वापस वतन को लौट के आना मुसाफिरों-सुगरा को जाके भूल न जाना मुसाफिरों

गुफरान खान

प्रयागराज:-दरियाबाद व करैली के जेके आशियाना से मदीने से करबला के सफर पर निकले हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की याद में माहे रजब की अठ्ठाईस को अकीदत व ऐहतेराम के सात जुलूस सफर ए इमाम हुसैन निकाला गया।अनीस जायसी की निजामत में नसीम बिसौनवी ने गमगीन मर्सिया पढ़ा तो शहन्शाह सोनवी ,डॉ कमर आब्दी ,जफर अंढ़ेरवी ,अम्बर वसीम व शहीर रालवी ने पेशख्वानी के फरायज अंजाम दिए। दिल्ली से आए मौलाना कमर हसनैन ने मजलिस को खिताब करते हुए मदीने को किन मजबूरीयों में इमाम हुसैन को छोड़ना पड़ा और सन इक्सठ हिजरी को करबला के मैदान में नाना रसूल ए अकरम के दीने मोहम्मदी को बचाने को अपने दोस्त अहबाब और खानवादे को राहें हक में कुर्बान कर दिया इसका गमगीन तजकेरा भी किया।

दरियाबाद से निकाले गए जुलूस का संचालन नजीब इलाहाबादी ने किया जिसमें शहर की कई अन्जुमनों ने शिरकत करते हुए गमगीन नौहे पढ़े।करेली से निकाले गए जुलूस के आयोजक बादशाह हुसैन जेया की ओर से सफर ए इमाम हुसैन पर निकाले गए जुलूस में अन्जुमन मजलूमिया के राजन अब्बास ,अरशद ,इरशाद हुसैन आदि व अन्जुमन गुन्चा ए कासिमिया के नौहाख्वान नेयाजुल हसन ,हैदर मेंहदी ,मोहम्मद नजीर हुसैन,आबिद हुसैन ,राहिब हुसैन ,मोहम्मद रिजवी , मिर्ज़ा शीराज ,सादिक हुसैन,शौजफ अम्मार आदि ने पुरदर्द नौहा पढ़ते हुए जुलूस निकाला जो देर रात रहमत नगर स्थित इबादत खाने पर पहुंच कर सम्पन्न हुआ।जुलूस में हजरत अब्बास का अलम ,दो जुलजनाह और दो ऊॅटों पर रखी गई अमारी के साथ झूला अली असगर भी जुलूस के साथ साथ जियारत को शामिल रहे।अन्जुमन के प्रवक्ता सैय्यद मोहम्मद अस्करी के मुताबिक रास्ते भर बड़ी संख्या में अकीदतमन्दों ने जहां फूल माला व सूती चादर चढ़ा कर मन्नतें व मुरादें मांगी वहीं घर के दरवाजों पर मौजूद खवातीनों ने जुलजनाह का इस्तेकबाल दूध जलेबी व भीगी चने की दाल खिला कर किया।जुलूस में बादशाह हुसैन जेया ,यशब अब्बास ,शौजब रिजवी ,हसन आदिल ,शैदा रिजवी ,काशिफ रिजवी , रिजवान जव्वादी ,मकसूद रिजवी ,हुसैन रजा ,मिर्ज़ा अजादार हुसैन ,सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,नजमुल हुसैन ,जैगम अब्बास ,हसन टाईगर ,असगर अली ,मिर्ज़ा दानिश ,वसी हुसैन वसमी समेत बड़ी संख्या में अकीदतयन्द व अन्जुमन के सदस्य व पदाधिकारी शामिल रहे।

महिला के साथ दबंगों ने किया छेड़छाड़

विश्वनाथ प्रतापसिंह

प्रयागराज । मेजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोहड़ार चौंकी से लगभग 600 मीटर दूर कोहड़ार पुरानी मार्केट में ब्यूटी पार्लर की दुकान पर दबंगों ने अर्थ रात्रि के बाद दुकान का दरवाजा तोड़कर दुकान के अंदर पार्लर का कीमती सामान जैसे हाइड्रा मशीन , इटिमर , डायल स्ट्रेटनर लंहगा कुछ गहने जैसे कई कीमती सामान तथा लगभग 12500 रुपये नगद लूट कर ले गए तथा दुकान के अंदर रखा शो के सारे सामान फर्नीचर तोड़फोड़ कर दुकान से बहार रोड़ के किनारे फेक दिया जिसका मालिक असहाय महिला नसरीन बानों एक गरीब परिवार की रहने वाली है ।

जिसके साथ उसकी मां अनीषा बानो तथा एक छोटा बच्चा उसका बेटा रहमान खान उम्र लगभग 12 वर्ष एक साथ रहा करते हैं जिसके पालन पोषण के लिए एक छोटी सी ब्यूटी पार्लर की दुकान चला कर परिवार का जीवन यापन कर रही थी दबंगों ने कुछ सप्ताह पहले उसके साथ छेद छाड़ करने का पुरा प्रयास किया कामयाब ना हो पाने पर अर्ध रात्री को उसके दुकान का तोड़फोड़ कर सारे सामान को नष्ट कर दिया तथा कीमती सामान और नगदी उठा ले गए जिसकी सूचना चौकी प्रभारी अमित कुमार को दी गई तथा मेजा थाना पर दिया गया जिसमें कोई कार्यवाही नहीं की गयी ।

इसकी जानकारी जब भारतीय किसान यूनियन (भानू ) के जिलाध्यक्ष पंकज प्रताप सिंह को मिली तो उन्होंने जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर मामले को संज्ञान में लेते चौकी व थाना मेजा पर जाकर बात चीत किया जिसमें कोहड़ार चौकी इंचार्ज अमित कुमार सिंह ने मौके पर पहुच कर पास परोस के लोगों से जानकारी प्राप्त करते हुए सीसी टीवी कैमरा को देखकर सत्य की जानकारी लेटे हुए मामले की जांच पड़ताल में लग गये चौकी इंचार्ज से बात करने पर बताया गया कि हम जांच कर रिपोर्ट भेज दिया हूं भेजा प्रभारी कुम्भ मेले ब्यस्त है आने पर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी तथा महिला न्याय दिलाने का पुरा प्रयास किया जाएगा ।

महाकुंभ में हुई भगदड़ की जिम्मेदारी लेकर सीएम व मंत्री अपने पद से इस्तीफा दे: शिवपाल


लखनऊ । प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ में श्रद्धालुओं की हुई मौत के मामले में सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने मृतकों के परिजनों को एक एक करोड़ रुपए का मुआवजा और हादसे के जिम्मेदार मुख्यमंत्री और मंत्रियों से इस्तीफा देने की मांग की है।

सरकार के सारे दावे वादे फेल नजर आए

सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में सरकार ने ग्यारह हजार करोड़ रुपए खर्च किए है। जबकि समाजवादी पार्टी की सरकार में हुए कुंभ में चार सौ से छह सौ करोड़ रुपए खर्च कर कितनी अच्छी व्यवस्था की गई थी इसमें किसी को कोई परेशानी नहीं हुई लेकिन इस सरकार में ग्यारह हजार करोड़ रूपया खर्च किया गया और बड़े बड़े दावे वादे किए गए लेकिन सरकार के सारे दावे वादे फेल नजर आए और इतना बड़ा हादसा हो गया।

इस पूरे प्रकरण की जांच हो

उन्होंने कहा कि इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री और मंत्री अपने पद से इस्तीफा दे और उसके बाद इस पूरे प्रकरण की जांच हो और जांच में जो दोषी पाया जाए उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रचार प्रसार किया लेकिन सारी व्यवस्थाएं पूरी तरीके से ठप रही जिसका नतीजा है कि प्रयागराज महाकुंभ में इतना बड़ा हादसा हो गया। उन्होंने कहा कि इस हादसे में मरने वाले परिवार को एक करोड़ और घायलों को मुआवजा भी सरकार को देना चाहिए।

सेना को सौंपा जाए पूरा प्रबंधन : अखिलेश यादव

सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ से हुई मौतों पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। जारी बयान में अखिलेश यादव ने कहा कि महाकुंभ में आए संत समाज और श्रद्धालुओं में व्यवस्था के प्रति भरोसा जगाने के लिए महाकुंभ का प्रशासन और प्रबंधन उत्तर प्रदेश शासन के बजाय तत्काल सेना को सौंप देना चाहिए। विश्वस्तरीय व्यवस्था के दावा करने वालों को इस हादसे में मारे गए लोगों की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपना पद त्याग देना चाहिए।

श्रद्धालुओं की सरकार अच्छे से अच्छा इलाज कराए

उन्होंने कहा कि भगदड़ में घायल हुए श्रद्धालुओं की सरकार अच्छे से अच्छा इलाज कराए। मृतकों के शवों को चिह्नित करके उनके परिजनों को सौंपने और उन्हें उनके निवास स्थान तक भेजने का प्रबंध किया जाए। जो लोग बिछड़ गए हैं, उन्हें मिलाने के लिए प्रयास किए जाएं। महाकुंभ में हेलीकाप्टर का सदुपयोग करते हुए निगरानी बढ़ाई जाए।अखिलेश यादव ने कहा कि श्रद्धालुओं से भी हमारी अपील है कि वे इस कठिन समय में संयम और धैर्य से काम लें और शांतिपूर्वक अपनी तीर्थयात्रा संपन्न करें।

पूर्व सीएम मायावती ने दुःख जताया

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने दुःख जताया है। बसपा चीफ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- प्रयागराज की संगम स्थली पर, महाकुम्भ में हुई भगदड़ में, जिन भी श्रद्धालुओं ने अपनी जान गवाई है व घायल हुये है। यह घटना अति-दुःखद व चिन्तनीय। ऐसे समय में कुदरत पीडि़तों कोे इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे, पार्टी की यही कामना।
राह फाउंडेशन द्वारा प्रयागराज में शिक्षा कार्यक्रम: 800 बच्चों का नामांकन

गुफरान खान

प्रयागराज|राह फाउंडेशन ने हसन मंजिल,बहादुरगंज और ड़ेरियाबाद क्षेत्रों में तीन साक्षरता केंद्र स्थापित करके शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहल की है। इन केंद्रों में 800 बच्चों का नामांकन किया गया है, जिन्हें ब्रिज कक्षाओं के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है।

राह फाउंडेशन का यह शिक्षा कार्यक्रम बच्चों की शिक्षा में सुधार और उनकी शैक्षणिक प्रगति को सुनिश्चित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। प्रत्येक बच्चे का नामांकन के समय बेसलाइन आकलन किया जाता है, जिसके आधार पर उनकी हिंदी और गणित में शैक्षणिक स्तर का पता लगाया जाता है। इस रिपोर्ट के आधार पर, राह फाउंडेशन की टीम एक व्यक्तिगत शिक्षण योजना तैयार करती है और बच्चों को उनके सीखने के स्तर के अनुसार बैचों में विभाजित करती है।इसके अलावा, प्रत्येक बच्चे की नियमित आकलन प्रक्रिया भी की जाती है, ताकि उनकी प्रगति और सुधार को मापा जा सके।

यह प्रक्रिया यह सुनिश्चित करती है कि प्रत्येक बच्चे को उसकी आवश्यकताओं के अनुरूप शिक्षा मिले और वह अपने शैक्षणिक लक्ष्यों को प्राप्त कर सके।स्वयंसेवकों का योगदान:

राह फाउंडेशन के इस शिक्षा कार्यक्रम में 400 से अधिक स्वयंसेवक जुड़े हुए हैं, जिन्होंने अब तक 8000 से अधिक घंटे शिक्षण और समुदाय संगठन जैसे कार्यों में योगदान दिया है। ये स्वयंसेवक न केवल बच्चों को पढ़ाने में मदद करते हैं, बल्कि समुदाय को शिक्षा के प्रति जागरूक करने और उन्हें इस कार्यक्रम से जोड़ने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।राह फाउंडेशन की संस्थापक उबैदुर रहमान ने बताया, "हमारा उद्देश्य हर बच्चे तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाना है। हमारे साक्षरता केंद्रों में बच्चों की प्रगति और हमारे स्वयंसेवकों का समर्पण हमें इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।"राह फाउंडेशन समाज के हर वर्ग तक शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है।

स्नानर्थियों एवं श्रद्धांलुओं को लोकसेवक मंडल द्वारा चाय, बिस्किट, ब्रेड बितरण किया गया

गुफरान खान

प्रयागराज|मौनी अमावस्या पर बैंक रोड पर राजर्षि टंडन सेवा केंद्र प्रयागराज मे लोकसेवक मंडल द्वारा स्नानर्थियों एवं श्रद्धांलुओं को गुड़, पानी,चाय, बिस्किट,और ब्रेड का वितरण किया गया l

लोकसेवक मंडल के सदस्य कर्मचारी नेता रविशंकर मिश्र ने कहा कि स्नानर्थियों की सेवा प्रयागराज वासियों के लिए पुण्य प्राप्त करने का अवसर है l

उपरोक्त सेवा राजर्षि टंडन सेवा केंद्र के केयर टेकर मनोज केशरवानी एवं बरिष्ठ समाजसेवीका सुश्री अनुराधा, समाजसेवी मो सगीर, समाजसेवी अनन्त कुमार मामा, जगदीश यादव, समाजसेवी रवी कुमार लेखक, अपूर्व वशिष्ठ आदि रहे l

मौनी अमावस्या पर पूरी निष्ठा के साथ जुटे रहे स्काउटर्स

विश्वनाथ प्रतापसिंह

प्रयागराज महाकुंभ 2025: मौनी अमावस्या के महापर्व पर तीर्थराज प्रयाग देश-विदेश से पधारे करोड़ो श्रद्धालु पवित्र स्नान करने पहुंचे। स्नान पर्व के दृष्टिगत भारत स्काउट एंड गाइड के प्रदेशिक मुख्यालय से सेक्टर 06 से सम्पूर्ण 25 सेक्टरों में भारत स्काउट एंड गाइड के रोवर और रेंजर्स द्वारा ड्यूटी दी जा रही है। जिसकी मॉनिटरिंग मेला नोडल अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक पी एन सिंह द्वारा की जा रही है। महापर्व पर माध्यमिक शिक्षा और बेसिक शिक्षा विभाग के स्काउट मास्टर और गाइड कैप्टन के मार्गदर्शन में ड्यूटी प्वाइंट रेलवे स्टेशन प्रयागराज, प्रयाग, प्रयागराज संगम, झूंसी पुल, चुंगी, बैरहना पुल, बेला कछार एक, बेला कछार दो, नेहरू पार्क, दुर्जनपुर, रहिमापुर, सरस्वती गेट, सरस्वती हाइटेक, लेप्रोसी, लक्ष्मी द्वार, रूद्राक्ष चौराहा, आई कुंभ चौराहा, नागवासुकी तिराहा इत्यादि पर 25-25 रोवर और रेंजर्स द्वारा कड़ी निगरानी, मेहनत, लगन, निष्ठा एवं विनम्रता की भाव से ड्यूटी की गई। उप नोडल मेला अधिकारी कमलेश द्विवेदी ने बताया कि स्काउट मास्टर और गाइड कैप्टन प्रतिस्थानी के आने तक ड्यूटी पर बने रहेंगे। जिला नोडल डॉ आकांक्षा केशरी, जिला संगठन आयुक्त वेद प्रकाश भगत, डी ओ सी गाइड गायत्री यादव के निर्देशन में सुरेन्द्र प्रताप सिंह, तीर्थराज पटेल, राजीव रंजन पटेल, इरशाद अहमद, पंकज कुमार मिश्र, प्रिया कक्कड़, दर्शी श्रीवास्तव, शशि सोनकर, मीरा सिंह, आकांक्षा कुशवाहा, गीता वर्मा, गरिमा सिंह, प्रियंका, पूनम, बृजेश यादव, सावित्री यादव, अवधेश यादव सेवा कार्य में लगे हुए हैं।

ग्राम पंचायत कुड़ी गौहानी में महा कुंभ अमृत स्नान के पावन पर भंडारे का आयोजन किया गया

विश्वनाथ प्रताप सिंह

कुड़ी गौहानी, प्रयागराज ,ग्राम पंचायत कुड़ी गौहानी में समस्त ग्रामवासियों के द्वारा महा कुंभ अमृत स्नान के पावएफन अवसर पर श्रद्धालुओ की सेवा हेतु भंडारे का आयोजन किया गया है जो सुबह 10बजे से रात्रि 11बजे तक का आयोजन किया जा रहा है ।

सुधांशु उर्फ शंकर लाल सिंह ,सोशल वर्कर , डा राम जी प्रजापति आइडियल पत्रकार संगठन वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष दीपेश सिंह आइडियल पत्रकार संगठन प्रचार प्रसार जिला मंत्री ,अनूप सिंह राष्टीय मानवाधिकार बारा तहसील अध्यक्ष ,पुष्पराज सिंह , अभय राज सिंह, सुभाष सिंह , राम बहादुर प्रजापति ,राम प्रसाद उर्फ दाढ़ी प्रजापति ,डा राम कैलाश प्रजापति मंगला प्रजापति रंजन सिंह गुड्डन सिंह , शुकुल सिंह, महेश सिंह  पप्पू तिवारी , उदयभान प्रजापति अंजित कुशवाहा , श्री नाथ,अमर जीत राम बहादुर आदिवासी ,दिलीप प्रजापति मुन्ना प्रजापति सोशल वर्कर  कृष्ण राज सिंह , मंगला प्रसाद कोटार्य ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मैदा निराला सिंह ,प्रदीप सिंह, अशोक सिंह उर्फ डी जे सुधीर प्रजापति धीरेन्द्र कुमार रावत , सूर्यभान पाल विजय भान पाल योगेंद्र सिंह सत्यम सिंह राजन सिंह, राजेश्वर सिंह, राजेश सिंह सूरज प्रजापति शशिकांत प्रजापति सुशील सिंह सौमित्र प्रजापति मनीष प्रजापति  चंदन प्रजापति गुड्डू सिंह मास्टर राजेश सिंह सोशल वर्कर ,राजेश प्रजापति सूरज डीजे   अंजित्त कुशवाहा सोशल वर्कर ,डा आशुतोष सिंह, नकुल , रत्नेश पाल ,चंदेकेश प्रजापति ,सतीश प्रजापति राजू प्रजापति, संदीप सिंह सोनल प्रताप सिंह , शुकेश बिनोद सिंह । सिंहआदि सैकड़ों कार्यकर्ता श्रद्धालुओ की सेवा में सं लग्न रहे । 

 यह कार्यक्रम दाढ़ी चाय पान की दुकान पर हो रहा है इस कार्यक्रम का संचालन शंकर सिंह ,दीपेश सिंह ,अनूप सिंह डा राम जी प्रजापति किया जा रहा है। मंच का संचालन मास्टर श्री राजेश कुमार सिंह कर रहे है।

बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा को फेंकने वाले प्रबंधक पर दर्ज हो देशद्रोह का मुकदमा - दिनेश चौधरी

विश्वनाथ प्रतापसिंह

लेडियारी,कोरांव,प्रयागराज में बीते 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर आयोजित राम चरण इंटर कॉलेज लेडियारी कार्यक्रम लगाई गई बाबा साहब की प्रतिमा को प्रबंधक शिव शंकर केशरवानी पुत्र मदन लाल केशरवानी ने बाब साहब की प्रतिमा को मंच पर से अभद्र टिपपड़ी करते हुए बाबा साहब की प्रतिमा उठा कर फेक दिया था जिसकी जानकारी मिलने पर आज भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के नेतृत्व में सैकड़ों अंबेडकरवादी लोगों के साथ लेडियारी बाजार स्टेट बैंक से बाजार होते हुए मंडी चौराहे से राम चरण इंटर कॉलेज तिराहे तक विशाल जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया और वहीं पर सभा किया गया ।

सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष दिनेश चौधरी ने कहा कि बाबा साहब का अपमान बहुजन समाज बर्दास्त नहीं करेगा, गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में राम चरण इंटर कालेज प्रबंधक के जो यह कुकृत्य सामने आया वह इनकी जातिवादी मानसिकता को दशार्ता इसका परिणाम देश भविष्य हमारे नन्हे मुन्ने बच्चों के ऊपर पड़ा है जिसे माफ नहीं किया जा सकता हमने स्कूल में जाकर दो दिन पहले निरीक्षण किया तो पाया जो कालेज के कार्यालय में फोटो लगी है सभीमहपुरुषों की फोटो सही है सरस्वती देवी,महात्मा गांधी जी के फोटो पर फूलों की माला चढ़ी थी लेकिन बगल के ही बाबा साहब अंबेडकर की फोटो पर माला नहीं थी ।

इसलिए आज प्रदर्शन कर थाना खीरी प्रभारी को संबोधित ज्ञापन चौकी इंचार्ज लेडियारी को सौंपा और मांग किया कि तत्काल शिव शंकर केशरवानी के ऊपर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाए।अगर पुलिस प्रशासन हिला हवाली करता है तो आगे हम अंबेडकरवादी हजारों की संख्या में उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।

सभा को रिटायर्ड कानूनगो राम अभिलाष,श्रीनाथ बौद्ध,जिला प्रभारी डा कमलेश गौतम,बृजलाल चौधरी,अजय मोहन कुशवाहा, कृष्ण कांत बौद्ध,अमित जैसल,कृपा शंकर पटेल,विनय चौधरी, अनूपा आदिवासी, आदि लोगों ने संबोधित किया आज हुए विरोध प्रदर्शन में मनीष जाटव,रमेश कुमार,रामायण प्रसाद,अजय चौधरी,शिवम् अंबेडकर,रमेश कुशवाहा, दिलवर कोल,संजय सिंह,कमलेश कुमार,सूरभान,सत्यप्रकाश,शिवपाल,अमित दीपांकर,राकेश कुमार,सौरभ कुमार,जगजीवन,रमेश आदिवासी अधिवक्ता उमिलेश शर्मा राहुल कुमार समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

महाकुम्भ में दुःखद हादसे के बाद रूका अमृत स्नान, संतों ने की अपील
महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ में मंगलवार की रात संगम तट पर भगदड़ से हुए दुःखद हादसे के बाद मेला प्रशासन ने दूसरे अमृत स्नान को रोक दिया है। अखाड़े अमृत स्नान के लिये तैयार हैं। हादसे के बाद जारी राहत कार्य और भीड़ के मद्देनजर मेला प्रशासन ने अखाड़ों के स्नान को रोक रखा है। वहीं पीएम मोदी ने हादसे की जानकारी सीएम योगी से ली है।

भगदड़ में कई के मौत होने की खबर

गौरतलब है कि, संगम में रात 2 बजे के करीब मची भगदड़ में कई लोगों के मरने की खबर है। कई घायल हैं। फिलहाल, मेला प्रशासन ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि नहीं की है।मौनी अमावस्या स्नान के लिये मंगलवार की सुबह से मेला क्षेत्र में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे थे। शाम 8 बजे तक 4.83 करोड़ श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाई थी।

मेला प्रशासन ने राहत कार्यों के चलते अमृत स्नान को रोका

संगम पर हुए दुखद हादसे के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के नए अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने  बताया कि, अखाड़े अमृत स्नान के लिये तैयार हैं। मेला प्रशासन ने राहत कार्यों के चलते अमृत स्नान को रोका है। मेला प्रशासन से बातचीत करके अखाड़े अमृत स्नान के लिये संगम की ओर बढ़ेंगे।जूना अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता नारायण गिरि जी महाराज ने बताया कि, मेला प्रशासन ने दो घंटे के लिये अमृत स्नान रोका है। अखाड़े अमृत स्नान के लिये तैयार हैं।अपर मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि, संगम में मंगलवार की रात को मची भगदड़ के बाद अखाड़ों को अमृत स्नान के लिये रोका गया है।

श्रद्धालु जहां भी हैं, वहीं स्नान करें

जूना अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरि जी महाराज ने मंगलवार की रात को संगम में हुए हादसे के बाद श्रद्धालुओं से अपील की है कि, लोग दो-चार लोगों के झुण्ड में स्नान के लिये जाएं। श्रद्धालु जहां भी हैं, वहीं स्नान करें। प्रयागराज की 40 किमी की परिधि में श्रद्धालु जहां भी स्नान करेंगे, उन्हें मौनी अमावस्या के पुण्य का लाभ मिलेगा।

13 अखाड़ों का अमृत स्नान में क्रम और समय

मौनी अमावस्या पर सबसे पहले श्रीपंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी व श्रीशंभू पंचायती अटल अखाड़ा स्नान करेगा। दूसरे स्थान पर श्रीतपोनिधि पंचायती श्रीनिरंजनी अखाड़ा एवं श्रीपंचायती अखाड़ा आनंद अमृत स्नान करेगा। तीन संन्यासी अखाड़े श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा एवं श्रीपंच दशनाम आवाहन अखाड़ा तथा श्रीपंचाग्नि अखाड़ा स्नान करेगा।

तीन बैरागी अखाड़ों में सबसे पहले अखिल भारतीय श्रीपंच निर्वाणी अनी अखाड़ा स्नान करेगा। अखिल भारतीय श्रीपंच दिगंबर अनी अखाड़ा स्नान करेगा। इसके बाद अखिल भारतीय श्रीपंच निर्मोही अनी, श्रीपंचायती नया उदासीन अखाड़ा, श्रीपंचायती अखाड़ा बडा उदासीन निर्वाण और सबसे अंत में श्रीपंचायती निर्मल अखाड़ा स्नान करेगा।

मेला प्रशासन ने संयम बरतने की अपील

मौके से सामने आए वीडियो के अनुसार कुछ महिलाओं और बच्चों को भी चोट लगी है। अभी हालात काबू में बताये जाते हैं। महाकुंभ नगर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अफवाहों पर ध्यान न देने और संयम बरतने की अपील की है।  बताया जाता है कि प्रयागराज के संगम तट पर अमृत स्नान से पहले देर रात करीब 2 बजे भगदड़ मच गई। इसमें कुछ लोगों के मरने की बात कही जा रही है। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक भगदड़ मचते ही लोग दौड़ने लगे। अभी प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

भगदड़ के बाद सीएम योगी ने की श्रद्धालुओं से अपील

महाकुंभ में हुई भगदड़ के बाद सीएम योगी ने  श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह संगम नोज जाने के बजाय निकट के घाट पर स्नान कर लें। सीएम योगी ने कहा है कि स्नान के लिए कई घाट बनाए गए हैं। लोग वहां स्नान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रशासन के नियमों का ध्यान रखें और किसी प्रकार की अफवाह में न आएं।

महाकुंभ में भगदड़ पर पीएम मोदी ने सीएम योगी से ली जानकारी

महाकुंभ में आज मौनी अमावस्या के मौके पर संगम तट के पास भगदड़ मच गई। 15 लोगों के हताहत होने की खबर है और कुछ बेहोश हुए हैं। मौके पर मुस्तैद प्रशासन ने तत्काल राहत-बचाव का काम शुरू किया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। मेले में मची भगदड़ के बाद निरंजनी अखाड़े ने स्नान जुलूस रोक दिया है। फिलहाल अखाड़ों ने अमृत स्नान स्थगित कर दिया है। पीएम मोदी ने हादसे की जानकारी सीएम योगी से ली है।
आत्म अनुशासन बनाए रखें, अपने नजदीकी घाट पर ही करें स्नानः सीएम योगी


महाकुम्भ नगर। मौनी अमावस्या के पावन स्नान पर्व पर प्रयागराज सनातनियों का महासागर बन चुका है। संगम में पवित्र डुबकी की आस लिये महाकुम्भ नगर पहुंचे श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित प्रमुख संतों ने अपील जारी की है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि श्रद्धालुगण मां गंगा के जिस भी घाट के समीप हैं, वहीं स्नान करें, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें। स्नानार्थियों के लिए कई घाट बनाए गये हैं, जहां सुविधाजनक रूप से स्नान किया जा सकता है। उन्होंने सभी से मेला प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की है। सीएम योगी ने सभी से अपील की है कि वह किसी भाी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान न दें।

संगम में स्नान का आग्रह छोड़ दें
सीएम योगी के साथ ही धर्म गुरुओं ने भी श्रद्धालुओं से अपील की है। स्वामी रामभद्राचार्य ने महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की कि वे सभी संगम में स्नान का आग्रह छोड़ दें और निकटतम घाट पर स्नान करें। लोग अपने शिविर से बाहर न निकलें। अपनी और एक दूसरे की सुरक्षा करें। उन्होंने वैष्णव सम्प्रदाय के प्रमुख संत की हैसियत से सभी अखाड़ों और श्रद्धालुओं से अफवाहों से बचने का आह्वान किया।

आत्म अनुशासन का पालन करते हुए सावधानी पूर्वक स्नान करें
बाबा रामदेव ने कहा है कि करोड़ों श्रद्धालुओं के इस हुजूम को देखते हुए हमने फिलहाल केवल सांकेतिक स्नान किया है। इसके साथ ही समूचे राष्ट्र और विश्व के कल्याण की कामनाा की गई है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि हम भक्ति के अतिरेक में न बहें और आत्म अनुशासन का पालन करते हुए सावधानी पूर्वक स्नान करें। वहीं जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी ने भी कहा कि हमने फिलहाल सांकेतिक स्नान किया है।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा सबसे ज्यादा जरूरी
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविन्द्र पुरी ने बताया कि इस वक्त 12 करोड़ से अधिक श्रद्धालु प्रयागराज में हैं। इतनी बड़ी तादाद में भीड़ को कंट्रोल करना मुश्किल होता है। हमारे साथ लाखों की संख्या में संतों का हुजूम है। हमारे लिए श्रद्धालुओं की सुरक्षा सबसे ज्यादा जरूरी है।