महाकुंभ के अद्भुत,अलौकिक,अनुपम आनंद को प्राप्त करे-सरदार पतविंदर सिंह
प्रयागराज : Sb न्यूज़ से ब्यूरो चीफ विश्वनाथ प्रताप सिंह
सम्मानित प्रयागराज वासियों,जैसा कि हम सभी को ज्ञात है कि 144 वर्षों के बाद इस पावन पुनीत महाकुंभ मेले का अद्भुत संयोग बना है; इस शेष जीवन में हम इस अद्भुत संयोग का आनंद लाभ नहीं ले पाएँगे और हमारी आने वाली कई पीढ़ियाँ भी इस अद्भुत, अलौकिक,अनुपम आनंद को प्राप्त नहीं कर पाएँगी…
अतएव,सरदार पतविंदर सिंह अत्यंत विनम्रतापूर्वक आप सभी से अनुरोध करता है कि आप लोग नकारात्मक विचारधारा वाले लोगों से दूर रहिए, नकारात्मक वातावरण बना रहे लोगों से दूर रहिए… अफ़वाह फैलाने वाले लोगों से भी दूर रहिए… ना तो अफ़वाह फैलाइए और ना ही किसी को फैलाने दीजिए…
सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि अद्भुत,अलौकिक,अनुपम आनंद को प्राप्त करने हेतु करोड़ों की संख्या में विशाल जनसमूह उमड़ पड़ा है, हम नगर वासियों को महान सेवा,निस्वार्थ सेवा का अवसर मिला है,पुण्य कर्म कर लीजिए,ध्यान दीजिए,हम सभी बहुत भाग्यशाली हैं…
उन्होंने कहा कि तमाम स्वयंसेवी,सामाजिक कार्यकर्ता इस आपदा,भीड़ प्रबंधन में नवीनता लाकर पूरी दुनिया के सामने एक ऐसी मिसाल पेश करें, कि आपकी आने वाली पीढ़ियाँ आपको याद करेंगी…
Jan 29 2025, 09:11