धनंजय सिंह के नेतृत्व में निकला तिरंगा यात्रा

दिलीप उपाध्याय

संत कबीर नगर/ खलीलाबाद । राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश के केंद्रीय कार्यकारिणी के निर्देश के अनुपालन में जनपद शाखा संत कबीर नगर के जनपद अध्यक्ष धनंजय सिंह के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा सहयोग सदन कार्यालय से बैंक चौराहा खलीलाबाद व बैंक चौराहे से सहयोग सदन तक तिरंगा यात्रा निकाली गई ।

जनपद अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि यह तिरंगा यात्रा ऊर्जा विभाग के निजीकरण के विरुद्ध एक सांकेतिक यात्रा है गणतंत्र दिवस के अवसर पर शांतिपूर्ण ढंग से अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करते हुए संगठन के समस्त सदस्यों ने ऊर्जा क्षेत्र में प्रबंधन द्वारा किए जा रहे हैं निजीकरण के प्रयासों का हर स्तर पर विरोध करने का संकल्प लिया तथा साथ ही निजीकरण से आम जनमानस को होने वाले नुकसान की ओर जनता का ध्यान आकृष्ट करने का प्रयास किया ।

इस तिरंगा यात्रा में जनपद के सभी सदस्यों ने प्रतिभा किया तथा केंद्रीय कार्यकारिणी के निर्देश के अनुपालन में प्रबंधन की गलत मंशा का हर स्तर पर विरोध करने की हुंकार भरी। इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जनपद सचिव भानु प्रताप चौरसिया ने कहा कि पहले हमारा देश है फिर अन्य किसी कार्य को प्राथमिकता दी जाएगी ।

*बिजली के निजीकरण के लिए कंसल्टेंट चयन के विरोध में काली पट्टी बांधकर कर्मचारियों ने किए काम*

दिलीप उपाध्याय

संत कबीर नगर- विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उप्र ने बिजली के निजीकरण के विरोध में अगले सप्ताह मोमबत्ती जुलूस निकालने और प्रबन्धन के लिए बुद्धि-शुद्धि यज्ञ करने का फैसला लिया है। 01 फरवरी को लखनऊ में सभी श्रम संघों की केन्द्रीय कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक होगी जिसमें आन्दोलन के अगले कार्यक्रम घोषित किये जायेंगे। आज पूरे प्रदेश में बिजली कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किये।

संघर्ष समिति के प्रमुख पदाधिकारियों इं0 राजेश कुमार, इं0 मनोज कुमार, इं0 लक्ष्मण मिश्र, इं0 मुकेश गुप्ता, सुनील प्रजापति, नारायण चन्द्र चौरसिया, आशीष कुमार,दिलीप सिंह, राघवेन्द्र, श्रीराम, धीरेंद्र यादव, श्रवण प्रजापति,मनोज कुमार, विजय कुमार, दुर्गेश राय, लालचंद यादव, अभिषेक मणि त्रिपाठी, अंकित मिश्रा, निखिल श्रीवास्तव, हेमलता सिंह, नमिता पटेल, विभव रंजन श्रीवास्तव, दीक्षा श्रीवास्तव, मालती देवी, प्रदुम्न कुमार, संतोष कुमार, योगेन्द्र चौहान, श्रवण कुमार प्रजापति, रीतेश, संतोष कसौधन, प्रिन्स गुप्ता, विरेन्द्र मौर्या, मनीष मिश्रा ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण हेतु ट्रांजैक्शन कंसल्टेंट नियुक्त करने की प्रक्रिया को अवैधानिक बताते हुए इसे तत्काल निरस्त करने की मांग की है ।

संघर्ष समिति ने कहा कि कंसल्टेंट नियुक्त करने हेतु 23 जनवरी को प्रि-बिडिंग कॉन्फ्रेंस शक्तिभवन में होनी थी जिसे शक्तिभवन में न करके गुप-चुप एसएलडीसी के गेस्ट हाउस में किया गया। इसके अतिरिक्त यह जानकारी मिली है कि प्रिबिडिंग में 03 कम्पनियां प्राइस वाटर हाउस कूपर्स, अर्नस्ट एण्ड यंग तथा ग्रेट थोरॉट(जीटी) सम्मिलित हुईं। उल्लेखनीय है कि यह तीनों कम्पनियां पॉवर कारपोरेशन में पहले से ही कार्य कर रहीं हैं। अतः इन कम्पनियां की कंसल्टेंट के रूप में हितों के टकराव के कारण नियुक्ति नहीं की जा सकती है। संघर्ष समिति ने कहा कि पॉवर कारपोरेशन प्रबन्धन की इन कम्पनियों के साथ सांठ-गांठ प्रतीत होती है। प्रबन्धन सरकार को धोखे में रखकर निजीकरण की प्रक्रिया आगे बढ़ा रहा है जिससे सरकार की छवि धूमिल हो सकती है। संघर्ष समिति ने इस दृष्टि से मा. मुख्यमंत्री जी से अपील की है कि वे प्रभावी हस्तक्षेप करते हुए निजीकरण की सारी प्रक्रिया निरस्त करने की कृपा करें ।

संघर्ष समिति ने यह निर्णय लिया है कि निजीकरण का विरोध करने हेतु 27, 28, 29 और 30 जनवरी को समस्त ऊर्जा निगमों के तमाम बिजली कर्मचारी, संविदा कर्मी और अभियन्ता प्रति दिन सभा करके सायं 05:00 बजे अपने कार्यालय के बाहर मोमबत्ती जुलूस निकालेंगे। 31 जनवरी को बिजली कर्मी अपने कार्यालयों के बाहर बुद्धि-शुद्धि यज्ञ करेंगे। बुद्धि-शुद्धि यज्ञ के जरिये यह प्रार्थना की जायेगी कि भगवान ऊर्जा मंत्री और पॉवर कारपोरेशन प्रबन्धन को सद्बुद्धि दें जिससे आम उपभोक्ताओं और किसानों के लिए बेहद घातक बिजली का निजीकरण वापस हो ।

संघर्ष समिति ने इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री मा. योगी आदित्यनाथ के दिल्ली में दिये गये बयान का स्वागत किया है जिसमें मुख्यमंत्री जी ने उत्तर प्रदेश की बिजली व्यवस्था की तारीफ की है और दिल्ली में चल रही निजी क्षेत्र की बिजली व्यवस्था में आम उपभोक्ताओं के लिए उत्तर प्रदेश की तुलना में तीन गुना बिजली दरें होने की बात कही है। संघर्ष समिति ने कहा कि बुद्धि-शुद्धि यज्ञ इसलिए जरूरी हो गया है कि जिससे उत्तर प्रदेश में भी बिजली का निजीकरण होने पर आम उपभोक्ताओं को तीन गुना बिजली दरें न भुगतनी पड़ें ।

संघर्ष समिति ने महाकुंभ को भारत की सांस्कृतिक धरोहर बताते हुए कहा है कि बिजली कर्मियों ने 05 जनवरी को प्रयागराज में हुई बिजली पंचायत में महाकुंभ में दिन रात कार्य करके श्रेष्ठतम बिजली आपूर्ति की शपथ ली थी। आज महाकुंभ की बिजली व्यवस्था पर पूरा भारत गर्व कर रहा है। संघर्ष समिति ने आज निर्णय लिया है कि प्रयागराज के सभी बिजली कर्मचारी, संविदा कर्मी और अभियन्ता 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के होने वाले स्नान में बिजली व्यवस्था …

संत कबीर नगर के बिजली कर्मियों ने निजीकरण के विरोध में व्यापक धरना - प्रदर्शन कर जताया विरोध

दिलीप उपाध्याय

खलीलाबाद - संत कबीरनगर उत्तर प्रदेश में बिजली के निजीकरण हेतु ट्रांजैक्शन कंसलटेंट नियुक्त करने हेतु प्री-बिडिंग कॉफ्रेंस के विरोध में आज देश भर में लाखों बिजली कर्मचारियों ने व्यापक विरोध प्रदर्शन किये। इसी क्रम में संत कबीर नगर जिले के कर्मचारियों ने अपने ही कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करके विरोध जताया, राजधानी लखनऊ में हजारों की तादाद में बिजली कर्मियों ने शक्तिभवन घेर लिया और निजीकरण के विरोध में जबर्दस्त प्रदर्शन किया। संघर्ष समिति ने ऐलान किया है कि बिजली के निजीकरण का निर्णय वापस होने तक लगातार संघर्ष जारी रहेगा। 24 एवं 25 जनवरी को बिजली कर्मी पूरे दिन काली पट्टी बांधकर काम करेंगे और भोजनावकाश या कार्यालय समय के उपरान्त विरोध सभायें करेंगे। 25 जनवरी को संघर्ष समिति संघर्ष के नये चरणों की घोषणा करेगी ।

नेशनल कोआॅर्डिनेशन कमेटी आॅफ इलेक्ट्रीसिटी इम्प्लॉइज एण्ड इंजीनियर्स द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार आज बिजली कर्मचारियों, जूनियर इंजीनियरों और अभियन्ताओं ने देश भर में व्यापक विरोध प्रदर्शन किया। निर्णय के अनुसार उप्र में हो रही बिजली के निजीकरण की प्रक्रिया का विरोध करने हेतु देश के समस्त प्रान्तों की राजधानियों में विशाल प्रदर्शन किये गये। श्रीनगर, जम्मू, पटियाला, शिमला, देहरादून, चंडीगढ़, जबलपुर, गांधीनगर, मुम्बई, रायपुर, कोलकाता, रांची, गुवाहाटी, चेन्नई, बेंगलूरू, विजयवाड़ा, हैदराबाद, त्रिवेंद्रम में बड़ी सभायें हुईं ।

उप्र में राजधानी लखनऊ में हजारों बिजली कर्मचारी, संविदा कर्मी और अभियन्ता सुबह 10:00 बजे से ही शक्तिभवन पहुंचने लगे थे। 11:00 बजे तक हजारों बिजली कर्मियों ने शक्तिभवन मुख्यालय घेर लिया। उल्लेखनीय है कि शक्तिभवन मुख्यालय में निजीकरण हेतु ट्रांजैक्शन कन्सलटेंट नियुक्त करने हेतु प्री-बिडिंग कॉफ्रेंस 11:30 बजे होनी थी। बिजली कर्मियों के शक्तिभवन घेर लेने के बाद शक्तिभवन में कोई प्री-बिडिंग कॉफ्रेंस की बैठक नहीं हो पायी । संघर्ष समिति ने कहा कि यह पता चला है कि पॉवर कारपोरेशन के चेयरमैन ने किसी अन्य स्थान पर अपने चहेते कंसलटेंट्स के साथ गुपचुप मीटिंग की है।

संघर्ष समिति ने कहा कि चूंकि प्री-बिडिंग कॉफ्रेंस हेतु निर्धारित स्थान शक्तिभवन मुख्यालय घोषित किया गया था अत: किसी अन्य स्थान पर की गयी कोई भी मीटिंग नियमानुसार पूरी तरह से असंवैधानिक है। ऐसा लगता है कि पॉवर कारपोरेशन के चेयरमैन निजीकरण की इतनी जल्दी में हैं कि उन्हें वैधानिक प्रक्रिया का भी ज्ञान नहीं रहा। यह समाचार मिला है कि किसी अन्य स्थान पर उन्होंने कुछ चुनिंदा कन्सल्टेंट्स से कोई गुप्त बैठक की है। उप्र जैसे देश के सबसे बड़े प्रान्त में 42 जनपदों की विद्युत वितरण व्यवस्था का निजीकरण यदि इस प्रकार कुछ पूर्व निर्धारित निजी घरानों के साथ प्रक्रिया को ताक पर रखकर किया जा रहा है तो यह बहुत बड़े घोटाले का संकेत दे रहा है ।

संघर्ष समिति ने पुन: कहा कि बिजली कर्मचारियों का प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी पर पूरा विश्वास है। संघर्ष समिति ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से अपील की है कि वे निजीकरण के मामले में प्रभावी हस्तक्षेप करने की कृपा करें जिससे इस मामले में पॉवर कारपोरेशन के चेयरमैन को मनमाने ढंग से कार्य करने से रोका जा सके और निजीकरण की प्रक्रिया वापस हो ।

राजधानी लखनऊ के अलावा समस्त जनपदों और परियोजना मुख्यालयों पर आज भोजनावकाश के दौरान लगभग शतप्रतिशत कर्मचारी अपने कार्यालयों से बाहर आये और उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया। वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, आजमगढ़, बस्ती, देवीपाटन, अयोध्या, मिजार्पुर, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, बुलन्दशहर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, झांसी, ललितपुर, बांदा, कानपुर, पनकी, जवाहरपुर, हरदुआगंज, एटा, अलीगढ़, पारीछा, आगरा, मथुरा, ओबरा, पिपरी और अनपरा में बड़ी सभायें हुई ।

विरोध सभा में आज जनपद में संघर्ष समिति के इं0 राजेश कुमार, इं0 मनोज कुमार, इं0 लक्ष्मण मिश्र, इं0 मुकेश गुप्ता, सुनील प्रजापति, नारायण चन्द्र चौरसिया, आशीष कुमार,दिलीप सिंह, राघवेन्द्र, श्रीराम, धीरेंद्र यादव, श्रवण प्रजापति,मनोज कुमार, विजय कुमार, दुर्गेश राय, लालचंद यादव, अभिषेक मणि त्रिपाठी, अंकित मिश्रा, निखिल श्रीवास्तव, हेमलता सिंह, नमिता पटेल, विभव रंजन श्रीवास्तव, दीक्षा श्रीवास्तव, मालती देवी, प्रदुम्न कुमार, संतोष कुमार, योगेन्द्र चौहान, श्रवण कुमार प्रजापति, रीतेश, संतोष कसौधन, प्रिन्स गुप्ता, विरेन्द्र मौर्या, मनीष मिश्रा आदि समस्त पदाधिकारीगण व सदस्यगण उपस्थित रहे इं0( मुकेशगुप्ता)संयोजक आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।

आयुष्मान योजना को जन-जन तक पहुंचाने वाले कर्मचारीयों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिया ज्ञापन

दिलीप उपाध्याय

खलीलाबाद - संत कबीर नगर आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत कार्य करने वाले कर्मचारियों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी संत कबीर नगर को दिए गए ज्ञापन में मांग किया कि वे सरकार की योजनाओं के लिए निष्ठा और ईमानदारी से प्रतिदिन कार्य करते हैं, लेकिन इस विभाग के उनके सीनियर उन्हें 15 दिन में उन सभी को नौकरी से निकालने के लिए धमकी दे रहे हैं ।

उन्होंने बताया कि 20 जनवरी 25 को सेवा प्रदाता कंपनी राइटर इनफॉर्मेशन प्राइवेट लिमिटेड के एच आर राजा सिंह के द्वारा आयुष्मान मित्रों को परफॉर्मेंस इंप्रूवमेंट प्लान की बात करते हुए 15 दिन के अंदर जिला अस्पताल से 80 और सामुदायिक स्वास्थ्य केंदो से 40 क्लेम ना देने पर नौकरी से निकाल देने की धमकी दिया है आयुष्मान मित्रों के एक दल ने संत कबीर नगर के सीएमओ से गुहार लगाते हुए कहा कि उनके अनुरोध को गंभीरता से देखते हुए निष्पक्ष निर्णय लिया जाना चाहिए न्याय संगत होगा जिससे सरकार की योजनाएं सही ढंग से चलती रहे,इस अवसर पर दीपक पांडे, उर्मिला,(जिला चिकित्सालय ) अनिल (खलीलाबाद) मनीराम (नाथ नगर )अंजलि (सेमरीआवा ) कैलाश नाथ त्रिपाठी (मेहदावल) सीएससी के कर्मचारियों ने ज्ञापन देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, मुख्य चिकित्सा अधिकारी राम अनुज कनौजिया ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया ।

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ऐतिहासिक मतों से जीत दर्ज करेगी: दिनेश चौधरी मंडल अध्यक्ष

रमेश दूबे

मिल्कीपुर विधानसभा का उपचुनाव इस समय हो रहा है ।याह सीट वहां के विधायक अवधेश प्रसाद के लोकसभा में जाने के बाद रिक्त हुई थी।संत कबीर नगर जनपद के नाथनगर मंडल के भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष दिनेश चंद्र चौधरी ने कहा है कि समाजवादी पार्टी का पीडीए फॉर्मूला जनता जान चुकी है। वहीं बसपा हासिए पर चली गई है। ऐसे में आम जनता भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक मतों से जीत दर्ज कराने जा रही है।

दिनेश चौधरी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की योजनाएं प्रदेश की योगी सरकार की योजना और सुशासन जनता को रास आ रहा है ।अभी पिछले उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। उन्होंने कहा 2027 के चुनाव में कोई भारतीय जनता पार्टी के टक्कर में ही नहीं रहेगा।

सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड को बेहतर प्रबंधन के लिए मिला आईएसओ प्रमाण पत्र

रमेश दूबे

सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन के मार्गदर्शन एवं प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल के नेतृत्व में बेहतर प्रबंधन प्रणाली को लागू करने एवं नीतियां बनाने हेतु मिला इन्टरनैशनल ऑर्गेनाइज़ेशन फ़ॉर स्टैंडर्डाइज़ेशन (आईएसओ), प्रमाण पत्र।गुणवत्ता के क्षेत्र में सभी मानकों को अपनाकर सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड को आईएसओ 9001:2015 प्रमाण पत्र तथा पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन को लेकर बनाई गई नीतियां एवं संचालन हेतु आईएसओ 14001:2015 प्रमाण पत्र ,विश्व स्तरीय स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली (OHSMS) के बेहतर ढंग से अपनाने हेतु आईएसओ 45001 के साथ ही आईएसओ 22000 खाद्य सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली (FSMS) के अनुपलान हेतु प्राप्त हुए इसके साथ आईएसओ 27001 इन्फ़ॉर्मेशन सिक्योरिटी मैनेजमेंट सिस्टम (आईएसएमएस) प्राप्त करने वाली ही उत्तर प्रदेश की पहली डिस्टिलरी बनी।प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल के नेतृत्व में कंपनी द्वारा समुचित सरकारों द्वारा अधिकृत सभी मानकों के साथ साथ सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन भी तेजी से कराया जाता है,तथा उन्ही कार्यो के कारण कंपनी को SA 8000 (सामाजिक उत्तरदायित्व) मानक जो की वैश्विक अग्रणी सामाजिक प्रमाणन है, जिसे 1989 में सोशल अकाउंटेबिलिटी इंटरनेशनल द्वारा बनाया गया था तथा सभी मानकों को सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा अपनाया गया है ,और एलएमएस तथा क्यूआरओ द्वारा सत्यापन के बाद यह प्रामण पत्र कंपनी को प्राप्त हुए। प्रबंध निदेशक ने इसकी जिम्मेदारी कॉर्पोरेट हेड एचआर,प्रशासन ,विधि , सीएसआर ,एवं जनसम्पर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा को दिया था जिन्होंने इस ऑडिट को लीड करते हुए सभी प्रमाण पत्र प्राप्त किये। ऑडिट की रुपरेखा और निगरानी का कार्य निदेशक अमित महर्षि तथा निदेशक हिमांशु अग्रवाल के देखरेख में हुवा, एवं नीतियों को बनाने एवं स्थापित करने की जिम्मेदारी एसोसिएट उपाध्यक्ष शांतनु वसु ,एवं फाइनांस हेड मोहित त्यागी ,रितेश , साकेत ने किया। प्रमणपत्र प्राप्त होने पर सभी ने प्रसन्नता जाहिर किया और प्रतिबद्धतता दोहराते हुए कहा की चेयरमैन के मार्गदर्शन एवं प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल के नेतृत्व में कंपनी सदैव नित नए आयामों को स्थापित करेगी। डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने सभी के प्रति आभार जताया।

नवनियुक्त भाजपा मंडल अध्यक्ष के द्वारा जरूरतमंदों में वितरित किया गया सैकड़ो कंबल

रमेश दूबे

भारतीय जनता पार्टी की नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष सरोज नंदिनी पांडे के द्वारा नगर पंचायत हैसर के वार्ड नंबर 6 में सैकड़ो जरूरतमंदों में कंबल वितरित किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणि रहे ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीलमणि ने कहा कि ठंड के मौसम में जरूरतमंदों तक कंबल पहुंचना बहुत ही पुण्य का कार्य है ।

सरोज नंदिनी ने कहा की वह हमेशा जरूरतमंदों के साथ खड़ी रही है और खड़ी रहेगी ।

इस मौके पर सभासद राजन पांडे, पूर्व मंडल अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र पांडे सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

एसओजी व बखिरा पुलिस द्वारा लूट के मामले का सफल अनावरण करते हुए 05 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

रमेश दूबे सन्त कबीर नगर

संतकबीरनगर ।वादी अशोक गुप्ता पुत्र रामदुलारे निवासी लोहरसन थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा पर दिनांक 06.01.2025 को अज्ञात लोगों द्वारा हरापट्टी ईदगाह थाना बखिरा के पास उसके ड्राईवर को बंधक बनाकर ट्रक में लदा गेंहू करीब 490 बोरी को गायब करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था, उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना बखिरा पर मु0अ0सं0 09/2025 धारा 126(2), 303(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मेंहदावल केशवनाथ के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसओजी प्रभारी सर्वेश राय व थाना प्रभारी बखिरा लालबिहारी निषाद द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए दिनांक 09.01.2025 को उक्त गेंहू को बेचने हेतु ग्राहक की तलाश के दौरान अभियुक्त बृजेश सिंह, नीरज गुप्ता एवं श्रेष्ठ यादव को समय करीब 22.00 बजे डीघा बाईपास के पास से गिरफ्तार किया गया एवं इनसे पूछताछ व मुखबीर की सूचना पर दिनांक 10.01.2025 को प्रातः 07.30 बजे ग्राम अहरा थाना मुण्डेरवा के पास उक्त गेंहू में से 370 बोरी गेंहू अक्षय अग्रहरि अपने ड्राइवर इन्द्रजीत के साथ बेचने हेतु अपनी खुद की ट्रक UP51AT 2343 के साथ गोरखपुर लेकर जाते हुए गिरफ्तार किया गया है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-

1. अक्षय अग्रहरी पुत्र रामचन्द्र अग्रहरी निवासी जगन्नाथपुर थाना लालगंज जनपद बस्ती ।

2.नीरज गुप्ता पुत्र रामभागवत गुप्ता निवासी ग्राम महसो थाना लालगंज जनपद बस्ती ।

3. श्रेष्ट यादव पुत्र संजीव यादव निवासी जखनी थाना कोतवाली जनपद बस्ती ।

4. इन्द्रजीत पुत्र बलिराम निवासी जनजनकला थाना लालगंज जनपद बस्ती ।

5. बृजेश सिंह पुत्र चरित्र प्रसाद निवासी जामडीह पाण्डेय थाना कोतवाली जनपद बस्ती ।

बरामदगी का विवरणः-

1. 01 अदद ट्रक UP51AT2343 ।

2. 474 बोरा गेहूँ ।

3. 9000 रूपये नगद व आधार कार्ड, पैनकार्ड आदि ।

पूछताछ विवरणः-

गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो से पूछताछ की गयी तो बताये कि अक्षय कुमार अग्रहरि पुत्र रामचन्द्र अग्रहरि के बड़े भाई विनोद अग्रहरि का अशोक गुप्ता निवासी लोहरसन थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर के लड़के आशीष से व्यापारिक लेन देन में करीब 9 लाख रूपये बकाया था,जिसको लेकर दोनो पक्षो में विवाद था ।

विनोद अग्रहरि एवं इनके भाई अक्षय अग्रहरि ने अपना पैसा वसूलने के उद्देश्य से योजना बनाकर अक्षय अग्रहरि के दोस्तो के साथ दिनांक 6.1.2025 को शाम करीब 8.00 बजे नंदौर चौराहे से दो कार से अशोक गुप्ता (वादी मुकदमा) के ट्रक नं0 UP58T 4104 का पीछा किये,उक्त ट्रक को अशोक गुप्ता का ड्राइवर खलीलाबाद के लिए लेकर आ रहा था । पकड़े गये अभियुक्तो ने बताया कि यह लोग कस्बा बखिरा के पास हरापट्टी इदगाह के सामने सुनसान स्थान पर गाड़ी को ओवरटेक करके रोक दिये तथा अपने को आरटीओ बताते हुए चेकिंग के नाम पर ड्राइवर को नीचे उतारे उसे अपने साथ VERNA कार में धक्का देकर जबरन बैठा लिए तथा ट्रक को अक्षय अग्रहरि स्वयं चलाते हुए खलीलाबाद की तरफ चला और बाकी साथी दोनो कार से ड्राइवर को आँख बाँधकर पीछे पीछे लेकर आये,नेदुला चौराहे के पास विनोद अग्रहरि अपने ड्राइवर इन्द्रजीत पुत्र बलिराम को ट्रक चलाने हेतु दे दिये तथा सभी लोग एक साथ जाकर ट्रक को कस्बा महदेवा थाना लालगंज में अपने नये मकान में खाली करा लिये और पुनः ट्रक को वापस लाकर चुरेब के पास हाइवे पर छोड़ दिये ।

अशोक गुप्ता के ड्राइवर हमीदुल्लाह को भी वही पर उतार कर वापस चले गये । दिनांक 10.01.2025 को प्रातः 7.30 बजे ग्राम अहरा थाना मुण्डेरवा के पास उक्त गेंहू में से 370 बोरी गेंहू अक्षय अग्रहरि अपने ड्राइवर के साथ बेचने हेतु अपनी खुद की ट्रक UP51AT 2343 के साथ गोरखपुर लेकर जाते हुए पकड़े गये तथा शेष 104 बोरी माल इनकी पूछताछ के बाद निशानदेही पर इनके गोदाम कस्बा महदेवा थाना लालगंज बस्ती से बरामद हुआ है । प्रकरण में प्राप्त तथ्य के आधार पर अभियोग को धारा 310(2), 317(3) बीएनएस में तरमीम कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार करने वाले अधिकारी / कर्मचारीगणः-

1. प्रभारी निरीक्षक सर्वेश राय, का0 वीर बहादुर यादव, का0 सर्वेश मिश्रा, का0 सुभम कुमार, का0 अरूण कुमार, का0 दीपक सिंह, का0 विवेक मिश्रा एसओजी संतकबीरनगर ।

2. थानाध्यक्ष बखिरा लालबिहारी निषाद, व0उ0नि0 रजनीश राय, उ0नि0 रामप्रवेश यादव, हे0का0 रमेश मिश्रा, हे0का0 अमित सिंह , हे0का0 अनिल यादव, का0 शैलेन्द्र यादव ।

3. हे0का0 ललित कुमार, का0 ज्ञानप्रकाश सिंह, का0 अमरजीत मौर्या, का0 पीयूष गुप्ता, का0 नितीश कुमार सर्विलांस टीम संतकबीरनगर ।

नोटः- पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा गिरफ्तारी व बराममदगी करने वाली टीमों के उत्साहवर्धन हेतु 25000रु0 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी ।

प्राइवेट अस्पतालों में प्रसव कराने वाली आशाओं की निगरानी के लिए समिति का गठन

रमेश दूबे

संत कबीर नगर जनपद में पूर्व से ही तमाम प्रकार की शिकायत आ रही थी।ऐसे में प्रशासन ने अब शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।प्राइवेट चिकित्सालयों में गर्भवती महिलाओं का प्रसव कराने वाली आशाओं की निगरानी के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शनिचरा बाजार में निगरानी समिति का गठन किया गया है।

समिति के अध्यक्ष पद पर अधीक्षक डॉ. प्रशांत कुमार, सदस्य सचिव बीपीएम सदस्य सचिव बीपीएम रविकांत भारती,सदस्य राकेश यादव, चंद्रभूषण भारती ,नीलम राव, नीलम चौधरी (जो मौजूद रहेगा) के रूप में नियुक्त किया गया है। गठित निगरानी समिति प्राइवेट चिकित्सालय में गर्भवती महिलाओं के मामले पर निगाह रखेगी ।आशाओं द्वारा प्राइवेट अस्पताल में प्रसव कराए जाने की स्थिति पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पत्रकार की निर्मम हत्या के विरोध में जर्नलिस्ट कौंसिल आॅफ इंडिया ने सौंपा ज्ञापन

रमेश दुबे

संत कबीर नगर। छत्तीसगढ़ में युवा पत्रकार ही हुई जघन्य हत्या और शव को छिपाने के प्रयास के मामले को लेकर पत्रकार संगठनों में आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को जर्नलिस्ट कौंसिल आॅफ इंडिया के बैनर तले पत्रकारों ने इस घटना के खिलाफ राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम धनघटा को सौंपा। पत्रकारों ने मृतक पत्रकार के परिजनों को 50 लाख रूपए की आर्थिक सहायता, परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी, हत्यारों को सरेआम फांसी और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग किया है।

जर्नलिस्ट कौंसिल आॅफ इंडिया के जिलाध्यक्ष अमित प्रताप मिश्र के नेतृत्व में पत्रकारों की एक टीम सोमवार को धनघटा तहसील मुख्यालय पहुंची। जहां पत्रकारों ने छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी पत्रकारिता के जरिए मोर्चा खोलने वाले युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के खिलाफ राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम धनघटा को सौंपा। ज्ञापन सौंपने के बाद संगठन के जिलाध्यक्ष अमित प्रताप मिश्र ने कहा कि आज के परिवेश में जब पत्रकार समुदाय अपनी लेखनी से अन्याय, अत्याचार और भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाता है तो भष्टार्चारियो और अपराधियों द्वारा उसकी निर्मम हत्या कर दी जाती है।

छत्तीसगढ़ की घटना जिसका जीता जागता उदाहरण है। श्री मिश्र ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाना बेहद आवश्यक है। उन्होंने दिवंगत मुकेश चंद्राकर के हत्यारों को सरेआम फांसी देने के साथ ही परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग किया। श्री मिश्र ने कहा कि ग्रामीण अंचल का पत्रकार अपनी जान हथेली पर रखकर लोगों को न्याय दिलाने के साथ ही राष्ट्रहित में भ्रष्टाचार को उजागर करके देश के नव निर्माण में अपना योगदान देता है।

ऐसे में पत्रकारों को पूरी सुरक्षा दिया जाना न्यायोचित होगा। एसडीएम ने पत्रकारों को आश्वस्त किया कि उनके मांग पत्र को महामहिम राष्ट्रपति महोदया को संदर्भित कर दिया जायेगा। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार वरुणेंद शर्मा, रमेश दूबे, बलवंत पांडेय, घनश्याम तिवारी, अश्वनी पांडेय, पन्नेलाल यादव, अभिमन्यु उपाध्याय, दुर्गेश मिश्र, प्रमोद गोस्वामी, अकील अहमद, अमित कुमार पांडेय सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।