*शिक्षक एम एल सी की तरह व्यापारिक एम एल सी चुने जाने हेतु मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन:अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल*
सुलतानपुर,अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल भारत का एक मात्र ऐसा संगठन है जो सदैव व्यापारी हितों हेतु सदैव आवाज उठाता है। विगत वर्ष अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के कई वर्षों के अथक प्रयास से 29 जून भामाशाह शाह जयंती की घोषणां करवाने में सफलता हिसिल की, इसी क्रम में आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष विजय प्रधान की अध्यक्षता में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिला प्रभारी मंत्री माननीय ओम प्रकाश राजभर व सुल्तानपुर विधायक माननीय विनोद सिंह के माध्यम से 16 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मुख्य रूप से शिक्षक MLC की तरह व्यापारी MLC का चुनाव कराने, व्यापारीयों को आयुष्मान कार्ड से जोड़ने,व्यापारियों को भामाशाह जयंती पर प्रशाशन द्वारा सम्मानित किये जाने का प्रावधान आदि व्यापारियों के हितों हेतु 16 सूत्रीय ज्ञापन दिया। प्रभारी मंत्री ओम प्रकाश राजभर से प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय व जिलाध्यक्ष विजय प्रधान की एक सूक्षम मुलाकात पी डब्लू डी गेस्ट हाऊस पर हुई, जिसमें मुख्य रूप से व्यापारियों की समस्याओं एंव हितों हेतु सार्थक चर्चा व परिचर्चा हुई। इस मौके पर जिला प्रभारी प्रवीन्द्र भालोटिया, जिला वरिष्ठ महामंत्री अम्बरीश मिश्रा, जिला मंत्री चंद्रदेव मिश्रा,जिला उपाध्यक्ष विनय सिंह,जिला सरंक्षक गिरधर गोपाल अग्रवाल, संजय कसौंधन,जिला संगठन महामंत्री राकेश अग्रहरि, जिला उपाध्यक्ष गोपाल सोनी,नगर महामंत्री दीपक जायसवाल, नगर युवा अध्यक्ष आशुतोष झा, नगर युवा महामंत्री विनोद जायसवाल, नगर युवा उपाध्याय विक्रांत दूबे,आदि कई पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।
*सत्यम को मिला नेशनल यूथ इंस्पिरेशन अवॉर्ड*
सुल्तानपुर,नेता सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर सत्यम चौरसिया को दिल्ली के एल टी जी ऑडिटोरियम में भारतीय युवा वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा कार्यक्रम में नेशनल यूथ इंस्पिरेशन अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें देश सेवा और राष्ट्र प्रेम की भावना से अपने कार्यक्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करने के लिए दिया गया। सत्यम चौरसिया ने कोरोना काल के दौरान कई महत्वपूर्ण कार्य किए, जिनमें भोजन वितरण, असहायों की मदद, यातायात, मतदान जागरूकता, नशा मुक्ति,और पर्यावरण संरक्षण परिषद् की पाठशाला शामिल हैं। उन्होंने "मेरी माटी मेरा देश" के राष्ट्रीय कार्यक्रम में जिले का प्रतिनिधित्व किया है और वर्तमान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता के रूप में छात्र हित और युवा उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं। समारोह में भारत के विभिन्न राज्यों से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवा कार्य कर रहे समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहित नारायण, विनय चौधरी राष्ट्रीय सह प्रभारी अनुसंधान नीति ओबीसी मोर्चा, पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ,स्वामी संदीपानी श्री महंत पंचदशनाम जूना अखाड़ा, श्री श्याम जाजू पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा के हाथों से सम्मान प्राप्त हुआ।भारत के कई दिग्गज हस्तियां शामिल रही।
*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यों/50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक संपन्न*
सुलतानपुर,जिलाधिकारी कुमार हर्ष की अध्यक्षता,मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट वैशाली चौपड़ा की उपस्थिति में नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक उ0प्र0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से आयोजित की गयी।

उक्त बैठक में विभागवार संचालित परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा सम्बन्धित विभाग के अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि की उपस्थिति में की गयी। जिलाधिकारी द्वारा विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान यूपी नेडा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की प्रगति, बेसिक शिक्षा,पर्यटन,जल जीवन मिशन, सेतु निर्माण, लोक निर्माण विभाग, ओ0डी0ओ0पी0, कन्या सुमंगला योजना, पंचायती राज विभाग आदि विभागों की सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से प्रगति समीक्षा की गयी।
समस्त सम्बन्धित विभागाध्यक्षों द्वारा द्वारा अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित विकासपरक योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक परिचय दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा सभी सम्बन्धित विभागों में संचालित योजनाओं की उचित पात्रता एवं मानक के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। जिलाधिकारी ने विभागवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं/कार्यों तथा जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को पात्र व्यक्तियों तक प्रत्येक दशा में पहुँचाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान सभी सम्बन्धित कार्यदायीे संस्थाओं यथा- यूपीपीसीएल,सिडको,सीएलडीएफ, राजकीय निर्माण निगम आदि के अधिशासी अभियन्ताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी कार्यों को ससमय गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ओ0पी0 चौधरी, डीएफओ अमित सिंह, उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव, परियोजना निदेशक (डीआरडीए) अशोक सिंह, अधिशाषी अभियन्ता लो0नि0वि0 अरूण कुमार, डीसी मनरेगा/एनआरएलएम के0डी0 गोस्वामी, जिला पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ0 अशोक कुमार तिवारी, जिला कृषि अधिकारी सदानन्द चौधरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी ददन कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण व कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
*मण्डलायुक्त द्वारा महाकुम्भ-2025 की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक कर लिया गया जायजा।*
सुलतानपुर,मण्डलायुक्त अयोध्या मण्डल,अयोध्या श्री गौरव दयाल की अध्यक्षता, पुलिस महानिरीक्षक, अयोध्या परिक्षेत्र प्रवीन कुमार, जिलाधिकारी कुमार हर्ष व पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह की उपस्थिति में महाकुम्भ-2025 के अवसर पर प्रयागराज से अयोध्या आवागमन करने वाले तीर्थयात्रियों हेतु की गयी तैयारियों व कानून एवं शान्ति व्यवस्था के सम्बन्ध में कूरेभार थाना में समीक्षा बैठक आयोजित कर यातायात के दृष्टिगत रूट डायवर्जन तथा यात्रियों के निवास हेतु की गयी तैयारियों का निरीक्षण कर जायजा लिया गया। मण्डलायुक्त द्वारा आगामी महत्वपूर्ण तिथि मौनी अमावस्या- दिनांक 29 जनवरी, 2025 के दृष्टिगत आवागमन करने वाले तीर्थयात्रियों हेतु की गयी तैयारियों के सम्बन्ध में जैसे-रूट डायवर्जन, ब्लाकवार श्रद्धालुओं का चिन्हींकरण कर परिवहन व्यवस्था, दुर्घटना संभावित स्थलों का चिन्हींकरण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के तहत एम्बुलेन्स की व्यवस्था, वाहनों पर रिफ्लेक्टर, ट्रैक्टर व ट्राली जैसे खुले वाहनों में यात्रा न करने, फायर स्टेशन की व्यवस्था करने, यातायात के दृष्टिगत रूट डायवर्जन, ढाबों/होटलों, पेट्रोल पम्पों पर टायलेट, साफ-सफाई व कुम्भ के दौरान यात्रा करने वाले यात्रियों हेतु जारी एडवाइजरी आदि का व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने आदि के सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित अधिकारियों को व्यापक दिशा निर्देश दिये गये हैं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) गौरव शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी सदर विपिन द्विवेदी, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर प्रशांत सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी बल्दीराय सौरभ सावंत सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।
*प्रदेश सरकार ने निशुल्क एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस ( एएलएस) सेवा सुविधा दी*
सुल्तानपुर- उत्तर प्रदेश की जनता को बेहतर व त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार ने निशुल्क एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस ( एएलएस) सुविधा दी है। एएलएस सभी इमर्जेन्सी चिकित्सा उपकरणों व दवाओं से लैस है, जो कि उत्तर प्रदेश के मरीजों के लिए जीवन दायिनी साबित हो रही है। बुधवार को पन्ना टिकरी, भदैया जिला सुल्तानपुर निवासी सुजीत यादव पुत्र जयप्रकाश यादव, उम्र 38 वर्ष मोटर साइकिल दुर्घटना में घायल हो गये, जिससे उनके सर में गंभीर चोट लग गयी। परिजनों ने उपचार के लिए सुजीत को पुरुष जिला चिकित्सालय सुल्तानपुर में भर्ती कराया, जहाँ प्राथमिक उपचार के दौरान चिकित्सक ने पाया कि मरीज के सर मे गंभीर चोट लगी है जिससे वह बेसुध है, मरीज की हालत की गंभीरता देखते हुए मरीज को केजीएमयू लखनऊ रिफर किया। चिकित्सक ने मरीज के भाई राजेश यादव को निशुल्क एएलएस एम्बुलेंस कॉल सेन्टर पर कॉल करने की सलाह दी, केस पंजीकृत होते ही एएलएस संख्या यूपी 32 ईजी 6418 शीघ्र ही आ गई। एएलएस एम्बुलेन्स के ईएमटी अरविंद कुमार यादव ने अपनी कुशलता और सूझबूझ से सुजीत को रास्ते में ऑक्सीजन, सहित अन्य मेडिक्ल सुविधा देते हुए व पायलेट समशेर यादव की तत्परता से मरीज को केजीएमयू लखनऊ में भर्ती करवा दिया जिससे मरीज का सही समय पर ईलाज होने के कारण जान बच गई। इस पहल के लिए मरीज के परिजनों ने प्रदेश की योगी सरकार को निशुल्क एएलएस सेवा के लिये धन्यवाद किया और एम्बुलेंस संचालक संस्था मेडकेयर 365 मेडिकल सर्विस प्रा०लिमिटेड एम्बुलेंन्स स्टाफ की सरहाना की।
*प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर जगमगाया सीताकुंड धाम 2100 दीपकों से दीपोत्सव*
श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह के संयोजन में मनाया गया भव्य दीपोत्सव,सीता कुंड धाम को रंगोली की सजावट के साथ 2100 दीपों से किया जगमग, पूरा धाम हुआ मां गोमती व जय श्री राम के जयकारों से गुंजायमान, आरती के बाद हुआ प्रसाद वितरण,उपस्थित श्रद्धालुओं ने भव्य दीपोत्सव को किया अपने-अपने कैमरे में कैद बताया भव्य आयोजन। मुख्य अतिथि रहे संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी व पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री डॉ रमाशंकर मिश्रा व सरदार सुदीप सिंह प्रबंधक गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी,विशिष्ट अतिथि रहे संघ पदाधिकारी डॉ पवनेश मिश्रा व आलोक आर्या, कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे। डा.सुधाकर सिंह, गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह,महिला मण्डल अध्यक्ष शालिनी कसौधन,दिनेशानंद महाराज जी,नगर विधायक मा. विनोद सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती आशा सिंह,डॉ आशीष द्विवेदी, डॉ विनय मिश्रा,राकेश सिंह दद्दू,राजेश पाठक,विकास शर्मा, आलोक तिवारी, कुलदीप, सलिल धुरिया, विक्रम सिंह आदि।
सड़क सुरक्षा को लेकर ARTO नंद कुमार ने जनपदवासियों से किया अपील।
*सुल्तानपुर* *सड़क सुरक्षा के लिए ARTO नंद कुमार ने जनपदवासियों से किया अपील। सड़क पर वाहन चलाते समय सीट बेल्ट,हेलमेट सहित सुरक्षा मानकों को अपनाकर वाहन चलाने की किया अपील।

जिलाधिकारी ने तीर्थयात्रियों के आवागमन की तैयारियों को लेकर किया निरीक्षण व रूट डायवर्जन,यात्रियों के रुकने हेतु की गयी तैयारियों का लिया जायजा*
सुलतानपुर,जिलाधिकारी कुमार हर्ष, पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा महाकुंभ-2025 के दृष्टिगत प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग का तीर्थयात्रियों के आवागमन के दृष्टिगत की गयी तैयारियों का निरीक्षण कर जायजा लिया गया। जिलाधिकारी द्वारा प्रतापगंज चौकी, लोहरामऊ बाईपास, टॉटियानगर बाईपास, पयागीपुर चौराहा आदि का यातायात के दृष्टिगत रूट डायवर्जन, यात्रियों के निवास हेतु की गयी तैयारियों का जायजा लिया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश।
*जिलाधिकारी द्वारा जनता दर्शन में सुनी जा रही है जन समस्याएं*
सुलतानपुर,जिलाधिकारी कुमार हर्ष द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में जनता दर्शन में आये हुए जन सामान्य की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनता दर्शन में प्राप्त प्रार्थना पत्रों को निस्तारित करने हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया गया। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें, ताकि लोगों का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) गौरव शुक्ला, मुख्य राजस्व अधिकारी बाबू राम, सिटी मजिस्ट्रेट विदुषी सिंह, उपजिलाधिकारी सदर विपिन द्विवेदी सहित जनता दर्शन में आए फरियादीगण उपस्थित रहे।
*विश्व हिंदू महासंघ मनाएगा दीपोत्सव 2100 दीपों से जगमग होगा सीताकुंड धाम*
सुल्तानपुर,विगत वर्ष 22 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मा. भिखारी प्रजापति जी के निर्देश पर जनपद सुल्तानपुर में भी भव्य दीपोत्सव मनाया जाएगा, विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की 22 जनवरी को भव्य रंगोली की सजावट के साथ सायंकाल 05:00 बजे 2100 दीपों से दीपोत्सव मनाया जाएगा,मां गोमती के तट पर प्रभु श्री राम की आरती होगी तत्पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जाएगा,उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की सफलता के लिए महामंत्री सचिन पांडे के साथ वरिष्ठ पदाधिकारी राजेश पाठक,दाऊ जी,विकास शर्मा,आलोक तिवारी,राजेन्द्र शर्मा,सन्तोष कुमार तिवारी,विनीत मिश्रा, हरिराम, आशुतोष आदि लगे हुये हैं।