*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यों/50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक संपन्न*
सुलतानपुर,जिलाधिकारी कुमार हर्ष की अध्यक्षता,मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट वैशाली चौपड़ा की उपस्थिति में नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक उ0प्र0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से आयोजित की गयी।
उक्त बैठक में विभागवार संचालित परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा सम्बन्धित विभाग के अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि की उपस्थिति में की गयी।
जिलाधिकारी द्वारा विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान यूपी नेडा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की प्रगति, बेसिक शिक्षा,पर्यटन,जल जीवन मिशन, सेतु निर्माण, लोक निर्माण विभाग, ओ0डी0ओ0पी0, कन्या सुमंगला योजना, पंचायती राज विभाग आदि विभागों की सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से प्रगति समीक्षा की गयी।
समस्त सम्बन्धित विभागाध्यक्षों द्वारा द्वारा अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित विकासपरक योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक परिचय दिया गया।
जिलाधिकारी द्वारा सभी सम्बन्धित विभागों में संचालित योजनाओं की उचित पात्रता एवं मानक के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। जिलाधिकारी ने विभागवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं/कार्यों तथा जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को पात्र व्यक्तियों तक प्रत्येक दशा में पहुँचाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान सभी सम्बन्धित कार्यदायीे संस्थाओं यथा- यूपीपीसीएल,सिडको,सीएलडीएफ, राजकीय निर्माण निगम आदि के अधिशासी अभियन्ताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी कार्यों को ससमय गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ओ0पी0 चौधरी, डीएफओ अमित सिंह, उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव, परियोजना निदेशक (डीआरडीए) अशोक सिंह, अधिशाषी अभियन्ता लो0नि0वि0 अरूण कुमार, डीसी मनरेगा/एनआरएलएम के0डी0 गोस्वामी, जिला पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ0 अशोक कुमार तिवारी, जिला कृषि अधिकारी सदानन्द चौधरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी ददन कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण व कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Jan 24 2025, 16:46