*सपा ने चलाया पीडीए जागरुकता अभियान: भदोही की तीनों विधानसभाओं में लगाई चौपाल, संविधान और आरक्षण पर हुई चर्चा*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार चल रहे पीडीए चर्चा कार्यक्रम आज दुसरे दिन भी तीनों विधानसभा में भदोही अध्यक्ष सन्तोष यादव के द्वारा समलकोट, चौरी सेक्टर, मे विधानसभा औराई अध्यक्ष केशनारायण यादव के द्वारा लाललनगर,पुरेदिवान, मे तथा विधानसभा ज्ञानपर अध्यक्ष लालचन्द बिंद के द्वारा टकटॅया,चकटोडर,खानापुर, में कार्यक्रम किया गया जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है समाज में नफरत फैल रही है अल्पसंख्यकों का हर स्तर पर उत्पीड़न हो रहा है किसान नौजवान महिलाएं व्यापारी अधिवक्ता शिक्षक सभी त्रस्त हैं शोषित पीड़ित वंचित समाज के सभी लोगों को समाज में सम्मान और राजनीति में भागीदारी देने के लिए समाजवादी पार्टी संकल्पित है बाबा साहब लोहिया जी और नेताजी के संघर्षों के रास्ते पर चलते हुए समाजवादी पार्टी समाजवाद लोकतंत्र पंथ निरपेक्षता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता रखती है समाजवादी सरकार की अपनी उपलब्धियां हैं समाजवादी पार्टी और पड़ा मिलकर जन विरोधी शोषणकारी सांप्रदायिकता को सत्ता से हटाने में आपका सहयोग और समर्थन का भरोसा चाहती है जिलामहासचिव ह्रदय नारायण प्रजापति,राजेन्द दुबे,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामला सरोज,औराई पूर्व प्रत्याशी अजनी कल्लन यादव, सरोज,राकेश प्रधान आदि।
Jan 31 2025, 14:10