राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन
जहानाबाद, 23 जनवरी 2025 नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सेवा विभाग द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संघ के दर्जनों स्वयंसेवकों ने रक्तदान कर समाजसेवा की मिसाल पेश की।
संघ के नगर कार्यवाह शिवमूर्ति जी ने इस अवसर पर कहा, "रक्तदान, जीवनदान है। जब भी समाज में कोई अप्रत्याशित घटना या आपदा आती है, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक निस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं देते हैं।"
28वीं बार रक्तदान कर दिया समाजसेवा का संदेश
नगर सह व्यवस्था प्रमुख ने अपने जीवन का 28वीं बार रक्तदान कर इस पुनीत कार्य को जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि रक्तदान से जरूरतमंदों की सहायता करना किसी भी अन्य सेवा से अधिक महत्वपूर्ण और संतोषजनक है।
स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग
कार्यक्रम के संयोजक एवं नगर प्रचार प्रमुख ओम प्रकाश ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में बादल कुमार, निशांत कुमार, नगर सह कार्यवाह विवेकानंद कुमार, सुशील कुमार, बलिराम कुमार, आदित्य कुमार, विजय कुमार, हरीश कुमार, श्रीनिवास, आनंद कुमार सहित कई स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया।
रक्तदान जागरूकता अभियान का लिया संकल्प
इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लिया। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि इस तरह के आयोजन लोगों को रक्तदान के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं और समय पर जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराने में सहायक होते हैं।
कार्यक्रम का समापन सेवा और समर्पण के संकल्प के साथ
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रहित में सेवा और समर्पण के संकल्प के साथ किया गया। संघ के इस प्रयास की नगरवासियों ने सराहना की और अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।
Jan 27 2025, 16:16