गोद भराई रस्म में खाना खाने से तीन दर्जन बीमार,सीएससी में भर्ती
फर्रुखाबाद l बीते दो दिन पूर्व गोद भराई कार्यक्रम में फूड पॉइजनिंग के मामले में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर कॉल करने के बाद परिजनो को अस्पताल में भर्ती कराया गया l दुकानदार ग्राम प्रधान के ऊपर एक्सपायरी डेट के मसाले बेचने का आरोप लगाया है l
नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव अठरूइया निवासी रूबी पुत्री शिवराम सिंह की गोद भराई का कार्यक्रम तय हुआ था l कार्यक्रम निर्धारित समय पूरा हो गया था पीड़ित रूबी के चाचा संतोष कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी भतीजी की शादी के लिए ग्राम प्रधान की दुकान से गोद भराई कार्यक्रम के लिए खाना बनाने के लिए मसाले ग्राम प्रधान की परचूनी की दुकान से लिए थे जो पीड़ित ने बताया कि एक्सपायरी डेट के निकले उन मसाले से बने भोजन में फूड प्वाइजनिंग हुई है पीड़ित परिवार ने ग्राम प्रधान से फूड प्वॉइज़ने की बात कर उनसे इलाज करने की बात कही जिस पर ग्राम प्रधान ने एक दिन इलाज करने का आश्वासन दिया लेकिन बाद में पीड़ित के बताए अनुसार वह मुकर गए तब पीड़ित ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर कॉल की जिससे 1076 हेल्पलाइन की काल से थाना अध्यक्ष विद्यासागर तिवारी पुलिस फोर्स के साथ एक्टिव होकर ग्राम अठरूइया पहुंचे और पीड़ितों का हाल लिया तब उन्होंने 108 एंबुलेंश दर्जनों की संख्या में लोगों को लेने के लिए मौके पर पहुंची l लगभग तीन दर्जन से अधिक लोग सीएससी नवाबगंज भर्ती कराई जिनका सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर लोकेश शर्मा ने प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया उन्होंने टीम के साथ सभी का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है l पीड़िता रूबी पुत्र शिवराम सिंह प्रियंका पुत्री शिवराम सिंह 17 वर्ष रंजन पुत्री संतोष कुमार मृदुल पुत्र सत्येंद्र कुमार वी देवी पत्नी सत्येंद्र कुमार श्री कृष्णा पुत्र भगवत कुमार विशाल पुत्र विनोद कुमार हरिओम रवीना पुत्री संतोष कुमार 18 वर्ष रेनू पुत्री आसाराम 17 वर्ष संतोष कुमार पुत्र जगन सिंह 45 वर्ष सलोनी पुत्री रामकिशोर 17 वर्ष शिवांग पुत्र रोहतास जानवी पुत्री रोहतास पूजा पत्नी रोहतास 40 वर्ष सर्वेश कुमार एक बार शिवराम सिंह 45 वर्ष फूल श्री पुत्री राम बरन अनीता पत्नी विनोद कुमार राम लली पत्नी रामसनेही 65 वर्ष किरण पत्नी संजय सिंह 35 वर्ष ममता पत्नी रामसेवक 40 वर्ष आकाश पुत्र सुरेंद्र सिंह आई एम पुत्र धनीराम 17 वर्ष मनोज कुमार पुत्र जागरण सिंह 38 वर्ष धनीराम पुत्र बद्री प्रसाद 45 वर्ष पुत्र धनीराम 15 वर्ष रंजीत पुत्र संतोष 17 वर्ष असीम पुत्र राम सेवक 18 वर्ष माधुरी पुत्री सुरेंद्र सिंह 20 वर्ष सुरेंद्र सिंह पुत्र सियाराम 45 वर्ष प्रदेश हरियाणा से दूल्हा पक्ष के दीपांशु पुत्र सुशील कुमार सहित पीड़ित के बताएं अनुसार लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए हैं l पीड़ित के बताए अनुसार उनके रिश्तेदार अन्य जगहों से आए थे वह भी अपना इलाज करा रहे हैं लगभग तीन दर्जन से अधिक गांव के लोग नवाबगंज में आए जहां डॉक्टर लोकेश शर्मा ने अपनी टीम के साथ पीड़ितों को प्राथमिक उपचार देना शुरू कर दिया वहीं जिला पंचायत सदस्य यशवीर ने पीड़ितों का हाल-चाल लिया और उन्होंने अपने पैसे के अनुसार डॉक्टर परिजन होने के कारण सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने उपचार शुरू कर दिया है l
Feb 01 2025, 18:58