राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ज़ी की 77 वी शहादत दिवस पर कांग्रेसियों ने उनकी मूर्ति पर किया माल्यार्पण

गोरखपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में गोलघर गांधीजी के मूर्ति पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ज़ी की 77 वी शहादत दिवस के अवसर पर तथा मौनी अमावस्या को प्रयागराज मे भगदड के दौरान हुई हजारों श्रद्धालुओं की मौत श्रद्धांजलि तथा घायल लोगो को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए महात्मा गांधी ज़ी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा गया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी एक व्यक्ति के नहीं वह भारत की आत्मा है और हर भारतीयों में आज जीवित हैं सत्य और अहिंसा और निडर का शक्ति बड़े-बड़े साम्राज्य की जड़े दिला सकती है पूरा विश्व उनके इन आदर्शों की प्रेरणा लेता है ।

भाजपा सरकार सिर्फ और सिर्फ नफरत फैला रही है 29 जनवरी को महाकुंभ प्रयागराज में जो श्रद्धालुओं के साथ हादसा में हजारों की जान गई उसकी जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ सरकार है सिर्फ सिर्फ है सरकार v i p मोमेंट चला रही थी श्रद्धालु को कहीं किसी प्रकार की सुविधा नहीं करोड़ों की भीड़ में कोई सिस्टम नहीं श्रद्धालुओं को सिर्फ मरने करने के लिए छोड़ दिया गया सिर्फ उनके v i p मेहमान दिखे रहे थे यह सरकार लाशों पर राजनीति कर रही है इसी क्रम में मृत श्रद्धालुओं को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दिया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से aicc मेंबर स्नेह लता गौतम, मनोज यादव ,दिलीप निषाद, तौकीर आलम सत्येन्द्र कुमार निषाद, महेन्द्र नाथ मिश्रा, अनिल सोनकर, विनोद जोजफ रामसमुझ सावरा मुन्ना तिवारी, उज्जैर खान, संदीप गोरखपुरी, अशोक कश्यप, देवेंन्द्र निषाद गुलाम ताहिर शेलेन्द्र ब्ललभ पाण्डेय धुरुव पासवान हरीश चंद पंकज पासवान प्रमोद जोजफ आदि मौजूद रहे।

प्रयागराज हादसे में मृतकों का शव पहुंचते ही बिलख पड़े परिजन

खजनी गोरखपुर।तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत उनवल के निवासी प्रयागराज महाकुंभ में संगम तट पर हुए भगदड़ के हादसे में मृतक पन्नालाल साहनी और नगीना देवी का शव आज सबेरे 6 बजे पोस्टमार्टम के बाद सम्मान सहित प्रशासन के द्वारा उनके घर पहुंचाते ही परिवार के लोग बिलख पड़े। मौके पर पहुंचे विधायक प्रदीप शुक्ल और नायब तहसीलदार खजनी राम सूरज प्रसाद ने शोक संतप्त परिवार जनों को धैर्य बंधाते हुए प्रदेश शासन द्वारा हर संभव मदद का आश्वासन दिया तथा हादसे पर खेद जताते हुए शव यात्रा में सम्मिलित हो कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मौजूद सभी की आंखें नम हो उठीं। नगीना देवी का अंतिम संस्कार उनके छोटे पुत्र सिकंदर साहनी तथा पन्नालाल का अंतिम संस्कार उनके बेटे के पुत्र हिमांशु साहनी 12 वर्ष ने किया।

प्रत्यक्षदर्शी गजराज निषाद और कुसुम देवी ने बताया कि प्रयागराज में हम सभी लोग स्नान के बाद वापस लौट रहे थे,भीड़ बहुत अधिक थी अचानक लोग दौड़ने लगे, धक्का मुक्की हुई जिसमें पन्नालाल और नगीना देवी नीचे गिर गए भीड़ में लोग उन्हें नीचे कुचलते हुए भाग रहे थे। हर तरफ चीख पुकार मच गई कुछ समझ में नहीं आ रहा था। भगदड़ रूकने पर सभी घायलों  को प्रशासन, फोर्स और वहां मौजूद लोग एंबुलेंस में लाद कर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने पन्नालाल साहनी और नगीना देवी को मृत घोषित कर दिया था।

बताया गया कि मृतक पन्ने साहनी के साथ प्राइवेट अर्टिगा गाड़ी में उनवल नगर पंचायत के निवासी पन्ने की पत्नी गजराज साहनी और उनकी पत्नी राजकुमारी देवी, भुसावल की माताजी,जवाहर निषाद की पत्नी और बेटी प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए गए थे। वहीं पीपीगंज खोराबार क्षेत्र के अपने बेटे के साढू के बोलेरो गाड़ी से नगीना देवी के साथ, पारस की पत्नी, बहू, उनकी समधन, पारस की बेटी और दामाद प्रयागराज में कुंभ स्नान के लिए गए थे। हादसे के दौरान लोग स्नान के लिए संगम तट पर पहुंचे थे, अचानक हुई भगदड़ के दौरान हुए हादसे में लोग भीड़ की चपेट में आ गए थे। जिसमें अन्य लोग भी घायल हुए किंतु पन्नालाल साहनी और नगीना देवी की मौत हो गई। हादसे के बाद शोक संवेदना जताने दर्जनों लोगों सहित बड़ी संख्या में नगरवासियों स्थानीय जनप्रतिनिधियों चेयरमैन सभासद एवं संबंधियों ने शोक संतप्त परिजनों को धैर्य बंधाया।

समय से कुष्ठ की पहचान और उपचार से रुकता है प्रसार, दिव्यांगता से भी होता है बचाव

गोरखपुर । अगर समय से कुष्ठ की पहचान कर उपचार शुरू कर दिया जाए तो इसके संक्रमण की आशंका कम हो जाती है। साथ ही मरीज के दिव्यांग होने का खतरा भी नहीं रहता है । इसके विपरीत गैर उपचाराधीन कुष्ठ रोगी खुद के लिए और समाज के लिए जटिलताएं बढ़ा सकता है। ऐसे में आवश्यक है कि हम किसी भी कुष्ठ रोगी से भेदभाव न करें और कुष्ठ के लक्षण वाले लोगों को शीघ्र जांच और इलाज के लिए प्रेरित करें। यह संदेश जिला कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम की तरफ से स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के शुभारंभ के मौके पर गुरूवार को दिया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे और जिला कुष्ठ निवारण अधिकारी डॉ गणेश यादव की देखरेख में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर हुए इस कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सहित कई अन्य सामाजिक संगठनों ने भी हिस्सा लिया। सभी लोगों को जिलाधिकारी का संदेश पढ़ कर सुनाया गया और एक स्वर से नारा दिया गया-कुष्ठ पूर्व जन्म का पाप नहीं, यह कोई अभिशाप नहीं।

इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विकास सिंह ने कुष्ठ रोगियों को सहयोगी सामग्री का वितरण किया । सिद्धांत चौधरी के मैजिक शो के जरिये भी कुष्ठ के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया और बताया गया कि शरीर पर कोई भी सुन्न दाग धब्बा जो चमड़ी के रंग से हल्का हो, कुष्ठ भी हो सकता है। ऐसा लक्षण दिखने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर तुरंत जांच कराएं। जांच और सम्पूर्ण इलाज की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है। इस मौके पर सीआरसी और प्रधानमंत्री दिव्य आशा केंद्र की टीम के सहयोग से कुष्ठ रोगियों को एडीएल किट और बटन वाला फोन भी वितरित किया गया। लेप्रोसी चैंपियन जय प्रकाश ने भी अपना अनुभव साझा किया।

जिला कुष्ठ निवारण अधिकारी डॉ गणेश यादव ने बताया कि कुष्ठ रोग माइक्रो बैक्टीरियम लेप्रे नामक जीवाणु के कारण होता है । यह अनुवांशिक रोग नहीं है और न ही पूर्व जन्म के पापों का फल, न कोई भूत-पिशाच व टोना - टोटका । कुष्ठ रोगी से भेदभाव करने की बजाय उसे प्रेरित करें कि वह इलाज कराए । नया कुष्ठ रोगी मिलने पर आसपास के दस घरों में बचाव की दवा खिलाई जाती है । नया बाल कुष्ठ व दिव्यांग कुष्ठ रोगी मिलने पर शहरी क्षेत्र में तीन सौ घरों में जबकि ग्रामीण क्षेत्र में पूरे गांव को बचाव की दवा खिलाने का प्रावधान है।

इस मौके पर जिला कुष्ठ रोग परामर्शदाता डॉ भोला गुप्ता ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में कुष्ठ के 1234 नये रोगी खोजे गए । इनमें से 1195 लोग इलाज के बाद इस बीमारी से मुक्त हो चुके हैं। इस समय 325 दिव्यांग कुष्ठ रोगियों को पेंशन मिल रहा है। पिछले पांच वर्षों के भीतर पच्चीस कुष्ठ रोगियों की रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी कराई गई, 210 को फिंगर स्प्लिंट लगे, 368 सेल्फ केयर किट और 1076 एमसीआर किट बांटे गए हैं।

इस अवसर पर जिला कुष्ठ कार्यालय समेत सभी अस्पतालों और सरकारी कार्यालयों में कुष्ठ उन्मूलन की शपथ दिलाई गई।

सभी प्रतिभागियों ने महात्मा गांधी की फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में सीआरसी निदेशक जितेंद्र यादव, प्रधानमंत्री दिव्य आशा केंद्र की कंचन चौधरी, डीप्टी सीएमओ डॉ अनिल कुमार सिंह, मंडलीय कीट विशेषज्ञ वीके श्रीवास्तव, पीपीएम समन्वयक एएन मिश्रा, जिला कुष्ठ कार्यालय से डॉ आसिफ, महेंद्र चौहान, पवन श्रीवास्तव, रतनलाल, सुजीत कुमार सिंह, विनय समेत जिला कुष्ठ कार्यालय समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेश सिंह ने किया।

*खिलाड़ियों का हुआ सम्मान*

गोरखपुर, महात्मा गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज के छात्र खिलाड़ियों का सम्मान किया गया । बुधवार को कॉलेज के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश सिंह ने विद्यालय के राज स्तरीय और राष्ट्रीय स्तरीय की अलग-अलग खेल प्रतियोगिताओं में 45 छात्रों को ट्रैकसूट और मेडल देकर सम्मानित किया । प्रधानाचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल से हमारा शारीरिक और मानसिक विकास होता है। कोई खिलाड़ी जीवन में चुनौतियों से कैसे सामना किया जाता है वह खेल से ही सीखता है । प्रत्येक छात्र को कम से कम एक घंटा कोई ना कोई खेल खेलना चाहिए । शारीरिक शिक्षक विवेकानंद मिश्र ने अपने उद्बोधन से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य रामनाथ वर्मा, शशि भूषण श्रीवास्तव, डॉक्टर जनार्दन सिंह ,संजय मोहन त्रिपाठी ,डॉ चंदन सिंह ,सुशील त्रिपाठी, सत्य प्रकाश मिश्रा आदि लोगों ने बधाइयां दी ।

संस्कार भारती महानगर इकाई का हुआ विस्तार

गोरखपुर। संस्कार भारती के महानगर इकाई का विस्तार महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के देवी शंकर श्रीवास्तव सभागार में हुआ। इस महानगर इकाई के विस्तार में महानगर इकाई के अध्यक्ष मनकेश्वर नाथ पांडेय, महामंत्री आलोक कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष नील रतन वैश्य ने संयुक्त रूप से विचार विमर्श के उपरांत उपाध्यक्ष एसी वैश्य, अचिंत्य लाहिड़ी, आलोक रंजन वर्मा, राजकरन बाथम, प्रियंका श्रीवास्तव, मंत्री अनूप अग्रवाल, जितेंद्र श्रीवास्तव, ध्रुव कुमार श्रीवास्तव, श्रीमती वंदना दास, मंचिय विद्या राकेश उपाध्याय, दृश्य कला अनीता श्रीवास्तवा, लोक कला शिवम गुप्ता का नाम घोषित किया गया। इस दौरान संस्कार भारती महानगर इकाई द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय की गई, जिसमें 3 फरवरी को बसंत पंचमी पर्व पर सरस्वती पूजन व काव्य गोष्ठी तथा 12 फरवरी को भरत मुनि जयंती मनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। चयनित महानगर इकाई के विस्तार में सभी ने सहर्ष स्वीकारा।

इस दौरान प्रांतीय संरक्षक वीरेंद्र गुप्ता, अध्यक्ष डॉ. भारत भूषण, मंत्री सुशील श्रीवास्तव, प्रेम पराया, विवेक अस्थाना, गोरक्ष प्रांत धरोहर कला के संगम दुबे, मंचिय कला प्रमुख श्रीनारायण पांडेय, डॉ. सुदीप्ता बी भूषण, शिशिर श्रीवास्तव, उमेश श्रीवास्तव नितिन जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

गन्ना उत्पादन प्रबन्धन से पूर्वांचल के किसानों का उठेगा जीवन स्तर"

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के हीरक जयन्ती वर्ष के अवसर पर विश्वविद्यालय के कृषि एवं प्राकृतिक विज्ञान संस्थान मे "गन्ना उत्पादन प्रबंधन " विषय पर विशेष व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। उक्त व्याख्यानमाला कुलपति प्रो पूनम टण्डन के निर्देश व नेतृत्व मे, संस्थान के निदेशक प्रो शरद कुमार मिश्र की देखरेख मे आयोजित हुआ। व्याख्यानमाला गोरखपुर की कृषि संस्था इरादाटेक फाउन्डेशन के सहयोग से आयोजित किया गया। व्याख्यानमाला मे मुख्य रूप से गन्ना शोध संस्थान, सेवरही के वैज्ञानिकों को आमन्त्रित किया गया था। व्याख्यान के प्रारंभ मे सभी वैज्ञानिकों का स्वागत संस्थान के निदेशक प्रो शरद कुमार मिश्र ने किया। स्वागत करते हुए उन्होने बताया कि पूर्वांचल गन्ना की खेती के लिए मशहूर है। यहां गन्ना के उत्पादन के लिए पर्याप्त उर्वरा भूमि मौजूद है। गन्ना उत्पादन मे और बढोत्तरी के प्रबन्धन के माध्यम से किसानो की आय बढा सकते हैं।

अपने व्याख्यान मे गन्ना शोध संस्थान की वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डाॅ अर्चना सिरारी ने गन्ने की बुवाई और उसके विभिन्न तरीकों के बारे मे बताया। उन्होने उन तकनीकियों के बारे मे भी बताया, जिसके माध्यम से कम लागत से ज्यादा गन्ना उत्पादन किया जा सकता है। उन्होने पूर्वांचल के लिए गन्ने की सटीक प्रजातियों के बारे मे भी बताया। दूसरा व्याख्यान गन्ना शोध संस्थान के कीट वैज्ञानिक डाॅ विनय कुमार मिश्र द्वारा दिया गया। उन्होने गन्ने मे लगने वाले कीङों और उससे होने वाले नुकसान के बारे मे बताया। उन्होने बेतहाशा कीटनाशकों के प्रयोग पर चिन्ता व्यक्त करते हुए गन्ना को कीङों से बचाने के लिए सुरक्षित और उपयोगी कीटनाशकों के बारे मे बताया। व्याख्यानमाला का अन्तिम व्याख्यान, गन्ना शोध संस्थान के प्लांट पैथोलाॅजी के विभागाध्यक्ष डाॅ वी पी भारती ने दिया।

डॉ. वाई पी भारती ने गन्ने पर लगने वाले रेड डॉट नामक बीमारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी।इसके साथ ही डॉक्टर वीपी भारती ने गन्ने की फसलों पर क्रिट प्रबंधन के बारे में जागरूक किया।कार्यक्रम के अंत में संस्थान के छात्रों को उनके द्वारा किए गए विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता के लिए प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। कार्यक्रम के अंत में आभार ज्ञापन डॉक्टर नूपुर सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सरोज चौहान ने किया। कार्यक्रम में डॉ निखिल रघुवंशी, डॉक्टर तल्हा अंसारी, डॉक्टर सौरभ सिंह, डां ज्ञान प्रकाश सिंह, डॉक्टर रितेश कुमार, डॉक्टर तनवीर, डॉक्टर मोनालिसा उपस्थित आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने सहभागिता प्रदर्शित की।

*संगम तीरे विश्व कल्याण का मंगल अनुष्ठान, पूर्णाहुति पर हुआ भंडारा*

गोरखपुर: महाकुंभ में गोरखपुर के गुरुकृपा संस्थान के अध्यात्मिक प्रकल्प सनातन ग्रन्थालय द्वारा विश्व कल्याण के निमित्त श्रीरामचरितमानस के अमृतमयी पाठ का समापन मंगलवार को हुआ। विश्व भरण पोषण कर जोई... संपुट के साथ सर्व मंगल की प्रार्थना ने पूर्णाहुति के साथ भंडारे का आकार ले लिया। सैकड़ों तीर्थ यात्रियों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

इससे पहले सोमवार को अभिजीत मुहूर्त में 11:40 पर श्रीरामचरितमानस अखंड पाठ का पूजन पुरोहित चक्रधारी शुक्ला एवं 70 वर्षीया यजमान सूर्यमनी देवी ने किया। मानस पाठ के प्रथम सोपान बालकांड का मंगलाचरण के द्वारा शुभारंभ करते राम परगट शुक्ल, अच्छेलाल त्रिपाठी, अंगद प्रसाद त्रिपाठी, मुंबई से पधारे चंद्र प्रकाश त्रिपाठी दिल्ली से पधारे बृजानंद शुक्ला, पूना से पधारे कमलेश शर्मा, उमापति, शीला शुक्ला, नूतन आदि ने अभीष्ट प्राप्ति के लिए समस्त देवों का आह्वान किया और पाठ पूर्ण किया।

गुरुकृपा संस्थान के संस्थापक महासचिव बृजेश राम त्रिपाठी ने बताया कि सकल जगत में मंगल की स्थापना के उद्देश्य से शास्त्रों में वर्णित अति पवन गंगा जी को मानस पाठ को सुनाने का संकल्प सिद्ध हुआ। सोलह संस्कारों को संरक्षित एवं संवर्धित करने, बिखरते परिवार, टूटते पारिवारिक रिश्तों को पुनर्जीवित करने प्रतिष्ठापित करने के पवित्र व व्यापक उद्देश्यों को लेकर मां गंगा की ममतामयी गोद में प्रयागराज के तट पर इस संकल्प को पूर्ण करने को गुरुकृपा संस्थान एवं सनातन ग्रन्थालय के समस्त कर्मयोगी कृत बधाई के पात्र हैं।

मानस पाठ संपूर्ण होने पर आयोजन स्थल पुल नंबर 15 सेक्टर नंबर 18 में बने पंडाल में भंडारा आयोजित हुआ। उपस्थितजनों ने भंडारा प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर अवनीश मणि त्रिपाठी, चक्रधारी शुक्ला, शिव शरण त्रिपाठी, शंभू शरण त्रिपाठी, ध्यान चंद यादव, शिवकेश शुक्ला, राम कवल तिवारी, पप्पू तिवारी, मनीष शुक्ला, हनुमान मिश्र आदि उपस्थित रहे।

एस एस एकेडमी में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

गोरखपुर। विजय चौक स्थित एस एस एकेडमी विद्यालय में भारत माता के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर झंडारोहण किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वेस्ट बंगाल कोलकाता के वरिष्ठ समाजसेवी हरि प्रसाद खेतान, शकुंतला खेतान, विशिष्ट अतिथि दिल्ली के वरिष्ठ समाजसेवी प्रेम प्रकाश सिंघानिया, संतोष सिंघानिया, बस्ती से समाज सेविका सिल्की मोदी प्रबंधक कनक हरि अग्रवाल एवं प्रधानाचार्या डॉ निशी अग्रवाल, विद्यालय के छात्र - छात्राएं, शिक्षक व शिक्षिकाओं सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

झंडारोहण के पश्चात उपस्थित सभी अतिथियों, गणमान्य अभिभावकों सहित विद्यालय के बच्चों ने राष्ट्रगान में भाग लिया एवं विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र आशुतोष मल्ल, श्रेया वर्मा, कनिष्क हरि, वह अभिनव अग्रवाल द्वारा ना झुकेगा देश अपना गीत की प्रस्तुति दी। कनिष्का श्री, सोनम साहु, आयुषी पोद्दार एवं अग्रिमा गुप्ता ने देश रंगीला गाने पर नृत्य के प्रस्तुत किया। बच्चों द्वारा देश प्रेम के ऊपर आधारित कार्यक्रम देख सभी अतिथिगण भाव विभोर हो गए.

समारोह में प्रबंधक कनक हरि अग्रवाल ने मैं बच्चों को गणतंत्र दिवस के बारे में विस्तार पूर्वक बताया एवं कहा कि हमारा देश एक लोकतांत्रिक देश है यहाँ संविधान को सर्वोपरि माना जाता है। संविधान के कारण ही हमारे देश में सभी धर्मों के लोग आपस में मिल जुलकर रहते हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ निशी अग्रवाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। अंत में विद्यालय के प्रबंधक कनक हरि अग्रवाल ने सभी अतिथियों को मोमेंटो व श्रीमद्भगवद्गीता प्रदान कर सम्मानित किया।

सेंट पॉल'एस स्कूल के बच्चों ने बांसगांव विधायक से की मुलाकात

गोरखपुर। युवा पीढ़ी देश का भविष्य है और शिक्षा बेहतर भविष्य का निर्माण करने मे सहायक कर्ता है। विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ साथ व्यावहारिक ज्ञान दिलाने के उद्देश से सेंट पॉल्स स्कूल, मुगलपुर, चरगावा, गोरखपुर के 11वी व 11वी के राजनीति शास्त्र के छात्र छात्राओं को बांसगाँव के विधायक डॉ विमलेश पासवान से मिलने का अवसर प्रदान किया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने शिक्षा, रोजगार, महिला सुरक्षा, युवाओं मे नशा करने की समस्या, राजनीति की कार्य शैली, पर्यावरण आदि अनेक मुद्दो पर प्रश्न किए। इन सभी सवालों ङका बहुत व्यावहारिक जवाब देते हुए पासवान जी ने विस्तार पूर्वक विद्यार्थियों को उदाहरण देते हुए अनुशासित जीवन जीने व निरंतर कार्य करने को प्रेरित किया। उन्होंने युवाओं को प्रेरित किया कि अब नव भारत के निर्माण मे अग्रसर हो।

साथ मे उपस्थित अपने अध्यापिका मिस अंजू व मिस प्रवीना के प्रति आदर व सम्मान की मिशाल पेश कर छात्र छात्राओं को कर्म से अपनी पहचान बनाने को प्रेरित किया साथ ही जो अपने अपने जीवन काल मे प्राप्त किया उसे वापस करने के उद्देशय से अपने कार्यो, शिक्षा व आचरण को ईमानदारी से करने को प्रेरित किया।

विधायक होने के साथ साथ एक डॉ होने के नाते भी पासवान जी ने छात्रों को गलत संगत व अनुचित संसाधनों के प्रयोग से बचने को आगाह किया।

इस संवाद के अंतर्गत तोयज, Rishita, अनन्या, sharvi, Aditya, parth, Rudransh, Anushree, shubhanshu आदि छात्रों ने अपने सवाल किए। कार्यक्रम का नेतृत्व राजनीति शास्त्र की प्रवक्ता डॉ शालिनी श्रीवास्तव ने किया।

छात्र छात्राओं को वर्तमान राजनीति की बदलती छवि से अवगत कराते हुए डा. विमलेश पासवान जी ने उन्हें राष्ट के निर्माण में योगदान करने को प्रेरित किया। धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात विधायक ने भारतीय संविधान की प्रति भेंट कर अभिवादन किया।

इस पूरे संवाद के पश्चात छात्र छात्रो में उत्साह देखने को मिला।

संस्कार भारती गोरक्ष प्रांत द्वारा गोरखपुर जनपद के महानगर इकाई का गठन

गोरखपुर, संस्कार भारती गोरक्ष प्रांत द्वारा गोरखपुर जनपद के महानगर इकाई का गठन महात्मा गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज के सभागार में किया गया । जिसमें महानगर इकाई अध्यक्ष के रूप में नेशनल एजुकेशन सोसाइटी के सचिव मंकेश्वर नाथ पांडेय को अध्यक्ष मनोनीत किया गया, तो वहीं आलोक कुमार श्रीवास्तव को महानगर का महामंत्री एवं नील रतन वैश्य को कोषाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया । मनोनीत अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में उपस्थित सभी कला साधकों एवं दायित्वधारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए महानगर के सांस्कृतिक उन्नयन में सनातनी परंपरा के अनुरूप उत्कृष्ट कार्यक्रम आयोजित करने पर बल दिया । मनोनीत पदाधिकारियों को कला साधकों एवं प्रांतीय दायित्व धारकों ने पुष्प गुच्छ देकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। संस्कार भारती गोरक्ष प्रांत के अध्यक्ष डॉ भारत भूषण ने बैठक के अंत में सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।