गोसाईगंज के पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने तेज किया प्रचार
मिल्कीपुर अयोध्या ।गोसाईगंज के विधायक रहे इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू तिवारी विधानसभा उप चुनाव मिल्कीपुर में जनसंवाद और जन चौपालों का आयोजन तेज किया ।
। सूबे के मुखिया का मिल्कीपुर विधानसभा में आगामी 2 फरवरी की विशाल जनसभा के लिए जन चौपाल, जन संवाद, संभ्रांत लोगों से मिल कर माननीय मुख्यमंत्री योगी जी के प्रस्तावित जनसभा में भारी से भारी संख्या में पहुंचने की अपील किए
। जनता में बढ़ता भाजपा के प्रति उत्साह दिखाता है की भाजपा बड़ी भारी मतों से जीत रही है बस औपचारिकता बाकी --पूर्व विधायक भाजपा खब्बू तिवारी ।
खब्बू तिवारी के सभी आयोजनों में उमड़ रही है भारी जन सैलाब भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के समर्थन में खब्बू तिवारी व उनकी टीम द्वारा जगह-जगह जन चौपाल जनसंपर्क जन संवाद करके मांग रही वोट मिल्कीपुर जनता द्वारा मिल रहा है पूर्ण समर्थन ।
मिल्कीपुर उपचुनाव में समीकरण साधने को लेकर खब्बू तिवारी व भाजपा पदाधिकारियों ने तेज किया चौपालों का आयोजन। गोसाईगंज विधानसभा के ब्लॉक प्रमुख जिला पंचायत की टीम के साथ मिल्कीपुर में कैंप कर रहे खब्बू तिवारी ने कई वरिष्ठ नेताओं के साथ भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के समर्थन में मिल्कीपुर के अमानीगंज विकास खण्ड के दर्जनों ग्राम पंचायत में आयोजित चौपालों में मतदाताओं से किया जनसंवाद और भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान को आशीर्वाद देने की अपील।जनसंपर्क के दौरान मिल्कीपुर की कई ग्राम पंचायतों में मतदाताओं ने खब्बू तिवारी किया जोरदार स्वागत,दिया पूर्ण समर्थन का आश्वासन। जनसंपर्क और जनसंवाद कार्यक्रम खब्बू तिवारी ने कहा,देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में हुआ है मिल्कीपुर का सर्वांगीण विकास।इस अभूतपूर्व विकास की बदौलत आज मिल्कीपुर में भाजपा सिपहसालारों को जनसंपर्क और जनसंवाद के बीच देवतुल्य मतदाताओं का मिल रहा है अकल्पनीय अपनापन और परिजनों की तरह प्यार,आगे मिल्कीपुर के बेटे चंद्रभानु पासवान को मिलेगी भारी मतों से जीत।देवतुल्य मतदाताओं के प्यार ने स्पष्ट कर दी है चुनाव परिणाम की तस्वीर, औपचारिक घोषणा होना है बाकी ।
इस अवसर पर पूर्व ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख अमानीगंज कृष्ण केवल मिश्रा, शीतला बाजपेई, भवानी फेर मिश्रा, अग्गू उपाध्याय, वंशीधर दुबे, द्वारिका शुक्ला, के अलावा ब्लाक प्रमुख दिनेश वर्मा, पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ राजमणि सिंह, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष फूल चन्द यादव, भाजपा नेता रिंकू नीरज श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।![](https://streetbuzz.co.in/newsapp/storage/attachments/1/679cc8856c785.png)
![](https://streetbuzz.co.in/newsapp/storage/attachments/1/679cc886c7574.png)
Jan 31 2025, 18:26