शिक्षक, कर्मचारियों ने यूपीएस, एनपीएस के विरोध में किया प्रदर्शन कर्मचारियों ने जलायी प्रतियां, यूपीएस-एनपीएस गो बैक के नारे लगाए
संजीव सिंह बलिया।नगरा: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर एक बार फिर जनपद में शिक्षक व कर्मचारियों ने आक्रोश व्यक्त किया है। मंगलवार को जनपद के शिक्षक कर्मचारियों ने जबरदस्ती थोपने वाली एनपीएस एवं यूपीएस पेंशन स्कीम को लेकर आक्रोश व्यक्त किया। अटेवा, एनएमओपीएस के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर शिक्षक कर्मचारियों ने अपने अपने कार्य स्थल पर एनपीएस और यूपीएस बॉयकॉट और मुर्दाबाद लिखकर उसकी प्रतियां जलाईं और पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु के आह्वान पर जनपद में सभी संगठनों एवं समस्त विभागों में मंगलवार को यूपीएस का विरोध किया गया। बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, उप्र पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ, रेलवे, ग्राम पंचायत अधिकारी संघ, लेखपाल संघ ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग की और यूपीएस व एनपीएस के विरोध में प्रदर्शन कर नारेबाजी की! नगरा ब्लॉक में शिक्षकों और कर्मचारियों ने यूपीएस /एनपीएस का किया पुरजोर विरोध नगरा ब्लॉक में कार्यरत बेसिक शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के साथ ही अन्य विभागों में कार्यरत शिक्षक तथा कर्मचारियों ने विजय बंधु जी के आह्वान पर एक मुहिम के तहत एनपीएस /यूपीएस मुर्दाबाद के नारों के साथ कागज और तख्तियों बैनर पर यूपीएस /एनपीएस मुर्दाबाद लिखकर उसे जलाकर प्रतीकात्मक रूप से विरोध करते हुए शासन से मांग की हैं कि हमे ओल्ड पेंशन के अलावा कोई अन्य पेंशन स्कीम मान्य नहीं है । बताते चले कि इस मुहिम के तहत नगरा ब्लॉक के लगभग सैकड़ों विद्यालय तथा अन्य विभागों के कार्य स्थलों से हजारों के तादात में शिक्षकों और कर्मचारियों ने अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग रखी है । इन कर्मचारियों का कहना हैं कि सबको समान रूप से पेंशन पाने का अधिकार है । नगरा ब्लॉक इकाई के अटेवा अध्यक्ष राकेश सिंह का कहना है कि जीवन भर विभाग में सेवा करने के पश्चात भी पुरानी पेंशन न मिलने की स्थिति में कर्मचारियों के सेवानिवृति के बाद बहुत ही दयनीय स्थिति हो जाएगी । ये पेंशन ही इन कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी हैं इसलिए पुरानी पेंशन बहाल की जानी चाहिए अन्यथा की स्थिति में संघर्ष अनवरत जारी रहेगा। जिलाध्यक्ष अटेवा समीर कुमार पांडेय ने प्रदर्शन सफल बनाने के लिए सभी पेंशनविहीनों का आभार व्यक्त किया और राजधानी लखनऊ में होने वाले प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील की। इसके अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में आंदोलन की भी घोषणा की जाएगी। प्रदर्शन के दौरान काफी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी मौजूद रहे।

।












संजीव सिंह बलिया। मौनी अमावस्या महाकुंभ में भगदड़ से बलिया की मां-बेटी समेत 4 की मौत, चहुंओर शोक की लहर महाकुंभ में मची भगदड़ के दौरान बलिया जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों की मां-बेटी सहित चार लोगों की मौत हो गई है। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही परिजन प्रयागराज के लिए रवाना हो गए। नगरा थाना के चचया गांव की दो महिलाओं की मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया। मृतकों की पहचान रिंकी सिंह (35) पत्नी छट्ठू सिंह एवं मीरा देवी (50) पत्नी बालजीत सिंह के रूप हुई। दोनों गांव में पड़ोसी थीं और साथ में ही महाकुंभ स्नान के लिए गई थीं। मौत की पुष्टि परिजनों ने की है। बुधवार की सुबह करीब 3 बजे परिजनों को घटना की जानकारी मिली। जिसके बाद से ही परिजनों में कोहराम मच गया। आसपास के लोगों ने परिजनों को ढांढ़स बंधाया। मृत महिलाओं के घर पर लोगों की भीड़ जुट गई। परिजन तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। वहीं, फेफना थाना के नसीराबाद गांव निवासी रीना देवी (36), बेटी रोशनी पटेल (8) की महाकुंभ में मची भगदड़ में मौत हो गई है। इसकी पुष्टि रीना के पति दिनेश पटेल ने की है। दिनेश पटेल ने मोबाइल फोन पर घटना की सूचना परिजनों को दी और बताया कि यहां से शव लाने के लिए कोई इंतजाम नहीं है। घटना की खबर लगते ही गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवार के सदस्य घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
राजेश कुमार भारती, श्वेता सिंह, आकांक्षा श्रीवास्तव, रीना देवी,राजू देवी,संगीता देवी समेत ग्रामवासी मौजूद रहे।
में 76वें गणतंत्र दिवस का आयोजन उत्साह और देशभक्ति के माहौल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत एमडी मिश्रीलाल भारती एवं प्रिंसिपल संदीप सिंह द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को संविधान के महत्व और इसके निर्माण की यात्रा के बारे में विस्तार से बताया। एमडी मिश्रीलाल भारतीने बताया कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देश को एकसूत्र में बांधने के लिए संविधान की आवश्यकता महसूस हुई। डॉ. बी.एन. राव की अध्यक्षता में प्रारूप समिति ने 2 वर्ष 11 माह और 18 दिनों में संविधान का मसौदा तैयार किया, जिसे संसद में विस्तृत चर्चा के बाद अंगीकृत किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनकी सराहना करते हुए
बलिया।बैरिया तहसील के ग्रामपंचायत अधिसिजुआ के प्रधान प्रतिनिधि मनोज निषाद ने महाकुंभ स्नान करने के लिए पंचायत के सैकड़ो लोगों का समूह लेकर रविवार की शाम अपने गांव प्रयागराज के लिए प्रस्थान किये। गांव के सैकड़ो की संख्या में लोग महाकुंभ जाते समय भगवान भोलेनाथ व मां गंगा की जयकारा करते हुए प्रस्थान किया। गांव के लोगों ने बताया कि हम लोग अभी तक कभी कोई महाकुंभ में स्नान नहीं कर पाए हैं।मनोज भाई के बदौलत इस बार हम लोग को पहली बार इस दिव्य महाकुंभ का स्नान करने का मौका मिला है। हमे उम्मीद थी कि अयोध्या की तरह सरकार या कोई नेता किसी तरह की योजना चला कर हम लोगों को स्नान करा देंगे, लेकिन हम लोगों के लिए हमारा मनोज भाई ही देवदूत बन कर आया है जो महाकुंभ का स्नान करा कर हमें भी पुप्य का भागी बनाया।
Jan 29 2025, 20:39
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
36.7k