हिमाचल प्रदेश के पूर्व बीजेपी विधायक विशाल नेहरिया ने की दूसरी शादी, स्वाति कपूर से लिए सात फेरे
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से पूर्व बीजेपी विधायक रहे विशाल नेहरिया दूसरी बार शादी के बंधन में बंध गए हैं. उन्होंने स्वाति कपूर से धर्मशाला में शादी की. स्वाति पेशे से वकील हैं. उधर विशाल नेहरिया की शादी हुई तो पूर्व पत्नी HAS ओशिन शर्मा (HAS Oshin Sharma) ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर एक मैजेस शेयर किया है. हालांकि, इस ट्वीट में उन्होंने किसी का नाम नहीं लिखा है. लेकिन माना जा रहा है कि ये पोस्ट शायद विशाल की शादी को लेकर की है. बहरहाल, नवविवाहित जोड़े विशाल और स्वाति को जिंदगी की नई शुरुआत के लिए लोग बधाई दे रहे हैं.
विशाल की पहली शादी एचएएस अधिकारी ओशिन शर्मा से 6 अप्रैल 2021 को हुई थी. ये शादी ज्यादा दिन तक नहीं चल पाई थी. दोनों के बीच घरेलू हिंसा को लेकर झगड़े हुए, जिन्हें लेकर ओशिन और विशाल दोनों ने ही सोशल मीडिया पर कई वीडियो भी शेयर किए थे. ओशिन ने विशाल पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. वहीं, विशाल ने भी ओशिन शर्मा पर कई आरोप लगाए थे. बाद में दोनों के बीच तलाक हो गया.
खनियारा निवासी विशाल ने 2019 में धर्मशाला से उपचुनाव जीता था, लेकिन 2022 में विवादों के कारण उन्हें टिकट नहीं मिला. इसके पीछे की वजह ही यही मानी गई कि ओशिन शर्मा ने उनपर जो आरोप लगाए थे, उसी कारण विशाल को टिकट नहीं मिला.
कौन हैं स्वाति कपूर?
स्वाति धर्मशाला के नरघोटा की रहने वाली हैं और गद्दी समुदाय से ताल्लुक रखती हैं. उनके बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है. शादी के बाद, शनिवार को योल के नरवाना रिसॉर्ट में एक रिसेप्शन का आयोजन किया गया.
ओशिन ने शेयर किया पोस्ट
विशाल की दूसरी शादी के बाद ओशिन शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की. ओशिन ने लिखा कि जो बीत गई सो बात गई, जीवन में एक सितारा था, माना वह बेहद प्यारा था…वह डूब गया तो डूब गया. ओशिन वर्तमान में भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग में सहायक सचिव के पद पर तैनात हैं. उनके फेसबुक, इंस्टाग्राम और X पर लाखों फॉलोअर्स हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं.
Feb 01 2025, 20:58