राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन
![]()
जहानाबाद, 23 जनवरी 2025 नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सेवा विभाग द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संघ के दर्जनों स्वयंसेवकों ने रक्तदान कर समाजसेवा की मिसाल पेश की।
संघ के नगर कार्यवाह शिवमूर्ति जी ने इस अवसर पर कहा, "रक्तदान, जीवनदान है। जब भी समाज में कोई अप्रत्याशित घटना या आपदा आती है, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक निस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं देते हैं।"
28वीं बार रक्तदान कर दिया समाजसेवा का संदेश
नगर सह व्यवस्था प्रमुख ने अपने जीवन का 28वीं बार रक्तदान कर इस पुनीत कार्य को जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि रक्तदान से जरूरतमंदों की सहायता करना किसी भी अन्य सेवा से अधिक महत्वपूर्ण और संतोषजनक है।
स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग
कार्यक्रम के संयोजक एवं नगर प्रचार प्रमुख ओम प्रकाश ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में बादल कुमार, निशांत कुमार, नगर सह कार्यवाह विवेकानंद कुमार, सुशील कुमार, बलिराम कुमार, आदित्य कुमार, विजय कुमार, हरीश कुमार, श्रीनिवास, आनंद कुमार सहित कई स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया।
रक्तदान जागरूकता अभियान का लिया संकल्प
इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लिया। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि इस तरह के आयोजन लोगों को रक्तदान के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं और समय पर जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराने में सहायक होते हैं।
कार्यक्रम का समापन सेवा और समर्पण के संकल्प के साथ
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रहित में सेवा और समर्पण के संकल्प के साथ किया गया। संघ के इस प्रयास की नगरवासियों ने सराहना की और अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।




जहानाबाद, 19 जनवरी 2025 – सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत जिला परिवहन पदाधिकारी राहुल कुमार की अध्यक्षता में 18 जनवरी को सड़क सुरक्षा, चालन विनियमन एवं नए मोटर वाहन अधिनियम को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जहानाबाद, बिहार – बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड कार्यालय परिसर में एकल यूज प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन स्काउट-गाइड के कैडेट्स ने किया।
जहानाबाद जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड और गिरते तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा के लिए एक अहम कदम उठाया है। जिलाधिकारी अलंकृता पांडे ने भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 163 के तहत आदेश जारी करते हुए कहा कि जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और कोचिंग संस्थानों में कक्षा 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 18 जनवरी 2025 तक रोक रहेगी।
जहानाबाद: कार्यकर्ता संवाद यात्रा के तहत जहानाबाद पहुंचे प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव कार्यकर्ताओं की हाल-चाल ले रहे थे। इसी बीच पूर्व पूर्व जिला पार्षद व पार्टी नेत्री संजू कोहली बड़ी संख्या में महिलाओं की टोली के साथ तेजस्वी के पास पहुंची। तेजस्वी से मुलाकात के बाद कोहली ने कहा कि जिस तरह से माई बहिन योजना की बात हमारे नेता कर रहे हैं उससे महिलाओं का उत्साह काफी बढा है। उन्होंने कहा कि 17 महीने के शासनकाल में तेजस्वी ने यह साबित कर दिया है कि वह जो कहते हैं वही करते हैं। ऐसे में आधी आबादी उनके वादों पर पूरी तरह से भरोसा कर रही है। कोहली ने कहा कि मुलाकात के दौरान हमारे नेता तेजस्वी द्वारा यह निर्देश दिया गया कि हमारे कार्य योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि हम लगातार महिलाओं से मिलकर अपने नेता के विचारों को रख रहे हैं। इस बार आधी आबादी ने यह तय किया है कि तेजस्वी प्रसाद को मुख्यमंत्री बनना है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी प्रसाद के मुख्यमंत्री बनने से ही बिहार की महिलाओं का कल्याण होगा। रोजगार देने वाले तेजस्वी हर एक क्षेत्र में बेहतर काम करेंगे।
Jan 27 2025, 16:16
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.9k