घोषी में 2 फरवरी को होगी हम पार्टी की विशाल जनसभा, तैयारी पूरी
![]()
जहानाबाद: हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) द्वारा बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को ध्यान में रखते हुए लगातार कार्यकर्ता सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 2 फरवरी को जहानाबाद जिले के घोषी विधानसभा क्षेत्र में एक विशाल जनसभा आयोजित की जाएगी। इस महासम्मेलन को लेकर हम पार्टी के जिला अध्यक्ष मनीष कुमार, बिहार समन्वय समिति के सदस्य राजेश रंजन एवं राष्ट्रीय सचिव पम्पी शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विशेष जानकारी दी।
महासम्मेलन में जुटेगी 10,000 की भीड़
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया गया कि महासम्मेलन में करीब 10,000 लोगों के शामिल होने की संभावना है। नेताओं ने कहा कि मगध क्षेत्र में हम पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ रहा है, और आगामी विधानसभा चुनाव में जहानाबाद जिले की तीनों सीटों पर पार्टी अपना दावा पेश करेगी।
कार्यकर्ता सम्मेलनों की श्रृंखला जारी
हम पार्टी इससे पहले जहानाबाद जिले में कई स्थानों पर कार्यकर्ता सम्मेलन कर चुकी है:
- 19 दिसंबर: जहानाबाद के ऐतिहासिक गांधी मैदान में विशाल जनसभा
- 26 दिसंबर: मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन
- 15 जनवरी: जहानाबाद विधानसभा के शकूराबाद में कार्यकर्ता सम्मेलन
एनडीए को मजबूत करने का संकल्प
पार्टी नेताओं ने कहा कि एनडीए को मजबूत करने और बिहार में क्लीन स्वीप करने के लक्ष्य के साथ हम पार्टी पूरी तैयारी में है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे महासम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें।
जनसभा की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ पूरी कर ली गई हैं, ताकि प्रतिभागियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।


जहानाबाद।सांसद डा सुरेंद्र प्रसाद यादव ने काको प्रखंड के हाटी गांव जाकर अतिक्रमण अभियान के तहत तोड़े गए 17 परिवारों के घरों का जायजा लिया। उन्होंने बेघर हुए लोगों को कंबल प्रदान करने के साथ साथ आर्थिक मदद भी की। सांसद डॉ सुरेंद्र यादव ने बगैर बसाए अतिक्रमण के नाम पर किए गए इस कार्रवाई पर हैरानी जताई । उन्होंने कहा कि जिन लोगों के घरों को तोड़ा गया है उनके लिए आवास उपलब्ध करानी चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों की समस्या सुनी और उन्हें हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर सांसद के द्वारा उन परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कई मुद्दे पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से प्रयागराज में कुंभ मेला के दौरान लोगों की जान गई है सरकार की विफलता साफ दिख रही है। कुंभ मेला में बेहतर व्यवस्था का दावा करने वाली सरकार पूरी तरीके से विफल रही है। सरकार की विफलता के कारण लोगों की जान गई है। जिस तरीके से अमृत स्नान के नाम पर प्रचार प्रसार किया गया और उसके लिए समुचित व्यवस्था नहीं की गई। निश्चित तौर पर इसके लिए सरकार दोषी है। इसके बाद सांसद सुरेंद्र यादव घटकन गांव जाकर महादलित परिवार की मातमपुर्सी भी की ।इस दौरान मखदुमपुर के पूर्व विधायक सूबेदार दास सांसद प्रतिनिधि धर्मपाल सिंह यादव राजद नेता अनिल पासवान छोटू यादव पप्पू मल्लिक समेत अन्य लोग मौजूद थे। बॉक्स कुंभ में भगदड़ पर सरकार पर जमकर बरसे सुरेंद्र जहानाबाद । राजद सांसद सुरेन्द्र यादव ने महाकुंभ हादसा पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा की सरकार के विफलता के कारण यह घटना घटी है। सरकार द्वारा सही ढंग से इंतजाम नहीं किया गया जिसके कारण यह हादसा हुआ है। हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है या स्पष्ट नहीं हो रहा है। व्यापक प्रचार कर आम जनता को दिग्भ्रमित किया गया। जिसके कारण कुंभ में स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुट गए और यह घटना घट गई। बड़े-बड़े नेता एवं मंत्री भी इसमें स्नान करने के लिए पहुंचे। जिससे आम जनता को लगा कि जब बड़े-बड़े लोग स्नान कर रहे हैं तो हम क्यों नहीं करें,इसी बात को लेकर अमृत स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने जूट गये जबकि सरकार द्वारा दावा किया जा रहा था कि कुंभ में सरकार द्वारा समुचित व्यवस्था किया गया है, लेकिन यह हादसे के बाद सरकार का दावा फेल हो गया। भाजपा पर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा की धर्म के नाम पर लोगों को बताकर वोट लेने के जुगाड़ में थे इसलिए इस कुंभ को सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार कराया गया जिसके कारण यह घटना घट गई।
जहानाबाद राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टीवी मुक्त पंचायत पहल कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिला संचारी रोग पदाधिकारी जहानाबाद की अध्यक्षता में सभी प्रखंड के मेडिकल ऑफिसर, बीएचएम, बीसीएम का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन राज्य से आए मुख्य प्रशिक्षक डब्लू एच ओ कंसल्टेंट (डॉ रणवीर चौधरी) के द्वारा शालीमार रेस्ट हउस जहानाबाद में किया गया जिसमें जिले के डीपीएम , एपिडेमियोलॉजिस्ट, यूपीएचसी रामगढ़ एवं एरकी के प्रभारी, अन्य अधिकारी एवं ntep कर्मी उपस्थित हुए। सिविल सर्जन महोदय ने कहा कि जिले के सभी क्षेत्रों में टीबी मरीजों का जॉच अधिक से अधिक बढ़ाया जाना चाहिए तभी जिले के टीबी नोटिफिकेशन में वृद्धि होगी।डॉ बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि किसी भी व्यक्ति में टीबी बीमारी से संबंधित लक्षण की जानकारी मिलती है तो पंचायत वाइज screening कर संभावित मरीज का सैंपल कुरियर के द्वारा नजदीकी पीएससी को भेजना सुनिश्चित करें ताकि रोगी को दिक्कत ना हो और निश्चय पोर्टल पर संभावित मरीज का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें!वहीं बैठक के दौरान निर्देश दीया गया की टीबी रोग के पहचान होते हई एसटीएस उनके घर का भ्रमण जरूर करें टीपीटी चलाने पर भी विशेष जोर दिया गया साथ ही सैंपल के लिए ब्लॉक वाइज कुरियर की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की बात कही गई ! जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि जिले के प्रत्येक प्रखंड मे कम से कम दो ग्राम पंचायत को चयनित कर टीबी मुक्त कराना है।इसके लिए ऐक्टिव केस फाइंडिंग कार्यक्रम का आयोजन कराना है। रोगियों के इलाज के साथ ही आम जनों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जाना है। Who कंसलटेंट "डॉ रणवीर चौधरी ने कहा "कि 1. 1000 की आबादी वाले गांव में न्यूनतम 30 संभावित मरीजों की जांच कराना है और एक या एक से कम मरीज मिलने पर वह प्रखंड "टीबी मुक्त पंचायत "घोषित होगा।साथ ही टीबी मुक्त पंचायत के सारे इंडिकेटर पर विस्तार से चर्चा की गई। जैसे: 2. पंजीकृत टीबी मरीज का दवा शुरू करना 3. 85% मरीज का आउटकम होना 4. सभी मरीज का udst होना 5. सभी मरीज को निश्चय पोषण आहार की राशि मिलना 6.सभी टीबी मरीज को फूड बास्केट प्रदान करना । प्राइवेट नोटिफिकेशन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए भी डॉक्टर्स फॉर यू को निर्देश दिया गया।
बिहार सरकार, श्रम संसाधन विभाग, जिला नियोजनालय तथा जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय के निर्देशानुसार आज दिनांक 31 जनवरी, 2025 को एक दिवसीय नियोजन शिविर का आयोजन किया गया।

जहानाबाद के गांधी मैदान में नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन नेहरू युवा केंद्र जिला युवा अधिकारी, भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री धीरज कुमार, समाजसेवी कुंदन कुमार, विधानसभा संयोजक महेन्द्र कुमार ,पूर्व मुखिया सुरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया ।इस खेल प्रखंड स्तर पर चयनित सभी प्रतिभागी भाग लिया था ।इस दो दिवसीय खेल खुद में ,फुटबॉल, कब्बडी, बैडमिंटन, 400 मीटर महिला दौड़ ,400 मीटर पुरुष दौड़ का आयोजन किया गया । जिला युवा अधिकारी ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में खेल के प्रति रुचि को बढ़ावा देना और उनके शारीरिक व मानसिक विकास को प्रोत्साहित करना था। भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री धीरज कुमार ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं है, बल्कि यह शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। खेल हमें अनुशासन, आत्म-नियंत्रण और टीम भावना सिखाता है। यह हमारे जीवन में सकारात्मक सोच, आत्मविश्वास और संघर्ष करने की क्षमता को बढ़ावा देता है। समाजसेवी कुंदन कुमार ने कहा की खेलों का उद्देश्य केवल जीतना या हारना नहीं है, बल्कि हमें मेहनत, धैर्य, और ईमानदारी का मूल्य सिखाना है। जब हम मैदान में होते हैं, तो जाति, धर्म, भाषा या सामाजिक भेदभाव कोई मायने नहीं रखता। वहां केवल मेहनत और कौशल का सम्मान होता है। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने का मौका मिला। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर कल सम्मानित किया जायेगा । आयोजन समिति ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं को न केवल खेलों के प्रति प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि उनके व्यक्तित्व विकास में भी सहायक होते हैं। स्थानीय लोगों और गणमान्य व्यक्तियों ने इस कार्यक्रम की सराहना की और इसे युवाओं के लिए प्रेरणादायक कदम बताया।


Feb 01 2025, 19:09
एनडीए कार्यकर्ताओं ने इस स्वागत समारोह को ऐतिहासिक बताते हुए विधानसभा चुनाव में मजबूती से लड़ने का संकल्प लिया।
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.9k