*हजारों की संख्या पहुंची करने गोमती स्नान,गोमती मित्रों ने सभी का रखा ध्यान*
सुल्तानपुर,जनपद के सीताकुंड धाम पर किसी भी प्रकार का आयोजन चाहे धार्मिक,सामाजिक,सांस्कृतिक हो जनपद वासियों को भरोसा होता है कि वहां पर कोई अव्यवस्था या गन्दगी नहीं होगी कारण गोमती मित्र मंडल पर उनका अटूट विश्वास,हो भी क्यों ना,हर आयोजन पर गोमती मित्रों की मुस्तैदी देखने लायक होती है,स्वच्छता,सुरक्षा,व्यवस्था सब पर उनकी पैनी निगाह रहती है।
मौनी अमावस्या के स्नान पर भी प्रातः 5:00 बजे से ही प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह के नेतृत्व में सभी गोमती मित्र धाम पहुंच गए थे,सुरक्षा के लिए कुछ गोमती मित्र तट पर,स्वच्छता के लिए कुछ गोमती मित्र लगातार झाड़ू लगाते रहे व सवेरे सर्दी में व्यवस्था के तहत श्रद्धालुओं के लिए गर्म चाय का वितरण होता रहा,भीड़ भी अप्रत्याशित थी। व्यवस्था में मुख्य रूप से सहयोगी रहे संरक्षक रतन कसौधन,प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व सभासद रमेश सिंह टिन्नू।
मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,राकेश सिंह दद्दू,अजय प्रताप सिंह,आलोक तिवारी,राकेश मिश्रा,विकास शर्मा, दाऊजी कैलाशी,सुजीत कसौधन, राजा भैया,अभय शर्मा,दिव्यांश, दीपक,अर्जुन यादव आदि।
Jan 29 2025, 14:46