जहानाबाद में RCH, Kilkari एवं Mobile Academy पर उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन
जहानाबाद, सिविल सर्जन की अध्यक्षता में जिले के स्वास्थ्य प्रबंधकों, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरकों एवं प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायकों के लिए RCH, Kilkari एवं Mobile Academy विषय पर उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की उपयोगिता पर विस्तृत चर्चा की गई।
गर्भवती महिलाओं के लिए Kilkari कार्यक्रम का लाभ
सहयोगी संस्थान ARMAAN के राज्य प्रतिनिधि जेवियर ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित Kilkari कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां भेजी जाती हैं। इसमें गर्भावस्था से लेकर प्रसव उपरांत एक वर्ष तक की आहार, टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच और नवजात देखभाल संबंधी जानकारियां शामिल हैं। इस पहल का उद्देश्य मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में सुधार करना है।
RCH पोर्टल एवं ANMOL ऐप की भूमिका
जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी चंद्रशेखर ने बताया कि RCH पोर्टल पर ANMOL ऐप के माध्यम से गर्भवती महिलाओं, बच्चों और योग्य दंपतियों की स्वास्थ्य सेवाओं को नियमित रूप से अपडेट करना आवश्यक है। इससे जनसंख्या नियंत्रण के प्रयासों को बल मिलेगा और उच्च जोखिम वाली गर्भावस्थाओं की पहचान कर सुरक्षित संस्थागत प्रसव को सुनिश्चित किया जा सकेगा।
Mobile Academy के माध्यम से ASHA कार्यकर्ताओं का डिजिटल प्रशिक्षण
ARMAAN के जिला प्रतिनिधि ने बताया कि Mobile Academy कार्यक्रम के तहत ASHA कार्यकर्ताओं को उनके मोबाइल नंबर के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। जिले में अब तक 70% ASHA कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण प्राप्त कर सर्टिफिकेट प्राप्त कर लिया है, जबकि HULASHGANJ प्रखंड की सभी ASHA कार्यकर्ताओं ने 100% प्रशिक्षण पूरा कर लिया है।सिविल सर्जन ने HULASHGANJ प्रखंड की टीम को ASHA कार्यकर्ताओं के 100% प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए सम्मानित किया। साथ ही, उन्होंने अन्य सभी प्रखंडों को मार्च 2025 तक 100% लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए।इस कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य समिति के जिला सामुदायिक उत्प्रेरक धीरज कुमार, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट आलोक कुमार, डाटा मैनेजमेंट यूनिट के प्रमोद कुमार, पीरामल स्वास्थ्य की श्रेया सिन्हा, अरमान संस्था के रवि कुमार सहित कई स्वास्थ्य अधिकारी एवं विशेषज्ञ उपस्थित रहे।




जहानाबाद, बिहार राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. प्रवीण दीपक के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना, एस. एस. कॉलेज, जहानाबाद के स्वयंसेवकों ने जहानाबाद विकास समिति के सहयोग से शहर के स्वच्छता की स्थिति पर एक रिपोर्ट तैयार की है, जिसमें जहानाबाद नगर क्षेत्र में कचरे के ढेर और दरधा नदी में घरेलू अपशिष्टों के निस्तारण की स्थिति पर रिपोर्टिंग की गयी है। यह रिपोर्ट शहर की सफाई व्यवस्था और पर्यावरण की स्थिति को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त करती है। रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि जहानाबाद शहर में कई स्थानों पर लम्बे समय तक कचरे का ढेर जमा रहता है, इकठ्ठा होते रहता है, और फिर बाद में उसका सफाई कर्मियों के द्वारा निस्तारण होता है। ये ढेर आबादी के साथ होने के कारण न केवल शहर की सुंदरता प्रभावित कर रही है, बल्कि सार्वजनिक स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर डालने की संभावना पैदा करती है। हालाँकि स्थानीय नागरिकों के द्वारा नगर निगम के द्वारा कराये जा रहे कूड़ा उठान के प्रति ख़ुशी व्यक्त की गयी है, तथा शहर की सफाई पर संतोष व्यक्त किया गया है। सर्वेक्षण के दौरान ये पाया गया कि पूर्वी गाँधी मैदान के दक्षिणी छोर पर, महिला थाना के पास तथा राजा बाजार में जहानाबाद कॉलेज, जहानाबाद के पास अक्सर कूड़ा जमा रहता है, तथा उस जगह पर अक्सर बदबू भी देता है। सर्वेक्षण के दौरान हॉस्पिटल मोड़ पर दरधा पुल के पास चिकित्सकीय अपशिष्ट भी बिखरा हुआ मिला। स्थानीय लोगों से बात करने पर पता चला कि यहाँ अक्सर चिकित्सकीय अपशिष्ट फ़ेंक दिया जाता है। चिकित्सकीय अपशिष्टों का इस तरह से निस्तारण आबादी के लिए ये एक गंभीर समस्या पैदा कर रहा है, जिसपर प्रशासन के द्वारा उचित कदम उठाने की जरूरत है। इसके अलावा, दरधा नदी के किनारे पर विभिन्न स्थानों पर घरेलू अपशिष्टों का निस्तारण भी हो रहा है, जिससे नदी के जल में प्रदूषण उच्चतम स्तर पर है जो कि आबादी के लिए, तथा नदी के जलीय पारिस्थितिकी पर गंभीर संकट पैदा कर रहा है। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों और जहानाबाद विकास समिति ने इस रिपोर्ट के माध्यम से स्थानीय प्रशासन और नागरिकों से अपील की है कि वे इस गंभीर समस्या पर त्वरित ध्यान दें। उन्होंने सफाई व्यवस्था को और मजबूत करने, कचरे के संग्रहण और निस्तारण की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने, तथा दरधा नदी में घरेलू अपशिष्टों के बहाव को रोकने के लिए उचित कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया है , जिसमें सिवरेज सिस्टम को दुरुस्त करने की बात भी कही गई है। समिति का यह भी मानना है कि यह केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि नागरिकों को भी इस दिशा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. प्रवीण दीपक के अनुसार इस स्वच्छता सर्वेक्षण का उद्देश्य स्थानीय लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना है, तथा सामुदायिक सेवा की भावना को बढ़ाना है ताकि स्थानीय नागरिक स्वच्छता के प्रति खुद पहल करे। इस दौरान एस. एस. कॉलेज, जहानाबाद के पूर्व प्रभारी प्राचार्य प्रो. कृष्णा नन्द की भी उपस्थिति रही। उन्होंने कहा कि एस. एस. कॉलेज पठन-पाठन के अलावा अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभाते आ रहा है, आज का ये कार्यक्रम उसी कड़ी का एक हिस्सा है। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपने आस-पास के जगहों के साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की। इस मौके पर जहानाबाद विकास समिति के ललित पाठक, देवांशु कुमार, एवं पंकज कुमार की विशेष उपस्थिति रही।


जहानाबाद, 19 जनवरी 2025 – सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत जिला परिवहन पदाधिकारी राहुल कुमार की अध्यक्षता में 18 जनवरी को सड़क सुरक्षा, चालन विनियमन एवं नए मोटर वाहन अधिनियम को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
Jan 28 2025, 18:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.1k