दिल्ली में एक दिन पहले मनाया जाता है गणतंत्र दिवस,जानें क्यों
देश भर में 76वें गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां की जा रही हैं. हर छोटी-बड़ी जगहों पर बड़े ही धूमधाम के साथ गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाता है. लेकिन दिल्ली में एक दिन पहले ही गणतंत्र दिवस समारोह का तिरंगा सीएम आतिशी ने फहरा दिया है. उन्होंने छत्रसाल स्टेडियम में तिरंगा फहराया है. इसके बाद से ही कई तरह के सवाल उठ रहे हैं कि आखिर एक दिन पहले क्यों तिरंगा फहराया गया है. इसके पीछे की वजह नई दिल्ली में आयोजित होने वाली परेड है.
![]()
सीएम आतिशी ने छत्रसाल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले तिरंगा फहराया. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया. एक दिन पहले तिरंगा फहराने की वजह नई दिल्ली में होने वाली परेड है. ऐसा इसलिए क्योंकि गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले राजधानी दिल्ली को सुरक्षा लिहाज से छावनी में तब्दील कर दिया जाता है.
दिल्ली- एनसीआर में कई तरह के पाबंदियां लागू कर दी जाती हैं. यही कारण है कि आज ही तिरंगा फहराया गया है. इसके अलावा कई प्रोटोकॉल के भी कारण हैं.
परेड के निरीक्षण में होना पड़ता है दिल्ली के सीएम को शामिल
एक दिन दिल्ली में तिरंगा इसलिए फहराया गया, क्योंकि 26 जनवरी को लाल किले पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सीएम और अन्य अधिकारियों को मौजूद रहना होता है. इस कार्यक्रम का पूरा निरीक्षण करना होता है. प्रोटोकॉल के मुताबिक कार्यक्रम में सीएम की मौजूदगी जरूरी होती है, ऐसा इसलिए क्योंकि लाल किले पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पीएम के साथ ही विदेशी मेहमान भी शामिल होते हैं. जिसके कारण, राज्य सरकार एक दिन पहले ही ऐतिहासिक अवसर मनाती है.
इसके अलावा, कड़ी राष्ट्रीय सुरक्षा के बीच, राष्ट्रीय राजधानी में राज्य सरकार के समारोहों के लिए एक अलग परेड आयोजित करना संभव नहीं है. यही कारण है कि 26 जनवरी के बजाय 25 जनवरी को ही दिल्ली में गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. इसी दौरान परेड और सीएम का राज्य को संबोधन भी होता है.
क्या बोलीं सीएम आतिशी?
पने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि सभी दिल्ली वासियों एवं देशवासियों को 76 वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. जैसा कि हम इस दिन को मनाते हैं, यह उन स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने का समय है जिन्होंने भारत की आजादी के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया. यह बाबासाहेब अम्बेडकर का सम्मान करने का भी क्षण है, जिन्होंने आजादी के बाद हमें संविधान दिया.
गणतंत्र दिवस समारोह में विदेशी मेहमान होते हैं शामिल
इस साल, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्राबोवो सुविआंतो भारत के गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. सुबियांतो शनिवार को भारत पहुंच चुके हैं, उनका स्वागत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. हर साल गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में किसी न किसी देश का प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति शामिल होता है.









Jan 25 2025, 16:05
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
16.1k