एनटीडी रोगों के उन्मूलन के लिए एकजुटता आवश्यक, स्वास्थ्य कर्मियों ने ली शपथ

एनटीडी रोगों के उन्मूलन के लिए एकजुटता आवश्यक स्वास्थ्य कर्मियों ने ली शपथ, एनटीडी रोगों के खिलाफ कार्रवाई पर जोर पटना। विश्व उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग (एनटीडी) दिवस के अवसर पर गुरुवार को राज्य मलेरिया कार्यालय, पटना में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम "जनप्रतिनिधि और समुदाय को एकजुट कर एनटीडी रोगों के उन्मूलन की अपील" रही। इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मियों ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया और कुष्ठ रोग को लेकर समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने तथा इसके उन्मूलन हेतु संकल्प लिया। इसी दिन विश्व कुष्ठ दिवस भी मनाया गया, जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों ने कुष्ठ रोग के गंभीर संक्रमण को लेकर जागरूकता फैलाने की शपथ ली। फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर प्रयास जारी अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी फाईलेरिया, डॉ. परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि फाइलेरिया, कालाजार, डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया और रेबीज जैसे रोग एनटीडी श्रेणी में आते हैं, जो मुख्य रूप से मक्खियों और मच्छरों के संक्रमण या स्वच्छता की कमी से फैलते हैं। ये रोग गरीब और पिछड़े समुदायों को अधिक प्रभावित करते हैं, जिससे उनकी जीवन गुणवत्ता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि बिहार के सभी 38 जिले फाइलेरिया से प्रभावित हैं, और इसके उन्मूलन के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है। फाइलेरिया के उन्मूलन के लिए दो प्रमुख रणनीतियों पर कार्य किया जा रहा है, जिसमें रोग प्रबंधन के लिए एमएमडीपी किट का वितरण किया जा रहा है, जिससे प्रभावित व्यक्तियों को सही देखभाल और उपचार मिल सके। वहीं, सर्वजन दवा सेवन अभियान, जिसके तहत स्वस्थ व्यक्तियों सहित फाइलेरिया रोगियों को वर्ष में एक बार फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन कराया जाता है। उन्होंने बताया कि 10 फरवरी से राज्य के 24 जिलों में सर्वजन दवा सेवन अभियान शुरू किया जाएगा, जिसमें घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया से बचाव के लिए दवा सेवन सुनिश्चित किया जाएगा। एनटीडी रोगों के खिलाफ सामुदायिक सहभागिता जरूरी डब्ल्यूएचओ के एनटीडी राज्य समन्वयक डॉ. राजेश पांडेय ने कहा कि एनटीडी रोगों को अब तक "उपेक्षित" माना जाता था, लेकिन अब इन्हें प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इन रोगों के उन्मूलन के लिए सिर्फ स्वास्थ्य विभाग ही नहीं, बल्कि जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और आम जनता की भागीदारी भी आवश्यक है। सामुदायिक स्तर पर जागरूकता बढ़ाकर और उचित स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करके ही इन रोगों को जड़ से खत्म किया जा सकता है। इस अवसर पर फाइलेरिया के राज्य समन्वयक डॉ. अनुज रावत, सीफार के रणविजय कुमार, रंजीत कुमार सहित पिरामल, पीसीआई, लेप्रा और जीएचएस के अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे। सभी ने एनटीडी रोगों के उन्मूलन की प्रतिबद्धता जताई और सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियानों को सफल बनाने के लिए सक्रिय सहयोग देने का संकल्प लिया। एनटीडी रोगों के खिलाफ यह लड़ाई सामूहिक प्रयासों से ही सफल हो सकती है, जिससे बिहार को एक स्वस्थ और रोगमुक्त राज्य बनाया जा सके।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि को स्कूल के छात्र और शिक्षकों ने किया नमन

प्रखंड क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय भौवा प्रबल रुपौली एवं मध्य विद्यालय जंगल टोला के प्रांगण में पूज्य बापू हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कर सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के तैलीय चित्र पर फूल माला चढ़ाकर सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सह बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ पूर्णिया जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार जायसवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मोहनदास करमचंद गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को भारत के पश्चिमी तट पर एक तटीय शहर पोरबन्दर में हुआ था उनके पिता का नाम करमचंद गांधी और माता का नाम पुतलीबाई था ब्रिटिश हुकूमत में उनके पिता पोरबंदर और राजकोट के दीवान थे। महात्मा गांधी का असली नाम मोहनदास करमचंद गांधी था ।और यह अपने तीन भाइयों में सबसे छोटे थे गांधी जी का सीधा सरल जीवन इनकी मां से प्रेरित था ।गांधी जी का पालन पोषण वैष्णव मत को मानने वाले परिवार में हुआ और उनके जीवन पर भारतीय जैन धर्म का गहरा प्रभाव पड़ा जिसके कारण वह सत्य और अहिंसा में अटूट विश्वास करते थे और आजीवन उसका अनुसरण भी किया। गांधी जी की प्रारंभिक शिक्षा पोरबंदर में हुई थी पोरबंदर से उन्होंने मिडिल स्कूल तक की शिक्षा प्राप्त की इसके बाद उनके पिता का राजकोट ट्रांसफर हो जाने की वजह से उन्होंने राजकोट से अपनी बची हुई शिक्षा पूरी की।राजकोट से मैट्रिक की परीक्षा पास की और आगे की पढ़ाई के लिए भावनगर के श्यामलदास कॉलेज में प्रवेश प्राप्त की लंदन में रहकर इन्होंने अपनी बैरिस्टरी की पढ़ाई पूरी की और सन 1891 में वापस भारत आ गए। गांधी जी का विवाह सन 1883 में मात्र 13 वर्ष की आयु में कस्तूरबा जी से हुआ था। 30 जनवरी 1948 को शाम 5:17 पर नाथूराम गोडसे और उनके सहयोगी गोपाल दास ने बिड़ला हाउस में गांधी जी की गोली मारकर हत्या कर दी थी अंतिम समय उसके मुख से है राम शब्द निकले थे उन्होंने महात्मा गांधी जी के अनमोल विचार की सहराना की और कहा कि ऐसे जिए जैसे आपको कल मरना है और सीखे जैसे आपको हमेशा जिंदा रहना है। सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं ने भी बारी-बारी से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जीवनी पर प्रकाश डाला और छात्राओं को उनके बारे में बताया। समारोह में विद्यालय के मंजर आलम राही,आलोक कुमार, सत्यजीत कुमार मौर्या, रौशन कुमारी, पूजा कुमारी, अमृता कुमारी, दिव्य स्मिता,बीवी नीलम शाहिद, मलिक कुमार मंडल, मुरारी कुमार, शैलेंद्र कुमार, अस्मिता कुमारी तथा विद्यालय के सभी सहकर्मी भी उपस्थित थे।
दर्जन भर योजना की सौगात दिए जाने पर सदर विधायक विजय खेमका ने मुख्यमंत्री नितीश कुमार तथा उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का जताया आभार

प्रगति यात्रा क्रम में पूर्णिया विधान सभा वासियों को दर्जन भर योजना की सौगात दिए जाने पर सदर विधायक विजय खेमका ने मुख्यमंत्री नितीश कुमार तथा उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का आभार व्यक्त किया है | विधायक ने कहा पूर्णिया में 3.57 एकड़ जमीन में 38.57 करोड़ की राशि से अंतराजीय बस अड्डा तथा रंगभूमि मैदान में खिलाड़ियों के लिए सात एकड़ में 42 करोड़ से स्पोर्ट्स कोम्प्लेस का निर्माण शीघ्र शुरू होगा | माँ पूरण देवी मंदिर में पर्यटकीय सुविधा तथा SH-60 से मंदिर तक अलग सड़क का निर्माण होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा | पोलीटेक्निक चौक से लाईन बाजार बाईपास सड़क का निर्माण शुरू है तथा SH-60 MIT नहर से भुटाहा मोड़ तक बाईपास सड़क की सुविधा से आवागमन काफी आसान होगा | स्ट्रोम ड्रेनेज वाटर सिस्टम से 87 करोड़ की राशि से पांच बड़े नाले का निर्माण होने से शहर में जल निकासी आसान से होगी | विधायक ने कहा केन्द्रीय कारा में 132 कैदी बैरक, पूर्णिया पूर्व प्रखंड एवं अंचल को नया भवन, पूर्णिया विश्व विद्यालय अंतर्गत 37 एकड़ में 183 करोड़ से एकेडमिक-प्रशासनिक-परीक्षा भवन का निर्माण होगा | मुख्यमंत्री जी ने जिला समाहरणालय में पालनाघर तथा आधुनिक सभागार के साथ कई अन्य विभाग के भवन का भी उद्घाटन किया | विधायक ने कहा एनडीए की सरकार में पूर्णिया प्रगति पथ पर अग्रसर है तथा पूर्णिया को विकसित पूर्णिया बनाना मेरा संकल्प है |
मुख्यमंत्री जी की प्रगति-यात्रा पूर्णियां के विकास-गाथा की नई पटकथा लिखेगी: संतोष कुशवाहा
कामख्या स्थान सूबे में नीतीश जी के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की बानगी है।उनके विकास मॉडल का अनुशरण देश के अन्य राज्यों में भी हो रहा है।19 वर्षों के कार्यकाल मे नीतीश जी ने साबित किया है कि उनकी कथनी और करनी में कोई अंतर नही है।उम्मीद करते हैं कि मुख्यमंत्री जी की यह प्रगति-यात्रा पूर्णियां के विकास-गाथा की नई पटकथा लिखेगी और विकास के लिहाज से यह यात्रा मील का पत्थर साबित होगा।उक्त बातें पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने शुक्रवार को केनगर प्रखण्ड के कामख्या स्थान पहुंचकर चल रही तैयारी का जायज़ा लिया जहां 27 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रस्तावित प्रगति-यात्रा के क्रम में पहुचेंगे और विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। पूर्व सांसद श्री कुशवाहा ने कार्यक्रम क्षेत्र का घूम-घूम कर निरीक्षण किया और उपस्थित अधिकारियों से चल रही तैयारी का जायजा लिया।उन्होंने युद्धस्तर पर चल रही तैयारी पर संतोष जाहिर किया।श्री कुशवाहा ने कहा कि नीतीश जी को हमेशा पूर्णियां के विकास की चिंता रही है।बीते 10 वर्षों में नीतीश जी के कार्यकाल में पूर्णियां का जितना विकास हुआ , वह अभूतपूर्व है। कामख्या स्थान और आसपास के इलाके में हुए विकास कार्य इस बात की बानगी है कि पूर्णियां कितना कुछ बदल चुका है।कहा कि , विकास की यह यात्रा आगे भी जारी रहेगी।इस मौके पर जेडीयू जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह, महानगर जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह, संजय राय, राजेश गोश्वामी,संतोष मिश्रा,राजेंद्र यादव,सुशांत कुशवाहा,मुकुंद मंडल आदि मौजूद थे।
क्लब फुट ग्रसित 02 बच्चों को इलाज के लिए भेजा गया भागलपुर
जेएलएनएमसीएच भागलपुर में कराया जाएगा ऑपरेशन, स्वास्थ्य होंगे बच्चे -ऑपरेशन और उपचार सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी बिल्कुल निःशुक्ल : सिविल सर्जन कटिहार, 22 जनवरी जन्म के बाद से ही नवजात शिशु का एक पैर अंदर और नीचे की ओर मुड़े होने पर ऐसे बच्चे को चिकित्सकीय भाषा में क्लब फुट से ग्रसित माना जाता है। ऐसे बच्चे बचपन से ही चलने फिरने में असमर्थ होते हैं। क्लब फुट जिसे टैलिप्स भी कहा जाता है एक जन्मजात बीमारी है जिसमें बच्चे का पैर अंदर और नीचे की ओर मुड़ा हुआ होता है। ऐसे बीमारी से ग्रसित बच्चों का बचपन में ही आवश्यक इलाज नहीं कराया गया तो संबंधित बच्चा विकलांग ग्रसित हो सकता है। स्वास्थ्य केंद्रों में क्लब फुट ग्रसित बच्चों का आवश्यक इलाज संभव है। कटिहार जिले के 02 क्लब फुट ग्रसित की पहचान करते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) अंतर्गत विशेष इलाज के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, भागलपुर भेजा गया है। भागलपुर में बच्चों को आवश्यक इलाज और चिकित्सकीय सहायता निःशुक्ल उपलब्ध कराई जाएगी जिससे कि दोनों बच्चा सामान्य बच्चों की तरह चलने फिरने में समर्थ हो सकता है। जेएलएनएमसीएच भागलपुर में कराया जाएगा ऑपरेशन, स्वास्थ्य होंगे बच्चे : सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा डिस्ट्रिक्ट अर्ली इन्वेंशन सेंटर (डीईआईसी) के तहत क्लब फुट से ग्रसित बच्चों की पहचान करते हुए विशेष चिकित्सकीय सहायता के लिए एम्बुलेंस द्वारा बच्चों को परिजनों के साथ जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर किया गया है। आरबीएसके का मुख्य उद्देश्य 0 से 18 साल तक के बच्चों की स्वास्थ्य समस्याओं की पहचान करना और उनका समय पर इलाज कराना है। दोनों बच्चों कटिहार जिले के कदवा प्रखंड निवासी हैं। इसमें एक बच्चे का नाम ज़ैनद फातिमा है जिसकी उम्र 10 माह है। इसके पिता का नाम मो. जावेद आलम है जो ग्राम पचगच्छी प्रखंड कदवा निवासी है। वहीं दूसरा बच्चा का नाम नवीन यादव है जिसकी उम्र 02 माह है। उसके पिता का नाम राजेश यादव और घर मीनापुर प्रखंड कदवा है। दोनों बच्चों के क्लब फुट ग्रसित होने की पहचान राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) की टीम द्वारा की गई। टीम ने बच्चों के पैरों की स्थिति को गंभीर मानते हुए उन्हें जेएलएनएमसीएच भागलपुर में उपचार के लिए भेजा है, जहां उनका निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। इस दौरान दोनों बच्चों के ऑपरेशन और उपचार का कोई भी खर्चा परिजनों को नहीं उठाना पड़ेगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दोनों बच्चों को स्वास्थ्य सुविधा निःशुक्ल उपलब्ध कराई जाएगी। दोनों बच्चों और उनके परिजनों को कटिहार से भागलपुर आवागमन सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी जिससे कि परिजनों को आने जाने में कोई समस्या नहीं हो सके और बच्चे स्वस्थ और सुरक्षित हो सके। ऑपरेशन के बाद भी बच्चों के स्वास्थ्य स्थिति की रखी जाएगी निगरानी : आरबीएसके जिला समन्यवक मनीष कुमार सिन्हा ने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग और आरबीएसके की टीम द्वारा सुनिश्चित किया गया है कि बच्चों के परिवारों को इलाज के दौरान किसी भी प्रकार के कोई खर्च नहीं उठाना पड़ेगा। ऑपरेशन के बाद दोनों बच्चों को एम्बुलेंस द्वारा भागलपुर से उनके घर तक सुरक्षित पहुँचाया जाएगा। इसके बाद भी बच्चों के स्वास्थ्य की स्थिति जिला आरबीएसके टीम द्वारा निगरानी में रखा जाएगा जिससे कि उनकी पूरी देखभाल हो सके। यह पहल स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के सभी ग्रसित बच्चों के लिए लगातार किया जाता है जिससे कि ग्रसित बच्चों के परिजनों को बिना किसी खर्च के सभी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके और बच्चे बिल्कुल स्वास्थ और सुरक्षित रह सके। 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का आरबीएसके के तहत 30 तरह की बीमारियों का कराया जाता है निःशुल्क इलाज : डीपीएम डॉ किशलय कुमार ने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत केवल बीमारियों की पहचान करना ही नहीं बल्कि चिन्हित बच्चों को निःशुक्ल चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराना भी है। इसी उद्देश्य के तहत जिले के 02 क्लब फुट ग्रसित बच्चों की पहचान करते हुए ऑपरेशन के लिए भागलपुर रेफर किया गया है। पूरे चिकित्सकीय सहायता के दौरान परिवारों को किसी प्रकार की आर्थिक खर्च नहीं करना पड़ेगा। आरबीएसके टीम द्वारा बच्चों को जेएलएनएमसीएच भागलपुर तक पहुँचाकर वहां विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा इनका सफल ऑपरेशन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। ऑपरेशन के बाद भी आरबीएसके टीम द्वारा नियमित रूप से बच्चों की स्वास्थ्य स्थिति की निगरानी की जाएगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। डीपीएम डॉ किशलय कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 0 से 18 साल तक के बच्चों के 30 तरह की बीमारियों का निःशुल्क उपचार सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को जन्मजात विकारों और अन्य गंभीर बीमारियों से निजात दिलाना है। अगर जिले के किसी प्रखंड में ऐसे बच्चे उपलब्ध हैं तो संबंधित परिजनों द्वारा नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान से संपर्क कर बच्चों का जांच कराना चाहिए। रोग ग्रसित होने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबंधित बच्चों को निःशुल्क उपचार सुविधा उपलब्ध कराते हुए स्वस्थ और सुरक्षित किया जाएगा।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भव्य पूजा-अर्चना का आयोजन

बनभाग स्थित भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में आज राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भव्य पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। इस आयोजन की अगुवाई पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह ने की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता सम्मलित हुए सुबह से ही भाजपा जिला कार्यालय मे भक्तिमय माहौल था,पूजा-अर्चना का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ, जिस के बाद भगवान राम की आरती और हवन का आयोजन किया गया, जिसमें सभी उपस्थितजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन स्थल को फूलों और दीपों से सजाया गया, जिससे माहौल और भी पवित्र और उत्सवमय हो गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा, "राम मंदिर केवल एक मंदिर नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों की आस्था और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है। इसकी प्राण प्रतिष्ठा का यह प्रथम वर्ष हम सभी के लिए गर्व और श्रद्धा का दिन है। भगवान राम का आदर्श जीवन सभी को सत्य, धर्म और मर्यादा का पालन करने की प्रेरणा देता है।" कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने राम मंदिर के ऐतिहासिक महत्व और इसके निर्माण में सभी के सहयोग की सराहना की,पूजा के अंत में प्रसाद वितरण किया गया पूजा मे पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, प्रफुल्ल रंजन वर्मा,अनिल ठाकुर,संजीव सिंह, डॉक्टर संजीव कुमार, राम नारायण मेहता,अनंत भारती,पिंटू सिंह,मंटू दास,सुजीत सिन्हा,अर्चना साह,मीनाक्षी सिन्हा, अनुपम झा,संजय पोद्दार,संजय मिर्धा,,मनोज सिंह, अनीता सिंह, नूतन गुप्ता,उषा दास, पंकजा कुमारी, सुनील भंसाली,रितेश सिंह एवं ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्त्ता मौजूद रहे
दसवीं के छात्रों से प्रैक्टिकल में पास नम्बर देने के नाम अवैध वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

दसवीं के छात्रों से प्रैक्टिकल में पास नम्बर देने के नाम अवैध वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है वायरल वीडियो में विद्यालय के शिक्षक द्वारा छात्रों से 100 रूपए प्रति कॉपी की अवैध वसूली की बात समने आई है मामला धमदाहा प्रखण्ड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय ढोकबा का बताया जा रहा है मंगलवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय ढोकबा में प्रैक्टिकल की कॉपी जमा करने आए छात्रों से प्रैक्टिकल की कॉपी ले रहे शिक्षक गजेंद्र कुमार व प्रभारी प्रधानाध्यापक मनीष कुमार छात्रों से अवैध राशि की उगाही करने का वीडियो वायरल हुआ है विद्यालय में कॉपी जमा करने आए छात्रों रजनीश कुमार ,आशीष कुमार ,मो इमरान ,मो आदिल,मो एल्बी,मो ईमराज आदि ने बताया कि कॉपी जमा करने के ध्वज विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनीष कुमार व विज्ञान शिक्षक गजेंद्र कुमार द्वारा पास नम्बर देने के नाम से प्रति कॉपी 100 रूपए की मांग की गई छात्रों ने बताया कि प्रैक्टिकल की दो विषयों साइंस व सोशल साइंस के कॉपी के बदले प्रति छात्र 200 रूपए लिया गया इस सम्बंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक मनीष कुमार व विज्ञान शिक्षक गजेंद्र कुमार ने बताया कि छात्रों से राशि की मांग नही की गई थी बच्चे अपने मन से रुपए दिए उन्होंने बताया कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय ढोकबा में दसवीं कक्षा के कुल 60 छात्र हैं बीईओ कुमारी कुन्दन ने कहा वायरल वीडियो की जानकारी नही जाँच की जाएगी इस सम्बंध में बीडीओ प्रकाश कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो के आलोक में दोनों शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा एवम वीडियो की जाँच कर आवश्यक कार्यवाई की जाएगी । दसवीं के छात्रों से प्रैक्टिकल में पास नम्बर देने के नाम अवैध वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है वायरल वीडियो में विद्यालय के शिक्षक द्वारा छात्रों से 100 रूपए प्रति कॉपी की अवैध वसूली की बात समने आई है मामला धमदाहा प्रखण्ड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय ढोकबा का बताया जा रहा है मंगलवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय ढोकबा में प्रैक्टिकल की कॉपी जमा करने आए छात्रों से प्रैक्टिकल की कॉपी ले रहे शिक्षक गजेंद्र कुमार व प्रभारी प्रधानाध्यापक मनीष कुमार छात्रों से अवैध राशि की उगाही करने का वीडियो वायरल हुआ है विद्यालय में कॉपी जमा करने आए छात्रों रजनीश कुमार ,आशीष कुमार ,मो इमरान ,मो आदिल,मो एल्बी,मो ईमराज आदि ने बताया कि कॉपी जमा करने के ध्वज विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनीष कुमार व विज्ञान शिक्षक गजेंद्र कुमार द्वारा पास नम्बर देने के नाम से प्रति कॉपी 100 रूपए की मांग की गई छात्रों ने बताया कि प्रैक्टिकल की दो विषयों साइंस व सोशल साइंस के कॉपी के बदले प्रति छात्र 200 रूपए लिया गया इस सम्बंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक मनीष कुमार व विज्ञान शिक्षक गजेंद्र कुमार ने बताया कि छात्रों से राशि की मांग नही की गई थी बच्चे अपने मन से रुपए दिए उन्होंने बताया कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय ढोकबा में दसवीं कक्षा के कुल 60 छात्र हैं बीईओ कुमारी कुन्दन ने कहा वायरल वीडियो की जानकारी नही जाँच की जाएगी इस सम्बंध में बीडीओ प्रकाश कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो के आलोक में दोनों शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा एवम वीडियो की जाँच कर आवश्यक कार्यवाई की जाएगी ।
पूर्णिया शहरी क्षेत्र के लगान निर्धारण का काम पूरा,पढे पुरी खबर

जिला पदाधिकारी पूर्णिया के द्वारा अपर समाहर्ता पूर्णिया तथा राजस्व विभाग से संबंधित अन्य पदाधिकारियों के साथ पूर्णिया शहरी क्षेत्र के लगान निर्धारण की प्रगति की समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा समीक्षा के क्रम में अपर समाहर्ता पूर्णिया से पूर्णिया शहरी क्षेत्र में लगान निर्धारण की प्रगति के बारे में पृच्छा किया गया। अपर समाहर्ता पूर्णिया द्वारा बताया गया कि पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र के एम एस सर्वे खतियान के आधार पर कुल 21 पुराने वार्डो के खतियान में विभिन्न रैयतों के खातों में लगान निर्धारित कर दिया गया है। अपर समाहर्ता पूर्णिया के द्वारा बताया गया कि पुराना वार्ड सं0-09 एवं 10 के वैसे रैयत जिनकी जमाबंदी पूर्व से कायम थी, परन्तु उनका लगान निर्धारित नहीं रहने के कारण लगान नहीं दें पा रहें थे। वैसे रैयती जमाबंदी में भी लगान की प्रविष्टि कर दी गई हैं। वे रैयत अब ऑनलाईल लगान रसीद कटा सकते हैं। अन्य वार्डों में भी एक-एक वार्ड करके सभी वार्डो के रैयती जमाबंदी में लगान की प्रविष्टि का कार्य अंचल अधिकारी पूर्णिया पूर्व के स्तर से किया जा रहा है । साथ ही वैसे रैयत जिनकी जमाबंदी पूर्व से कायम है पर जमाबंदी में लगान के प्रविष्टि नहीं रहने के कारण वे सरकार को लगान अदा नहीं कर पा रहे थे, वे रैयत बिहार सरकार राजस्व विभाग के परिमार्जन प्लस पोर्टल के माध्यम से भी अपनी जमाबंदी के साक्ष्य के साथ ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।उक्त ऑनलाईन आवेदन के आधार पर उनकी जमाबंदी में लगान की प्रविष्टि हो जाएगी। लगान निर्धारण का यह कार्य वर्ष 1988-89 एम०एस० सर्वे प्रकाशन के पश्चात से ही लंबित था, जिससे रैयतों को काफी परेशानी का समाना करना पड़ता था, ना तो वे LPC (भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र) प्राप्त कर सकते और न ही बैंक से ऋण ले सकते थे। ऐसे में विभागीय निदेश के आलोक में पूर्णिया नगर क्षेत्र के कुल 21 पुराने वार्डो में लगभग 11000 रैयती खातों में लगान की प्रविष्टि अपर समाहर्त्ता सह- म्यूनिसिपल रेन्ट सुपरिटेंडेंट के स्तर से कराया गया है। जिसके आधार पर निजी रैयती जमाबंदी के लगान की प्रविष्टि अंचल अधिकारी, पूर्णिया पूर्व के स्तर से किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी पूर्णिया द्वारा बताया गया कि नगरपालिका सर्वे खतियान के विभिन्न वार्डो में लगान निर्धारण की कार्रवाई किए जाने से ये सभी रैयत जिनकी जमाबंदी पूर्व से कायम है वे अपना लगान अब कटवा सकेगें । जिला पदाधिकारी पूर्णिया द्वारा बताया गया कि लगान निर्धारण के हो जाने से पूर्णिया शहरी क्षेत्र के लोगों की लगभग 36 वर्षों से आ रही लगान निर्धारण की समस्या का निराकरण हो गया। लगान निर्धारण नहीं होने से आम लोगों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था तथा सरकार को भी भू राजस्व प्राप्ति में परेशानी हो रही थी। जिला पदाधिकारी द्वारा अपर समाहर्ता पूर्णिया को अंचल अधिकारी पूर्णिया पूर्व से सभी वार्डो का लगान निर्धारण की ऑनलाइन जमाबंदी में प्रविष्टि अपने पर्यवेक्षण के कराने का निर्देश दिया गया। लगान निर्धारण प्रविष्टि त्रुटि रहित तरीके से कराने तथा किसी प्रकार की लापरवाही से मुक्त हो कराने का निर्देश अपर समाहर्ता पूर्णिया को दिया गया तथा इसे मिशन मोड में पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में निदेशक डीआरडीए सह विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा पूर्णिया,अपर समाहर्ता पूर्णिया, अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया, प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा पूर्णिया, भूमि सुधार उप समाहर्ता, सदर पूर्णिया तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
आदिवासी समाज का तीन दिवसीय पवित्र सोहराय मेला राजकीय समारोह के साथ प्रारम्भ

पूर्णिया के धमदाहा स्थित हरिनकोल मैदान में प्रकृति एवं परंपरा से जुड़ा आदिवासी समाज का तीन दिवसीय पवित्र सोहराय पर्व राजकीय समारोह के रूप में मनाया गया । इस अवसर पर मेले का उद्घाटन बिहार सरकार के खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया । वही आदिवासी समाज के नायक माझी बाबा द्वारा परंपरागत विधि से पूजा अर्चना की गई जिसमें प्रकृति पूजा, जीव जंतु की पूजा की गई । तीन दिवसीय राजकीय महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत बंगाल के प्रसिद्ध आदिवादी कलाकारों द्वारा की गई । यह पर्व भाई बहन के सच्चे प्यार का भी प्रतीक है । मौके पर बिहार सरकार के मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि बिहार में पहली बार सोहराय पर्व को राजकीय महोत्सव का दर्जा दिया गया है । जिसका उद्देश्य आदिवासी कला और संस्कृति को सजाना सवरना है । उन्होंने कहा कि देश और राज्य की सरकार आदिवासियों के उत्थान के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं । इसी कडी में सोहराय महोत्सव उनके लिए एक सम्मान है ।
क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक पूर्णिया प्रमंडल पूर्णिया से मिले बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ का शिष्ट मण्डल

पूर्णिया- बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के राज्य उपाध्यक्ष सह कोषाध्यक्ष अनवार करीम के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक पूर्णिया प्रमंडल,पूर्णिया से मिले। सकारात्मक वार्ता हुई।जिसमें विभिन्न मांगों से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा गया। *मुख्य मांगों में कालबद्ध प्रोन्नति,स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को 8 वर्ष की सेवा उपरांत स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति , 12वर्ष सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षकों को दी जाने वाली स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति,प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति, ससमय वेतन भुगतान, नगर पंचायत का HRA सहित आठ सूत्री मांग पत्र सौंपा गया।* *वार्ता उपरांत शिक्षक नेता अनवार करीम ने कहा कि यह वार्ता हमारी शुरुआत है,शिक्षक अधिक दिनों तक अपनी हकमारी बरदास्त नही करेंगे।* कटिहार जिलाध्यक्ष ने अनौपचारिक वार्ता क्रम में मातृत्वाकाश एवं रुगनवकाश अवधि का वेतन भुगतान किए जाने में अनावश्यक विलंब का मुद्दा उपनिदेशक महोदय के समक्ष रखा जिस पर उपनिदेशक महोदय आश्चर्यचकित दिखे। पूर्णियाँ जिलाध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल में मीडिया के समक्ष कहा कि शिक्षकों के धैर्य का इम्तिहान नही लिया जाय अन्यथा हम चुनावी वर्ष में कुछ भी कर गुजरने को विवश होंगे। वहीं अररिया जिलाध्यक्ष मोo जाफ़र रहमानी ने विशिष्ट शिक्षक सक्षमता परीक्षा का विषय उर्दू चुनने वाले शिक्षकों को उर्दू शिक्षक घोषित कर योगदान में व्यवधान डालने का मुद्दा उठाया। किशनगंज जिलाध्यक्ष रागिबुर्रह्मान ने कहा कि सरकार और पदाधिकारी अगर संवैधानिक तरीके से हम शिक्षकों के साथ पेश नही आया तो हम उन्हें संविधान का पाठ ढंग से पढ़ाने को विवश होंगे। सभी शिक्षक नेताओं ने मीडिया बयान में कहा कि हमारी माँगे नियमावली के अनुकूल है इसे ससमय पूरा किया जाना होगा अन्यथा शिक्षक पुनः सड़कों पर उतरने को बाध्य हो सकता है और इससे होने वाली शैक्षणिक नुकसान का जिम्मेदार शिक्षा विभाग के पदाधिकारी होंगे। शिष्टमंडल में पूर्णिया जिला अध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल, जिला कोषाध्यक्ष घनानंद मंडल,कटिहार जिला अध्यक्ष मोo तमीज़ुद्दीन, अररिया जिला अध्यक्ष जफर रहमानी, सुनील कुमार यादव ,गंगा प्रसाद मुखिया, फिरोज आलम, मोहम्मद शाहजहां,किशनगंज जिला अध्यक्ष रागिबुर्रहमान, प्रमोद कुमार पांडे, अब्दुल कादिर, आदिल रिज़वान आदि थे।