डॉ0 आर के पाण्डेय सीएफओ कमिश्नरेट प्रयागराज को 26 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति मेडल दिया गया
गुफरान खान
प्रयागराज|17वर्ष 2021 अप्रैल से कमिश्नरेट प्रयागराज में घटित बड़े अग्निकांडों में फायर सर्विस प्रयागराज द्वारा डॉ0 राजीव कुमार पाण्डेय सीएफओ, कमिश्नरेट के नेतृत्व में प्रभावी कार्यवाही एवं उत्कृष्ट , सराहनीय कार्यों विवरण 17-04-2021 बादशाही मंडी (इलेक्ट्रिक मार्केट)जानसेनगंज प्रयागराज में घटित अग्निकांड पर 05 व्यक्तियों को जो कि आग में घिरे हुए थे फायर सर्विस टीम द्वारा भवन के तीसरी मंजिल से एक्सटेंशन लैडर से सुरक्षित उतारा गया।
जिसमें एक विकलांग महिला भी रही 28-04-2021 को मोहक अस्पताल चौराहा सीवर में फंसे 03 व्यक्तियों को सुरक्षित जीवित बाहर निकाला गया । 01-05-2021 को भारतीय स्टेट बैंक राजापुर प्रयागराज में घटित अग्निकांड भवन में फंसे 07 व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।दिनांक 28-06-2021 को इंदिरा भवन सिविल लाइन प्रयागराज मे घटित अग्निकांड में कई व्यक्तियों को बचाया गया।दिनांक 25-08-2021 को द्वारिका भवन बैंक ऑफ़ बड़ोदा जार्जटाउन प्रयागराज में घटित अग्निकांड में फायर सर्विस टीम द्वारा अत्यंत सूझबूझ एवं अथक परिश्रम से बैंक के संपूर्ण करेंसी चेस्ट को सुरक्षित बचाया गया।
15-12-2021 को मां भगवती मदर एवं चाइल्ड केयर सेंटर कचहरी रोड प्रयागराज में घटित अग्निकांड पर आग में फंसे 09 व्यक्तियों को बाहर निकाला गया। 02-01-2022 को प्रदीप ट्रेडर्स धूमनगंज प्रयागराज में घटित भीषण अग्निकांड में भवन के अंदर फंसे 08 व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
दिनांक 14-01-2022 को संगम लिंक अपार्टमेंट बाघम्बरी गद्दी अल्लापुर प्रयागराज में घटित अग्निकांड में फंसे 09 व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। दिनांक 02-05-2022 को विकास भवन प्रयागराज में घटित अग्निकांड पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए जनधन की रक्षा की गई।दिनांक 17-07-2022 को कार्यालय महाधिवक्ता भवन (अंबेडकर भवन) उच्च न्यायालय इलाहाबाद में घटित भीषण अग्निकांड पर लगभग 11:30 घंटे, 20 फायर टेंडर की सहायता से रिले पंपिंग करके लगातार फायर फाइटिंग की प्रभावी कार्यवाही संपन्न की गई।
दिनांक 01-04-2023 को नेहरू काम्प्लेक्स चौक में लगी भीषण अग्निकांड में जनजीवन की रक्षा की गई अगल-बगल की दुकानों को सुरक्षित बचाया गया। दिनांक 24-04-2024 को रुद्राक्ष टावर में म्योहाल चौराहा पर आग लगी थी जिसमें डोमिनोज पिज़्ज़ा में पांच व्यक्ति और संस्कृति आईएएस की कोचिंग सेंटर से 50 बच्चों को सुरक्षित बचाया गया । दिनांक 01-05-2024 होटल मंदिरम साउथ मलाका के बेसमेंट में आग लगी थी जिसमें द्वितीय तल पर फंसे 12 व्यक्तियों कोसुरक्षित बचाया गया। दिनांक 19 - 01- 2025 को महाकुंभ मेला क्षेत्र में गीता प्रेस सेक्टर 19 के टेंटो में लगी भीषण अग्निकांड में अग्निशमन महाकुंभ मेला के साथ अपेक्षित सहयोग प्रदान करते हुए अग्निशमन कार्य त्वरित कार्यवाही करते हुए संपादित किया गया जिसमें कोई जनहानि नहीं हुई|
Jan 27 2025, 19:53