बोर्ड परीक्षा : जिले में दो मूल्यांकन केंद्र बनेंगे
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले ही मूल्यांकन केंद्र बनाने की कवायद शुरू हो गई है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जीआईसी और नेशनल इंटर कॉलेज भदोही का प्रस्ताव परिषद को भेज दिया गया है। इसमें विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट और इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की कॉपियां जांची जाएंगी। बोर्ड परीक्षा खत्म होने पर परीक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होंगी। 94 केंद्रो पर होने वाली परीक्षा में करीब 55 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।
12 मार्च तक चलने वाली परीक्षा के बाद कॉपियों का मूल्यांकन शुरू होगा। सूबे के अलग-अलग जिलों की कॉपियां मंडलवार क्षेत्रों में भेजी जाती हैं।जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज और इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज को मूल्यांकन केंद्र बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है। परीक्षा के दौरान ही स्वीकृति मिल जाएगी। उसके बाद परीक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।
सीसीटीवी कैमरे की रहेगी नजर
विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज और इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज में मूल्यांकन कार्य सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा। जिससे पारदर्शिता कायम रहे। डीआईओएस ने बताया कि परीक्षा खत्म होने पर मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अभी फिलहाल प्रायोगिक और बोर्ड परीक्षा की तैयारी चल रही है।
Jan 30 2025, 17:31