लक्ष्यराज सिंह ने सोलर लैम्प से बनाई ‘सूर्य’ की सबसे बड़ी आकृति, 9वीं बार बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
राजस्थान के मेवाड़ पूर्व राज परिवार के सदस्य डॉक्टर लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने 9वीं बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ हर बार अलग-अलग विश्व रिकॉर्ड बनाकर गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज कर चुके हैं. ऐसे में इस बार भी उन्होंने सबसे अधिक सोलर लाइट डिस्प्ले का एक नया रिकॉर्ड बनाया.
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ और उनकी टीम ने 1970 लाइट डिस्प्ले करने का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया और 2203 सोलर लाइट डिस्प्ले करते हुए एक बड़ा सूर्य और सूर्योदय की आकृति बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया.
9वां विश्व रिकॉर्ड किया अपने नाम
सिटी पैलेस के माणक चौक में सोलर लाइट्स से सूरज की आकृति और सूर्योदय बना कर 9वां विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने मेवाड़ को सर्टिफिकेट प्रदान किया है.महाराणा प्रताप के वंशज और सूर्यवंशी राजाओं का वंशज मेवाड़ का पूर्व राज परिवार है.
सोलर लाइट डिस्प्ले करके करवाया दर्ज
पुराना रिकॉर्ड करीब 1970 लाइट डिस्प्ले करने का टूट गया. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ और उनकी टीम ने 2203 सोलर लाइट डिस्प्ले करते हुए एक और सूर्य और सूर्योदय की आकृति बनाई और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया. लक्ष्यराज सिंह मेवाड ने अब तक 9 बार विश्व रिकॉर्ड दर्ज कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है. यह रिकॉर्ड भी मेवाड़ ने सर्वाधिक सोलर लाइट डिस्प्ले करके दर्ज करवाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सूर्योदय योजना की सोच को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से मेवाड़ में यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया है.
पैलेस के साथियों के साथ मिलकर किया ये काम
9वां वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करने के बाद लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच से प्रेरित होकर उन्होंने सामाजिक सरोकार करने का एक निर्णय लिया. उन्होंने अपने पैलेस के साथियों के साथ मिलकर एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया. लक्ष्यराज सिंह ने कहां की यह वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच और दिशा को आगे बढ़ाने में काम करेगी.
तोड़ दिया पुराना रिकॉर्ड
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड टीम के सदस्य विश्वनाथ सिंह बताते हैं कि सोलर लाइट डिस्प्ले करने का एक पुराना रिकॉर्ड है. ये करीब 1970 लाइट डिस्प्ले करने का था, जो टूट गया. ऐसे में लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ और उनकी टीम में 2203 सोलर लाइट डिस्प्ले करते हुए एक बड़ा सूर्य और सूर्योदय की आकृति बनाई और फिर से नया रिकॉर्ड कायम किया है. उन्होंने बताया कि सोलर लाइट डिस्प्ले हो रहा था उस समय गिनीज जब बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड की पूरी टीम मौके पर मौजूद थी. टीम ने एक-एक लाइट को काउंट किया और लाइट डिस्प्ले का जो तय समय था तब तक इंतजार किया.
Jan 30 2025, 17:18