बलिया: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर निर्वाचन पुनरीक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य से नवाजे गये बीएलओ संजीव सिंह
बलिया: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर निर्वाचन पुनरीक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य से नवाजे गये बीएलओ संजीव सिंह
बलिया: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विशेष:रसड़ा गांधी पार्क के मैदान में छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली, एसडीएम ने दिलाई मतदान की शपथ
संजीव सिंह बलिया।रसड़ा गांधी पार्क के मैदान में छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली, में एसडीएम रसड़ा संजय कुमार कुशवाहा ने छात्र-छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए शपथ दिलाई। इसके बाद एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसे एसडीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने कस्बे में घूम-घूमकर लोगों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया और अधिक से अधिक मतदान करने का आह्वान किया। जिले की तहसील रसड़ा के कस्बे में गांधी पार्क के मैदान मेंराष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों में मतदाता जागरूकता बढ़ाना और उन्हें अपने अधिकारों का उपयोग करने के लिए प्रेरित करना था. रसड़ा गांधी पार्क के मैदान में छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली, में एसडीएम संजय कुमार कुशवाहा ने छात्र-छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए शपथ दिलाई। इसके बाद एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसे एसडीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने कस्बे में घूम-घूमकर लोगों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया और अधिक से अधिक मतदान करने का आह्वान किया। इस अवसर पर स्थानीय स्कूल और कॉलेज के छात्रों ने मिलकर एक प्रभावशाली रैली का आयोजन किया. हाथों में पटिका लेकर लोगों को मतदान करने ले लिए प्रेरित किया है,रैली की शुरुआत सुबह के समय की गई, जिसमें छात्र-छात्राएं उत्साह और जोश के साथ शामिल हुए. उनके हाथों में विभिन्न प्रकार की पटिकाएं (पोस्टर और बैनर) थीं, जिन पर वोटिंग के महत्व और इसके लाभों के बारे में प्रेरणादायक नारे लिखे गए थे.सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो,आधी रोटी खायेंगे फिर भी वोट देने जायेंगे"वोट दो, देश बनाओ", "जागरूक मतदाता, सशक्त लोकतंत्र" जैसे नारों से रैली का वातावरण गूंज उठा इस अभियान का उद्देश्य था लोगों को यह समझाना कि मतदान न केवल उनका अधिकार है, बल्कि यह उनकी जिम्मेदारी भी है. छात्रों ने कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए अपने नारों के जरिए जनता से संवाद किया. उन्होंने लोगों को यह बताया कि कैसे एक-एक वोट देश के भविष्य को संवारने में मदद कर सकता है. इसके साथ ही, छात्रों ने यह संदेश दिया कि सभी को स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशियों को चुनना चाहिए, जो ईमानदार और विकासोन्मुखी हों. उन्होंने समझाया कि हमारा वोट न केवल सरकार बनाने में मदद करता है, बल्कि यह हमारे देश के विकास की दिशा भी तय करता है. लोकतंत्र में भागीदारी की अपील रैली के दौरान छात्रों ने जनता से अपील की कि वे अपने मताधिकार का सही उपयोग करें. उन्होंने जोर दिया कि जो लोग मतदान नहीं करते, वे देश की प्रगति में रुकावट बन सकते हैं. इसलिए, हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह मतदान केंद्र पर जाए और अपने वोट का उपयोग करे. इस कार्यक्रम के आयोजन में स्कूल और कॉलेज के प्रबंधन ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने छात्रों को जागरूक किया कि वे कैसे लोकतंत्र को मजबूत बना सकते हैं. शिक्षकों ने छात्रों को मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी और बताया कि सही प्रत्याशी का चयन कैसे किया जाए. छात्रों की भागीदारी इस अभियान की सबसे बड़ी विशेषता थी. उन्होंने पूरे उत्साह के साथ न केवल रैली निकाली, बल्कि जनता से संवाद भी किया. छात्रों का कहना था कि युवा पीढ़ी को लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने में अहम भूमिका निभानी चाहिए. पूरे मामले पर रसड़ा उप जिलाधिकारी संजय कुशवाहा के द्वारा बताया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर लोगों को जागरूक करने के लिए रैली का आयोजन किया है. जिसमें रैली के दौरान स्थानीय प्रशासन ने भी सहयोग किया. उन्होंने इस जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए पूरी व्यवस्था की. पुलिस प्रशासन ने सुनिश्चित किया कि रैली के दौरान ट्रैफिक सुचारू रूप से चले और किसी प्रकार की समस्या न हो. वहीं तहसीलदार रसड़ा द्वारा रैली के दौरान कस्बे के लोगों ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की. कई लोगों ने कहा कि ऐसे अभियान समय-समय पर होने चाहिए, ताकि लोग अपने अधिकारों और जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक हो सकें. लोगों को जागरूक करने के लिए ऐसे अभियान जरूरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर आयोजित इस जागरूकता अभियान ने यह संदेश दिया कि अगर हर नागरिक अपने मत का सही तरीके से उपयोग करे, तो देश को प्रगति के पथ पर ले जाया जा सकता है. ऐसे अभियान न केवल लोगों को जागरूक करते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इस प्रकार, बलिया रसड़ा कस्बा स्थित गांधी पार्क में इस आयोजन ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि युवा पीढ़ी देश के भविष्य को बदलने की ताकत रखती है. उनका प्रयास सभी के लिए प्रेरणादायक है और उम्मीद है कि आने वाले चुनावों में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।इस दौरान कार्यक्रम के दूसरे चरण में SDMसंजय कुमार कुशवाहा ने पुनरीक्षण निर्वाचन कार्यक्रम के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले 10बीएलओ में संजीव कुमार सिंह बूथ संख्या-28,कोदई नगरा,लालमोहर प्रसाद बूथ संख्या19 अठिला रसड़ा, राकेश खरवार बूथ संख्या 137 रसड़ा,प्रतिमा सिंह बूथ संख्या-144 रसड़ा , राममोहन गुप्ता बूथ संख्या-148 रसड़ा ,मिन्ता देवी बूथ संख्या-151 रसड़ा,पुष्पा शर्मा बूर्थ संख्या-155 रसड़ा, मीना देवी बूथ संख्या-158 रसड़ा, शिवकुमारी देवी बूथ संख्या-196 रसड़ा, तेज नारायण सिंह बूथ संख्या-202 रसड़ा, 5 सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए बीएलओ सुपरवाइजर गोविंद सिंह रसड़ा, शिवजनम यादव चिलकहर, सुधीर तिवारी नगरा,अबुल कलम रसड़ा,अमेरिका चौहान नगरा,वीआरसी पारसनाथ यादव अधिकारी,कर्मचारी,को रसड़ा उप जिलाधिकारी संजय कुमार कुशवाहा ने प्रशस्ति पत्र व डायरी पेन देकर सम्मानित किये।10नये मतदाता को ईपिक कार्ड वितरित कर सम्मानित हुए । रसड़ा गांधी पार्क मैदान के कार्यक्रम में रसड़ा उपजिलाधिकारी संजय कुशवाहा,रसड़ा क्षेत्राधिकारी मुहम्मद फहीम कुरैशी.तहसीलदार राजेश यादव नायब तहसीलदार, बाल विकास परियोजना अधीकारी रसड़ा विशाल यादव, सहित तहसील और पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। इस तरह के आयोजन से युवा पीढ़ी में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मदद मिलेगी।
![]()
बलिया:प्रतिमा की उपलब्धियो में एक और कड़ी:26 जनवरी2025 को ऑन लाइन डांसिंग कम्पटीशन के जज के लिए हुआ चयन
संजीव सिंह बलिया। परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के हितार्थ और प्रदेश की परिषदीय शिक्षा व्यवस्था को पूरे विश्व में उत्कृष्ट तरीके से प्रस्तुत करने व एक सूत्र में पिरोने हेतु तथा बच्चों के अराउंड डेवलपमेंट हेतु प्रयत्नशील निपुण भारत सोशल अवेयरनेस ग्रुप जिला गोरखपुर उत्तर प्रदेश अपने 8000 विद्यालयों में 26 जनवरी 2025 को ऑनलाइन डांसिंग कंपटीशन करा रहा है जिसमें बलिया जिले की पीएम श्री विद्यालय अमृत पाली की उत्कृष्ट अध्यापिका प्रतिमा उपाध्याय जजमेंट पैनल के के लिए जज के तौर पर चयन किया गया है प्रतिमा उपाध्याय के इस उपलब्धि पर जिले भर से बधाई मिल रही है।इस प्रतियोगिता मे दस से भी अधिक देश के बच्चे प्रतिभाग कर रहे है ।प्रतिमा उपाध्याय के अतिरिक्त.इंदुबहोत (कम्ब्रिज यूनिवर्सिटी) लंदन,तेजेन्द्र शर्मा युके लंदन ,योगाचार्य धनंजय जी वर्जिनिया अमेरिका,नीति सक्सेना मिसेज़ इंडिया 2012 चंडीगढ़ जज की भूमिका मे रहेंगे।![]()
बलिया:26वें शिवकुमार सिंह स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में गोरखपुर को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा गाजीपुर
संजीव सिंह बलिया।26वें शिवकुमार सिंह स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच श्री सुभाष इण्टर कालेज ताड़ी बड़ागांव के प्रागंण में गाजीपुर और गोरखपुर के बीच खेला गया। इसमें गाजीपुर की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। गाजीपुर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर 165 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। गाजीपुर के मोहम्मद आमिर ने 49 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 10 छक्के और तीर चौका शामिल रहा। इसरार अहमद ने 39 रनों की खेली, जिसमें 7 चौका शामिल रहे। जवाब में उतरी गोरखपूर की टीम 118 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसमें पवन सिंह ने 10 गेंदो पर 4 चौका और 2 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 28 रन की पारी खेली। बाकी कोई भी बल्लेबाज गोरखपुर के लिए टिककर नहीं खेल सका और गोरखपुर की टीम 17 ओवर 3 गेंद में सिमट गई। इस तरह गाजीपुर की टीम गोरखपुर की टीम को 48 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया। मैच का उद्घाटन पूर्व भाजपा सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने फीता काटने के साथ ही खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। स्कोरिंग का कार्य राजीव सिंह और प्रवीण सिंह तथा कमेंटेटर का कार्य रखीराज सिंह और शिवपाल सिंह ने किया। अम्पायर की भूमिका हीरालाल सिंह और रघुधन प्रसाद ने निभाई। प्रतियोगिता आयोजन में अध्यक्ष मैनुद्दीन अंसारी, सचिव रघुधन प्रसाद, शेलेश्वर सिंह, राजीव सिंह मुकेश, मुकेश सिंह, आशीष सिंह, मनीष सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहें।![]()
![]()
बलिया: जिला पंचायत राज अधिकारी ने 10 ब्लॉकों के 25 ग्राम पंचायत अधिकारियों व दो ग्राम विकास अधिकारियों का कलस्टर किये चेंज
संजीव सिंह बलिया:जिला पंचायत राज अधिकारी श्रवण कुमार सिंह ने 10 ब्लॉकों के 25 ग्राम पंचायत अधिकारियों व दो ग्राम विकास अधिकारियों का कलस्टर बदल दिया है। इसके साथ निर्देश दिया है कि कोई सचिव पूर्व के सचिवों से संपूर्ण चार्ज लिए बगैर किसी भी स्थिति में धनराशि का आहरण नहीं करेंगे। डीपीआरओ ने यह फेरबदल जिलाधिकारी के आदेश पर गांवों में विकास की रफ्तार बढ़ाने के उद्देश्य से किया है।
रेवती ब्लॉक के ग्राम पंचायत अधिकारी (सचिव) पंकज कुमार सिंह को ब्लॉक के कलस्टर कुसौरी कला कलस्टर और इसी ब्लॉक के मृत्युंजय कुमार चौबे को सिंगही कलस्टर का चार्ज दिया गया है। इसी क्रम बेलहरी ब्लॉक के मित्रेश कुमार तिवारी को बेलहरी, बांसडीह के अखिलेश कुमार को महाराजपुर, इसी ब्लॉक के दिग्विजय कुमार को रूकुनपुरा एवं गणेश ग्रसाद गुप्त को पर्वतपुर, हनुमानगंज ब्लॉक के ओंकार नाथ यादव को देवकली, इसी ब्लॉक केदिनेश कुमार को वैना, पंदह ब्लॉक के मनीष कुमार को एकइल, सीयर ब्लॉक के राजकिशोर भारद्वाज को विगह जमीन विगह, इसी ब्लॉक के संध्या यादव को सोनाडीह, संजू यादव को भुजैनी व सोनम को अखोप, सोहांव ब्लॉक के मनीष कुमार को इच्छा चौबे का पूरा, इसी ब्लॉक के दिलीप कुमार को लक्ष्मणपुर, महेन्द्र सिंह मौर्य को नारायनपुर कलस्टर का चार्ज दिया गया है।
दुबहड़ ब्लॉक के लकी ओझा को दोपही, इसी ब्लॉक के संजय कुमार गुप्त को रघुनाथपुर एवं रविशंकर सिंह यादव को फुलविरया, नवानगर ब्लॉक के रामनक्षत्र मौर्य को हरनाटार, इसी ब्लॉक के अभिषेक यादव को लीलकर व मन्यू सिंह चौहान को कठौड़ा, गड़वार ब्लॉक के सौरभ पांडेय को जिगनी खास, इसी ब्लॉक के लखनजी सोनी को सिंहाचवर, रसड़ा ब्लॉक के शमशाद अहमद को बैजलपुर, इसी ब्लॉक के शिशिर मिश्र को रोहना, नगरा ब्लॉक के जगनारायण यादव को भीमपुरा नं. एक कलस्टर का चार्ज दिया गया है। उधर, हनुमानगंज ब्लॉक के ग्राम विकास अधिकारी (सचिव) ओंकार नाथ यादव को देवकली तथा बेलहरी ब्लॉक रामप्यारे को जवहीं कलस्टर का चार्ज दिया गया है। डीपीआरओ ने बताया कि प्रत्येक कलस्टर में दो से पांच पंचायत शामिल हैं।
बलिया:क्रान्ति दूत सुभाष बाबू की जयंती पर श्रद्धांजलि
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। लोकतंत्र सेनानी संगठन, नगरा की एक बैठक तिवारी ऑटोमोबाइल्स परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक में सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती के अवसर पर चित्र पर पुष्प अर्पित कर सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए विभिन्न वक्ताओं द्वारा आजाद हिंद फौज के गठन सहित स्वतंत्रता संग्राम में उनकी तथा उनके फौज की सक्रिय भागीदारी पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष श्री स्वतंत्रदेव सिंह तथा संचालन डॉक्टर सुरेश तिवारी ने किया। मुख्य वक्ताओं में डॉक्टर दीना नाथ सिंह, जनार्दन तिवारी, कमला शर्मा, श्री ओम प्रकाश वर्मा, विकेश गुप्ता इत्यादि लोग थे।![]()
बलिया:व्यायाम शिक्षिका करिश्मा वार्ष्णेय बनीं बालिका यूपी क्रिकेट टीम अंडर-19 की कोच
संजीव सिंह बलिया:जनपद के ग्रामीण इलाके में स्थित श्री शिवप्रसाद गुप्त इंटर कालेज टीकादेवरी नगपुरा (रसड़ा) की व्यायाम शिक्षक करिश्मा वार्ष्णेय को लगातार दूसरी बार यूपी अंडर-19 बालिका क्रिकेट टीम का कोच बनाया गया है। 29 जनवरी से तीन फरवरी तक राजस्थान के उदयपुर में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित है। करिश्मा वार्ष्णेय को यह जिम्मेदारी पिछले साल भी मिली थी और यूपी अंडर 19 की टीम ने राष्ट्रीय विजेता होने का गौरव लगभग दो दशक बाद प्राप्त किया था। यूपी अंडर-19 बालिका क्रिकेट टीम की कोच करिश्मा वार्ष्णेय जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में तैनात पर खेल की दिशा में बेहतर अपने इंटर कालेज सहित जनपद को बेहतर योगदान प्रदान करती है। जनपदीय टीण, मंडलीय टीम और प्रदेशीय टीम में करिश्मा ने बतौर चयनकर्ता की भूमिका निभाई। प्रदेश टीम के चयन में भी करिश्मा ने उन्नाव में अपनी भूमिका निभाई थी। प्रदेश टीम का कोच बनने के बाद वह टीम लेकर फिर से राष्ट्रीय विजेता बनने का सपना लिए रवानगी की तैयारी में है। करिश्मा वार्ष्णेय को कोच बनाए जाने से जिले के खेल शिक्षकों में हर्ष का माहौल है, सभी करिश्मा को बधाई और शुभकामनाएं दे रहें हैं।
जनता इंटर कॉलेज के क्रीड़ांगन में डायमंड राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 27 जनवरी से शुरू
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)।स्थानीय नगर पंचायत के जनता इंटर कॉलेज के क्रीड़ांगन में डायमंड राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 27 जनवरी से शुरू होगी. इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. डायमंड क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष/आयोजक डॉक्टर संजय बहादुर सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में कानपुर, दिल्ली, प्रयागराज, वाराणसी मुगलसराय, रेलवे, बिहार व नगरा की टीमों के शामिल होने की स्वीकृति मिल चुकी है. बताया कि टूर्नामेंट का फाइनल मैच 4 फरवरी को खेला जाएगा.![]()
देसी शराब के साथ गिरफ्तार
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया) ।स्थानीय थाना पुलिस ने क्षेत्र के निकासी प्राथमिक विद्यालय के पास से 23 पाउच देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है. प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर सिंह ने बताया कि एसआई छुन्ना सिंह ने अनिकेत सिंह उर्फ गोधन सिंह निवासी अतरौली करमौता को शराब के साथ गिरफ्तार किया है![]()
Jan 26 2025, 13:20
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
50.8k