रिज्क में बरकत को घर घर हुई इमाम जाफरे सादिक की नज्र
गुफरान खान
प्रयागराज । इस्लामिक माह रजब उल मुरज्जब की बाईसवीं पर शहर भर के विभिन्न मुस्लिम इलाकों में सुबहा से लोगों का एक दूसरे के घरों में जाकर नज्र ए इमाम जाफरे सादिक में शरीक होने का सिलसिला चलता रहा।हलाल रिज्क में बरकत को रवायत के मुताबिक सुबहा फजिर की नमाज के बाद पाक बर्तनों में सूजी मैदा दूध चीनी से मिश्रित खस्ता व मीठी टिकया के साथ मैदे की पूरी ,मीठाई ,खीर ,फल ,
सूखा मेवा आदि को सजा कर नजरें सादिक दिलाई गई।सुबहा से शाम तक लोगों का एक दूसरे के घरों में जाकर नज्र का चखना और रिज्क में बरकत सेहत मुल्क में अमनो अमान और हर बला से महफूज रखने की दूआ मांगी गई।दरियाबाद ,करैली ,रानी मण्डी ,शाहगंज ,दायरा शाह अजमल ,बख्शी बाजार ,रौशन बाग चक जीरो रोड ,बरनतला ,शाहनूर अली गंज ,समदाबाद ,हसन मंजिÞल सहित शहर के आस पास के ग्रामीण इलाकों में भी अकीदत व ऐहतेराम के साथ नज्र ए सादिक दिलाई गई।
मौलाना कल्बे आब्दी ने कहा जमाने भर के लिए दावते तआॅम करो ,नियाज ए जाफरे सादिक का ऐहतेमाम करो ।लिबास ए इश्क ओ मोअद्दत पहन के दुनिया में ,अली के चाहने वालों का ऐहतेराम करो ।रौशन बाग खुशनूद रजा के आवास पर मौलाना शहरयार हुसैन की कयादत में नज्रे सादिक दिलाई गई।वहीं मौलाना जवादुल हैदर रिजवी, मौलाना रजी हैदर रिजवी मौलाना आमिरुर रिजवी मौलाना अम्मार जैदी मौलाना इरफान जैदी ,मौलाना रजा अब्बास जैदी आदि के द्वारा जगहां जगहां नजर ओ नियाज दी गई।इस मौके पर खुशनूद रजा रिजवी , शफकत अब्बास पाशा ,रौनक सफीपुरी ,हसन नकवी ,नजीब इलाहाबादी ,अजादार हुसैन ,सैय्यद मोहम्मद अस्करी , रिजवान जव्वादी ,मकसूद रिजवी ,शाहिद प्रधान ,जामिन हसन ,अली रिजवी आदि के द्वारा भी अपने घरों पर नज्र ए जाफरे सादिक दिलाई गई तथा मन्नत व मुराद की खातिर दुआ की गई ।
Jan 27 2025, 09:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
13.5k