राह फाउंडेशन द्वारा प्रयागराज में शिक्षा कार्यक्रम: 800 बच्चों का नामांकन
गुफरान खान
प्रयागराज|राह फाउंडेशन ने हसन मंजिल,बहादुरगंज और ड़ेरियाबाद क्षेत्रों में तीन साक्षरता केंद्र स्थापित करके शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहल की है। इन केंद्रों में 800 बच्चों का नामांकन किया गया है, जिन्हें ब्रिज कक्षाओं के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है।
राह फाउंडेशन का यह शिक्षा कार्यक्रम बच्चों की शिक्षा में सुधार और उनकी शैक्षणिक प्रगति को सुनिश्चित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। प्रत्येक बच्चे का नामांकन के समय बेसलाइन आकलन किया जाता है, जिसके आधार पर उनकी हिंदी और गणित में शैक्षणिक स्तर का पता लगाया जाता है। इस रिपोर्ट के आधार पर, राह फाउंडेशन की टीम एक व्यक्तिगत शिक्षण योजना तैयार करती है और बच्चों को उनके सीखने के स्तर के अनुसार बैचों में विभाजित करती है।इसके अलावा, प्रत्येक बच्चे की नियमित आकलन प्रक्रिया भी की जाती है, ताकि उनकी प्रगति और सुधार को मापा जा सके।
यह प्रक्रिया यह सुनिश्चित करती है कि प्रत्येक बच्चे को उसकी आवश्यकताओं के अनुरूप शिक्षा मिले और वह अपने शैक्षणिक लक्ष्यों को प्राप्त कर सके।स्वयंसेवकों का योगदान:
राह फाउंडेशन के इस शिक्षा कार्यक्रम में 400 से अधिक स्वयंसेवक जुड़े हुए हैं, जिन्होंने अब तक 8000 से अधिक घंटे शिक्षण और समुदाय संगठन जैसे कार्यों में योगदान दिया है। ये स्वयंसेवक न केवल बच्चों को पढ़ाने में मदद करते हैं, बल्कि समुदाय को शिक्षा के प्रति जागरूक करने और उन्हें इस कार्यक्रम से जोड़ने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।राह फाउंडेशन की संस्थापक उबैदुर रहमान ने बताया, "हमारा उद्देश्य हर बच्चे तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाना है। हमारे साक्षरता केंद्रों में बच्चों की प्रगति और हमारे स्वयंसेवकों का समर्पण हमें इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।"राह फाउंडेशन समाज के हर वर्ग तक शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है।
Jan 30 2025, 09:54