*सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए भूमि पूजन*
विश्वनाथ प्रतापसिंह
प्रयागराज- दिव्य महाकुम्भ व संगम नगरी प्रयागराज से 45 किलोमीटर सुदूरवर्ती दक्षिण पश्चिम के छोर पर बसा लालापुर से घूरपुर मार्ग पर भटपुरा लालापुर गांव में स्थित प्राचीन आदिशक्ति सिद्धपीठ सिद्धेश्वर मंदिर का जीर्णोद्वार एवं सौन्दरीकरण के लिए शुक्रवार को विधि विधान से पूजन किया गया।
![]()
सिद्धेश्वर महन्त हनुमान प्रसाद शुक्ला के मार्गदर्शन पर ग्राम प्रधान अमिलिया देवेन्द्र कुमार उपाध्याय उर्फ राजू एवं उनकी धर्मपत्नी विमला देवी के द्वारा भटपुरा लालापुर गांव स्थित प्राचीन सिद्धपीठ आदिशक्ति बजरंग बली सिद्धेश्वर मंदिर का जीर्णोद्वार के लिए काशी से विराजमान आचार्य पंडित रुद्रेश मिश्रा ( बेशी महराज) ,आचार्य पंडित राम प्रभाव द्विवेदी,आचार्य पंडित पंकज मिश्रा व आचार्य पंडित राघवेन्द्र तिवारी के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ मंदिर जीर्णोद्वार का पूजन विधि विधान से संपन्न कराया गया। पूजा-अर्चना के बाद सुन्दर काण्ड पाठ एवं भक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मंदिर के मुख्य पुजारी हनुमान प्रसाद शुक्ल ने बताया कि पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक, हनुमान जी भगवान शिव के ग्यारहवें रुद्र अवतार थे. हनुमान जी को भगवान शिव का अंश माना जाता है. त्रेता युग में भगवान राम की सेवा करने के लिए हनुमान जी ने यह अवतार लिया और पुजारी हनुमान प्रसाद शुक्ल ने यह भी कहा कि जनपद न्यायालय प्रयागराज में बतौर एडवोकेट प्रैक्टिस कर रहा था। कोरोना काल के समय जब मैं घर पर आया तो इस मंदिर से जुड़ाव हुआ सामाजिक सहयोग से इसके जीर्णोद्धार के लिए प्रयासरत हूं ,उन्होंने समाज के लोगों का आवाहन किया कि इस धर्म यज्ञ में सहभागी बन कर प्रभु बजरंगबली की कृपा प्राप्त करें।
Feb 01 2025, 19:15