बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा को फेंकने वाले प्रबंधक पर दर्ज हो देशद्रोह का मुकदमा - दिनेश चौधरी
विश्वनाथ प्रतापसिंह
लेडियारी,कोरांव,प्रयागराज में बीते 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर आयोजित राम चरण इंटर कॉलेज लेडियारी कार्यक्रम लगाई गई बाबा साहब की प्रतिमा को प्रबंधक शिव शंकर केशरवानी पुत्र मदन लाल केशरवानी ने बाब साहब की प्रतिमा को मंच पर से अभद्र टिपपड़ी करते हुए बाबा साहब की प्रतिमा उठा कर फेक दिया था जिसकी जानकारी मिलने पर आज भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के नेतृत्व में सैकड़ों अंबेडकरवादी लोगों के साथ लेडियारी बाजार स्टेट बैंक से बाजार होते हुए मंडी चौराहे से राम चरण इंटर कॉलेज तिराहे तक विशाल जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया और वहीं पर सभा किया गया ।
सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष दिनेश चौधरी ने कहा कि बाबा साहब का अपमान बहुजन समाज बर्दास्त नहीं करेगा, गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में राम चरण इंटर कालेज प्रबंधक के जो यह कुकृत्य सामने आया वह इनकी जातिवादी मानसिकता को दशार्ता इसका परिणाम देश भविष्य हमारे नन्हे मुन्ने बच्चों के ऊपर पड़ा है जिसे माफ नहीं किया जा सकता हमने स्कूल में जाकर दो दिन पहले निरीक्षण किया तो पाया जो कालेज के कार्यालय में फोटो लगी है सभीमहपुरुषों की फोटो सही है सरस्वती देवी,महात्मा गांधी जी के फोटो पर फूलों की माला चढ़ी थी लेकिन बगल के ही बाबा साहब अंबेडकर की फोटो पर माला नहीं थी ।
इसलिए आज प्रदर्शन कर थाना खीरी प्रभारी को संबोधित ज्ञापन चौकी इंचार्ज लेडियारी को सौंपा और मांग किया कि तत्काल शिव शंकर केशरवानी के ऊपर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाए।अगर पुलिस प्रशासन हिला हवाली करता है तो आगे हम अंबेडकरवादी हजारों की संख्या में उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।
सभा को रिटायर्ड कानूनगो राम अभिलाष,श्रीनाथ बौद्ध,जिला प्रभारी डा कमलेश गौतम,बृजलाल चौधरी,अजय मोहन कुशवाहा, कृष्ण कांत बौद्ध,अमित जैसल,कृपा शंकर पटेल,विनय चौधरी, अनूपा आदिवासी, आदि लोगों ने संबोधित किया आज हुए विरोध प्रदर्शन में मनीष जाटव,रमेश कुमार,रामायण प्रसाद,अजय चौधरी,शिवम् अंबेडकर,रमेश कुशवाहा, दिलवर कोल,संजय सिंह,कमलेश कुमार,सूरभान,सत्यप्रकाश,शिवपाल,अमित दीपांकर,राकेश कुमार,सौरभ कुमार,जगजीवन,रमेश आदिवासी अधिवक्ता उमिलेश शर्मा राहुल कुमार समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Jan 29 2025, 18:47
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.2k