डीएवी पब्लिक स्कूल, जहानाबाद में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया
जहानाबाद: डीएवी पब्लिक स्कूल, जहानाबाद में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ध्वजारोहण, राष्ट्रगान और वंदे मातरम् के गान से पूरा विद्यालय प्रांगण देशभक्ति के रंग में रंग गया।
मुख्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. चंद्रभूषण शर्मा, पूर्व प्राचार्य, एस.एस. कॉलेज, जहानाबाद, और विशिष्ट अतिथि सुश्री सुकृति कुमारी, 32वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा की द्वितीय टॉपर, ने समारोह की शोभा बढ़ाई। विद्यालय के प्राचार्य के.के. पांडेय ने सभी अतिथियों का स्नेहपूर्ण स्वागत किया और अपने संबोधन में गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।
छात्र-छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुतियां
विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और प्रेरणादायक भाषणों से कार्यक्रम को यादगार बना दिया। प्रस्तुतियों में अंग्रेजी एवं हिंदी भाषण, कत्थक नृत्य, गिटार वादन, लोक नृत्य और देशभक्ति नाट्य प्रस्तुतियां शामिल थीं। नन्हे बच्चों द्वारा प्रस्तुत "आई लव माई इंडिया" कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।
प्रतिभा सम्मान समारोह
इस अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय की पूर्व छात्रा सुश्री सुकृति कुमारी को बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत और लगन से अपने लक्ष्य प्राप्त करने की प्रेरणा दी।
मुख्य अतिथि का संबोधन
मुख्य अतिथि डॉ. चंद्रभूषण शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा, "गणतंत्र दिवस हमें हमारे कर्तव्यों और अधिकारों की याद दिलाता है। अनुशासन और नैतिक मूल्यों का पालन ही देश की प्रगति का आधार है।"
समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम का संचालन श्री चितरंजन कुमार एवं सुश्री जया दुबे ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती एन. भारती ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन शांति पाठ के साथ हुआ, जिसमें सभी ने देश की समृद्धि और उन्नति की कामना की।



जहानाबाद, बिहार राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. प्रवीण दीपक के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना, एस. एस. कॉलेज, जहानाबाद के स्वयंसेवकों ने जहानाबाद विकास समिति के सहयोग से शहर के स्वच्छता की स्थिति पर एक रिपोर्ट तैयार की है, जिसमें जहानाबाद नगर क्षेत्र में कचरे के ढेर और दरधा नदी में घरेलू अपशिष्टों के निस्तारण की स्थिति पर रिपोर्टिंग की गयी है। यह रिपोर्ट शहर की सफाई व्यवस्था और पर्यावरण की स्थिति को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त करती है। रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि जहानाबाद शहर में कई स्थानों पर लम्बे समय तक कचरे का ढेर जमा रहता है, इकठ्ठा होते रहता है, और फिर बाद में उसका सफाई कर्मियों के द्वारा निस्तारण होता है। ये ढेर आबादी के साथ होने के कारण न केवल शहर की सुंदरता प्रभावित कर रही है, बल्कि सार्वजनिक स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर डालने की संभावना पैदा करती है। हालाँकि स्थानीय नागरिकों के द्वारा नगर निगम के द्वारा कराये जा रहे कूड़ा उठान के प्रति ख़ुशी व्यक्त की गयी है, तथा शहर की सफाई पर संतोष व्यक्त किया गया है। सर्वेक्षण के दौरान ये पाया गया कि पूर्वी गाँधी मैदान के दक्षिणी छोर पर, महिला थाना के पास तथा राजा बाजार में जहानाबाद कॉलेज, जहानाबाद के पास अक्सर कूड़ा जमा रहता है, तथा उस जगह पर अक्सर बदबू भी देता है। सर्वेक्षण के दौरान हॉस्पिटल मोड़ पर दरधा पुल के पास चिकित्सकीय अपशिष्ट भी बिखरा हुआ मिला। स्थानीय लोगों से बात करने पर पता चला कि यहाँ अक्सर चिकित्सकीय अपशिष्ट फ़ेंक दिया जाता है। चिकित्सकीय अपशिष्टों का इस तरह से निस्तारण आबादी के लिए ये एक गंभीर समस्या पैदा कर रहा है, जिसपर प्रशासन के द्वारा उचित कदम उठाने की जरूरत है। इसके अलावा, दरधा नदी के किनारे पर विभिन्न स्थानों पर घरेलू अपशिष्टों का निस्तारण भी हो रहा है, जिससे नदी के जल में प्रदूषण उच्चतम स्तर पर है जो कि आबादी के लिए, तथा नदी के जलीय पारिस्थितिकी पर गंभीर संकट पैदा कर रहा है। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों और जहानाबाद विकास समिति ने इस रिपोर्ट के माध्यम से स्थानीय प्रशासन और नागरिकों से अपील की है कि वे इस गंभीर समस्या पर त्वरित ध्यान दें। उन्होंने सफाई व्यवस्था को और मजबूत करने, कचरे के संग्रहण और निस्तारण की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने, तथा दरधा नदी में घरेलू अपशिष्टों के बहाव को रोकने के लिए उचित कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया है , जिसमें सिवरेज सिस्टम को दुरुस्त करने की बात भी कही गई है। समिति का यह भी मानना है कि यह केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि नागरिकों को भी इस दिशा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. प्रवीण दीपक के अनुसार इस स्वच्छता सर्वेक्षण का उद्देश्य स्थानीय लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना है, तथा सामुदायिक सेवा की भावना को बढ़ाना है ताकि स्थानीय नागरिक स्वच्छता के प्रति खुद पहल करे। इस दौरान एस. एस. कॉलेज, जहानाबाद के पूर्व प्रभारी प्राचार्य प्रो. कृष्णा नन्द की भी उपस्थिति रही। उन्होंने कहा कि एस. एस. कॉलेज पठन-पाठन के अलावा अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभाते आ रहा है, आज का ये कार्यक्रम उसी कड़ी का एक हिस्सा है। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपने आस-पास के जगहों के साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की। इस मौके पर जहानाबाद विकास समिति के ललित पाठक, देवांशु कुमार, एवं पंकज कुमार की विशेष उपस्थिति रही।


जहानाबाद, 19 जनवरी 2025 – सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत जिला परिवहन पदाधिकारी राहुल कुमार की अध्यक्षता में 18 जनवरी को सड़क सुरक्षा, चालन विनियमन एवं नए मोटर वाहन अधिनियम को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जहानाबाद, बिहार – बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड कार्यालय परिसर में एकल यूज प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन स्काउट-गाइड के कैडेट्स ने किया।
Jan 27 2025, 19:59
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k