ही घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

हादसे में काले पड़ चुके दोनों मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने बताया कि अभी दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। दाह संस्कार के बाद तहरीर मिलने पर जांच और कार्रवाई की जाएगी। इस संदर्भ में श्रम प्रवर्तन अधिकारी धीरज सिंह ने बताया कि मृत मजदूरों को विभागीय स्तर पर हर संभव आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।

*कुंभ स्नान के बाद लौट रहे 8 श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत*

गोरखपुर- प्रयागराज कुंभ स्नान के बाद पिकअप वाहन से लौट रहे श्रद्धालुओं को गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के सहेड़ी इलाके में पीछे से तेज गति से आ रहे एक अनियंत्रित भारी वाहन ने ठोकर मार दी, टक्कर इतनी तेज हुई कि इस दौरान पिकअप वाहन का पीछे का ढाला खुल कर टूट गया और उसमें बैठे लोग सड़क पर नीचे गिरते गए और पीछे से आ रहे भारी वाहन की चपेट में आने से कुचलते चले गए।

तहसील क्षेत्र के बांसगांव थाने की हरनहीं चौकी क्षेत्र के हरदीचक गांव के निवासी 6 लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। दिल दहलाने वाले हादसे में एक ही गांव के 6 लोगों की दर्दनाक मौत की सूचना मिलते ही उनके घरों और गांव में कोहराम मच गया।

बांसगांव थाना क्षेत्र हरदी चक गांव के 24 लोग प्रयागराज स्नान करने के बाद पिकअप से आ रहे थे। गाज़ीपुर सड़क हादसे में 6 लोगों के मौत और 13 लोग घायल होने की सूचना मिली। पिकअप को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर ने ठोकर मार दी। जिसमें पिकअप का डाला टूट कर खुल जाने से लोग नीचे गिरते गए और ट्रेलर के चपेट में आने से 6 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दो लोगों की अस्पताल जाते समय मौत हो गई। मरने वालों में अमर सिंह पुत्र शंभू सिंह 40 वर्ष, गंगा पुत्र शिवपूजन 50 वर्ष, गुंजा पत्नी सुरेंद्र 45 वर्ष श्याम सुंदर सिंह पुत्र स्व. श्रीपंथ 45 वर्ष सुभावती चौरसिया पत्नी त्रिलोकी चौरसिया 46 वर्ष और एक बच्चा शामिल है।