चोरी के इरादे से घर में घुसे युवक को अवैध असलहे के साथ बेलघाट पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
बेलघाट / गोरखपुर
गोरखपुर जनपद के बेलघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नौकापुरा बभनौली गांव में रविवार की भोर में 3:30 बजे एक घर में एक चोर घुस गया। बताया जा रहा है कि घर के लोग तब सो रहे थे, इस दौरान घर में किसी के आने की आहट सुनकर अचानक घर के एक व्यक्ति की नींद खुल गई। नीद खुलने के बाद उस व्यक्ति ने देखा कि एक अज्ञात व्यक्ति चोरी के इरादे से उनके घर में घुसा है। इस दौरान घर के व्यक्ति ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो अज्ञात द्वारा उनपर हमला कर दिया जाता है। जिससे उस व्यक्ति ऊपर काफी चोट भी आई है। वहीं शोर सुनकर गांव के लोग व परिवार के अन्य लोग भी जग गए। गांव वालों के पहुंचते ही चोर को काबू में कर लिया गया। इस दौरान गांव वालों के द्वारा चोर के पास से एक अवैध 315 बोर का असलहा भी बरामद किया जाता है, जिसकी जानकारी तत्काल डायल 112 नंबर की पुलिस को दी जाती है। मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने तत्काल आरोपी चोर को हिरासत में लेकर बेलघाट थाने पर पहुंचा दिया। बेलघाट पुलिस ने आरोपी चोर के विरुद्ध चोरी के प्रयास व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी चोर की पहचान बेलघाट थाना क्षेत्र के मकरहाँ गांव के निवासी गामा यादव के 28 वर्षीय पुत्र मोनू यादव के रूप में हुई है। मोनु यादव के पास से पुलिस ने 315 बोर का एक अवैध देशी तमंचा बरामद किया है।
Feb 02 2025, 19:13