एस एस एकेडमी में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
गोरखपुर। विजय चौक स्थित एस एस एकेडमी विद्यालय में भारत माता के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर झंडारोहण किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वेस्ट बंगाल कोलकाता के वरिष्ठ समाजसेवी हरि प्रसाद खेतान, शकुंतला खेतान, विशिष्ट अतिथि दिल्ली के वरिष्ठ समाजसेवी प्रेम प्रकाश सिंघानिया, संतोष सिंघानिया, बस्ती से समाज सेविका सिल्की मोदी प्रबंधक कनक हरि अग्रवाल एवं प्रधानाचार्या डॉ निशी अग्रवाल, विद्यालय के छात्र - छात्राएं, शिक्षक व शिक्षिकाओं सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
झंडारोहण के पश्चात उपस्थित सभी अतिथियों, गणमान्य अभिभावकों सहित विद्यालय के बच्चों ने राष्ट्रगान में भाग लिया एवं विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र आशुतोष मल्ल, श्रेया वर्मा, कनिष्क हरि, वह अभिनव अग्रवाल द्वारा ना झुकेगा देश अपना गीत की प्रस्तुति दी। कनिष्का श्री, सोनम साहु, आयुषी पोद्दार एवं अग्रिमा गुप्ता ने देश रंगीला गाने पर नृत्य के प्रस्तुत किया। बच्चों द्वारा देश प्रेम के ऊपर आधारित कार्यक्रम देख सभी अतिथिगण भाव विभोर हो गए.
समारोह में प्रबंधक कनक हरि अग्रवाल ने मैं बच्चों को गणतंत्र दिवस के बारे में विस्तार पूर्वक बताया एवं कहा कि हमारा देश एक लोकतांत्रिक देश है यहाँ संविधान को सर्वोपरि माना जाता है। संविधान के कारण ही हमारे देश में सभी धर्मों के लोग आपस में मिल जुलकर रहते हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ निशी अग्रवाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। अंत में विद्यालय के प्रबंधक कनक हरि अग्रवाल ने सभी अतिथियों को मोमेंटो व श्रीमद्भगवद्गीता प्रदान कर सम्मानित किया।
Jan 29 2025, 18:58