डीएवी पब्लिक स्कूल, जहानाबाद में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया
जहानाबाद: डीएवी पब्लिक स्कूल, जहानाबाद में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ध्वजारोहण, राष्ट्रगान और वंदे मातरम् के गान से पूरा विद्यालय प्रांगण देशभक्ति के रंग में रंग गया।
मुख्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. चंद्रभूषण शर्मा, पूर्व प्राचार्य, एस.एस. कॉलेज, जहानाबाद, और विशिष्ट अतिथि सुश्री सुकृति कुमारी, 32वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा की द्वितीय टॉपर, ने समारोह की शोभा बढ़ाई। विद्यालय के प्राचार्य के.के. पांडेय ने सभी अतिथियों का स्नेहपूर्ण स्वागत किया और अपने संबोधन में गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।
छात्र-छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुतियां
विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और प्रेरणादायक भाषणों से कार्यक्रम को यादगार बना दिया। प्रस्तुतियों में अंग्रेजी एवं हिंदी भाषण, कत्थक नृत्य, गिटार वादन, लोक नृत्य और देशभक्ति नाट्य प्रस्तुतियां शामिल थीं। नन्हे बच्चों द्वारा प्रस्तुत "आई लव माई इंडिया" कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।
प्रतिभा सम्मान समारोह
इस अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय की पूर्व छात्रा सुश्री सुकृति कुमारी को बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत और लगन से अपने लक्ष्य प्राप्त करने की प्रेरणा दी।
मुख्य अतिथि का संबोधन
मुख्य अतिथि डॉ. चंद्रभूषण शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा, "गणतंत्र दिवस हमें हमारे कर्तव्यों और अधिकारों की याद दिलाता है। अनुशासन और नैतिक मूल्यों का पालन ही देश की प्रगति का आधार है।"
समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम का संचालन श्री चितरंजन कुमार एवं सुश्री जया दुबे ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती एन. भारती ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन शांति पाठ के साथ हुआ, जिसमें सभी ने देश की समृद्धि और उन्नति की कामना की।
Jan 27 2025, 19:59