गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर बहुआयामी दल की लखनऊ कार्यालय पे शिक्षा, परीक्षा के बजारीकारण पर सफ़ल
गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर बहुआयामी दल की लखनऊ कार्यालय पे शिक्षा, परीक्षा के बजारीकारण पर सफ़ल बैठक 26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर बहुआयामी पार्टी दल के माध्यम से वर्तमान समय की धर्मवादी गैरलोकतांत्रिक काली राजनीति प्रशासनिक भवनों में भ्रष्टाचारी अधिकारी शिक्षा के बजरी कारण प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षा में किए जाने वाली दलाली को आधार मानकर लखनऊ कार्यालय पे ऑफलाइन के साथ-साथ हाथ ऑनलाइन बैठक का सफल आयोजन किया गया है जिसमें पार्टी के मुख्य 25 के पदाधिकारी व प्रकोष्ठ के 25 अधिकारियों के अतिरिक्त अन्य सहायक अधिकारी भी जुड़े रहे संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान डॉ. के. एम आमिश जी ने कहा की पार्टी पंजीकृत हेतु सभी आवश्यक गतिविधियों व प्रस्ताव को पूर्ण किया जा चुका है भारत निर्वाचन आयोग के माध्यम से बहुआयामी दल के नाम के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी जा चुकी हैं वही पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्रीमान मोबीन गाज़ी जी के माध्यम से पार्टी के मुख्य पदाधिकरियों के महत्वपूर्ण पदों के साथ पार्टी संविधान के अनुसार जिम्मेदारी पर ध्यान आकर्षित कराया गया पार्टी के राष्ट्रीय शिक्षक संघ प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमान काजिम अली जी शिक्षा के बजरी कारण परीक्षा में की जाने वाली दलाली नकल माफियाओं जैसी समस्याओं पर ज़मीनी समाधान के लिए ध्यान आकर्षित कराया साथ ही साथ पार्टी के वैज्ञानिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान मोहम्मद बाकर अली जी के माध्यम से देश में विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी की आवश्यकता महत्व को समझते हुए युवा पीढ़ी को स्किल रहित विकसित भारत के ग्राफ को आगे बढ़ाने के लिए ध्यान आकर्षित कराया गया ऑनलाइन माध्यम से मीटिंग में उपस्थित रहे पार्टी के राष्ट्रीय प्रभारी श्रीमान डॉक्टर कमलेश कुमार गौतम जी के माध्यम से समस्या का समाधान वैज्ञानिक दृष्टिकोण से हल कराने के सुझाव दिए गए वहीं पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमित कुमार जी के माध्यम से आगामी चुनाव 2027 में पार्टी के ऐसे पदाधिकारी युवाओं को चुनाव लड़ने हेतु सहभागिता की जाएगी जिनका क्रिमिनल रिकॉर्ड भ्रष्टाचार पारदर्शी रहा हो तथा विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यों में गतिविधियों की गई हों पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्रीमान धर्मेंद्र कुमार कसौधन जी के माध्यम से मीडिया देश के चौथे स्तंभ पिलर के महत्व और जिम्मेवारी के विशेष बिंदुओं पर जिम्मेवारियों का एहसास दिलाया गया है पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमान सैयद अजीम अहमद जी के माध्यम से सदस्यता अभियान को ध्यान में रखते हुए पार्टी कोष में उचित फंड मुहैया कराए जाने की वकालत की गई आदि उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त अन्य 10 प्रदेशों से भी महत्वपूर्ण पदाधिकारीगढ़ ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित रहे जिन्होंने अपने विचारों और बातों को देश लोकतंत्र संवैधानिक दायरे में लागू कराए जाने की बात की पार्टी ने ऐसा आश्वासन व भरोसा दिल आया है कि वह जल्द ही जमीनी स्तर पर अपने उद्देश्यों को पूर्ण करने के लिए कार्य कर रही है व करती रहेगी
लखीमपुर-खीरी पलिया उप नगर पालिका चुनाव की घोषणा
लखीमपुर-खीरी पलिया उप नगर पालिका चुनाव की घोषणा !पलिया कला पलिया नगर पालिका चेयरमैन उपचुनाव चुनाव आयोग ने पलिया नगर पालिका परिषद के उपचुनाव को लेकर की घोषणा 17 दिसंबर को होगा जारी किया नोटिफिकेशन जिसमें 28 नवंबर से 3 दिसंबर तक होगा नॉमिनेशन! 4 दिसंबर को होगी नॉमिनेशन फार्म की जांच 6 दिसंबर को पर्चा वापसी सुबह 11:00 बजे से 3:00 बजे तक होगी तो वही 6 दिसंबर को ही 3:00 के बाद से चुनाव चिन्ह किए जाएंगे आवंटित 17 दिसंबर को सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान व 19 दिसंबर को सुबह 8:00 से शुरू होगी मतगणना नोटिफिकेशन जारी होते ही कम समय मिलने के चलते प्रत्याशियों के तौर पर मन बना रहे लोगों में मची खलबली प्रदेश के चार जिले जिसमें प्रतापगढ़ बांदा चंदौली लखीमपुर खीरी में होना है नगर पालिका अध्यक्ष पद का उपचुनाव
दरोगा बनने की खुशी मे परिजनों ने दुर्गा जागरण कराकर किया विशाल भंडारे आयोजन
दरोगा बनने की खुशी मे परिजनों ने दुर्गा जागरण कराकर किया विशाल भंडारे आयोजन
-खीरी। तहसील गोला क्षेत्र के कस्बा अजान के रिटायर्ड टीचर राजेन्द्र प्रसाद यादव के सुपौत्र मयंक यादव का चयन पुलिस उप निरीक्षक (एस आई) के पद पर होने की खुशी मे मयक के बाबा ने दुर्गा मंन्दिर पर विशाल दुर्गा जागरण कराने के उपरांत ब्रहस्पतिवार को कन्या भोज के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। मालूम हो कि मयंक यादव की इस सफलता व गौरवमयी उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र मे खुशी की लहर है। मयक यादव के पिता मुकेश यादव डाक विभाग मे पोस्टमास्टर के पद पर गोला में कार्यरत है। मयक के पिता ने बताया कि मयक बचपन से ही मेधावी व होनहार रहा है। उनकी पढाई सेन्ट जान्स स्कूल गोला में कक्षा 1 से 12 तक की व बीटेक ए बी एस इन्जिनारिंग कालेज गाजियाबाद से किया। पढाई पूरी होने के बाद 6 महीने दिल्ली मे तैयारी की मयक पहली बार मे ही एस आई की परीक्षा पास कर ली इसके बाद मयक की ज्वाइनिंग 13/3/2023 मे हो गई। एस आई मयक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, दादा दादी, चाचा चाची, भाई बहन, समस्त गुरुजनों, शुभ चिंतको एव इष्ट मित्रों को दी। एस आई मयंक यादव ने कहा है कि किसी भी चीज को लक्ष्य लेकर चलने और गहन तैयारी करने से सफलता सुनिश्चित है। बिना लक्ष्य व कठोर परिश्रम के सफल होना मुश्किल है। इस मौके पर बाबा राजेन्द्र प्रसाद, मुकेश यादव, विनय यादव, अजय यादव, अरुन यादव,अक्षय यादव, अमित यादव, आवेश यादव, अजीत सिंह यादव, सुशील यादव, ब्रजकिशोर यादव, मुखिया यादव, अशीष यादव, राजकुमार,केशव श्रीवास्तव उमेश यादव, गुरु जी के डी सिह, सुनील कुमार सेठी सहित तमाम ग्राम वासी मौजूद रहे। -----------------------
महिला व बच्चों की सुरक्षा को लेकर खीरी पुलिस ने कसी कमर
महिला व बच्चों की सुरक्षा को लेकर खीरी पुलिस ने कसी कमर
विधायक रोमी साहनी ने तीन दिन पलिया आवास पर लगाया जनता दरबार, सुनी समस्याएं
*विधायक रोमी साहनी ने तीन दिन पलिया आवास पर लगाया जनता दरबार, सुनी समस्याएं और गरीबों को दी 60,000 साठ हजार रूपए की आर्थिक सहायता* ग्राम इब्राहिमपुरी कालोनी में मृतक मैनेजर निषाद पुत्र सुखलाल निषाद की पत्नी धर्मशिला को विधायक रोमी साहनी ने *10,000 दस हजार रूपए* की नगद आर्थिक मदद दी, पलिया के सुरेन्द्र कुमार को इलाज के लिए दिए *8000 आठ हजार रूपए,* विजय वर्मा को भी इलाज के लिए दिए *6000 छः हजार रूपए*,ग्राम कुकरा की छोटी बिटिया पत्नी मोहर सिंह उर्फ पप्पू को *5000पांच हजार रूपए* की मदद दी, पलिया समीर खान को दिए *5000 पांच हजार रूपए,* मनमोहन राय को विधायक रोमी साहनी ने दिए *5000 पांच हजार रूपए*,सुनीता देवी पत्नी विजय शंकर ग्राम पूरनपुरवा ग्रामसभा पटीहन को पति के इलाज के लिए दी *5000, पांच हजार रूपए* की आर्थिक सहायता, बांकेगंज के नरेन्द्र गौतम को दिए *4000 चार हजार रूपए,* ग्राम भावानीगंज की पारुल श्रीवास्तव को फीस के लिए दिए *2000 दो हजार रूपए,* प्रभादेवी रंगरेजान पलिया, रामासरे गजरौरा,मीरा देवी पलिया, अनारा देवी ऐंठपुर, राजेन्द्र गिरधारपुरी, लालता प्रसाद ग्राम बिहारीपुरवा,नीतू देवी पत्नी अनूप पलिया, अंजुमन पत्नी इमदाद पलिया, शबनम बानो, बसंती पलिया सुमन सहित अन्य गरीब जरुरतमंदो को विधायक रोमी साहनी ने दी आर्थिक सहायता
थाना खीरी ओयलपुलिस द्वारा, दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के अभियोग में वांछित अभियुक्त अनुज पुत्र प्रभुदयाल को गिरफ्तार किया गया
*थाना खीरी ओयलपुलिस द्वारा, दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के अभियोग में वांछित अभियुक्त अनुज पुत्र प्रभुदयाल को गिरफ्तार किया गया * पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 31.08.2024 को थाना खीरी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 380/24 धारा 333/64/115(2) बीएनएस व ¾ पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त अनुज पुत्र स्व0 प्रभुदयाल निवासी ग्राम बरतेर ऑयल थाना व जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- अनुज पुत्र स्व0 प्रभुदयाल निवासी ग्राम बरतेर ऑयल थाना व जनपद खीरी आपराधिक इतिहास- मु0अ0सं0 0380/2024 धारा 333/64/115(2) भारतीय न्याय संहिता व 3/4 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधि0 2012 थाना खीरी गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- 1-उ0नि0 श्री अरूण कुमार सिंह 2-का0 शिवा सिंह 3-का0 पंकज निर्मल
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने जिला चिकित्सालय ओयल का औचक निरीक्षण
लखीमपुर- आज डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने जिला चिकित्सालय ओयल का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया इमरजेंसी, ओपीडी, विभिन्न वार्डों, किचन का निरीक्षण के बाद मरीजों से अस्पताल से मिलने वाली नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं, भोजन,ओपीडी सेवा, दवाइयां की जानकारी ली सूत्रों के मुताबिक डीएम सुबह 8.30 बजे जिला अस्पताल पहुंच गई थी, इस दौरान कई कर्मचारी अनुपस्थित भी मिले हैं- सूत्र
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारी ने सौंपा ज्ञापन
शाहजहांपुर आज राष्ट्रीय किसान मज़दूर संगठन के ज़िला अध्यक्ष सरवन सिंह एवं तहसील अध्यक्ष मास्टर उमाशंकर गंगवार के नेतृत्व में जनपद शाहजहांपुर के सभी पदाधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को लेकर ज़िलाधिकारी शाहजहापुर को ज्ञापन सौंपा। जिसमे ज़िले में आई बाढ़ से किसानों की गन्ना एवं धान की फसल बर्बाद हुई। उसका सर्वे करवाकर मुआवजा जारी किया जाये। 1- जिस गन्ना किसान का गन्ना सूखकर ख़राब हो गया सर्वे करवाकर किसान को 1 लाख रुपए प्रति एकड़ का मुआवजा दिया जाए। 2- जिस किसान की धान की फसल बाढ़ से डूबकर ख़राब हो गई उनको सर्वे करवाकर 50 हज़ार रुपए प्रति एकड़ का मुआवजा दिया जाए। 3- आवारा जानवरो को पकड़कर गौशाला में पहुँचाया जाये, जिससे की किसान की फसल का कोई नुक़सान ना हों। मुआवजा किसानों को जल्दी से जल्दी दिया जाये,जिससे किसानों को कुछ राहत मिल सके, किसान अपने बच्चो की फ़ीस जमा कर सके, और अपने परिवार की परवरिश कर सके। राष्ट्रीय किसान मज़दूर संगठन ज़िंदाबाद राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह जी ज़िंदाबाद
सड़क दुर्घटना में कांवरिया की हुई मौत मौके पर भारी पुलिस पर*
लोकेशन: मोहम्मदी लखीमपुर खीरी इनपुट: शिवम दिक्षित *सड़क दुर्घटना में कांवरिया की हुई मौत मौके पर भारी पुलिस पर* कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र के भीखमपुर गांव में सड़क दुर्घटना में कांवड़िए की मौत , स्थानीय पुलिस मौके पर केवलपुरवा गांव के पास डबल ट्रॉली पर सवार कावड़िये की ट्रैक्टर ट्राली से गिरकर हुई मौत साथियों में मची चीख पुकार मामले की गंभीरता को देखते हुए मोहम्मदी पुलिस व गोला पुलिस गोला एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता भी पहुंचे और कांवरिया को समझाने बुझाने में जुटे हुए
सीएमएस नें की जिला पुरुष चिकित्सालय एमसीएच विंग ओयल में स्टाफ नर्सो के साथ महत्वपूर्ण बैठक
सीएमएस नें की जिला पुरुष चिकित्सालय एमसीएच विंग ओयल में स्टाफ नर्सो के साथ महत् वपूर्ण बैठक