*बेलघाट में पुरानी रंजिश में युवक पर फायरिंग पैर में गोली लगी*

खजनी गोरखपुर।बेलघाट थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े 3 बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी,घायल विशाल सिंह के दाहिने पैर में गोली लगी है, घटना लिंक एक्सप्रेस-वे पर किलोमीटर 34 के पास हुई, विशाल सिंह अपने तीन साथियों के साथ अल्टो कार से सिकरीगंज से बेलघाट आ रहे थे। गोली चलने की सूचना मिलते ही बेलघाट पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायल विशाल सिंह को अस्पताल भेज कर मामले की जांच में जुट गई। फायरिंग करने वाले बदमाशों ने अपने चेहरे ढंके थे,जिससे उनकी पहचान नहीं हो सकी बताया जा रहा है कि हमले के पीछे पुरानी रंजिश हो सकती है। इससे पूर्व 15 जनवरी को भी इस युवक के चचेरे भाई के लड़के लक्की सिंह पर जानलेवा हमला कार गया था जिसमें वह बाल-बाल बचा था।

पुलिस मामले की छानबीन और अपराधियों की तलाश में जुटी गई है।

*बैंक बनेगा मददगार, बढ़ेगी दूध उत्पादन की रफ्तार*

गोरखपुर, 29 जनवरी। गोरखपुर मंडल में बैंक के जरिये कैटल लोन (पशु ऋण) लेकर महिला पशुपालक दूध उत्पादन की रफ्तार बढ़ाएंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा से स्थापित श्री बाबा गोरखनाथ कृपा मिल्क प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन ने महिला पशुपालकों की आर्थिकी को मजबूत करने की नई पहल करते हुए इंडियन बैंक से समझौता करार (एमओयू) किया है। इस एमओयू के तहत इंडियन बैंक से तीन सौ पशुओं के क्रय के लिए ऑर्गनाइजेशन की महिला शेयरहोल्डर को कैटल लोन दिलाया जाएगा। शुरुआत एक महिला शेयरहोल्डर को 2 लाख रुपये के कैटल लोन से कर दी गई है।

श्री बाबा गोरखनाथ कृपा मिल्क प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन का गठन सीएम योगी के निर्देश पर गोरखपुर मंडल के जिलों (गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया और कुशीनगर) के ग्रामीण क्षेत्र की पशुपालक महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के उद्देश्य से किया गया है। पशुपालक महिलाओं के पास जितने अधिक दुधारू पशु होंगे, उनकी आमदनी उतनी बढ़ेगी। ऑर्गनाइजेशन से जुड़ी महिला पशुपालकों के पास दुधारू पशुओं की संख्या बढ़ाने के लिए श्री बाबा गोरखनाथ कृपा मिल्क प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन ने सोमवार (28 जनवरी) को इंडियन बैंक के साथ एक एमओयू किया। यह एमओयू महिला पशुपालकों को कैटल लोन दिलाने के लिए किया गया है। एमओयू के आदान प्रदान के अवसर पर इंडियन बैंक के फील्ड जनरल मैनेजर (प्रयागराज) नवीन कुमार वर्चुअल माध्यम से तथा जोनल मैनेजर एसके सोनकर व श्री बाबा गोरखनाथ कृपा मिल्क प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन के निदेशक-मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) धनराज साहनी उपस्थित रहे। एमओयू के आदान प्रदान के साथ ही ऑर्गनाइजेशन की एक शेयरहोल्डर कालिंदी देवी को 2 लाख रुपये का कैटल लोन दिया गया। यह ऋण प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल है, जिससे लाभार्थियों को त्वरित और सरल तरीके से ऋण स्वीकृति प्रदान की जा सके।

इस अवसर पर श्री बाबा गोरखनाथ कृपा मिल्क प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन के सीईओ धनराज साहनी ने बताया कि इस ऑर्गनाइजेशन में करीब पंद्रह हजार महिलाएं शेयरहोल्डर बन चुकी हैं। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप इस संख्या को तेजी से बढ़ाया जा रहा है। उम्मीद है कि राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की मदद से मार्च 2025 तक शेयरहोल्डर की संख्या बीस हजार हो जाएगी। ऑर्गनाइजेशन ने अगले दो साल में तीन लाख लीटर दूध संग्रह की कार्ययोजना बनाई है। इसके लिए शेयरहोल्डर के पास पशुओं की संख्या अधिक हो, इस निमित्त कैटल लोन दिलाने की पहल की गई है। उन्होंने बताया कि श्री बाबा गोरखनाथ कृपा मिल्क प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन की शेयरहोल्डर बनकर पशुपालक ग्रामीण महिलाएं आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़ चुकी हैं।

योगी सरकार की संजीदगी से संरक्षित हो रहे बेसहारा गोवंश

गोरखपुर, 28 जनवरी। बेसहारा गोवंश के संरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संजीदगी जग जाहिर है। इसके लिए उनकी सरकार दो विशेष कार्यक्रम समानांतर चला रही है, निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना और निराश्रित गोवंश संरक्षण अभियान। एक तरफ पशुपालकों को मुफ्त गोवंश देने के साथ उनके भरण पोषण का खर्च भी दे रही है तो दूसरी तरफ बड़ी संख्या में बेसहारा गोवंश को सरकारी खर्च पर आश्रय स्थलों में संरक्षित किया जा रहा है।

निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना का दोतरफा लाभ दिख रहा है। इससे बेसहारा गोवंश को पोषणयुक्त संरक्षण मिल रहा है तो साथ ही गोवंश पालने के इच्छुक लोग बिना कुछ खर्च किए ही पशु मालिक बन जा रहे हैं। इस योजना में सरकार बेसहारा गोवंश लेने वाले व्यक्ति को गाय या नंदी मुफ्त देने के साथ उनके भरण पोषण के लिए प्रति दिन प्रति गोवंश 50 रुपये की दर से भुगतान भी करती है। यानी एक गोवंश के लिए प्रतिमाह 1500 रुपये का भरण पोषण खर्च योगी सरकार देती है। एक व्यक्ति अधिकतम चार गोवंश ले सकता है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र पांडेय बताते हैं कि गोरखपुर में निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना की प्रगति काफी उत्साहजनक है। निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 361 गोवंश की सुपुर्दगी का क्रमिक लक्ष्य तय किया गया जबकि अद्यतन 474 गोवंश सुपुर्द किए गए हैं। इस सुपुर्दगी से 260 पशुपालक लाभान्वित हुए हैं। सुपुर्द किए गए गोवंश के सापेक्ष उनके भरण पोषण के लिए पशुपालकों को 70 लाख 44 हजार रुपये का भुगतान किया गया है।

लोगों को मुफ्त पशुपालक बनाने के साथ ही सरकार बड़ी संख्या में आश्रय स्थलों के माध्यम से भी गोवंश का संरक्षण कर रही है। प्रायः पशुपालक बछड़ों को अपने लिए अनुपयोगी समझते हैं तो उन्हें खुले में ही छोड़ देते हैं। इससे ये पशु खुद तो असुरक्षित हो ही जाते हैं। कई बार दुर्घटनाओं के कारण भी बन जाते हैं। उनके खाने-पीने का भी संकट होता है। इसके लिए योगी सरकार ने बड़े पैमाने पर गो आश्रय स्थल खोले हैं। निराश्रित गोवंश संरक्षण अभियान के अंतर्गत जिले के 25 अस्थायी गो आश्रय स्थलों में 1391, तीन कान्हा गोशाला में 3040, दो वृहद गो संरक्षण केंद्रों में 2886, चार पंजीकृत गोशाला में 553, तीन अपंजीकृत गोशाला में 304 तथा 23 कांजी हाउस में 1697 गोवंश संरक्षित हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 8851 गोवंश के संरक्षण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जबकि वास्तविकता में 9871 गोवंश संरक्षित हो रहे हैं। लक्ष्य के सापेक्ष यह उपलब्धि 111.52 प्रतिशत है।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के किसी को गोवंश, खासकर बछड़ों को पालने में यदि किसी भी तरह की दिक्कत आ रही हो तो उन्हें खुले में छोड़ देने की बजाय सरकार की पहल पर संचालित गो आश्रय स्थल पहुंचा देना चाहिए। इससे गोवंश को आसरा भी मिल जाएगा और लोग किसी भी तरह की प्रावधानिक कार्यवाही से भी बच जाएंगे।

अपर निदेशक चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाएं उत्तर प्रदेश, डॉ एनपी गुप्ता ने किया सीआरसी का भ्रमण

गोरखपुर। डॉ एन पी गुप्ता अपर निदेशक चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवायें उत्तर प्रदेश ने सीआरसी गोरखपुर का भ्रमण किया तथा सीआरसी-गोरखपुर की सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया।

इस अवसर पर गोरखपुर मंडल के जेई/एई के नोडल अधिकारी डॉ बी के श्रीवास्तव सहित आसपास के जिलों के 50 स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी भी उपस्थित थे। एक संक्षिप्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ गुप्ता ने कहा कि सीआरसी की सेवाएं बेहतरीन है जिसको ग्रामीण क्षेत्र के दिव्यांगजनों पहुंचाए जाने की आवश्यकता है और इस काम में ये स्वास्थ्य अधिकारी मददगार साबित हो सकते हैं। सभी ने सीआरसी गोरखपुर में दिव्यांगजनों को मिल रही सेवाओं के बारे में अलग-अलग प्रकल्पों का भ्रमण करके जानकारी प्राप्त किया तथा इस बात पर प्रतिबद्धता जताई कि वह अपने आसपास के जिलों और प्रखंडों में जाकर के दिव्यांगजनों को सीआरसी की सेवाओं के बारे में बताएंगे।

इस अवसर पर सीआरसी गोरखपुर के निदेशक जितेंद्र यादव ने अपर निदेशक महोदय का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि सीआरसी की उत्तरोत्तर विकास के लिए आपके विभाग का सहयोग अपेक्षित है।

SEIL प्रकल्प के द्वारा अलग अलग राज्यों की यात्रा से भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूक हो रहे पूर्वोत्तर के युवा : डी आई जी

गोरखपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रकल्प अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन (SEIL) द्वारा 22 जनवरी से निकाली गई एकात्मता यात्रा के अंतर्गत पूर्वोत्तर के 29 प्रतिनिधियों का रानी मां गाइदिन्ल्यू नामक समूह अपने चार दिवसीय गोरक्ष प्रांत के यात्रा के पर बीते गुरुवार को गोरखपुर जंक्शन पहुंचा।

अपने चार दिवसीय यात्रा में प्रतिनिधियों ने बौद्ध संग्रहालय, गीता वाटिका, गोरखनाथ मन्दिर, गोरखा शहीद स्मारक, चौरीचौरा के शहीद स्मारक, कुशीनगर के महात्मा गौतम बुद्ध महापरिनिर्वाण आदि स्थलों का भ्रमण किया। यात्रा के अंतिम दिन, सोमवार को गोरखपुर विश्वविद्यालय के संवाद भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि गोरखपुर जोन के डीआईजी आनंद कुलकर्णी व विशिष्ट अतिथि अभाविप पूर्वोत्तर के क्षेत्रीय संगठन मंत्री कमल नयन और विशेष उपस्थिति अखिलेश चंद कौशिक जी की रही।

पूर्वोत्तर के विभिन्न राज्यों से आए 29 प्रतिनिधि 24 से 27 जनवरी तक गोरक्ष प्रांत के कार्यकर्ताओं के परिवार के साथ रहे और विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यमों से उत्तर भारत की विशिष्ट पद्धति से परिचित हुए। इस दौरान उन्हे उत्तर भारत की सांस्कृतिक, अध्यात्मिक व यहाँ की परंपराओं को जानने का अवसर मिला।

गौरतलब हो कि सन् 1966 से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पूर्वोत्तर राज्यों के युवाओं को शेष भारत से परिचित कराने के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय छात्र जीवन दर्शन (SEIL) की शुरुआत की गई थी। प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाली इस यात्रा में पूर्वोत्तर के सभी राज्यों से विद्यार्थी प्रतिनिधि भाग लेते है। 22 जनवरी से 13 फरवरी तक आयोजित राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा 2025 में पूर्वोत्तर भारत के 256 छात्र एवं छात्राएं शेष भारत का भ्रमण करेंगे। इनमे से पूर्वोत्तर के 29 विद्यार्थीयों का रानी मां गाइदिन्ल्यू नामक एक समूह गोरक्ष प्रांत की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और ऐतिहासिक विरासत का अनुभव किया।

मुख्य अतिथि गोरखपुर जोन डीआईजी आनंद कुलकर्णी ने कहा की भारत की संस्कृति वाकई में अत्यंत प्राचीन और समृद्ध रही है। वर्तमान में भारत की विदेश नीति भी बेहद महत्वपूर्ण हो गई है खासकर राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से। भारत अपनी रणनीतिक स्थिति, वैश्विक संबंधों और आर्थिक सशक्तिकरण के जरिए अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा को सुनिश्चित कर रहा है हजारों सालों से वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाए हुए है। अभाविप द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा देश की एकता अखंडता और बंधुत्व के सूत्र में बांधने का एक सार्थक व सफलतम प्रयास है।

विशिष्ट अतिथि पूर्वोत्तर क्षेत्रीय संगठन मंत्री कमल नयन ने कहा की अभाविप द्वारा चलाई जा रही राष्ट्रिय एकात्मता यात्रा के माध्यम से प्रतिनिधियों को पूरे भारत की विविधता के विषय मे जानने का अवसर मिलेगा। पूर्वोत्तर से आए प्रतिनिधि यहाँ के कार्यकर्ताओं के परिवार में रहकर यहाँ के लोगो से जुड़ेंगे, सांस्कृतिक तालमेल स्थापित होंगे, इसके साथ आत्मीयता व राष्ट्रीय एकात्मता का भाव जागृत होगा। आभार ज्ञापन प्रांत अध्यक्ष डॉ० राकेश प्रताप सिंह और संचालन प्रांत मंत्री मयंक राय ने किया।

गांव की झाड़ियों में दिखा विशाल का अजगर, लोगों ने पड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा

गोरखपुर। मौसम की आंख मिचौली के बीच गोला थाना क्षेत्र के बानी तरया गांव में झाड़ियां के बीच लोगों ने एक विशालकाय अजगर देखा। देखते ही देखते लोगों का हुजूम अजगर को देखने के लिए उमड़ पड़ा। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी लेकिन घंटे तक वन विभाग की टीम के न पहुंचने पर गांव के लोगों ने हिम्मत जुटाकर झाड़ियां से अजगर को निकाला और फिर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। गांव की झाड़ियां में अचानक लगभग 10 फीट से अधिक लंबे इस अजगर को देख कर लोग अचंभित रह गए। विशालकाय अजगर लोगों के बीच कौतूहल का विषय बना रहा।

देश को एकता, अखंडता और बंधुत्व के भाव में बांधती है अभाविप की SEIL यात्रा

गोरखपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रकल्प अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन (SEIL) द्वारा 22 जनवरी से निकाली गई एकात्मता यात्रा के अंतर्गत पूर्वोत्तर के 29 प्रतिनिधियों का रानी मां गाइदिन्ल्यू नामक समूह अपने चार दिवसीय गोरक्ष प्रांत के यात्रा के पर बीते गुरुवार को गोरखपुर जंक्शन पहुंचा। अपने चार दिवसीय यात्रा में प्रतिनिधियों ने बौद्ध संग्रहालय, गीता वाटिका, गोरखनाथ मन्दिर, गोरखा शहीद स्मारक, चौरीचौरा के शहीद स्मारक, कुशीनगर के महात्मा गौतम बुद्ध महापरिनिर्वाण आदि स्थलों का भ्रमण किया। यात्रा के अंतिम दिन, सोमवार को गोरखपुर विश्वविद्यालय के संवाद भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि गोरखपुर जोन के डीआईजी आनंद कुलकर्णी व विशिष्ट अतिथि अभाविप पूर्वोत्तर के क्षेत्रीय संगठन मंत्री कमल नयन और विशेष उपस्थिति अखिलेश चंद कौशिक जी की रही। पूर्वोत्तर के विभिन्न राज्यों से आए 29 प्रतिनिधि 24 से 27 जनवरी तक गोरक्ष प्रांत के कार्यकर्ताओं के परिवार के साथ रहे और विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यमों से उत्तर भारत की विशिष्ट पद्धति से परिचित हुए। इस दौरान उन्हे उत्तर भारत की सांस्कृतिक, अध्यात्मिक व यहाँ की परंपराओं को जानने का अवसर मिला।

गौरतलब हो कि सन् 1966 से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पूर्वोत्तर राज्यों के युवाओं को शेष भारत से परिचित कराने के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय छात्र जीवन दर्शन (SEIL) की शुरुआत की गई थी। प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाली इस यात्रा में पूर्वोत्तर के सभी राज्यों से विद्यार्थी प्रतिनिधि भाग लेते है। 22 जनवरी से 13 फरवरी तक आयोजित राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा 2025 में पूर्वोत्तर भारत के 256 छात्र एवं छात्राएं शेष भारत का भ्रमण करेंगे। इनमे से पूर्वोत्तर के 29 विद्यार्थीयों का रानी मां गाइदिन्ल्यू नामक एक समूह गोरक्ष प्रांत की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और ऐतिहासिक विरासत का अनुभव किया।

मुख्य अतिथि गोरखपुर जोन डीआईजी आनंद कुलकर्णी ने कहा की भारत की संस्कृति वाकई में अत्यंत प्राचीन और समृद्ध रही है। वर्तमान में भारत की विदेश नीति भी बेहद महत्वपूर्ण हो गई है खासकर राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से। भारत अपनी रणनीतिक स्थिति, वैश्विक संबंधों और आर्थिक सशक्तिकरण के जरिए अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा को सुनिश्चित कर रहा है हजारों सालों से वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाए हुए है। अभाविप द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा देश की एकता अखंडता और बंधुत्व के सूत्र में बांधने का एक सार्थक व सफलतम प्रयास है।

विशिष्ट अतिथि पूर्वोत्तर क्षेत्रीय संगठन मंत्री कमल नयन ने कहा की अभाविप द्वारा चलाई जा रही राष्ट्रिय एकात्मता यात्रा के माध्यम से प्रतिनिधियों को पूरे भारत की विविधता के विषय मे जानने का अवसर मिलेगा। पूर्वोत्तर से आए प्रतिनिधि यहाँ के कार्यकर्ताओं के परिवार में रहकर यहाँ के लोगो से जुड़ेंगे, सांस्कृतिक तालमेल स्थापित होंगे, इसके साथ आत्मीयता व राष्ट्रीय एकात्मता का भाव जागृत होगा। आभार ज्ञापन प्रांत अध्यक्ष डॉ० राकेश प्रताप सिंह और संचालन प्रांत मंत्री मयंक राय ने किया।

हजारों गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे बसपा प्रदेश अध्यक्ष

विश्वनाथ पाल

गोरखपुर। बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बहन सुश्री मायावती के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल व पूर्व सांसद राज्यसभा/राष्ट्रीय महासचिव मुनकाद अली, मंडल प्रभारी सुधीर कुमार भारती, सुरेश कुमार गौतम पूर्व विधायक भगवान दास, पूर्व एमएलसी लालचंद निषाद ग्राम -भप्सा, थाना-सहजनवा में दो दलित मासूमों के साथ हुवे निर्मम दोहरे हत्याकांड के पीड़ित परिवार जनों से पहले मृतक अभिषेक 14 वर्ष, भप्सा में एवं दूसरे मृतक प्रिंस 11 वर्ष, के परिवार से ग्राम-नवापार, थाना-चिलुआताल में जहां पहले से ही हजारों की तादाद में लोग मौजूद थे पीड़ित परिवार से मिलकर साहनुभूति ब्यक्त कर पीड़ित परिवार को सरकार से मुआवजा देने व अपराधियों को चिन्हित कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग किया।

प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने जिला अध्यक्ष ऋषि कपूर से पहले एस.एस.पी फिर डी.एम. को फोन लगाया दोनों लोगों की मीटिंग की सूचना पर एडीजी से फोन पर बात किया और पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय दिलाने के लिए दबाव बनाया।

प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा की उत्तर प्रदेश में आम बात हो गई है। खासकर मुख्यमंत्री के अपने गृह जनपद में इस तरह के मासूमों के साथ दोहरे हत्याकांड ने सबको संसार कर दिया है मुख्यमंत्री अपने गृह जनपद में हो रहे अपराधों में अंकुश लगाने में पूर्ण रूप से सफल है और दिल्ली के चुनाव में जाकर के उत्तर प्रदेश के कानून व्यवस्था का माला जप रहे है। और आज मुख्यमंत्री के खिलाफ आक्रोश में हजारों गाड़ियों का काफिला पीड़ित परिवार से मिलने आया है।

पूर्व सांसद मुनकाद अली ने कहा कि प्रदेश को सरकार कर देने वाली घटना मुख्यमंत्री के गृह जनपद में घट गई है लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री ने इतने बड़े मामले को संज्ञान में नहीं लिया है वह सिर्फ दलितों के हितों की बात करते हैं कानून व्यवस्था लागू करने की बात करते हैं लेकिन मुख्यमंत्री सभी मोर्चे पर पूर्ण रूप से फेल है।

प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से अमित चंद्र गौतम वीरेंद्र पांडे ऋषि कपूर, हरिप्रकाश निषाद शैलेंद्र भारती वकील राज राममिलन निराला संगम भारती हरिश्चंद्र गौतम संतोष सिंह उर्फ बब्बू सिंह,असलम शेख, रामसूरत चौधरी, धर्मदेव प्रियदर्शी, सत्येंद्र कुमार, हरिलाल फौजी डॉक्टर राजेंद्र, ओम नारायण पांडे, पवन त्यागी सत्यार्थ राहुल धर्मवीर भारती, राजेश मालिक, रामबाबू, अशोक कुमार, दीपू भारती महानंद गौतम सुनील भारती, पार्वती देवी, जनार्दन फौजी, राम रतन, मोहम्मद एजाज, जोखू राजभर लक्ष्मण राणा, दिवाकर कनौजिया, किरण चौहान अन्य साथी उपस्थित रहे.

राज्य स्तरीय संघ समन्वय सीनियर पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन

गोरखपुर। खेल विभाग उ0प्र0 एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय गोरखपुर के तत्वावधान में दिनांक 27 से 29 जनवरी 2025 तक रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम गोरखपुर में प्रदेशीय संघ समन्वय सीनियर पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ।

जिसमें प्रदेश के 18 मण्डलों/छात्रवासो की टीमें प्रतिभाग कर रही है। इस प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर दिनेश सिंह,अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान/अध्यक्ष जिला कुश्ती संघ गोरखपुर उपस्थित थे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि को क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी गोरखपुर नें बैच,बुके,अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर अतिथिगण के रुप में चन्द्र विजय सिंह अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान, जनार्दन यादव अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान, आदित्य प्रताप सिंह “आगू” उपाध्यक्ष उ0प्र0 कुश्ती संघ, अमरनाथ यादव अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान, शत्रुघन राय, ओम प्रकाश यादव, संदीप यादव, प्रदीप पाल, जेपी यादव उप क्रीड़ाधिकारी, अशोक यादव, गोरखनाथ यादव, राम सजन यादव, अमित यादव, आदेश, प्रेम चन्द्र यादव, रामानन्द यादव आदि उपस्थित अतिथियों को धर्मवीर सिंह एवं आजाद सिंह उप-क्रीड़ाधिकारी, चन्द्रेश पटेल, अनिष यादव, रामाकान्त, नफिस अहमद, बृजेश यादव, गनेश निषाद, श्यामधर ओझा, अजय सिंह, आदि ने बैच लगाकर एवं बुके प्रदान कर स्वागत किया।

प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कुश्ती खेल प्रतियोगिता के शुभारम्भ किया तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी मण्डलो के खिलाड़ियों, आफिसियल्स एवं आयोजको को धन्यवाद दिया। अन्त में क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी गोरखपुर नें मुख्य अतिथि, एवं अन्य अतिथिगणों, मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया, स्वास्थ्य विभाग आदि के प्रति आभार प्रकट किया। आज खेले गये कुश्ती मैचो का विवरण निम्न प्रकार है।

क्र.सं. भार वर्ग इवेन्ट परिणाम

1 61 किलो ग्राम फ्री स्टाईल सत्यम यादव छात्रावास गोरखपुर नें सुशील यादव प्रयागराज को, एवं साहिल सहारनपुर नें अरुण कुमार लखनऊ को, तथा मोहित स्पोर्ट्स कालेज नें शिवनारायण अलीगढ़ को पराजित कर अगले राउण्ड में प्रवेश किया।

2 57 किलो ग्राम फ्री स्टाईल आदित्य कुमार यादव छात्रावास गोरखपुर नें योगेंश गोरखपुर को, एवं सुर्यकेश मिर्जापुर नें युवराज आगरा को, तथा दीपक यादव मुरादाबाद नें विवेक यादव बस्ती को, एवं सुशील कुमार सहारनपुर नें अमित भारती प्रयागराज को पराजित कर अगले राउण्ड में प्रवेश किया।

सुरसरि संग श्रीराम की आराधना, विश्व कल्याण की मंगल कामना

गोरखपुर: महाकुंभ में सनातन संस्कृति विश्व कल्याण का उद्घोष कर रही है। सनातन के इसी जयघोष में उत्तर प्रदेश गोरखपुर का गुरुकृपा संस्थान का अध्यात्मिक प्रकल्प सनातन ग्रन्थालय श्रीरामचरितमानस के अमृतमयी पाठ के साथ विश्व मंगल का आह्वान कर रहा है।

संस्थान द्वारा सोमवार को अभिजित मुहूर्त में संगम तीरे रामचरित मानस का अखंड पाठ शुरू हुआ। विश्व भरण पोषण कर जोई... संपुट रह रह कर गूंज रहा है, जिसके साथ सर्व मंगल की प्रार्थना को स्वर मिल रहा है।

अभिजीत मुहूर्त में 11:40 पर श्रीरामचरितमानस अखंड पाठ का पूजन पुरोहित चक्रधारी शुक्ला एवं 70 वर्षीया यजमान श्रीमती सूर्यमनी देवी ने किया। मानस पाठ के प्रथम सोपान बालकांड का मंगलाचरण के द्वारा शुभारंभ करते राम परगट शुक्ल, अच्छेलाल त्रिपाठी, अंगद प्रसाद त्रिपाठी, मुंबई से पधारे चंद्र प्रकाश त्रिपाठी दिल्ली से पधारे बृजानंद शुक्ला, पूना से पधारे कमलेश शर्मा, उमापति, शीला शुक्ला, नूतन आदि ने अभीष्ट प्राप्ति के लिए समस्त देवों का आह्वान किया।

गुरुकृपा संस्थान के संस्थापक महासचिव बृजेश राम त्रिपाठी ने बताया कि सकल जगत में मंगल की स्थापना के उद्देश्य से शास्त्रों में वर्णित अति पवन गंगा जी को मानस पाठ को सुनाने का संकल्प प्रगति पर है। सोलहों संस्कारों को संरक्षित एवं संवर्धित करने बिखरते परिवार, टूटते पारिवारिक रिश्तों को पुनर्जीवित करने प्रतिष्ठापित करने के पवित्र व व्यापक उद्देश्यों को लेकर मां गंगा की ममतामयी गोद में प्रयागराज के तट पर इस संकल्प को पूर्ण करने को गुरुकृपा संस्थान एवं सनातन ग्रन्थालय के समस्त कर्मयोगी कृत संकल्पित हैं।

मानस पाठ की व्यवस्था एवं

संपूर्ण आयोजन पुल नंबर 15 सेक्टर नंबर 18 में बने पंडाल में हो रहा है जिसकी पूरी जिम्मेदारी अभिषेक त्रिपाठी साथी कर्मयोगी देख रहे हैं।

पूर्णाहुति पर उपस्थितजनों को भंडारा प्रसाद का वितरण भी होगा। मानस पाठ स्थल पर सनातन ग्रन्थालय के कर्मयोगी अवनीश मणि त्रिपाठी, चक्रधारी शुक्ला, शिव शरण त्रिपाठी, शंभू शरण त्रिपाठी, ध्यान चंद यादव, शिवकेश शुक्ला, राम कवल तिवारी, पप्पू तिवारी, मनीष शुक्ला, हनुमान मिश्र आदि उपस्थित हैं।