महिला के साथ दबंगों ने किया छेड़छाड़
विश्वनाथ प्रतापसिंह
प्रयागराज । मेजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोहड़ार चौंकी से लगभग 600 मीटर दूर कोहड़ार पुरानी मार्केट में ब्यूटी पार्लर की दुकान पर दबंगों ने अर्थ रात्रि के बाद दुकान का दरवाजा तोड़कर दुकान के अंदर पार्लर का कीमती सामान जैसे हाइड्रा मशीन , इटिमर , डायल स्ट्रेटनर लंहगा कुछ गहने जैसे कई कीमती सामान तथा लगभग 12500 रुपये नगद लूट कर ले गए तथा दुकान के अंदर रखा शो के सारे सामान फर्नीचर तोड़फोड़ कर दुकान से बहार रोड़ के किनारे फेक दिया जिसका मालिक असहाय महिला नसरीन बानों एक गरीब परिवार की रहने वाली है ।
जिसके साथ उसकी मां अनीषा बानो तथा एक छोटा बच्चा उसका बेटा रहमान खान उम्र लगभग 12 वर्ष एक साथ रहा करते हैं जिसके पालन पोषण के लिए एक छोटी सी ब्यूटी पार्लर की दुकान चला कर परिवार का जीवन यापन कर रही थी दबंगों ने कुछ सप्ताह पहले उसके साथ छेद छाड़ करने का पुरा प्रयास किया कामयाब ना हो पाने पर अर्ध रात्री को उसके दुकान का तोड़फोड़ कर सारे सामान को नष्ट कर दिया तथा कीमती सामान और नगदी उठा ले गए जिसकी सूचना चौकी प्रभारी अमित कुमार को दी गई तथा मेजा थाना पर दिया गया जिसमें कोई कार्यवाही नहीं की गयी ।
इसकी जानकारी जब भारतीय किसान यूनियन (भानू ) के जिलाध्यक्ष पंकज प्रताप सिंह को मिली तो उन्होंने जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर मामले को संज्ञान में लेते चौकी व थाना मेजा पर जाकर बात चीत किया जिसमें कोहड़ार चौकी इंचार्ज अमित कुमार सिंह ने मौके पर पहुच कर पास परोस के लोगों से जानकारी प्राप्त करते हुए सीसी टीवी कैमरा को देखकर सत्य की जानकारी लेटे हुए मामले की जांच पड़ताल में लग गये चौकी इंचार्ज से बात करने पर बताया गया कि हम जांच कर रिपोर्ट भेज दिया हूं भेजा प्रभारी कुम्भ मेले ब्यस्त है आने पर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी तथा महिला न्याय दिलाने का पुरा प्रयास किया जाएगा ।
Jan 30 2025, 17:36