गाजीपुर हादसे में मृत श्रद्धालुओं के शवों को सड़क पर रख कर परिजनों ने जाम लगाया
![]()
खजनी गोरखपुर।गाजीपुर के नंदगंज इलाके में हुए सड़क हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं के शवों को खजनी माल्हनपार मार्ग पर रखकर मृतकों परिवारजनों और समर्थकों ने शनिवार सुबह जाम लगा दिया। जिससे मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई, घटना की जानकारी होते पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं खजनी विधायक श्रीराम चौहान और उप जिलाधिकारी कुंवर सचिन सिंह तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बूझकर हर संभव शासकीय मदद दिलाने का भरोसा दे कर कड़ी मशक्कत के बाद सड़क से जाम को समाप्त कराया। एक साथ रखे शवों को देखकर माहौल गमगीन हो गया रोते बिलखते परिवारजनों को मौजूद लोगों ने धैर्य बंधाया।
शुक्रवार को प्रयागराज से कुंभ स्नान के बाद अपने गांव हरदीचक लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप को गाज़ीपुर के नंदगंज थाने के रेवसा गांव के पास तेज गति से आ रही अनियंत्रित ट्रेलर से पिकअप का पिछला हिस्सा फंस गया था। दोनों वाहनों की रफ्तार अधिक थी पिकअप का ढाला टूटने से ट्रेलर 8 श्रद्धालुओं को रौंदते हुए निकल गया और दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए। मृतकों में महिलाएं पुरुष एवं बच्चे शामिल हैं सभी मृतक गोरखपुर जिले के खजनी तहसील के बांसगांव थाने के हारदीचक गांव के निवासी हैं।
गाजीपुर जिले से पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर पहुंचे आक्रोशित परिजनों ने आज शवों को माल्हनपार खजनी मार्ग पर रखकर मुआवजे और शासकीय मदद की मांग करने लगे।इस हृदयविदारक कारूणिक घटना से दुखी पूर्व केंद्रीय मंत्री क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान और तहसील प्रशासन ने परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि आप लोगों की मांगों को शासन तक भेज दिया जाएगा, साथ ही हम पूरी कोशिश करेंगे कि आप लोगों की सभी मांगें पूरी की जाएं। इस पर परिजन मान गए और सभी शवों को सरजू तट गोला मुक्तिपथ के लिए रवाना किए गए।
इस संदर्भ में एसडीएम कुंवर सचिन सिंह ने बताया कि मृतकों के परिजनों की मांगों से संबंधित आवेदन मुख्यमंत्री को भेज दिया गया है। हम लोग प्रयास कर रहे हैं कि मृतकों के परिजनों की मांगें पूरी हों अंततः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्णय सर्वमान्य होगा।एक ही गांव के सभी मृतकों में 1.अमर सिंह 45 वर्ष पुत्र शंभू सिंह 2. नित्या सिंह (5) पुत्री अमर सिंह 3. सुधा चौरसिया (55)पत्नी त्रिलोकी चौरसिया 4. सुरेंद्र गुप्ता (54) पुत्र रामप्यारे गुप्ता 5. लीलावती 40 वर्ष पत्नी सिद्धु गुप्ता 6. श्याम सुंदर (45) पुत्र शहजादे सिंह 7. पुष्पा देवी उर्फ स्नेहलता 40 वर्ष पत्नी अजय यादव 8.गुलाबी देवी (45) पत्नी रविंद्र यादव 9.शुभावती देवी पत्नी शिवजतन गुप्ता (52) ग्राम पंचायत हरदीचक थाना बांसगांव के निवासी हैं।
Feb 02 2025, 19:10