परिवारवाद को शिकस्त देगा मिल्कीपुर का विकास-धर्मेंद्र सिंह
अयोध्या। मिल्कीपुर में आयोजित वृहद चुनावी सभा में भाजपा नेताओं की ललकार,मतदाताओं द्वारा उत्साह के साथ जनसमर्थन के ऐलान तथा दर्जनों ग्राम प्रधानों व जनप्रतिनिधियों की भारी मौजूदगी से विपक्षीदलों में बेचैनी,चुनावी परिणाम को लेकर बढ़ी धड़कने।मिल्कीपुर के चमनगंज चौराहे पर भाजपा नेता विनय सिंह राणा द्वारा आयोजित चुनावी सभा में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के साथ केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान,भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह,ब्लॉक प्रमुख संघ जिलाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह व गोसाईगंज विधायक अभय सिंह सहित दर्जनों भाजपा नेताओं को सुनने उमड़ी मतदाताओं की भारी भीड़।
वृहद चुनावी सभा में भाजपा नेताओं के आह्वान पर मुदित मतदाताओं के जयकारों की गूंज से घंटों गूंजता रहा चमनगंज चौराहा।चुनावी सभा में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह का मतदाताओं से आह्वान,अब तक मिल्कीपुर में चली है परिवारवाद की राजनीति।उपचुनाव में परिवारवाद को शिकस्त देगा मिल्कीपुर का विकास।ब्लॉक प्रमुख संघ जिलाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह का बयान,देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में मिल्कीपुर क्षेत्र का किया गया है सर्वांगीण विकास।
क्षेत्र के अंतिम देवतुल्य मतदाता के समुचित विकास के लिए पूरी तरह से है प्रतिबद्ध है मोदी और योगी सरकार।उपचुनाव के बाद मिल्कीपुर में फिर से बहेगी विकास की गंगा।गोशाईगंज विधायक अभय सिंह का ऐलान, वृहद चुनावी सभा में देवतुल्य मतदाताओं के उत्साह की तस्वीर से साफ हो चुका है मिल्कीपुर उपचुनाव का परिणाम,केवल औपचारिक घोषणा होनी है बाकी।वृहद चुनावी सभा में गोठवारा प्रधान गजेंद्र सिंह गुड्डू,पलिया प्रधान जगमोहन सिंह,मीठे गांव प्रधान अनिल सिंह,सोनियांवा प्रधान लल्लन दुबे,मजनाई प्रधान कैलाश जयसवाल,करमदंडा प्रधान
मुकेश पंडित,आमार्रूपीपुर प्रधान धर्मचंद मौर्य,इसौली भारी प्रधान आशीष सिंह,ईंटगांव प्रधान रणजीत सिंह,डोबीहारा प्रधान जितेंदर सिंह,खिहारन प्रधान अजीत मौर्य,ढूंढी प्रधान
बब्लू सिंह,भागीपुर प्रधान
अजीत जैसवाल,देवरिया प्रधान
हरिओम कौशल,किन्हूपुर प्रधान
अभय सिंह,टड़वा प्रधान
महेंद्र सिंह,जोरियम प्रधान
अखिलेश सिंह,कुचेरा प्रधान
रामकेवल शर्मा, अमानीगंज प्रधान अजय सिंह,महुवा प्रधान
विमलेश कुमार तथा मेहदौना
प्रधान अमानुल्लाह सहित बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य और देवतुल्य मतदाता मौजूद रहे।![](https://streetbuzz.co.in/newsapp/storage/attachments/1/679cd188d4eb2.png)
Jan 31 2025, 19:08