आजमगढ़ : माहुल के प्रदर्शनी का चेयरमैन माहुल लियाकत अली ने किया उद्घाटन

सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के माहुल नगर पंचायत में मनोरंजन के लिए लगाई गई प्रदर्शनी का शनिवार को चेयरमैन लियाकत अली ने फीता काट कर उद्घाटन किया।जिससे बच्चों के चेहरे खुशी से झूम उठे । यह प्रदर्शनी मनोरंजन के उद्देश्य से लगाया गया है । इस दौरान प्रदर्शनी के मालिकों ने माहुल चेयरमैन का माल्यार्पण कर स्वागत किया । उद्घाटन के बाद माहुल चेयरमैन लियाकत अली ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से नगर पंचायत ही नहीं आसपास के गावों के बच्चो और महिलाओ का मनोरंजन होगा,और लोग शहरों के पार्क जैसा आनंद इस प्रदर्शनी में ले सकेंगे । जो चीजे शहरों में मिलती है । वह चीजे माहुल नगर पंचायत के अलावा क्षेत्र के आस पास के गांवों की महिलाओं ,पुरुषों और बच्चों को मिलेगा । नगर पंचायत माहुल के अलावा क्षेत्र के लोगों को भी आकर प्रदर्शनी का आनन्द उठाना चाहिए । इस अवसर पर प्रदर्शनी के मालिक मंजूर अली,मकसूद अली,आजाद,शनि केसरवानी,आजम कुरैशी,इंद्रमणि पटेल ,मारुति उपाध्याय आदि रहे।
आजमगढ़ : पुलिस और राजस्व टीम के सामने ही चले लाठी डंडे, वीडियो हो रहा वायरल, मामला पहुँचा डीएम ,एसपी और पुलिस महानिरीक्षक तक
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के दत्तापुर गांव में पवई पुलिस और राजस्व टीम के सामने ही दबंगों ने पुस्तैनी जमीन पर कब्जा करने के लिए पीड़ितों पर हमला बोल दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । पीड़ित द्वारा पुलिस महानिरीक्षक सहित जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है। आरोप है कि दबंग पीड़ित की पुश्तैनी जमीन पर लेखपाल और पुलिस की मदद से कब्जा कर रहे थे । विनोद उपाधयाय पुत्र माधो उपाध्याय द्वारा दिये गए शिकायती पत्र के अनुसार पीड़ितों और विपक्षी गण के मध्य लगभग 20 वर्षों से दीवानी न्यायालय में वाद चल रहा था। जो 2 मई 2024 को खारिज हो गया। वाद विपक्षी गण ने दायर किया था। प्रार्थी गण उक्त भू भाग पर बाबा दादा के समय से काबिज हैं। इस निर्णय से प्रार्थी गण के दावे की पुष्टि हो गयी। इस बीच 27 जनवरी को उसी भूमि को लेकर लगभग 4 बजे सायं हल्का लेखपाल सौरभ राय एवं पवई थाने से दरोगा श्री केश यादव और सिपाही बसंत राम जेसीबी लेकर विपक्षियों से मिलीभगत कर के आए और विवादित भूभाग पर कब्जा कराने लगे। जब घर के वरिष्ठ सदस्य माधव प्रसाद उपाध्याय ने सक्षम अधिकारी का आदेश उपलब्ध कराने को कहे तो लेखपाल ने कहा ऊपर से आदेश है। आदेश नहीं दिये और कहे की जमीन को कब्जा करिये। लेखपाल के इस गैर जिम्मेदराना , गैर विधिक और एकतरफा कार्यवाही ने दोनों पक्षों के विवाद का कारण बन गया। क्योंकि विपक्षी गण पहले से पवई थाने और पुलिस चौकी मित्तूपुर और लेखपाल से मिली भगत किये थे, सजग थे, लोहे के बेलचा, फावड़ा, डंडा आदि से लैस थे। प्रार्थी गण पर हमला कर दिये। जिसमे एक पक्ष के माधव ,राजेश और दूसरे पक्ष के अजय नरायन और राजनरायन का मारपीट में सर फट गया । वही बिवेक और बिजय भी घायल हुए हैं । विपक्षी गण जैसा की थाने को पहले से प्रभाव मे लिए थे। थानाध्यक्ष ने प्रार्थी गण पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 छेड़खानी भी कायम कर दिये। थाने से गए कानून व्यवस्था के दोनों जिम्मेदार पुलिस के लोग मोबाइल से वीडियो बना रहे थे ऐसा लग रहा था ये लोग फोटोग्राफी करने आये है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । इस पूरी घटना की ब्यूह रचना हलका लेखपाल सौरभ राय द्वारा की गयी है। इनकी भूमिका पूरी तरह संदिग्ध एवंं पक्ष पात पूर्ण हैं। इसकी गहन जाँच होनी चाहिए। ऐसा सुनने मे आया है कि ये अपने हल्के मे ऐसा अक्सर करते और कराते रहते हैं। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह का कहना है कि दोनो पक्षो का मुकदमा दर्ज किया गया है । इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया है ।
आजमगढ़ : गोली मारकर लिपिक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस ,मुकदमा दर्ज
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़। जिले के पवई थाना के सलारपुर में बुधवार की रात बदमाशों ने लिपिक की गोली मारकर हत्या कर दिया । हत्या से परिजनों में कोहराम मच गया । सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । हत्या के कारणों की जांच पड़ताल में पुलिस जुट गयी है । घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुच गए । जिले से आई फारेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की टीम ने पहुँचकर साक्ष्य संकलन किया । पवई थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव निवासी अजय कुमार सिंह 51वर्ष पुत्र स्वर्गीय काशी प्रसाद सिंह की बदमाशों ने रात लगभग 9:30 बजे गोली मारकर हत्या कर दी। अजय किसी कार्य वश गांव से 500 मीटर दूर बाग में मंदिर पर गए हुए थे। जहां अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी शव के पास मिला है। मृतक अजय कुमार सिंह एक प्राइवेट स्कूल में लिपिक पद पर कार्यरत थे । मृतक के पास एक पुत्र और एक पुत्री है। मृतक की पत्नी सुनीता का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है । घटना की सूचना थानाध्यक्ष पवई के द्वारा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सहित उच्चाधिकारियों को दिया गया । हत्या की जानकारी लेने के लिए ग्रामीण पुलिस अधीक्षक रात में ही घटनास्थल पर पहुँच गए । जिले से आई फारेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की टीम ने पहुँचकर साक्ष्य संकलन किया । वही परिजन गवई राजनीति और प्रधानी को लेकर हत्या की आशंका जता रहे हैं । थानाध्यक्ष पवई अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सिर में गोली लगी है। हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी मौके से बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि अभी मामला स्पष्ट नहीं हो पाया है। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है । अज्ञात के खिलाफ पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । वही पवई पुलिस द्वारा वर्तमान प्रधान और गांव के एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ।
आजमगढ़ : मिशन शक्ति ,साइबर क्राइम के बारे में महाविद्यालय में किया गया जागरूक
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खोरसो स्थित राम बचन महाविद्यालय में साइबर क्राइम और मिशन शक्ति के बारे बच्चो को जागरूक किया गया । महिला उपनिरीक्षक फूलपुर प्रियंका तिवारी यातायात ,साइबर क्राइम एवं मिशन शक्ति के बारे में बच्चों को जागरूक किया । विशेष रूप से साइबर क्राइम के प्रति छात्र छात्राओं को जागरूक करते हुए घर गाव में माता पिता पड़ोसी को जागरूक करने को बताया गया ।उपनिरीक्षक प्रियंका तिवारी ने मिशन शक्ति के बारे में महिला उत्पीड़न सहित महिलाओं छात्राओ को 1090 महिला हेल्प लाइन के प्रति जागरूक किया गया । साइबर क्राइम के प्रति बताया गया किसी अपरचित काल पर कभी भी अपना आधार सहित खाता नम्बर आदि शेयर न करे ,अगर आप के आप के परिवार में कोई फोन आता है कि मैं आमुख पुलिस बोल रहा हु आप का लड़का पकड़ा गया है । छोड़ने के लिए पैसों की मांग करे तो उसके झांसे में न आये। तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करें।
आजमगढ़ : लेखपाल के निलंबन को लेकर लेखपालों ने किया प्रदर्शन, तहसीलदार और नायब तहसीलदार के खिलाफ जमकर किया नारेबाजी
  सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ
आजमगढ़। जिले के मार्टीनगंज तहसील में मंगलवार को विभागीय कार्य में लापरवाही को लेकर के उप जिलाधिकारी मार्टीनगंज ने नायब तहसीलदार की शिकायत पर लेखपाल कुशमेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया था ,जिसे लेकर लेखपालो ने विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान मार्टीनगंज के तहसीलदार और नायब तहसीलदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया ,और लेखपाल का निलंबन वापस लेने की मांग करते हुए उपजिलाधिकारी मार्टीनगंज को ज्ञापन सौपा । मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के लेखपालों को सूचना मिली कि बिना जांच के ही लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है तो लेखपाल संघ के लोग आक्रोशित हो गए । आक्रोशित होकर के मार्टीनगंज तहसील पर आपात बैठक किया और आज के दिन राजस्व के काम रोक दिए और विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी किया । इसके बाद करीब 2 बजे उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर के मांग किया कि तहसीलदार राजू कुमार, नायब तहसीलदार हरिशंकर दूबे केवल लेखपालों को परेशान कर धनउगाही की मंशा से लेखपाल को कुंभ गांव में ग्रामीणों के बीच मां बहन की गालियां दी , जिससे सभी लेखपाल आहत हैं तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के विरुद्ध नियमानुसार विभागीय जांच एवं सुसंगत धाराओं में आपराधिक मुकदमा तीन दिनों के अंदर दर्ज नहीं कराया जाएगा तो हम लोग कोई राजस्व का कार्य नहीं करेंगे और अतिरिक्त गांव के कार्य जो हम लोगों से कराया जाता है उन गांव के विभागीय रजिस्टर नक्शा कार्यालय को सौंप दिया जाएगा । इस संबंध में उप जिलाधिकारी मार्टीनगंज रामानुज शुक्ला ने बताया कि मामले पर नजर रखी गई है । लेखपाल राजस्व के कार्य को कैसे सुचारू रूप से कर सकें इस पर विचार किया जा रहा है और जांच कराई जाएगी और समाधान निकाला जाएगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष लेखपाल संघ अंजनी कुमार तिवारी, तहसील अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, मंत्री दिनेश कुमार, अभिषेक सिंह, आशुतोष मिश्रा, सुनील आनंद सिंह, सत्येंद्र सिंह, सतिराम राजभर, बद्रीनारायण सिंह, अजय गुप्ता ,दीपक उपाध्याय, अखिलेश पांडे, सुजीत मौर्य, वैभव आनंद , रणधीर सिंह, ममता रानी, बद्रीनाथ नारायण सिंह वरुण यादव , गोरख यादव, देवानंद, हरिशंकर ऋषिकेश राय राम नगीना यादव आदि लोग उपस्थित थे।
आजमगढ़ : समाचार पत्र विक्रेता के घर का ताला तोड़कर दिनदहाड़े चोरी ,पीड़ित ने अम्बारी पुलिस चौकी पर दिया तहरीर

सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के हाजीपुर गांव निवासी समाचार पत्र विक्रेता के घर मे सोमवार को दिन में किसी समय अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर अटैची में रखा हुआ 10 हजार रुपये की चोरी कर लिए। समाचार पत्र विक्रेता पत्नी के साथ रिश्तेदारी गए थे। घटना की सूचना भतीजे द्वारा दी गयी।  रामसागर यादव पुत्र लोरीक निवासी हाजीपुर अपनी पत्नी के साथ मंगलवार को रिश्तेदारी चले गए थे। घर पर भतीजा विशाल पुत्र स्वर्गीय विजय यादव था। गांव में कार्यक्रम में विशाल चला गया था। शाम को वापस आने पर देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है। उसने अपने चाचा को इसकी सूचना दिया। सूचना पर सोमवार देर रात चौकी प्रभारी रज्जन द्विवेदी मय फोर्स पहुँचकर घटना की जानकारी लिए। पीड़ित रामसागर ने बताया कि एक ताला मेन गेट का और एक ऊपर कमरे का ताला तोड़कर अटैची में रखा गया 10 हजार रुपया चोर उठा ले गए।  भतीजे विशाल ने चौकी प्रभारी को लिखित तहरीर दी है। समाचार विक्रेता का घर अंबारी-शाहगंज रोड के किनारे पुलिस चौकी से महज 200 मीटर दूर है। रामसागर यादव अंबारी एजेंसी से समाचार पत्र का वितरण करते हैं।
आजमगढ़ : जेड एफ एम सामाजिक संगठन के कार्यालय की किया गया झंडारोहण संस्थापक ने सात समंदर पार से किया वर्चुअल सम्वाद
सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के फूलपुर स्थित कार्यालय पर जेडएफएम सामाजिक संगठन के द्वारा गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण किया गया । इस दौरान देश की एकता एवं अखण्डता की शपथ दिलायी गयी । वक्ताओं ने देश की आजादी में योगदान देने वाले शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा किया । जेड एफ एम संस्थापक जीशान अहमद खान के निर्देशन में मुख्य कार्यालय फूलपुर गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व की 76वीं वर्षगांठ पर संगठन के सक्रिय सदस्य और देश प्रेमियों और वक्ताओं ने झंडारोहण कर इस अवसर पर जीशान अहमद खान के कार्यों को आगे बढाने का संकल्प लिया । इसी कड़ी में जीशान अहमद खान ने सात समुंदर पार से वर्चुअल मोबाइल से जुड़कर देशवासियों को संबोधित करते हुए देश के प्रति मजलूमों की आवाज बनने का निर्णय लिया गया । जेड एफ एम के संस्थापक जीशान अहमद ने वर्चुअल संवाद में कहा कि भारत देश आज गणतंत्र दिवस की 76वीं वर्षगांठ मना रहा है ,देश को आगे बढ़ाने और देश की संप्रभुता को बनाये रखने की हर नागरिकों की जिम्मेदारी बनती है । इस अवसर रफीक फूलपुरी ने देश की एकता एवं अखण्डता की शपथ दिलायी । संचालन मनोज गुप्ता ने किया । इस मौके पर मुख्य रूप से रफीक फूलपुरी ,जावेद आलम, शहाबुद्दीन चौधरी, अधिवक्ता आफताब आलम,सभासद रिजवान अहमद,फारूक दादा ,प्रधान महेंद्र , रमेश भारती, आलोक भारती ,शादमान शायर, अकरम ,राहुल कुमार, मदनलाल ,साकिब सिद्दीकी, सचिन कुमार ,शिवम, नितीश, परवीन ,सैफ, सऊद, नरेश, शारिक आदि लोग उपस्थित रहे ।
आजमगढ़ : एम आर डी शिक्षण सेवा संस्थान के बच्चों ने वार्षिकोत्सव में विखेरा जलवा ,उत्कृष्ट बच्चो को किया गया पुरस्कृत
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित एम आर डी शिक्षण सेवा संस्थान का वार्षिकोत्सव 26 जनवरी रविवार को धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।बच्चो ने नाट्य कला ,गायन और वादन से पाश्चयात और आधुनिक संस्कृति और देश प्रेम के अद्भुत समागम को प्रस्तुत कर लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर स्कूल में विभिन्न कक्षाओं में प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत भी किया गया। सर्वप्रथम 76 वैं गणतंत्र दिवस पर स्कूल के संस्थापक बैजनाथ यादव के द्वारा तिरंगा झण्डा विद्यालय परिसर में लहराया गया । मुख्य अतिथि - खण्ड शिक्षाधिकारी राजीव कुमार यादव एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील यादव ,संस्थापक बैजनाथ यादव और प्रबन्धक बिनोद यादव ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर धूप, दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद एम आर डी इंटर कालेज ,बालिका जूनियर हाईस्कूल और कान्वेंट स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुती का कार्यक्रम शुरू किया । छात्र छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ,जिसे देख अभिभावक और दर्शक भावविभोर हो गए । डिजिटल की दुनिया मे मोबाइल के महत्व और उससे होने वाले नुकसान के बारे मे बच्चो ने विधिवत कार्यक्रम प्रस्तुत किया । नाटक ,कान्हा गीत ,देश प्रेम से सम्बंधित गीत और डांस की भाव पूर्ण प्रस्तुति को देख लोग मंत्रमुग्ध हो गए । बच्चो के कार्यक्रम को देख कर लोग तालिया बजाने के साथ ही साथ उन्हें सराहते भी रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा । बीच बीच मे स्कूल में विभिन्न कक्षाओं में प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को ट्रॉफी और मेडल देकर बच्चो को पुरस्कृत भी किया गया। अध्यक्षता बैजनाथ यादव एवं संचालन जितेंद्र मिश्रा के द्वारा किया गया । इस अवसर पर सुबास चन्द यादव ,बृज नाथ यादव ,केशव यादव , प्रधानाचार्य पारस नाथ यादव ,शैलेश यादव , अखिलेश सिंह , धीरेंद्र मिश्रा ,उषा यादव आदि रहे । आगन्तुक लोगो का आभार प्रबन्धक बिनोद कुमार यादव ने प्रगट किया ।
आजमगढ़ :उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में फूलपुर कस्बा में निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी के नेतृत्व में सेंट जेवियर्स स्कूल फूलपुर के द्वारा मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी । इस दौरान नगरवासियों को विभिन्न नारों के साथ मतदान के प्रति जागरूक किया गया । फूलपुर नगर पंचायत फूलपुर के सेंट जेवियर्स स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी के नेतृत्व में मतदान दिवस के अवसर पर शनिवार को मतदाता जागरूकता निकाली गयी । फूलपुर नगर पंचायत के विभिन्न वार्डो में नगरवासियों को जागरूक किया गया । बच्चों के द्वारा जब मतदाता जागेगा ,तब अंधियारा भागेगा , वोट फार राइट ,सबसे पहले वोट दो ,सारे काम छोड़ दो जैसे नारे लगाते हुए नगरवासियों को जागरूक किया गया । उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने कहा कि भारत की आजादी के बाद हमे मतदान करने का अधिकार मिला है । तभी से मतदान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है । मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जाता है । मतदाताओ को मतदान के प्रति जागरूक करना इस अभियान का लक्ष्य है । सभी लोग अपने बूथों पर जाकर नई पीढ़ी को मतदाता सूची में शामिल करें ,और मतदान में हिस्सा ले । इसीलिए मतदाता जागरूकता अभियान समय समय पर चलाया जाता है । अध्यक्षता उपप्रधानाचार्य ज्ञान चन्द राय एवं संचालन राकेश पाण्डेय ने किया । इस अवसर पर तहसीलदार कमल कुमार सिंह ,नायब तहसीलदार अनुराग सिंह,खण्ड शिक्षाधिकारी फूलपुर राजीव कुमार यादव ,चेयरमैन राम आशीष बरनवाल , प्रबन्धक मनीष सिंह ,राजेश पाण्डेय ,जितेन्द्र मिश्रा ,अमृता ,गरिमा ,आराधना आदि रहे ।
आजमगढ़ : 8 ब्लाक के 101जोड़ो का हुआ सामुहिक बिवाह ,एक दूजे का साथ निभाने की खाई कसमे
सिद्धेश्वर पाण्डेय
    व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । आजमगढ़ जिले के फूलपुर ब्लाक परिसर में मुख्यमंत्री सामुहिक बिवाह योजना के जिले के 8 ब्लाकों के 101 वर और बधुओं का बैवाहिक कार्यक्रम धूमधाम आयोजित किया गया।इस दौरान पूर्व विधायक अरुण कांत यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।ब्लाक परिसर में फूलपुर,पवई,मार्टीनगंज,ठेकमा, मिर्जापुर,अहरौला,अतरौलिया ,कोयलसा के परिजनों , अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा सामुहिक बैवाहिक कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया।मुख्यमंत्री सामुहिक बिवाह योजना के तहत शुक्रवार को विधि विधान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ,सिंदूर दान और अग्नि को साक्षी मानकर 101 वर बधूओ ने एक दूसरे के गले में वरमाला पहनाया ,और एक दूजे ने जिंदगी भर साथ निभाने की कसमें खाई । मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अरुण कांत यादव ने कहा मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के इस फूलपुर ब्लाक परिसर में जिले के 8 ब्लाकों का यह ऐतिहासिक सामुहिक बैवाहिक कार्यक्रम है।हमारे हिन्दू मत के अनुसार विवाह को सात जन्मों का रिश्ता माना जाता है। अगर जन्म का रिश्ता साथ साथ निभाले,तो सात जन्म का पूण्य मिल जाता है। जिला समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल ने कहा कि 8 ब्लाकों के कुल 101 जोड़ी का रजिस्ट्रेशन हुआ था। 101जोड़ो का मुख्यमंत्री सामुहिक बिवाह योजना के तहत फूलपुर ब्लाक में हुआ है।सभी को योजनाओं के तहत जो भी लाभ है उसे वर बधुओं को दिया गया है खण्ड विकास अधिकारी बिमला चौधरी ,जिला समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल , चेयरमैन फूलपुर राम आशीष बरनवाल ,एडीओ समाज कल्याण गौरव यादव,बीरेंद्र यादव,मुकेश यादव,चन्दन , लेखाकार राज कुमार यादव ,प्रधान रमेश यादव , राम अवतार यादव ,बिजय बहादुर ,अमित यादव आदि लोग रहे ।