उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगणों को डीपीपी ने दिए गए मेडलों से नवाजा
गोण्डा। 76 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में भव्य समारोह का आयोजन किया गया जहां पर विभिन्न स्कूलों से आये छात्र/छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त देवीपाटन मण्डल शशि भूषण लाल सुशील द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में उ0नि0 उदय नरायण तिवारी व मु0आ0स0पु0 सुरेश चन्द्र को सेवा अभिलेख के आधार पर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश का ‘’प्रशंसा चिन्ह सिल्वर’’ प्रदान किया गया।
उत्कृष्ठ कार्य करने वाले नागरिक पुलिस के 30 ( संदीप पाण्डेय संयुक्त निदेशक अभियोजन, अशोक कुमार सिंह विशेष लोक अभियोजक, सुनील कुमार मिश्रा विशेष लोक अभियोजक, नि0 पवन कुमार वर्मा निरीक्षक प्रज्ञान, नि0 मनोज कुमार राय (जनपद श्रावस्ती तत्कालीन प्र0नि0 थाना नवाबगंज), नि0 राकेश कुमार सिंह प्रतिसार निरीक्षक, नि0 राजेश कुमार प्रभारी आईजीआरएस, उ0नि0 गोपाल सिंह चौकी प्रभारी खोरहंसा, उ0नि0 जगदम्बा गुप्ता प्रभारी यातायात, मु0आ0प्रो0 स्वामीनाथ स्टोर प्रभारी, आ0 अरूण कुमार गौड़, आ0 प्रवीन चन्द्र आर्य, म0आ0 सन्ध्या चौरसिया अभियोजन शाखा, आ0 हरिओम टण्डन, आ0 आलोक सविता साइबर सेल, नि0 पान कुमार आर0आई0 रेडियों, मु0आ0 अतुल सिंह थाना वजीरगंज, आ0 राजू चौहान थाना को0देहात, मु0आ0 सुनील कुमार पेशी श्रेष्ठ, मु0आ0 शहजाद अली पेशी अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, मु0आ0विश्वकर्मा पेशी अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी, मु0आ0 सत्यदेव मौर्या पेशी क्षेत्राधिकारी मनकापुर, आरक्षी संजय सिंह पेशी क्षेत्राधिकारी सदर, आ0 अमित कुमार गौड यू0पी0 112, महिला आरक्षी मोनिका गुप्ता मिशन शक्ति/डब्लूसीएसओ, आ0 रमेश कुमार गिरि वी0आई0पी0 सेल, हे0आपरेटर श्रीराम सिंह रेडियो शाखा, मु0आ0 अमित पाठक, आ0अमितेश सिंह सर्विलांस सेल, आ0 मोहन मुरारी शर्मा मीडिया सेल) पुलिस अधि0/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा थाना नवाबंगज क्षेत्रान्तर्गत हुई 4 वर्षीय बच्ची की हत्या के सम्बन्ध में वादी मुकदमा विष्णु गुप्ता पुत्र देवता प्रसाद निवासी ग्राम फतेहपुर थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Jan 26 2025, 18:34